गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

आगाह: चीन के साथ अमेरिका का हो सकता हैं युद्ध

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि चीन के साथ अमेरिका का ''युद्ध''  हो सकता है। इसके कहा है कि ऐसा बाइडन की कमजोर सरकार की वजह से हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मे अब 'कमजोर और भ्रष्ट' सरकार होने के कारण वॉशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता है।
ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा, ''क्योंकि चुनाव में धांधली की गई, और अमेरिका में अब कमजोर और भ्रष्ट नेतृत्व है और हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता।'' 
गौरतलब है कि पहले ट्रेड वॉर और दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन की दादागिरी को लेकर दोनों महाशक्तियों के बीच पिछले कई सालों से तनाव चल रहा है। कोरोना महामारी ने आग में घी का काम किया। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि चीन ने जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाई और दुनिया से इसकी सही जानकारी छिपाई। अपने पूरे कार्यकाल में ट्रंप चीन पर बेहद आक्रामक रहे। 

गाज़ियाबाद में 30 नवंबर तक बढ़ाईं गई धारा-144

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। किसान आंदोलन, लखीमपुर की घटना के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शनों और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने गाज़ियाबाद जिले में धारा 144 को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक और अपरिहार्य है। इसलिए एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए आदेश पारित किए गए हैं। 

पाँच या पाँच से आशिक व्यक्ति एक साथ किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे और ना ही एक साथ चलेंगे। कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा और ना ही बाधित करेगा। किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा। कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप से (पोस्टर, पंफ्लेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भ्रामक प्रचार नहीं करेगा, जिससे वर्ग विशेष अथवा जाति संबंधी किसी प्रकार के तनाव उत्पन्न होने की संभावना हो। बिना लिखित अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई भी आम सभा आयोजित नहीं की जाएगी और न ही कोई जुलूस अथवा किसी प्रकार का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की

अविनाश श्रीवास्तव      
पटना। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं। घरेलू सिलेंडर 15 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 998.00 रुपये में मिलेगा।  कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 10 रुपये बढ़ा दी गई है। कामर्शियल उपभोक्ताओं को मामूली रूप से राहत भी मिली है। 
हालांकि यह ढाई से छह रुपये तक ही है। आम तौर पर माह के अंतिम दिन रसोई गैस की कीमतों में संशोधन होता है लेकिन इस माह एक सप्ताह के अंदर दो बार कीमतों में बदलाव किया गया है। एक अक्टूबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई थी लेकिन कामर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। नई दरें छह अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं। 

अधिसूचना: बिहार पुलिस को मिलें 40 नए डीएसपी

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार पुलिस को 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिले हैं। इसमें 13 महिलाएं हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की गई है। बुधवार को गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, चल-अचल संपत्ति की विवरणी, पासपोर्ट साइज की दो तस्वीरों के साथ दहेज नहीं लेने और देने संबंधी घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से देना है। 

गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक जो नए पुलिस उपाधीक्षक मिले हैं। उनमें अजीत कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार, अनिकेत अमर, विशाल आंनद, सुशील कुमार, मो. आदिल बेलाल, ऋषभ शिव रंजन, राजन कुमार, नितीश कुमार, आशीष राज, विकास केशव, फैसल रजा, सुचित्रा कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा अजीत कुमार, शैलेश प्रीतम, अवंतिका दिलीप कुमार, शाहनवाज अख्तर, चांदनी सुमन, विवेक दीप, सीमा देवी, अभिषेक कुमार, जया कुमारी, अभिजीत कौर, स्वीटी सिंह, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, साक्षी राय, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, रीता सिन्हा, अमन, चंद्रभूषण, सुमित कुमार आर्य, आशुतोष रंजन, रेणु कुमारी, अनु कुमारी, स्वाति कृष्णा, कृति कमल, रजिया सुल्ताना की नियुक्ति भी की गई है। 

नगर अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशों पर अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया और जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एवं नगर अध्यक्ष अनुज गौतम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
अरविंद झंझोट ने अपने बयान में कहां की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए एवं कांधला ब्लॉक में  पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मजबूती के साथ में कार्य करूंगा और पार्टी की जनहित नीतियों को जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और राहुल गांधी के बहन प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर खान, मोहम्मद शमशीर राशिद अली, प्रदुमन चौधरी, सदस्य यूपीसी लोकेश कटारिया, जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग शेखर पाल, सचिव पिछड़ा वर्ग यूपी प्रमोद कश्यप, अरुण झंझोट आदि शामिल हुए।

