रविवार, 3 अक्तूबर 2021

सैनिकों की वापसी के बाद ताकतवार हुआ तालिबान

काबुल/ वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान सबसे अधिक ताकतवार हो चुका है। फोर्ब्‍स के आकलन के मुताबिक अमेरिका अफगानिस्‍तान में 8,84,311 अत्‍याधुनिक सैन्‍य उपकरण छोड़ आया है। इनमें एम-16 रायफल, एम-4 कार्बाइन, 82 एमएम मोर्टार लान्‍चर जैसे इंफेंट्री हथियारों के साथ हमवी जैसे सैन्‍य वाहन, ब्‍लैक हाक हेलिकाप्‍टर, ए29 लड़ाकू विमान, नाइट विजन, कम्‍युनिकेशन और सर्विलांस में इस्‍तेमाल होने वाले उपकरण शामिल हैं।

तालिबान लड़ाकों के पास 6 लाख अमेरिकी रायफल, मोर्टार, ग्रेनेड लान्‍चर। 3,58,530 अमेरिकी रायफल तालिबान के हाथों में। इसमें एम-16, एम-4 कार्बाइन, एके47 ड्रैगुनोव स्‍नाइपर रायफल शामिल। 1,26,295 अमेरिकी पिस्‍टल तालिबान के पास है। एम-9 और जी-19 भी शामिल है।  64, 363 अत्‍याधुनिक मशीन गन तालिबान लड़ाकों के पास है। इसमें एम-249, आरपीके, एम-240, एनएसवी शामिल हैं।

प्रताप यादव ने बिहार न आने को लेकर बयान दिया

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के बिहार न आने को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि चार-पांच लोगों ने मिलकर उनके पिता को दिल्‍ली में बंधक बना रखा है और उन्‍हें बिहार नहीं आने दिया जा रहा है।

इधर, दिल्ली से पटना लौटे तेजस्‍वी यादव ने तेजप्रताप के आरोप पर कहा है कि लालू यादव को बंधक बनाने का दावा उनके व्‍यक्तित्‍व से मैच नहीं करता है। तेजस्‍वी ने कहा कि जिसने आडवाणीजी को गिरफ्तार कराया, जो लंबे समय तक बिहार का मुख्‍यमंत्री रहा, उसके व्‍यक्तित्‍व से यह बात मैच नहीं करती कि कोई बंधक बना ले। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बिहार आए कई साल गुजर चुके हैं। चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने के बाद वे रांची की जेल में लंबे समय तक बंद रहे और पिछले अप्रैल महीने में उन्‍हें जमानत मिली। जमानत के वक्‍त वे दिल्‍ली एम्‍स में अपना इलाज करा रहे थे। तब से वे लगातार दिल्‍ली में ही हैं। आखिरी बार वे अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पेरोल पर पटना आए थे।

कौशाम्बी: संभ्रांत व्यक्तियों के बीच संपन्न हुई बैठक

कौशाम्बी। शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के लिए मंझनपुर कोतवाली में पुलिस और आम जनमानस संभ्रांत व्यक्तियों के बीच बैठक संपन्न हुई है। आगामी दशहरा नवरात्रि के पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मंझनपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल के नेतृत्व में आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार में बनाने की अपील की गई है। बैठक के दौरान कोतवाल ने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाएंगा। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंगा नदी में नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो।
कोतवाली परिसर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानो नेता और गणमान्य व्यक्तियों के साथ रविवार को पुलिस ने बैठक कर नवरात्रि, रामलीला और दशहरा के पर्व पर कोविड -19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाए जाने की अपील की है इस मौके पर कोतवाल ने कहा कि शासन ने डी० जे० पर प्रतिबंध लगाया है। इसका कड़ाई से पालन हो उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंगा नदी व अन्य नदियों में न किया जाए इस बात का पूरी तरह से पालन हो पीस कमेटी की मीटिंग में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी, आशीष कुमार केसरवानी, उर्फ बच्चा मुन्ना, कोटेदार अमरेश कुमार केसरवानी, उर्फ कल्लू पंडा, नथन लाल सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि व साभ्रान्त लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

