रविवार, 24 अक्तूबर 2021

'मन की बात' ऊर्जा-सफलता की राष्ट्र को बधाई

'मन की बात' ऊर्जा-सफलता की राष्ट्र को बधाई 

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ के 82वें संस्करण पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 100 करोड़ टीकाकरण के लिए देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन के लक्ष्य को पार करने के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है। 

भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांव में जमीन के डिजिटल रिकार्ड तैयार कर रहा है। अपातकाल में मदद पहुंचाने से लेकर कानून व्यवस्था की निगरानी तक ड्रोन से की जा रही है। हमें ड्रोन टेक्नोलाजी (क्तवदम ज्मबीदवसवहल) में अग्रणी देश बनना है। इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। आप लोकल खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी। इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियां भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं। आप सब भी अभी से खरीदारी का प्लान करने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है, खरीदारी मतलब ‘वोकल फार लोकल। 

केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं कोरोना वैक्सीन की 106.79 करोड़ से ज्यादा डोज, 12 करोड़ डोज अभी भी मौजूद पहले ये धारणा बन गई थी कि सेना और पुलिस जैसी सेवा केवल पुरुषों के लिए ही होती है लेकिन आज ऐसा नहीं है। स्वच्छता के प्रयास तभी पूरी तरह सफल होते हैं जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे। अभी दीपावली पर हम सब अपनी घर की साफ सफाई में तो जुटने ही वाले हैं, लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखना है कि हमारे घर के साथ हमारा आस-पड़ोस भी साफ रहे। भारत ने सदैव विश्व शांति के लिए काम किया है। हमें इस बात का गर्व है कि भारत 1950 के दशक से लगातार संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा रहा है। गरीबी हटाने, जलवायु परिवर्तन और श्रमिकों से संबंधित मुद्दों के समाधान में भी भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है।


संसदः वित्तीय क्षेत्र के दो विधेयक लाने की उम्मीद  

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक ला सकती है। इनकी घोषणा बजट में हुई थी। इनमें से एक विधेयक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को सुगमता से पूरा करने से संबंधित है। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएस) को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) से अलग करने के लिए पीएफआरडीए, अधिनियम, 2013 में संशोधन का विधेयक भी ला सकती है। इससे पेंशन का दायरा व्यापक हो सकेगा। सूत्रों ने बताया कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार बैंकिंग नियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन संबंधी विधेयक ला सकती है। इसके अलावा बैंकों के निजीकरण के लिए बैंकिंग कंपनीज (अधिग्रहण और उपक्रमों का स्थानांतरण) अधिनियम, 1970 और बैंकिंग कंपनीज (अधिग्रहण एवं उपक्रमों का स्थानांतरण) अधिनियम, 1980 में संशोधन करने की जरूरत होगी। सूत्रों ने बताया कि इन कानूनों के जरिये दो चरणों में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था।

अब बैंकों के निजीकरण के लिए इन कानूनों के प्रावधानों में बदलाव करने की जरूरत होगी। संसद का एक माह का शीतकालीन सत्र अगले महीने के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। इस सत्र में अनुदान की अनुपूरक मांगों की दूसरी किस्त को भी रखा जाएगा। वित्त विधेयक के अलावा सरकार इसके जरिये अतिरिक्त खर्च कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते समय सरकार के 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था कि हमारा आईडीबीआई बैंक के अलावा दो अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव है। साधारण बीमा कंपनी के निजीकरण के लिए सरकार को अगस्त, 2021 में समाप्त हुए मानसून सत्र में साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 के जरिये संसद की मंजूरी मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पीएफआरडीए कानून में संशोधन के बाद एनपीएस ट्रस्ट के अधिकार, कामकाज और दायित्व संभवत: परमार्थ न्यास या कंपनी कानून के तहत आ जाएंगे।


आईटीबीपी के 90,000 जवानों को दी बधाई
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस पर रविवार को बल के कर्मियों को बधाई दी और कहा कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ जवाब दिया। आईटीबीपी की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी और इसमें करीब 90,000 जवान हैं।

मोदी ने आईटीबीपी के 60वें स्थापना दिवस पर एक ट्वीट में कहा, ”अरूणाचल प्रदेश के घने जंगलों से लेकर हिमालय की बफीर्ली चोटियों तक हमारे आईटीबीपी के हिमवीरों ने देश के आह्वान पर अदम्य साहस व समर्पण दिखाया है।” बल के कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा,”आपदा के समय बल की ओर से किए गए मानवीय कार्य सराहनीय हैं।