संगठनों को बढ़ावा देने वालों की निंदा, आह्वान किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा है कि भारत सीमा पार से तस्करी किए गए अवैध हथियारों का उपयोग करने वाले आतंकवादी संगठनों से कई दशकों से प्रभावित है। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से ऐसे आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने वालों की ‘स्पष्ट रूप से’ निंदा करने का आह्वान भी किया।
तिरुमूर्ति ने ‘छोटे एवं हल्के हथियारों’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों को हथियार देने और उनकी तस्करी करने पर परिषद के ध्यान देने की आवश्यकता को दृढ़ता से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का आतंकवादियों के हाथ में होना अधिक भयावह एवं घातक है, जो जानबूझकर तथा अंधाधुंध तरीके से इनका इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए करते हैं।
कई दशकों से मेरा देश, सीमा पार आतंकवाद एवं हिंसा से प्रभावित है। अब तो ड्रोन के माध्यम से भी हथियारों की तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों द्वारा हासिल किए गए हथियारों की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि बार-बार इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करती है कि वे किसी देश की मदद या समर्थन के बिना उन्हें हासिल नहीं कर सकते। तिरुमूर्ति ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने वालों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।

संवैधानिक पद: पीएम मोदी के 20 साल पूरे हुए

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए बृहस्पतिवार को अपने 20 साल पूरे कर लिए। इस दौरान 13 साल तक वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए मोदी की जमकर सराहना की। पिछले तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई विकास व सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है। उन्होंने कहा, ”इन 20 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया।” मोदी वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में 20 वर्ष पूरे करने के लिए हार्दिक बधाई। 
यह अखंड 20 वर्ष लोक कल्याण के प्रति समर्पित होने के साथ निष्कलंक भी रहे हैं।
उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती रही है और आगे भी बढ़ती रहे,ऐसी शुभकामनाएं।” भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान सेवक के रूप में 20 वर्षों की उनकी जन-सेवा की यात्रा, जहां निराशा के माहौल से देश को निकाल कर ”विश्वगुरु” के पद पर अग्रसर करने की रही है, वहीं उन्होंने एक ”कर्मयोगी” के रूप में देश के जन-जन को ”नया भारत” की दृष्टि को साकार करने का आत्मविश्वास दिया है।
उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प, समर्पण और सेवा के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए गरीबों के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिए। एक ओर उन्होंने भारत को दुनिया में वैश्विक शक्ति बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा को भी एक राजनीतिक दल से अलग हटकर ‘सेवा ही संगठन’ के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

आधारित प्रणाली पर होगा श्रृंखला का निर्धारण अंक

सिडनी। पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टीन बीम्स का कहना है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का नाम दोनों देशों की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम पर रखा जाना चाहिए। आस्ट्रेलिया में 2015 में एक टेस्ट और 2014 से 2017 के बीच 30 वनडे तथा 18 टी-20 खेल चुकी बीम्स ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में ऐसा किया जाना चाहिए।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला की गोल्ड कोस्ट में शुरूआत से पहले उन्होंने यह बात कही। तीनों प्रारूपों में हो रही श्रृंखला का निर्धारण अंक आधारित प्रणाली पर होगा। बीम्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने तीनों प्रारूप खेले हैं और उनके रिकॉर्ड खुद सब साबित करते है। खेल में उनका दबदबा रहा है। दोनों मिलकर 580 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुकी हैं।
झूलन ने 2002 में पदार्पण करने के बाद 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 खेलकर क्रमश: 44, 240 और 56 विकेट लिये हैं। वहीं कैथरीन ने 1991 में पदार्पण करके 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 खेले । उन्होंने टेस्ट में 60 , वनडे में 180 विकेट चटकाये हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेल जोंस ने ट्रॉफी का नाम शांता रंगास्वामी और मार्गरेट जेनिंग्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया था।

गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को मारीं टक्कर

राणा ओबराय           
अंबाला। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर रविवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के काफिले द्वारा गाडी चढाये जाने के मामले के तकरीबन 1 सप्ताह के भीतर अब हरियाणा में भाजपा सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी है। कार की टक्कर से घायल हुए किसान को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान इकट्ठा होना शुरू कर दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से पुलिस फोर्स की मौके पर तैनाती कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को अंबाला जनपद के नारायणगढ़ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी अपने काफिले के साथ पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद के आने की सूचना मिलने पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वहां पर एकजुट होना शुरु कर दिया। किसानों के विरोध के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। नारायणगढ स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित किए गए कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब भाजपा सांसद नायब सैनी वहां से अपने लाव लश्कर के साथ निकले तो इसी दौरान विरोध कर रहे किसान अचानक काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए।
इस दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। मौके पर जमा हुए किसान आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये और भवनप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानों का आरोप है कि वह वहां पर काले झंडे दिखाकर सांसद के आने का विरोध जता रहे थे। उसी दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी किसानों का आरोप है कि हत्या के इरादे से किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने नारायणगढ़ ।

हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी अरेस्ट किए

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिक के रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र से गायब हुई नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो दो युवक नाबालिक लड़की के साथ दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पूरे हत्या कांड का सच उगल दिया। हत्या आरोपी दानिश और जीशान ने नाबालिग के साथ पहले रेप किया , उसके बाद लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ,और उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने नाबालिग की लाश को इंद्रानगर के पास जंगल से बरामद किया। दोनों हत्यारोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 376 और पॉक्सो की धाराए लगाई गई हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

आतंकियों ने प्रिंसिपल व टीचर को मौत के घाट उतारा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। घाटी में आतंकवादी हिंदुओं के खून के प्यासे हो गए हैं। ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल पर हमला करते हुए आतंकवादियों ने प्रिंसिपल और टीचर को मौत के घाट उतार दिया है। जिंदगी से हाथ धोते हुए ऊपर गए दोनों लोग हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
बृहस्पतिवार की सवेरे आतंकवादियों की ओर से ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल के ऊपर हमला कर दिया गया। हमले की इस वारदात में स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर की मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार की शाम को आतंकवादियों ने एक के बाद एक हमले की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें केमिस्ट की दुकान चलाने वाले माखनलाल बिंदरू समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। 
अब एक बार फिर से आतंकवादियों द्वारा हमला किया जाना इस बात की और इशारा कर रहा है कि आतंकी घाटी में किस कदर बेखौफ होकर एक के बाद हिंसा की वारदात को अंजाम दे रहे है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ईदगाह इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में हुए हमले में 2 अध्यापकों की मौत हो जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा है कि बृहस्पतिवार की सवेरे आतंकवादी अचानक की स्कूल के भीतर घुस गए और अध्यापकों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस हमले के बाद श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोग आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। आतंकी हमले का शिकार हुए अध्यापकों की पहचान सिखविंदर कौर और दीपक के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल के ऑफिस में टीचर्स की मीटिंग चल रही थी और उसी दौरान आतंकी कमरे में घुस आए। आतंकियों ने मुस्लिम अध्यापकों को अलग कर दिया और दो हिंदू टीचर्स को गोली मार दी। इनमें से एक प्रिंसिपल थे। दोनों को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस हमले ने घाटी में गैर-मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे हमले सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। यही नहीं कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए की जा रही कोशिशों में को भी ऐसी घटनाओं से झटका लगता है।

भारत में न्याय पाना हमारा अधिकार है: प्रियंका

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मृतक किसानों और पत्रकार के परिवारजनों से मुलाकात करने के बाद कहा है कि लोकतांत्रिक देश भारत में न्याय पाना हमारा अधिकार है। जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों को न्याय हासिल नहीं हो जाता है मैं लगातार उनके लिए लड़ती रहूंगी।
बृहस्पतिवार की सवेरे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार की देर रात अपने भाई राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के मामले में मृतक किसानों और पत्रकार रमन कश्यप के परिवारजनों के साथ मुलाकात करने के बाद कहा है कि लोकतंत्र के भीतर न्याय पाना हम सभी का अधिकार है। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता है मैं उनके लिए लगातार अग्रिम मोर्चे पर रहते हुए इस लड़ाई को लडूंगी। मैं बुधवार को जिन भी परिवारों से मिली हूं उनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि हमें इस मामले में न्याय दिलाओ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले की जांच नहीं हो जाती है, उस समय तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी होनी चाहिए। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ियां भाजपा नेताओं की थी।
हिंसा और दुर्घटना की इस घटना में 4 किसानों व एक पत्रकार समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जब उसी दिन रात के समय लखीमपुर खीरी जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में हिरासत में ले लिया था। तकरीबन 30 घंटे बाद प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी दिखाई गई थी। बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकार की ओर से रिहा किया गया था। उसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिवारों व पत्रकार के परिवारजनों के साथ मुलाकात की थी।