हापुड़: बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री की

अतुल त्यागी        
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने दो अक्टूबर पर शराब बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए एक यूवक दबोचा।
बताते चलें बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में बहादुरगढ़ पुलिस शांति व्यवस्था हेतु 2 अक्टूबर पर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान निकली। जहां मुखबिर की सूचना पर सदरपुर पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया। बहादुरगढ़ थाना से एस आई प्रमोद कुमार और टीम ने बाद तलाशी युवक के पास से प्लास्टिक बैग में 60 पव्वे देसी मसालेदार शराब मिस्टर इंडिया ब्रांड के बरामद किए। जिसके बाद पूछताछ व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र, अजब सिंह निवासी चांद ने बताया, पुलिस ने धर्मेंद्र और उसके पास से बरामद की देसी मसालेदार शराब बरामद करते हुए थाना ले जाया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर पर शराबबंदी होने के बाद भी अवैध रूप से सदरपुर पेट्रोल पंप के पास जंगल में एक ट्यूवैल पर शराब बेचते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

कांंग्रेस नेता असलम के गांव आवास पर हुईं बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। कांंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व अजय कुमार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आदेश व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के दिशा-निर्देश पर न्याय पंचायत लिलोन मे कांंग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी की अध्यक्षता में जिला काँग्रेस की एक बैठक वरिष्ठ कांंग्रेस नेता असलम चौधरी के गाँव लिलोन आवास पर हुई। बैठक में जनपद के शामली ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा अध्यक्षों को मनोनीत करते हुए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि काँग्रेस हाईकमान के दिशानिर्देश पर काँग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जीजान से लगे हुए हैं। जिले में काँग्रेस पार्टी द्वारा सभी न्याय पंचायतों के अध्यक्षों की नियुक्ति त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व ही कर ली गई थी तथा ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के अध्यक्ष भी लगभग चिन्हित कर लिये गये हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी मजबूती के साथ प्रदेश में चुनाव लडेगी तथा आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काँग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने उपस्थित न्याय पंचायत अध्यक्षों से अनुरोध किया कि वे सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के अध्यक्षों का चयन कर लें ताकि काँग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर अध्यक्ष बनाये जा सके। काँग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने दम पर चुनाव लडेगी। प्रदेश में किसी भी दल के साथ पार्टी का गठबंधन करने की मंशा शीर्ष नेतृत्व की नही है। देश बीजेपी का विकल्प केवल काँग्रेस ही है। प्रदेश में प्रियंका गांधी जी के नाम पर हर जाति वर्ग के लोग काँग्रेस के साथ जुड रहे हैं। प्रदेश के अंदर सपा बसपा कहीं भी नजर नहीं आती, दोनो ही दल बीजेपी की बी और सी टीम हैं। भाजपा का सीधा मुकाबला काँग्रेस से होगा।
बैठक में काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तरार, किसान काँग्रेस के मण्डल अध्यक्ष बृजपाल राणा,  राशिद चोधरी जिला महासचिव राजेश कश्यप जिला महासचिव एस सी जिलाध्यक्ष लोकेश कटारिया, पिछडा वर्ग प्रदेश सचिव शेखर पाल, जबरसिह पाल जिला सचिव  पं मदन शर्मा, अंकित राणा जिला सचिव शामली ब्लॉक अध्यक्ष गयूर चौधरी,  राजेश सैनी जिला सचिव शमशीर खान, कैराना शहर अध्यक्ष सलमान राणा, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस असलम चौधरी, गयुर कुडाना, कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रवेस मलिक, न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रताप चोधरी, साजिद अली, रणबीर चोधरी, फकरू सिह, प्रविन्द मलिक, जितेन्द्र कश्यप, युवा कांग्रेसी आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।