 
बर्फबारी में फंसे 2 की मौत, 2 को सुरक्षित बचाया   
अकाांशु उपाध्याय  
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बर्फबारी में फंसे दो लोगों की मौत हो गई जिससे खराब मौसम के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात को दक्षिण कश्मीर के इस जिले में सिनथान दर्रा में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

अधिकारियों ने बताया कि नागरिक, पुलिस, सेना और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों की बचाव टीम ने मशीनरी की मदद से बर्फ से ढंके और कोहरे वाले इलाकों को पार कर 30 किलोमीटर की दूरी तय की और घटनास्थल तक पहुंचने के लिए आठ किलोमीटर का सफर तय किया। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे मौके पर एक शव मिला, जबकि एक अन्य व्यक्ति की वापसी के दौरान मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि दो लोग सुरक्षित हैं और उनका हाइपोथर्मिया और सदमे का इलाज चल रहा है। घाटी के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को मध्यम से भारी हिमपात हुआ। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी और बारिश के कारण पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नूरपोरा में खानाबदोशों द्वारा बनाए गया एक तंबू भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि खानाबदोश जम्मू संभाग के रियासी जिले के थे।


जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री

श्रीनगर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिसवीय दौरे पर आज जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह इस दौरान कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे और नगरोटा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जम्मू के परिसर में एक बहु-विषयक अनुसंधान केंद्र भी समर्पित करेंगे।

अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के जम्मू पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।पहले खराब मौसम को देखते हुए जनसभा का स्थान बदल दिया गया था, लेकिन रविवार की सुबह एक अधिकारी ने बताया कि जनसभा के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा और अमित शाह भगवती नगर में रैली को संबोधित करेंगे है।

पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशाें में विभाजित जाने बाद अमित शाह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है।

चीनः सीमा संरक्षण के लिए नया कानून बनाया

चीनः सीमा संरक्षण के लिए नया कानून बनाया   
हरिओम उपाध्याय  
बीजिंग। देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को ‘पवित्र और अक्षुण्ण’ बताते हुए चीन की संसद ने सीमावर्ती इलाकों के संरक्षण और उपयोग संबंधी एक नया कानून अपनाया है जिसका असर भारत के साथ बीजिंग के सीमा विवाद पर पड़ सकता है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के सदस्यों ने शनिवार को संसद की समापन बैठक के दौरान इस कानून को मंजूरी दी।
यह कानून अगले वर्ष एक जनवरी से प्रभाव में आएगा। इसके मुताबिक ”पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पावन और अक्षुण्ण है।” शिन्हुआ के मुताबिक कानून में यह भी कहा गया है कि सीमा सुरक्षा को मजबूत करने, आर्थिक एवं सामाजिक विकास में मदद देने, सीमावती क्षेत्रों को खोलने, ऐसे क्षेत्रों में जनसेवा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, उसे बढ़ावा देने और वहां के लोगों के जीवन एवं कार्य में मदद देने के लिए देश कदम उठा सकता है।

अलगाववादी संगठनों के 15 आतंकियों को मारा 
 हरिओम उपाध्याय  
क्वेटा। पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के 15 आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि बलूचिस्तान के मास्तुंग इलाके में अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के नौ आतंकवादियों को मार गिराया और उनके पास से हथियारों तथा गोला बारुद का भारी जखीरा बरामद किया गया।
प्रांत के हरनई जिले में एक अन्य तलाश अभियान में सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के एक कमांडर समेत छह आतंकवादियों को मार गिराया। सीटीडी के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए नौ आतंकवादी बीएलए, बलूच लिबरेशन फ्रंट और यूनाइटेड बलूच आर्मी से जुड़े हुए थे और वे मास्तुंग के पर्वतीय क्षेत्र रोशी में छिपे हुए थे। उन्होंने कहा, ”ये आतंकवादी रोशी में प्रशिक्षण लेने के बाद क्वेटा में हमले करने की योजना बना रहे थे।

