रविवार, 10 अक्तूबर 2021

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक का दौरा पूरा किया

इस्लामाबाद/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने दो दिवसीय भारत दौरे के बाद पाकिस्तान का दौरा पूरा कर लिया है। पाकिस्तान में वेंडी शरमन का एक बयान काफी चर्चाओं में है। वेंडी शरमन ने पाकिस्तान को शर्मसार करने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान को लेकर पाकिस्तान में काफी नाराजगी है। वेंडी शरमन ने भारत दौरे के दूसरे दिन मुंबई में कहा था कि 'हम अमेरिका और पाकिस्तान के बीच किसी तरह का व्यापक संबंध नहीं देखते हैं। भारत और पाकिस्तान को जोड़कर देखने के पुराने दिनों में लौटने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम उस तरफ नहीं जा रहे हैं।'

पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों ने चर्चाओं में कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत में जाकर बेइज्जत किया। अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की शर्मनाक वापसी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है। यह कारण है कि पाकिस्तान को आने वाले दिनों में और बुरे दिन देखने को मिल सकते हैं। उस पर कई प्रकार के आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। पाकिस्तान आने से पहले ही वेंडी शरमन की संबंधों को सीमित करने वाली बात को पाकिस्तान में गैर राजनयिक बताया गया और इसे लेकर काफी नाराजगी है।

