शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

मतभेद: भाजपा सरकार के दोनों इंजन टकराएं

मतभेद: भाजपा सरकार के दोनों इंजन टकराएं

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में इन दिनाें 'विवाद' ही नहीं। ब्लकि 'मतभेद' भी है। हालत यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दोनों इंजन टकरा रहे हैं।

कांग्रेस से इस्तीफा देकर आये पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके पूर्व विधायक पुत्र पंकज मलिक समेत कुछ अन्य को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव ने शुक्रवार को कहा “ भाजपा से आ रही खबरों से पता चलता है कि वहां इन दिनो केवल मनभेद नहीं है। मठभेद भी है। ऐसा मठभेद है कि दोनो इंजन आपस में टकराये जा रहे हैं। सुना तो यह है कि कुछ विधानसभा सीटों पर टिकट बदले जा रहे है। अगर सारे विधायक भी बदल दोगे तभी भी जनता ने भाजपा को बदलने का मन बना लिया है।”

किसानों से मिलने ट्रेन से ललितपुर आईं प्रियंका  

हरिओम उपाध्याय         ललितपुर। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में खाद की क़िल्लत के कारण जान गंवाने वाले दो किसानों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को सुबह ट्रेन से ललितपुर पहुँचीं।

उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार रात को लखनऊ से रेलमार्ग द्वारा ललितपुर के लिये रवाना हुई थीं। इस सप्ताह ललितपुर के नाराहाट थाना क्षेत्र के बनयाना गांव के किसान महेश कुमार बुनकर की खाद खरीद केन्द्र पर काफी समय तक कतार में खड़े रहने के कारण तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गयी थी। इसके एक दिन बाद ललितपुर जिले के ही मैलवारा खुर्द गांव के किसान सोनी अहिरवार ने तीन दिन तक खाद न मिलने से हताश होकर खुदकुशी कर ली थी।

बुंदेलखंड सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में रासायनिक खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पाने से यह संकट गहरा गया है। श्री जैन ने बताया कि श्रीमती वाड्रा दोनों मृत किसानों के गाँव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित किसानों से मिलने के बाद मध्य प्रदेश के दतिया जाएंगीं और वहां पर सिद्धपीठ मां पीताबंरा की पूजा-अर्चना कर उत्तर प्रदेश में पार्टी की कामयाबी के लिए दुआ मांगेंगी।

मुंबई: अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से डेब्यू किया

अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से डेब्यू किया
कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी की तारीफ की है।
अहान शेट्टी फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर देखकर अहान शेट्टी की तारीफ की है।।
अक्षय ने तड़प के ट्रेलर को ट्वीट करके लिखा, "यार सुनील शेट्टी, तेरा बेटा तो तुझसे भी दस कदम आगे है। यह किस टाइप की हेराफेरी है भाई? क्या ट्रेलर है तड़प का। अहान को खूब प्यार और शुभकामनाएं। " अक्षय के इस ट्वीट पर सुनील शेट्टी ने लिखा,"तुम पहले शख्स थे, जिसने सिर्फ तस्वीर देखकर कई साल पहले शुभकामना दी थी और कुछ खूबसूरत बात कही थी। तुम जो प्यार दिखाते हो, उसके लिए बहुत शुक्रिया। 
राजकुमार के साथ काम करती नजर आयेंगी भूमि
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म भीड़ में राजकुमार राव के साथ काम करती नजर आयेंगी।
बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा, राजकुमार राव को लेकर फिल्म 'भीड़' बना रहे हैं। इस फिल्म के लिये भूमि पेडनेकर को राजकुमार राव के अपोजिट साइन कर लिया गया है।
भूमि पेडनेकर ने कहा, "अनुभव सिन्हा की फिल्म का हिस्सा बनना बहुत सम्मान की बात है। फिल्मों में मानसिकता को बदलने की शक्ति होती है। ऐसे में कलाकार होने के नाते ऐसी कहानियों को बताने की जिम्मेदारी हम पर है। यह एक हार्ड कोर विषय है और मुझे शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।"
अनुभव सिन्हा ने कहा, "भूमि इस नेचर की फिल्म के लिए एकदम सही विकल्प थी। इससे बेहतर कास्ट नहीं सोची जा सकती। ये ऐसे कलाकार हैं, जो ना केवल स्क्रीन पर हर बार चमकते हैं, बल्कि जादू पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।
गौरतलब है कि 'भीड़' एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग नवम्बर में शुरू होने की सम्भावना है। भीड़ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स कर रही है।