आवासीय इमारत में गैस विस्फोट 2 की मौत

हरिओम उपाध्याय  

बीजिंग। चीन के बंदरगाह शहर डालियान में एक आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट में रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गयी थी जिस पर अब काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है। एक हफ्ते में यह ऐसा दूसरा विस्फोट है। चीन के उत्तर-पूर्वी लियाओनिंग प्रांत की राजधानी शेनयांग में 21 अक्टूबर को एक रेस्त्रां में गैस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी थी और 47 अन्य घायल हो गए थे।ऑनलाइन साझा की गई वीडियो फुटेज में तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त होते और इलाके में मलबा बिखरे हुए देखा जा सकता था। विस्फोट से आसपास की इमारतों पर भी असर पड़ा और रेस्त्रां के पास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी थीं।

एईआरए सशक्त, उपभोक्ता हितों का हो संरक्षण 

हरिओम उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत में एयरलाइंस के परिचालन की लागत काफी ऊंची है और ऐसे में जरूरी है कि विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) को और सशक्त किया जाए, जिससे यात्रियों के हितों का संरक्षण हो सके। अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के एशिया-प्रशांत के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष फिलिप गोह ने यह राय जताई है। एईआरए किसी अवधि के लिए हवाईअड्डे के खर्च और आमदनी के अनुमान के आधार पर शुल्क तय करता है। एईआरए द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि किसी अवधि के लिए कोई हवाईअड्डा एयरलाइन या यात्रियों से कितना मूल हवाईअड्डा शुल्क, विमान उतारने का शुल्क, पार्किंग शुल्क और यात्री सेवा शुल्क वसूलेगा।

गोह ने पिछले सप्ताह पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ”पिछले साल के दौरान देश के प्रमुख हवाईअड्डों पर तीसरी नियंत्रण वाली अवधि की शुल्क समीक्षा के दौरान एईआरए ने स्वतंत्र नियामक के रूप में काफी अच्छा काम किया है।” उन्होंने कहा, ”ऐसे समय जबकि सरकार राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन के तहत हवाईअड्डों की संपत्तियों के मौद्रिकरण पर जोर दे रही है, यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि एईआरए को सशक्त किया जाए, जिससे उपभोक्ता हितों का संरक्षण हो सके।”

पिछले साल फरवरी में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद एईआरए ने दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े हवाईअड्डों की तीसरी नियंत्रण अवधि में शुल्कों में बड़ी बढ़ोतरी की मांग को खारिज कर दिया था। यह अवधि अप्रैल, 2019 से शुरू होकर मार्च, 2024 में खत्म होगी। उदाहरण के लिए एईआरए ने दिसंबर, 2020 में दिल्ली हवाईअड्डे की परिचालक डायल की मूल हवाईअड्डा शुल्क में 424 प्रतिशत की वृद्धि की मांग को ठुकरा दिया था।

सब को गाली दीजिए लेकिन 'गुरु' को नहीं

सब को गाली दीजिए लेकिन 'गुरु' को नहीं

(इतिहास के पन्ने) 

किस्सा मुम्बई का है। वहाँ फ़िराक़ के कई दोस्त थे। उनमें से एक थीं मशहूर अभिनेत्री नादिरा। उस दिन फ़िराक़ सुबह से ही शराब पीने लगे थे और थोड़ी देर में उनकी ज़ुबान खुरदरी हो चली थी। उनके मुँह से जो शब्द निकल रहे थे वो नादिरा को परेशान करने लगे थे। जब वो फ़िराक़ के इस मूड को हैण्डिल नहीं कर पाईं तो उन्होंने इस्मत चुग़ताई को मदद के लिए फ़ोन किया।

जैसे ही इस्मत नादिरा के फ़्लैट में घुसीं, फ़िराक़ की आँखों में चमक आ गई और बैठते ही वो उर्दू साहित्य की बारीकियों पर चर्चा करने लगे। नादिरा ने थोड़ी देर तक उनकी तरफ़ देखा और फिर बोलीं, ‘फ़िराक़ साहब आपकी गालियाँ क्या सिर्फ़ मेरे लिए थीं? ’फ़िराक़ ने जवाब दिया कि अब तुम्हें मालूम हो चुका होगा कि गालियों को कविता में किस तरह बदला जाता है। इस्मत ने बाद में अपनी आत्मकथा में लिखा, ‘ऐसा नहीं था कि नादिरा में बौद्धिक बहस करने की क्षमता नहीं थी, वो असल में जल्दी नर्वस हो गईं थीं।’ फ़िराक़ की शख़्सियत में इतनी पर्तें थी, इतने आयाम थे, इतना विरोधाभास था और इतनी जटिलता थी कि वो हमेशा से अध्येताओं के लिए एक पहेली बन कर रहे हैं।