यूपी: अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन शुरू किया

हरिओम उपाध्याय       
मुरादाबाद। जिले में एएनएम के 54 पदों पर भर्ती के लिए जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सत्यापन के लिए चार टीमें लगी हैं। गुरूवार को 300 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। इसके लिए अस्पताल में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी है।
टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अजय कुमार शर्मा, डाॅ. दीपक वर्मा, मातृ वंदन योजना की जिला समन्वयक दीप्ति यादव शामिल हैं। यह टीम एएनएम भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन कर रही हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपक वर्मा ने बताया कि आनलाइन आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन किया जा रहा है। कुल 953 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सत्यापन का कार्य 12 अक्टूबर तक चलेगा। भर्ती की अन्य औपचारिकता लखनऊ मुख्यालय से होगी।


विद्यालय के 2 शिक्षकों की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।” 
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है।

सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया

नरेश राघानी        
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने तीस अक्टूबर को होने वाले उदयपुर जिले में वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।
मिली जानकारी अनुसार पार्टी ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावद से खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने वल्लभनगर से झाला को उपचुनाव के मैदान में उतारकर नया दांव खेला है। कांग्रेस का गढ़ रहे वल्लभनगर में इस बार सेंध लगाने के प्रयास में झाला को मौका दिया है।
भाजपा से विधायक रह चुके जनता सेना के रणधीर सिंह भीण्डर पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दूसरे स्थान पर रहे थे और इस बार भी उनके या उनकी पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने पर मुकाबला त्रिकोणीय बना सकता है।
भाजपा ने पिछले राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तरह इस बार धरियावद से पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाकर सहानुभूति कार्ड नहीं खेला। गत 17 अप्रैल को हुए राजसमंद उपचुनाव में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया और विधायक चुनी गई थी।

नवाजुद्दीन की फिल्म 'अद्भुत' का टीजर रिलीज हुआ

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'अद्भुत' का टीजर रिलीज हो गया है।
नवाजउद्दीन सिद्दिकी इन दिनों फिल्म 'अद्भुत' को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। 
साथ ही उन्होंने फिल्म का पहला टीजर जारी किया है। नवाजुद्दीन ने भी सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर इस फिल्म का ऐलान किया है।

गोपाल के भाई को उपचुनाव का टिकट थमा दिया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं। विधायक गोपाल कांडा के भाई के अच्छे दिन लौट आए हैं। वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले गोपाल कांडा के भाई को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव का टिकट थमा दिया गया है।
बृहस्पतिवार को शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा की तीन और 7 राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए दादरा नगर हवेली पर महेश गावित, मध्य प्रदेश के खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा की ओर से हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गोविंद कांडा को अपना प्रत्याशी बनाया है जो विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं। गोविंद कांडा पिछले हफ्ते ही भाजपा में शामिल हुए हैं और वह वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके हैं। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट का उपचुनाव पिछले साल से जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य में बहुत ही अहम माना जा रहा है क्योंकि हरियाणा उन राज्यों में है यहां के किसानों का आंदोलन को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है।
ऐलनाबाद सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पवन बेनीवाल ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने भी किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अभी कांग्रेस की ओर से उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हुआ

आबुधाबी। प्लेआफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है।
कप्तान विराट कोहली की नजरें हालांकि चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच गुरूवार को होने वाले मैच पर लगी होंगी। जिससे तस्वीर साफ हो जायेगी कि दूसरे स्थान पर रहने के लिये उन्हें क्या करना होगा। यह फिलहाल तो असंभव नजर आ रहा है। एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों के रहते आरसीबी 142 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
नॉकआउट चरण से पहले कप्तान कोहली को इस पर विचार करना होगा चूंकि मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। मैक्सवेल अब तक पांच अर्धशतक समेत 447 रन बना चुके हैं जबकि डिविलियर्स अपने चिर परिचित फॉर्म में नजर नहीं आये। कोहली और पडिक्कल से अच्छी शुरूआत मिलने पर आरसीबी का मध्यक्रम कहर बरपा सकता है ।पिछले मैच में कोहली का विकेट पहले ही ओवर में गिरने से टीम दबाव में आ गई थी। आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है।  मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जॉर्ज गार्टन ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है ।स्पिन में युजवेंद्र चहल ने अच्छे स्पैल डाले हैं।
दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और लीग चरण के बाद उसका आत्मविश्वास बुलंद है । पृथ्वी साव के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत रही है। शिखर धवन 13 मैचों में 501 रन बना चुके हैं । श्रेयस अय्यर और पंत ने भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें लगातार अच्छा खेलना होगा। तेज गेंदबाजी में एनरिच नोर्किया, कैगिसो रबाडा और आवेश खान की तिकड़ी ने कमाल किया है। वहीं स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को खेलना भी आसान नहीं रहा है ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