जी-20 शिखर सम्मेलन में सुधार पर चर्चा करेंगे

जी-20 शिखर सम्मेलन में सुधार पर चर्चा करेंगे 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इटली की राजधानी रोम पहुंचे। रोम में मोदी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को पटरी पर लाने के बारे में चर्चा करेंगे।
मोदी ने ट्वीट किया, ”अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मंच जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंच गया हूं। मैं रोम की इस यात्रा के जरिए अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं।”
भारत से रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि वह इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक और दो नवंबर को ब्रिटेन के ग्लासगो में रहेंगे।

सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पेट्रोल, बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार तीसरे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.76 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.42 रुपये और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.43 रुपये और डीजल 103.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 14 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.87 रुपये और डीजल 102.73 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.78 रुपये और डीजल 98.02 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 29 दिनों में से 22 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.22 डॉलर चढ़कर 84.54 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.05 डॉलर उठकर 82.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड हटाए
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के कारण टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को हटाना शुरू कर दिया गया है। यहां किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जल्द ही सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा। शुक्रवार को भी गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेड हटा रही है। इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। टिकरी बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खुल गया है। इस मामले में राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि एक तरफ का रास्ता खोलने से उनको कोई आपत्ति नहीं है।


एनडीए का दरवाजा महिला कैडटों के लिए खोला
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के दरवाजे महिला कैडटों के लिए खोले जाने के साथ ऐसी उम्मीद की जाती है कि उनका नियमों के अनुसार समान व्यवहार और पेशेवर भावना के साथ स्वागत किया जाए। वह यहां एनडीए के 141वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने के बाद कैडटों को संबोधित कर रहे थे।
जनरल नरवणे ने कहा, ”चूंकि हमने एनडीए का दरवाजा महिला कैडटों के लिए खोल दिया है तो हम आपसे नियमों के अनुसार समान व्यवहार और समान पेशेवर भावना के साथ उनका स्वागत करने की उम्मीद करते हैं क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों को दुनियाभर में जाना जाता है।”
रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि महिला उम्मीदवारों को भी एनडीए की प्रवेश परीक्षा देने की अनुमति देने वाली एक अधिसूचना अगले साल मई में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि एनडीए में महिलाओं के प्रवेश को एक और साल तक नहीं टाला जा सकता और उसने महिला उम्मीदवारों को इस साल नवंबर में परीक्षा देने की अनुमति दे दी थी।
सेना प्रमुख ने कैडटों से समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए नयी प्रौद्योगकियों के प्रति जागरुक रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि वह परेड की समीक्षा करके काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”42 साल पहले जब मैं एक कैडेट के तौर पर वहीं खड़ा था जहां आज आप खड़े हैं, तब मैं सोच भी नहीं सकता था कि मैं इस परेड की समीक्षा करूंगा। यहां से आप और अधिक केंद्रित सैन्य प्रशिक्षण के लिए संबंधित करियर सेवा अकादमियों में जाएंगे। आप अलग-अलग वर्दी पहनेंगे लेकिन हमेशा याद रखिए कि कोई भी एक सेवा बल अकेले न तो आधुनिक युद्ध लड़ सकता है और न ही जीत सकता है।

भारत: कुल मामलों की संख्या 3,42,46,157 हुईं
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,42,46,157 हो गयी है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 805 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गयी है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे बाइडन

पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे बाइडन
अखिलेश पांडेय    
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम (इटली) पहुंच गए हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बिडेन तथा सुश्री जिल बिडेन के विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह ढाई बजे रोम में लैंड किया।
बिडेन के साथ गए पत्रकारों के मुताबिक हवाई अड्डा पर स्वागत के लिए पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ श्री बिडेन ने कुछ बातें की और इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला हवाई अड्डा से बाहर निकल गया। व्हाइट हाउस के मुताबिक बाइडेन देर शुक्रवार पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे।

शिखर सम्मेलन में लिंक के माध्यम से वार्ता

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से वीडियो लिंक के माध्यम से वार्ता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार अन्य औद्योगिक गैसों के सबसे बड़े स्रोत चीन को लेकर दुनियाभर के देश कयास लगा रहे थे कि शी रविवार से शुरू होने वाली बैठक में क्या भूमिका निभाएंगे। शी 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले से ही विदेश यात्राओं से बच रहे हैं।