दलों और सामाजिक संगठनों ने जन समर्थन किया

सत्येंद्र पंवार      
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा की रैली में जनसैलाब मानो 10 से 15 लाख की संख्या में उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम का संचालन बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने किया और अध्यक्षता माननीय वामन मेश्राम साहब ने की। प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का तहे दिल से शुक्र अदा किया कि वह बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया से सो प्रतिशत सहयोग करेंगे।  इसी कड़ी के दौरान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी एडवोकेट दानिश अली ने कहा कि मुस्लिम समाज को आज तक कहीं से हिस्सेदारी नहीं मिली और चारों ओर लालच देकर वोट बटोरने का काम किया। सभी राजनीतिक पार्टियों ने आज तक मुस्लिमों को हनन कर रहे अब ऐसा कतई हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक माननीय काशीराम साहब के 15 वे स्मृति दिवस के अवसर पर माता रमाबाई अंबेडकर मैदान में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भरपूर जन समर्थन किया।महागठबंधन बनाकर उत्तर प्रदेश की व्यवस्था में परिवर्तन लाने का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश में जो न्याय व्यवस्था शासन प्रशासन की कू व्यवस्था को कोसते हुए सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने एकमत होकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बहुतजनों की सरकार आने से कोई नहीं रोक पाएगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों एवं 403 विधानसभा से लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। और केरल के सांसद ने तो यहां तक कह दिया की बहूजनों के लिए आज वामन मेश्राम बहुजन नायक जैसा इंडिया में कोई नहीं है जिसमें मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत अन्य बहुजन मूल निवासियों की पीड़ा समझ कर पूरे भारत में जन जागृति का काम कर रहे हैं। 
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के चौधरी विकास पटेल ने मनु वादियों द्वारा उत्तर प्रदेश ही नहीं तमाम भारत में पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों अल्पसंख्यकों के हक अधिकार को दफन करने वालों के खिलाफ बीड़ा उठाते हुए कहा कि अब सहन नहीं किया जाएगा। पिछड़ों के हक अधिकार के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा की बात उठाने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया समर्थन दे रहे हैं। क्योंकि इसके अलावा कोई अन्य राजनीतिक दल बहुजनों की बात नहीं उठा रहे हैं। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुरेश वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या हो या गरीबों की या मजदूरों की बहुजन मुक्ति पार्टी एक सो रुपए के स्टांप पेपर पर लिखने वाली एकमात्र पार्टी है। जिसमें किसानों मजदूरों का पूर्णतया से हित दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा और उनके सामाजिक संगठन तमाम बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे आने वाले वक्त में सभी उत्तर प्रदेश के बहुजनों से अपील की कि आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करें। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अब्दुल हमीद आज हरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ कहीं मॉब लिंचिंग हो या धर्मांतरण या अन्य आतंकवादी हमले करते ब्राह्मण हैं। ऑर्थो पर जाते मुस्लिमों पर हैं और मुस्लिम समाज अत्याचार खेलता आ रहा है जबकि मुस्लिमों ने भारत देश को आजाद कराने में अपनी जान कुर्बान कर दी और अंग्रेजों की गुलामी करने वाले लोग आज मुस्लिमों से देश राष्ट्रप्रेम का सबूत मांगते हैं मूलनिवासी मुस्लिम समाज को बहुजन मुक्ति पार्टी का पूर्ण समर्थन है। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी ने कहा किशआने वाले वक्त में केवल मूलनिवासी की बात होगी और जो विदेशी देश में हाहाकार मचा रहे हैं उनकी खैर नहीं। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर बहुजन मुक्ति पार्टी ने कहा कि हमारी सरकार बहुजनों की 85% मूलनिवासी लोगों की सरकार बनेगी और सबको समानुपात में हक अधिकार दिए जाएंगे। सिख समाज हो या मुस्लिम समाज ईसाई समाज हो या बौद्ध समाज या लिंगायत आदिवासी सभी ने अपने अपने स्तर से जन समर्थन करते हुए 2022 में मनुवादियों की बात करने वाले पार्टियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। और बहुत जनों को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए महागठबंधन बनाए जाने की बात करते हुए माननीय वामन मेश्राम साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत में अब तक करीब 100 संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में काम कर रहे हैं और अब हमें एक्टिव होने की जरूरत है और अब हम एक्टिव होकर उत्तर प्रदेश की कुव्यवस्था को कुशासन कुप्रशासन को उखाड़ने का काम करेंगे बहुतजनों को उनके हक अधिकार दिला कर ही दम लिया जाएगा। केरल से आए सांसद मुस्लिम लीग ने कहा कि हमें और किसी पर भरोसा नहीं भारत में जो सभी समाजों के लिए शासन प्रशासन बहुत गलत नीति अपना रहा है उसको केवल वामन मेश्राम साहब के निर्देशन में ही सुधारा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आए लोगों में अंदर तक जानकारी करते हुए पाया कि लोग हिंदू मुस्लिम के झगड़े नहीं चाहते लोगों ने अपना पैसा तन-मन-धन लगाकर इस रैली में दिखा दिया कि वह अब किसी के बहकावे में पैसा लेकर के भी आने वाले नहीं जन जागरण हो चुका है। एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी 85% डीएनए के भाई हैं लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी देश का माहौल बिगाड़ने पर जो तुले हुए हैं उस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी है। 
कार्यक्रम में इंजीनियर डीपी सिंह, सरोज, सत्येंद्र, एडवोकेट मुकेश कुमार डॉ एस पी सिंह डॉक्टर सूरज पाल सिंह राहुल कुमार ओमवीर सिंह डॉक्टर फारुख राम सुरेश वर्मा, कारी मोहम्मद इरफान एडवोकेट मनका रवि कुमार दिवाकर बहुत सारे विद्यार्थी विंग महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा की महिलाओं को सुरक्षा केवल बहुजन मुक्ति पार्टी में ही मिल सकती है नहीं तो हमारी बहन बेटियों को आज तक सताने का काम किया गया। महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी संघ आयु निशा मेश्राम ने कहा की उत्तर प्रदेश मे जो महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है आने वाले कल में उनको अब डरने की जरूरत नहीं बहुजन समाज जाग चुका है और हम लोग भी अब एक्टिव मोड पर आ चुके हैं। के पी सोनकर एडवोकेट राम अवतार छेदीलाल खोटे ने कहा कि युवा वर्ग को जो गलत दिशा में कुछ षड्यंत्रकारी ले जा रहे हैं बहुजन मुक्ति पार्टी उनके हक अधिकार के लिए प्रयासरत है लेकिन षड्यंत्रकारी हमारे युवाओं को बहकाने का लगातार काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। माननीय काशीराम साहब के द्वारा चलाई गई मिशन को माननीय वामन मेश्राम द्वारा दोबारा समता समानता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है।