फ़िराक़ बोहेमियन थे… आदि विद्रोही, धारा के विरुद्ध तैरने वाले बाग़ी. अदा अदा में अनोखापन, देखने-बैठने-उठने-चलने और अलग अंदाज़े-गुफ़्तगू, बेतहाशा गुस्सा, अपार करुणा, शर्मनाक कंजूसी और बरबाद कर देने वाली दरियादिली, फ़कीरी और शाहाना ज़िंदगी का अद्भुत समन्वय… ये थे रघुपति सहाय फ़िराक़ गोरखपुरी। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एमेरिटस शमीम हनफ़ी और फ़िराक़ गोरखपुरी का करीब दस सालों का साथ रहा है। हनफ़ी कहते हैं कि साहित्य की बात एक तरफ़, मैंने फ़िराक़ से बेहतर कनवरसेशनलिस्ट- बात करने वाला अपनी ज़िंदगी में नहीं देखा। मैंने उर्दू, हिंदी और अंग्रेज़ी साहित्य के चोटी के लोगों से बात की है लेकिन फ़िराक़ जैसा किसी को भी नहीं पाया।

इस संदर्भ में मुझे सिर्फ़ एक शख़्स याद आता डाक्टर सेमुअल जॉन्सन जिन्हें बॉसवेल मिल गया था, जिसने उनकी गुफ़्तगू रिकॉर्ड की। अगर फ़िराक़ के साथ भी कोई बॉसवेल होता और उनकी गुफ़्तगू रिकॉर्ड करता तो उनकी वैचारिक उड़ान और ज़रख़ेज़ी का नमूना लोगों को भी मिल पाता। शुरू में फ़िराक़ को उर्दू साहित्य जगत में अपने आप को स्थापित करवा पाने में बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी। शमीम हनफ़ी कहते हैं, शुरू में फ़िराक़ साहब की शायरी के हुस्न को लोगों ने उस तरह नहीं पहचाना क्योंकि वो रवायत से थोड़ी हटी हुई शायरी थी। उसमें एक तरह की नाहमवारी मिलती है। उनकी शायरी का बयान बहुत हमवार नहीं है लेकिन यही खुरदुरापन नए लोगों को अपील करता है।

वो आगे कहते हैं, “जब उर्दू में नई ग़ज़ल शुरू हुई तो उन्होंने फ़िराक़ की तरफ़ ज़्यादा देखा, असग़र, हसरत, जिगर और फ़ानी के मुकाबले में… नई ग़ज़ल के जो सबसे बड़े शायर हमारे यहाँ कहे जाते हैं वो है नासिर काज़मी। वो फ़िराक़ साहब के बहुत क़ायल थे। उनको लोगों ने देर से स्वीकारा लेकिन उनके मुकाबले में फ़िराक़ साहब को जल्द ही स्वीकार लिया। दिलचस्प बात ये थी कि फ़िराक़ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी साहित्य पढ़ाया करते थे। हिंदी साहित्यकारों से उनकी शिकायत ये थी कि वो ऐसे शब्द क्यों लिखते हैं जो सिर्फ़ कोशों में दफ़न रहते हैं? उनकी भाषा जनमानस के करीब क्यों नहीं रहती?

जानेमाने हिंदी साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी को भी फ़िराक़ को नज़दीक से जानने का मौका मिला था। त्रिपाठी याद करते हैं कि मैंने उनको पहली बार तब देखा जब वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी की क्लास ले रहे थे। ज़्यादतर वो बी०ए० की क्लास को पढ़ाते थे। देव साहब उनको एम-ए की क्लास पढ़ाने नहीं देते थे क्योंकि वो क्लास में शायरी की बातें ज़्यादा करते थे, कोर्स कम पढ़ाते थे। वो बताते हैं कि मैंने देखा कि वो सिगरेट पी रहे थे और घूम-घूम कर विद्यार्थियों से कुछ बातें कर रहे थे। कुछ समय बाद मैं उनसे मिलने उनके घर गया। उन्होंने मुझसे पूछा कहाँ से आए हो? मैंने कहा बनारस से आया हूँ। उन्होंने पूछा क्या पढ़ते हो? जैसे ही मैंने कहा मैं हिंदी पढ़ता हूँ, फ़िराक़ साहब बोले हिन्दी में कुछ सरल सुगम कविता की कुछ पंक्तियाँ सुनाइए। मैंने सुनाई लेकिन उन्होंने मेरी खिंचाई शुरू कर दी।