सामरिक अभिसरण पर सहयोग का संकल्प 

अखिलेश पांडेय     वाशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच आतंकवाद से निपटने को लेकर हुई संयुक्त वार्ता के समापन पर दोनों देशों ने तालिबान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवादी सुरक्षित पनाहगाह के रूप में नहीं कर पाएं।अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में आतंकवाद रोधी सहयोग की पुन: पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने कानून प्रवर्तन, सूचना साझेदारी, श्रेष्ठ तौर-तरीकों का आदान-प्रदान करने और आतंकवाद रोधी चुनौतियों पर सामरिक अभिसरण पर सहयोग का और विस्तार करने का संकल्प किया।

वार्नर ने कोका कोला की बोतलों को हटाया

वार्नर ने कोका कोला की बोतलों को हटाया

मो. रियाज      सिडनी। आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए यहां चल रहे टी-20 विश्व कप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिये हटा दिया। आस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, ”क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।

उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, ”अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।” रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

वार्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है। फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था।

काबिज क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराया

मोमिन मलिक       पेरिस। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने यहां महिला एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने गुरुवार देर रात खेल गये मैच में विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराया। यह मैच 37 मिनट तक चला।

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेगी। उन्होंने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में बुसानन को हराया था। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता पुरुष युगल जोड़ी ने भी हमवतन एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

एटलेटिको ने अपने प्रशंसकों को निराश किया

मैड्रिड। रियाल सोसिडाड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में जहां अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा वहीं मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड ने फिर से अपने प्रशंसकों को निराश किया। सोसिडाड गुरुवार को सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि एटलेटिको ने लेवांटे से 2-2 से ड्रा खेला जिससे वह और पीछे खिसक गया है।

एटलेटिको के 10 मैचों में 19 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। अलेक्सांद्र इसाक और आर्टिज इलुस्टोंडो ने सोसिडाड की तरफ से दूसरे हाफ में गोल किये। इससे सोसिडाड के 11 मैचों में 24 अंक हो गये हैं। रीयाल मैड्रिड, सेविला और रीयाल बेटिस उससे तीन अंक पीछे हैं। रीयाल मैड्रिड और सेविला का मैच गोलरहित छूटा। इन दोनों टीमों ने हालांकि सोसिडाड से एक मैच कम खेला है। रीयाल बेटिस ने भी 11 मैच खेले हैं। उसने एक अन्य मैच में वेलेंसिया को 4-0 से हराया।

सॉफ्ट बनाएं रखें लोशन का इस्तेमाल (विविध)

त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हर कोई बॉडी लोशन का इस्तेमाल करता है। कई तरह के बॉडी लोशन मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन अक्सर इन लोश्नस में कुछ केमिकल्स मिले होते हैं, जो आपकी स्किन को अंदर अंदर नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे ये लोशन आसानी से आपकी स्किन को ड्राई नहीं होते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं किन चीजों से आप घर पर ही बैठकर स्किन को पोषण और ड्राई होने से बचाए रखने वाले मॉइश्चराइजर आसानी से बना सकते हैं। नारियल तेल से तैयार बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखता है, तो आज हम आपको बताते हैं कि इस खास लोशन को किस तरह बनाएं।

बॉडी लोशन बनाने के लिए चाहिए।
1. एक कप नारियल तेल।
2. एक चम्मच विटामिन ई गोली का लिक्विड।
3. एसेंशियल ऑयल।

ऐसे बनाएं बॉडी लोशन।
1. लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को सबसे पहले गर्म करेंगे, क्योंकि सर्दियों में अक्सर रखा हुआ तेल जम जाता है।
2 ऐसे मे तेल के पिघल जाने के बाद इसमें विटामिन ई गोली का तेल डाल दें।
3. अब इसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे, आप इसे मिक्सी में ब्लेंड भी कर सकते हैं और जब इसमें सफेद रंग का टेक्सचर दिखने लगे, तो मिक्सी से निकाल लें।
4. इसके बाद यह स्मूद पेस्ट की तरह नजर आने लगेगा, तो फिर इसमें आप एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और मिक्स करें।
5. इस तरह से आसानी से होममेड नारियल तेल का बॉडी लोशन बनकर तैयार हो जाएगा।
6. इसको फिर आप किसी बॉटल में बंद करके रख दें और आसानी से इसका उपयोग अपनी स्किन पर करेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-11 (वर्ष-05)
2. शनिवार, अक्टूबर 30, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...