मनोज को कला अकादमी द्वारा सम्मानित किया

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के छात्र अजय कुमार गुप्ता और मनोज कुमार को राज्य ललित कला अकादमी  द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें स्थानीय संयोजक) डॉ नगीना राम ,(राज्य ललित कला अकादमी) उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ यशवंत सिंह राठौड़ ( अध्यक्ष ) श्री सीता राम कश्यप (उपाध्यक्ष) श्री गिरीश चंद्र, आशुतोष गुप्ता और वरूणा गोस्वामी उपस्थित रहे। प्रयागराज में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय रेत मूर्तिकला कार्यशाला "अविरल गंगा निर्मल गंगा" में दिनांक 12 से 16 फरवरी 2021 तक सफलतापूर्वक  प्रतिभाग किया।

आंंखों के संरक्षकों ने राज्यमंत्री को पौधा भेंट किया

भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। आंंखों के पर्यावरण संरक्षकों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को पौधा भेंट कर दिया। पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश उपस्थित व्यक्ति को दिलाया पवित्र अवसर पर पौधा रोपण का संकल्प।
नगर स्थित अपने आवास पहुँचे। भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय एवं एम.पी. उपाध्याय ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुये, पौधा भेंट कर उपस्थित व्यक्ति को पवित्र अवसर पर पौधा रोपण का संकल्प दिलाया।
डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा, कि पौधा रोपण सम्पूर्ण सृष्टि के लिए पवित्र कार्य है और आँखें के पर्यावरण संरक्षक इस पवित्र कार्य को पवित्र मन करते हुए पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक कर रहे है। समाजसेवी आरआर. डी. उपाध्याय ने कहा पेड़-पौधों का रोपण हमारी औपचारिकता नहीं हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर समाजसेवी एम.पी.उपाध्याय, नकुल उपाध्याय, के.पी. सिह, डॉक्टर कन्हैयालाल, लाला सुरजन सिंह, एडवोकेट नवीन कुमार, ठेकेदार प्रधान कुमार, नीटू  उपाध्याय, समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

अखिलेश के नेतृत्व में जनता को समर्पित सरकार

भानु प्रताप उपाध्याय        
जलालाबाद। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा समाजवादी संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के लिये स्व,चौ,यशपाल सिंह (पूर्व मन्त्री) के 100 वे जन्मदिवस पर मा,अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा) की तीतरो रैली पर थानाभवन विधानसभा के भावी प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार मलक ने हजारो कार्यकर्ताओं के अखिलेश प्रेम को देखते हुए कहा कि भाजपा जैसे भययुक्त माहौल मे भी कार्यकर्ताओं का उत्साह ही सपा की जीत होगी और 2022 मे अखिलेश यादव के नेतृत्व में भयमुक्त सरकार जनता को समर्पित होगी।
सपा कार्यकर्ताओ के काफिले को सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी ने झंडी दिखाकर तीतरो रैली के लिये रवाना किया। रैली मे ढोल नगाडो के साथ रहे अनुज सैनी,इसरार मलिक,कन्नू मेम्बर,रविन्द्र आर्य,अकरम राणा,शकील मलिक,बिल्ला कोरी,सलीम मलिक,हारूण मलक,सोनू सैनी,आलम अल्वी, मकबूल मलक,अकित गोतम,दीपक सैनी,अजीम मलक,शमशाद मलक,इरशाद तेली,एहसान पहलवान,शादान शाह,'वाजिद जाट,शाहरुख़ मलिक,बाबू तेली,राजकुमार जोगी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मीट-मांस की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिएं

अतुल त्यागी      
हापुड़। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए उप जिला अधिकारी अरविंद द्विवेदी के द्वारा अंडा मांस-मीट की दुकानों पर पूर्ण रूप से बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हुए हैं। वहीं एन एच 9 वैट मौड के पास बरकत होटल पर खुलेआम मीट बेचा जा रहा है। शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ होटल कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता शुरू कर दी गई। साथ ही होटल वालों के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया गया। जिसके चलते बजरंग दल भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के बीच प्रशासन के आदेशों के रोक लगाने के बावजूद भी मीत बेचे जाने का विरोध करने को लेकर तीखी नोकझोंक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नवरात्रि पर्व के चलते श्रद्धालुओं की आस्था को किसी भी हाल में आहत नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन के आदेशों के अनुसार सम्मान करते हुए आहत करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जाएगी।