सीएम भूपेश को कांग्रेस नेतृत्व ने जिम्मेदारी सौंपी

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक खींचतान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। चुनाव अभियान में उनकी बड़ी भूमिका होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऐसी जिम्मेदारी मिलने की संभावना बहुत पहले से जताई जा रही थी। जुलाई में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इसी दौरान इस भूमिका का ताना-बाना तैयार हुआ। इस राजनीतिक घटनाक्रम पर राजनीति के बड़े जानकार यह कहने से भी नहीं चूक रहे कि आलाकमान की इस राजनीतिक फैसले का जो दूरगामी परिणाम सामने आएगा इस फैसले से इसकी बुनियाद रखी गई है।
बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे के जरिए कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं के ध्रुवीकरण की कोशिश भी कर रही है। भूपेश बघेल देश के उन गिने-चुने मुख्यमंत्रियों में से हैं जो ह्रक्चष्ट हैं और सीधे तौर पर कृषक पृष्ठभूमि से आए हैं। ऐसे में उनका चुनाव अभियान में होना कांग्रेस के एजेंडे पर फिट बैठेगा। उत्तरप्रदेश में भाजपा-आरएसएस के जातिय समीकरण को तोडऩे में भूपेश बघेल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। भूपेश कांग्रेस में ओबीसी वर्ग के सबसे बड़े चेहरे हैं और मुख्यमंत्री के रूप में उसकी क्रियाशीलता का पार्टी यहां लाभ उठाने की कोशिश करेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है। बड़ी जि़म्मेदारी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान ढाई-ढाई के सवाल को लेकर कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। आप कहां पहुंच गए हैं। कहते हुए निकल गए। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग की मुस्कान देखी गई। इससे पहले असम विधानसभा चुनाव में भी प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी। भूपेश बघेल के बेहद करीबी और सलाहकार को AICC प्रभारी सचिव बनाया गया है। उनकी अगुवाई में उनके दूसरे सलाहकार विनोद वर्मा की टीम यूपी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है।
कांग्रेस उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपनी खोई हुई जनाधार को वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। उत्तरप्रदेश की राजनीति में जातिय समीकरण का बड़ा फैक्टर काम करता है। सपा-बसपा जहां ब्राम्हण वोटरों को रिझाने के लिए कई दांवपेंच अपनी रही हैं वहीं राज्य में आम आदमी पार्टी ने भी अयोध्या से अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत कर भाजपा के हिन्दुत्व के मुद्दे पर अतिक्रमण कर वोटरों को साधने का मुहिम छेड़ दिया है। कांग्रेस को ओबीसी और मुस्लीम वोटरों पर ही भरोसा है इसे देखते हुए वह ओबीसी वर्ग के किसी बड़े नेता को राज्य में चुनावी बागडोर की जिम्मेदारी देना चाहती थी, भूपेश बघेल ही इसके लिए सबसे काबिल चेहरा थे जो छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यों और मुखरता से देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसे देखते हुए कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के ओबीसी वोटरों को रिझाने के लिए उन्हें चुनाव की अहम जिम्मदारी सौंपने का निर्णय लिया है। प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस इस चुनाव में राज्य में कम से कम 100 सीट जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति जताने की कोशिश में हैं। इसके लिए भूपेश को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तरप्रदेश के आगामी चुनाव में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। धारा 370 हट चुका है। राममंदिर का मामला सुलझ चुका है, लव जिहाद पर कानून बन चुका है, तीन तलाक पर भी कानून पास हो चुका है। यूपी में भाजपा के पास राजनीतिक कोई खास मुद्दा बचा ही नहीं जिसके दम पर जनता से वोट मांगे। उत्तरप्रदेस की जनता अब इन सब मुद्दों से हटकर अपने मूलबूत मसलों पर ध्यान दे रही है। जिसमें विकास, रोजगार, ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया के साथ युवा वर्ग को छत्तीसगढ़ सरकार जैसे विकास कार्य चाहिए। यूपी में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस को शहरी और ग्रामीण मतदाताओं के साथ जिनका परिवार छत्तीसगढ़ से जुड़ा है उसमें पैठ बनाने में कांग्रेस को का पी मदद मिलेगी। यूपी में 40 प्रतिशत ओबीसी वोटर्स है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी के साथ किसान पुत्र भी है जिसका यूपी में ओबीसी और किसान वर्ग को लुभाने में लाभ मिलेगा।

पुलिस महानिरीक्षक ने प्रमोशन आदेश जारी किया

दुष्यंत टीकम     
बिलासपुर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। बिलासपुर सम्भाग से 118 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया हैं। बिलासपुर संभाग के हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति की विभागीय परीक्षा के बाद पदोन्नत हुए नए एएसआई सूची जारी कर दी गई है। साथ ही बिलासपुर जिले के 61 सिपाहियों को हवलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है। बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने आदेश में कहा है कि बिलासपुर रेंज के प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची वर्ष 2021 प्रकाशित की जाती है। योग्यता सूची में सम्मिलित किसी कर्मचारी के विरूद्ध यदि विभागीय जांच अथवा अपराधिक प्रकरण आदि की कार्यवाही लंबित हो तथा बड़ी सजा जो उपरोक्त योग्यता सूची को प्रभावित करती हो, तो उनका प्रकरण पूर्ण वस्तुस्थिति सहित इस कार्यालय को तत्काल भेजा जावे।