उस पहली मुलाकात में ही उन्होंने हिन्दी वालों को बहुत गालियाँ दीं। कुछ दिनों बाद जब मैं उनसे फिर मिलने गया तो उन्होंने हिन्दी वालों के लिए ऐसा विशेषण इस्तेमाल किया जिसे मैं यहाँ नहीं कहना चाहता। मैंने उनसे कहा कि आप सब को गाली दीजिए लेकिन मेरे गुरु आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी को गाली मत दीजिए। लेकिन तब भी वो नहीं माने।

मुख्य स्ट्राइकरों के बिना खेलकर जीत दर्ज की
मोमिन अहमद  
लंदन। खिताब के दावेदारों में शामिल चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबलों में शनिवार को अपने मुख्य स्ट्राइकरों के बिना खेलते हुए जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 11 गोल दागे। चेल्सी की टीम अपने चोटिल स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु और टिमो वर्नर के बिना उतरी लेकिन इसके बावजूद मेसन माउंट की हैट्रिक की बदौलत नॉर्विच को 7-0 से रौंदकर सत्र की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। माउंट के अलावा चेल्सी की ओर से कैलम हडसन ओडोई, रीसी जेम्स और बेन चिलवेल ने भी एक-एक गोल किया। नॉर्विच के मैक्स आरोन्स ने दूसरे हाफ में एक आत्मघाती गोल भी दागा।
सिटी की टीम सत्र ब्रेक के दौरान सर्जियो एगुएरो की जगह समान स्तर के खिलाड़ी से अनुबंध करने में नाकाम रही थी और स्टार स्ट्राइकर के बिना खेल रही है लेकिन टीम को ब्राइटन को 4-1 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। सिटी की ओर से फिल फोडेन ने दो गोल दागे।

सभी प्रतियोगिताओं के पिछले 14 मैचों में यह छठा मौका है जबकि सिटी ने किसी मैच में तीन या उससे अधिक गोल दागे हैं। सिटी की तरफ से फोडेन के अलावा इकाय गुनडोगन और रियाद माहरेज ने भी एक-एक गोल किया। ब्राइटन की ओर से एकमात्र गोल एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने पेनल्टी पर दागा।

मुश्किल दौर मे अभियान अच्छा रहने की उम्मीद
मोमिन अहमद  
शारजाह। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम रविवार को टी20 विश्व कप में जब स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी तो उसे उम्मीद होगी कि वे स्वदेश में मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों को जश्न मनाने का मौका देगी। अगस्त में देश पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है।
स्वदेश में हालात के कारण क्रिकेटरों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला और टीम के चयन को लेकर भी विवाद हो गया जब स्टार स्पिनर राशिद खान ने टीम की घोषणा के तुरंत बाद कप्तानी छोड़ दी। अंतिम लम्हों में कुछ बदलाव किए गए और अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद नबी को दोबारा टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले विवादों के बावजूद अफगानिस्तान ने दो अभ्यास मैचों में अपनी क्षमता का नजारा पेश किया। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उसने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया। अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जबकि मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाने की जिम्मेदारी नजीबुल्लाह जदरान और कप्तान नबी पर होगी।

राशिद, नबी और मुजीब जदरान की स्पिन तिकड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी परेशान करने में सक्षम है और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान शारजाह की धीमी और नीची रहती पिचों को देखते हुए उम्मीद है कि ये तीनों विश्व कप मुकाबले के लिए तैयार विकेट पर गेंदबाजी का लुत्फ उठाएंगे।

स्पेनिश लीग में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी

मैड्रिड। विलारीयाल को स्पेनिश फुटबॉल लीग में शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। चैंपियन्स लीग में यंग ब्वायज के खिलाफ पिछले मैच में 4-1 की जीत दर्ज करने वाले विलारीयाल को स्पेनिश लीग में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम अंक तालिका में 13वें स्थान पर चल रही है।