बिहार: 1 दिन में 4,69,730 व्यक्तियों को टीका दिया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। अभियान के तहत एक दिन में 4,69,730 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 6,02,30,322 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा छह करोड़ के पार हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्य को पूरा किया गया। जो राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस कार्य को पूरा करने के लिए 15 हजार टीका केंद्र कार्यशील रहा एवं पचास हजार से अधिक स्वास्थ्य और टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यह लक्ष्य निर्धारित किया था।मंगल पांडेय ने कहा कि यह कार्य पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में कोरोना का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने से संभव हो पाया है। इसके लिए राज्यवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता का सहयोग बना रहा, तो दिसंबर तक राज्य आठ करोड़ से अधिक कोरोना का डोज लगाने में भी हम सफल होगा। इसके लिए लोगों के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी।

विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नामांकन किया

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। तेज प्रताप यादव का आशीर्वाद प्राप्त करके संजय कुमार ने तारापुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया। मगर दो दिन के अंदर ही तेजस्वी ने बड़ा खेल कर दिया। तेजस्वी ने शनिवार शाम संजय कुमार को अपने आवास पर बुलाया और उनसे मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का ऐलान कर दिया और आरजेडी में भी शामिल हो गए।

तारापुर सीट से अपना नामांकन वापस लेने के संजय कुमार के फैसले पर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि संजय कुमार के तारापुर से नामांकन करने या अब अपना नामांकन वापस लेने के इस पूरे मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है। इस पूरे मामले में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर हमला बोला।

लखीमपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रखा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगते हुए कहा है कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में उनसे मिलना चाहता है। जो लखीमपुर की घटना को लेकर उनसे बात कर उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपेगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कहा है कि लखीमपुर की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस गाड़ी ने किसानों को रौंदा है। उसे गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का पुत्र चला रहा था। लेकिन सरकार इस मामले में कोई कर्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इस मुद्दे पर गांधी के नेतृत्व में उनसे मुलाकात कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराना चाहता है। पत्र में कहा गया है कि इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी की अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी , वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और के सी वेणुगोपाल शामिल होंगे।
पत्र में वेणुगोपाल ने कहा है कि लखीमपुर की घटना ने पूरे देश को हिला कर के रख दिया है और गृह राज्य मंत्री पर इसको लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

घटना को हिन्दू बनाम सिख बनाने की कोशिश की

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा की घटना को हिन्दू बनाम सिख बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कोशिश ना सिर्फ ‘अनैतिक व गलत धारणा’ पैदा करने वाली है बल्कि ‘खतरनाक’ भी है। वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं। लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर भी उन्होंने वीडियो साझा किए थे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद भाजपा की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति से वरूण को बाहर कर दिया गया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना को हिन्दू बनाम सिख की लड़ाई बनाने की एक कोशिश हो रही है। यह ना सिर्फ अनैतिक व गलत विमर्श पैदा करने वाली है बल्कि ऐसी कोई रेखा खींचना और उनके घावों को हरा करने का प्रयास, जिसे भरने में पीढ़ियां खप गईं, खतरनाक है। हमें राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय एकता को ताक पर नहीं रखना चाहिए।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

वरुण गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में न्याय के लिए संघर्ष गरीब किसानों की निर्दयी हत्या को लेकर है और इसका किसी धर्म विशेष से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी बताया जाना ना सिर्फ हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए लड़ने और खून बहाने वालों देश के महान सपूतों का अपमान है बल्कि राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक भी है, यदि इससे गलत प्रकार की प्रतिक्रया हो जाए तो।