हिंसा की जांच, न्यायिक आयोग का गठन किया

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव इसकी जांच करेंगे। एक सदस्यीय यह जांच आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में ही होगा।
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से न्यायिक आयोग के गठन किए जाने की अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में 8 लोगों की मौत मामले की संपूर्ण तथ्यों की जांच कराया जाना आवश्यक है। ऐसे में अब राज्यपाल की अनुमति के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को एकल सदस्यीय जांच आयोग में नामित किया गया है। इस जांच आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में होगा। जांच आयोग को 2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देने की बात कही गई है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जांच अवधि और रिपोर्ट सम्मिलित करने की अवधि में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन शासन की ओर से किया जाएगा।
पूरी घटना के पीछे किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा का हाथ मानते हैं। वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और उनके बेटे अाशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि हमारा समझौता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और पिता-पुत्र की गिरफ्तारी पर हुआ है न कि किसानों को मिले मुआवजे पर। यदि कोई मंत्री यह समझ रहा है कि समझौता मुआवजे पर हुआ है तो वह अपनी जुबान को लगाम देकर इस तरह की बयानबाजी कदापि न करें। अपना अकाउंट नंबर दे दें, जो पैसा किसानों को दिया गया उतना पैसा ट्रांसफर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालात देखते हुए सरकार ने सात दिन का समय मांगा है। निश्चित समय में गिरफ्तारी और बर्खास्तगी न होने पर पगड़ी रस्म के दिन देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन स्थगित नहीं हुआ है। जब तक तीनों बिल और एमएसपी की गारंटी नहीं ली जाती तब तक निरंतर जारी रहेगा।

लखीमपुर खीरी की घटना का स्वतः संज्ञान लिया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करेगी। लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा था कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा इस घटना को लेकर उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को एक पत्र लिखकर तीन अक्टूबर की इस घटना के मामले में शीर्ष अदालत की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच का अनुरोध भी किया गया था।
दो अधिवक्ताओं शिव कुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने पत्र लिखकर प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण से अनुरोध किया है कि इसे जनहित याचिका के रूप में लिया जाए, ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके। इसमें गृह मंत्रालय और पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने तथा घटना में कथित रूप से शामिल लोगों को दंडित करने की भी मांग की गई है। दोनों अधिवक्ताओं ने पत्र में अदालत की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग भी की है और एक निश्चित समय में इसमें सीबीआई को भी शामिल करने का अनुरोध किया है।

सभी अल्पसंख्यकों का सफाया बंद करना चाहिए

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक तथा उसे बढ़ावा देने वाला देश है और खुद को इसका पीड़ित बताने का ढोंग करता है।
साथ ही उसे हिंदू , ईसाई, सिख और बौद्ध सहित अपने सभी अल्पसंख्यकों का नस्ली सफाया करना बंद कर देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की काउंसलर एवं कानूनी सलाहकार डॉ. काजल भट्ट ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी मोर्चों पर लड़े जाने की बात पर जोर दिया और कहा कि सभी सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों और सम्मेलनों में निहित अपने दायित्वों को पूरा करना चाहिए।
‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को खत्म करने के तरीकों’ पर महासभा की छठी समिति (कानूनी) की बैठक में भट्ट ने कहा, ” मैं इस बात पर निराशा व्यक्त करना चाहती हूं कि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस महत्वपूर्ण मंच का दुरुपयोग करते हुए अपने झूठ को दोहराना शुरू कर दिया है। वह आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक तथा उसे बढ़ावा देने वाला देश है और खुद को उसका पीड़ित बताने का ढोंग करता है। भारत के नाम का जहां भी जिक्र किया गया, हम उसकी निंदा करते हैं और उसके आरोपों तथा आक्षेपों को खारिज करते हैं। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम द्वारा छठी समिति की बैठक में फिर से कश्मीर के मुद्दे को उठाने और अपनी टिप्पणी में भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के बाद भारत की ओर से यह कड़ी प्रतिक्रिया दी गई।
भट्ट ने कहा, ” जम्मू-कश्मीर, भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा।” उन्होंने कहा, ” हम पाकिस्तान से हिंदू, ईसाई, सिख और बौद्ध सहित अपने सभी अल्पसंख्यक समुदायों का नस्ली सफाया करना बंद करने की मांग करते हैं।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...