इस बीच विलारीयाल के गेरार्ड मोरेनो को मांसपेशियों में चोट के कारण पहले हाफ के बीच में ही मुकाबले से हटना पड़ा। डिफेंडर युआन फॉयथ भी मांसपेशियों में समस्या के कारण दूसरे हाफ में हट गए। एथलेटिक के लिए दोनों हाफ में राउल गार्सिया और इकेर मुनियन ने एक-एक गोल किया जिससे टीम 16 अंक के साथ सातवें स्थान पर चल रही है।वह शीर्ष पर चल रहे रीयाल सोसीदाद से चार अंक पीछे है। एथलेटिक के एलेक्स बेरेनगुएल की 82वें मिनट में पेनल्टी किक को विलारीयाल के गोलकीपर गेरोनिमो रुली ने रोक दिया।

विलारीयाल की ओर से एकमात्र गोल फ्रांसिस कोकेलिन ने 32वें मिनट में किया। वेलेन्सिया ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में दो गोल दागकर 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मालोर्का को 2-2 से बराबरी पर रोका जबकि अलावेस ने केडिज को 2-0 से हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की। एल्शे ने इस्पानयोल के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला।




भगवान 'शिव' की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय

भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय

कविता गर्ग  

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2′ में भगवान शिव की भूमिका में नजर आयेंगे। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म ओह माय गॉड की सीक्वल है।अक्षय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय, भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ 

‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ।’

एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को सबके सामने लाने के लिए हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। ‘ओह माय गॉड 2’ के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे। हर हर महादेव।” अक्षय ने इस पोस्ट में एक दूसरा पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें दो हाथ दिखाई दे रहे हैं।

इस पोस्टर पर लिखा हुआ है, रख विश्वास, तू है शिव का दास। गौरतलब है कि ‘ओह माय गॉड 2’ का निर्माण अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं। ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरूण गोविल की भी अहम भूमिका होगी। ‘ओह माय गॉड’ जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित थी वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी।

26 को दबंग खान की फिल्म अंतिम रिलीज होगी
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया है। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान और आयुष शर्मा की मुख्य भूमिका है।सलमान खान ने फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ के धमाकेदार पोस्टर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सलमान खान ने मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ’26 नवंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘अंतिम’ का आनंद लें।’ मोशन पोस्टर में ट्रेलर की रिलीज की तारीख 25 अक्टूबर की भी घोषणा की गई है।गौरतलब है कि ‘अंतिम’ में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म ‘सलमान खान फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है।

इंडियन कॉटेज चीज से बनती है 'रसमलाई'

इंडियन कॉटेज चीज से बनती है 'रसमलाई'
रसमलाई स्पंजी पनीर यानी इंडियन कॉटेज चीज से बनती है। ये थिक रिड्यूस्ड मिल्क और क्लॉटेड क्रीम में भिगोकर रखी जाती है।
रसमलाई को पिस्ता, बादाम, केसर और अन्य ड्राई फ्रूट्स से सजाया जाता है।
कॉटेज चीज यानी पनीर में प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमें हेल्दी रखता है।
ड्राई फ्रूट्स की ऐंटिऑक्सिडेंट प्रॉपर्टी की वजह से हम कम बीमार पड़ते हैं। क्योंकि ये बाहर से आनेवाले वायरस से लड़ते हैं।
दूध कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होता है।इस तरह से रसमलाई में वो सारी चीजें पाई जाती हैं। जो हमारे लिए काफी जरूरी हैं और हमें इससे हर तरह के पोषक तत्व मिलते हैं।
इसके अलावा केसर रसमलाई का एक अहम इन्ग्रीडियंट है। केसर हमारे शरीर में मौजूद वैसे सेल्स जो कैंसर की गिरफ्त में हैं उसकी ग्रोथ को रोकता है और कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को नष्ट भी कर देता है।
इसके अलावा रसमलाई इसलिए भी हेल्दी है क्योंकि ये डीप फ्राईड नहीं होती। इसमें नमक,चीनी काफी कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कैल्शियम,प्रोटीन और मिनरल काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है। यहां तक कि डायबीटिक पेशेंट भी इसे खा सकते हैं।
स्वादिष्ट और हेल्दी रसमलाई को आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकती हैं। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-5 (साल-05)
2. सोमवार, अक्टूबर 25, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -18 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...