आईपीएल के पांच मुक़ाबले में प्रतिनिधित्व किया

आबुधाबी। आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चरण में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पांच मुक़ाबले में प्रतिनिधित्व किया। लेकिन किसी में भी उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की जो आगामी टी20 विश्वकप में भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है। हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफ़ी आश्वस्त हैं और उन्होंने कहा है कि पांड्या दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं।
आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो चुके पांच बार के चैंपियन मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, “फ़िज़ियो, ट्रेनर और पूरी मेडिकल टीम उनपर ध्यान दे रही है, फ़िलहाल तो उन्होंने इस लेग में एक भी गेंद नहीं डाली है। लेकिन वह दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं, मुझे लगता है कि अगले हफ़्ते से वह गेंदबाज़ी करने के लिए भी फ़िट हो जाएंगे। इसके ऊपर सिर्फ़ फ़िज़ियो या मेडिकल टीम ही कुछ बता सकती है।”
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने भी कह चुके हैं कि अगर उनपर गेंदबाज़ी के लिए दबाव डाला गया तो इसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर भी पड़ सकता है। हार्दिक के लिए आईपीएल का ये सीज़न बेहद निराशाजनक रहा, उन्होंने 14.11 के औसत से महज़ 117 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 113.39 ही रहा।
रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर कहा, “जहां तक उनके बल्लेबाज़ी का सवाल है तो हम सभी उनकी प्रतिभा से वाक़िफ़ हैं। इससे पहले भी वह इन हालातों से वापसी कर चुके हैं और मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी विश्वास है कि वह दोबारा शानदार रंग में दिखेंगे।”
हार्दिक के अलावा भारतीय टी-20 विश्वकप में चार और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल हैं – जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर। बुमराह के अलावा और सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा है। हालांकि इशान और सूर्यकुमार ने लीग चरण के अंतिम मुक़ाबलों में फ़ॉर्म में वापसी ज़रूर की है। जबकि चाहर यूएई लेग में खेले चार मैचों में सिर्फ़ दो विकेट ही ले पाए।

कार्रवाई करते हुए मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की

संदीप मिश्र       
बरेली। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखीमपुर हिंसा प्रकरण में कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफा देने का कोई आधार नहीं है। प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई करते हुए मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की गई है। सरकार गोरखपुर कांड हो या लखीमपुर खीरी। दोनों प्रकरणों में सरकार जांच करा रही है। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग जाम के मामले के निस्तारण को लेकर रास्ता निकाल रहे हैं। कई अन्य मुद्दों पर भी बात की।

2021 के लिए अपने पुरस्कारों की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। वर्ष 1950 से निरंतर प्रकाशित हो रही चर्चित साहित्यिक पत्रिका ‘नई धारा’ ने 2021 के लिए अपने पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। नई धारा’ के प्रधान संपादक डॉ. प्रमथराज सिंह ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2021 का पन्द्रहवां ‘उदयराज सिंह स्मृति सम्मान’ प्रसिद्ध लेखिका सूर्यबाला को दिया जाएगा, जिसके तहत उन्हें 1 लाख रुपए समेत सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न आदि भेंट किए जाएंगे।
इसके साथ ही लेखक विनोद कुमार सिन्हा (सीतामढ़ी), चर्चित लेखिका और भारतीय विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अंजू रंजन (जोहान्सबर्ग) तथा चर्चित तेलुगु कवि डॉ. याकूब (हैदराबाद) वर्ष-2021 के ‘नई धारा रचना सम्मान’ से नवाजे जाएंगेI इन तीनों को 25-25 हजार रुपए समेत सम्मान-पत्र, प्रतीक चिह्न आदि भेंट किए जाएंगे।
डॉ. प्रमथराज सिंह ने बताया कि सम्मानों के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी, जिसके अन्य सदस्य थे, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. श्योराज सिंह ‘बेचैन’ तथा सुप्रतिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट (दिल्ली)। समिति को ‘नई धारा’ में अप्रैल, 2020 से मार्च, 2021 तक के अंकों में प्रकाशित रचनाओं में से ही रचनाकारों का चयन करना था।
‘नई धारा’ के संपादक डॉ. शिवनारायण ने बताया कि वर्ष 2021 के सम्मान समारोह का आयोजन एक दिसम्बर, 2021 को पटना में किया जाएगा, जिसमें सभी रचनाकारों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते 72 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही ‘नई धारा’ में सम्मानों का आरंभ 2007 से हुआ।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...