पिकअप के बीच हुई टक्कर में पिता-पुत्र की मौंत

हरिओम उपाध्याय       
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार टैंकर और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमेठी जिले के बाजार शुकुलबाजार निवासी 50 वर्षीय मुन्ना और उसके 27 वर्षीय पुत्र राजा बाबू अपना पिकप वाहन लेकर लखनऊ जाने के लिए आज सुबह घर से निकले थी। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गंगापुर संसारा गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी। घटना में मुन्ना और उसके बेटे राजाबाबू की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।

अश्विन: 7 अक्टूबर से शुरू होंगी शारदीय नवरात्रि

अश्विन महीने के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्रि शुरू होती हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होंगी। मां की कृपा पाने के लिए यह समय बहुत अहम होता है। इस दौरान किए गए उपाय तो बहुत फल देते ही हैं लेकिन नवरात्रि शुरू होने से पहले किए गए कुछ काम भी व्‍यक्ति को धनवान बनाते हैं। लिहाजा 7 अक्‍टूबर से पहले यह काम जरूर कर लें। ऐसा करने से नवरात्रि में की गई पूजा-अर्चना और व्रत का भी पूरा फल मिलता है।
नवरात्रि शुरू होने से पहले पूरे घर की अच्‍छी तरह साफ-सफाई कर लें। मां लक्ष्‍मी की तरह मां दुर्गा भी उन्‍हीं घरों में वास करती हैं जहां साफ-सफाई रहती है। ऐसे में मां की कृपा पाने के लिए 7 अक्टूबर से पहले यह काम जरूर कर लें।
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई करें और फिर घर के मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक बना लें। स्‍वास्तिक का निशान बहुत शुभ होता है जो घर में सुख-समृद्धि लाता है।
घर में नवरात्रि पर्व के लिए घट स्थापना कर रहे हैं तो नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले ही उस जगह की सफाई कर लें और वहां गंगा जल छिड़ककर उस जगह को शुद्ध कर लें।
किचन की अच्‍छी तरह साफ-सफाई कर लें. यदि नॉनवेजिटेरियन हैं तो फ्रिज को भी अच्‍छी तरह साफ कर लें और 9 दिन तक घर में ना तो नॉनवेज रखें और ना ही उसका सेवन करें।

एडवोकेट वीर सिंह ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला तेज हो रहा है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव एवं पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण की।
सपा ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट के अलावा फिरोजाबाद में बसपा के पूर्व विधायक अजीम भाई भी आज अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गये। बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हुये दोनो नेताओं के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने एक फोटो शेयर की।
ट्वीट में लिखा " सपा का बढ़ता कारवां। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल। आपका सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

आवेदन शुल्क न लेने का शासनादेश जारी किया

पंकज कपूर     
देहरादून। राज्य की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

संक्रमण: बरेली में डेंगू से विशाल श्रीवास्तव की मौंत

संदीप मिश्र       
बरेली। कोरोना के बाद अब डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई राज्यों में डेंगू अपने पैर पसार रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में डेगूं का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी डेंगू का कहर दिखाई दे रहा है। बरेली में डेंगू से भाजपा नेता के भतीजे विशाल श्रीवास्तव की मौत हो गई है।
बरेली के सीबीगंज की लेबर कॉलोनी में डेंगू का कहर बरस रहा है। 
कॉलोनी में भाजपा नेता के भतीजे विशाल श्रीवास्तव की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक महिला की कॉलोनी में डेंगू से मौत हो चुकी है। वहीं, कॉलोनी में बुखार से मनोज सक्सेना, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, बाबू सहित कई अन्य लोग बीमार हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से प्रदर्शन किया

सिडनी /नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया भारतीय तेज गेंदबाजों ने नयी गुलाबी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद दबाव में आयी आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को यहां एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर समाप्त घोषित करने का दिलचस्प फैसला किया।
आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया। एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) 89 रन की साझेदारी बना चुकी थी जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने की शुरूआत की और उसे चार विकेट पर 208 रन से नौ विकेट पर 240 रन तक पहुंचा दिया।
ऐसा लगता है कि लैनिंग ने मैच को आगे बढ़ाने के प्रयास में पूरी टीम के सिमटने से पहले पहली पारी घोषित कर दी, जिसके बाद डिनर कर दिया गया। भारतीय टीम 136 रन की बढ़त मिली। उसने शनिवार को सात विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तीसरे दिन शुरूआती दो विकेट झटके थे। पूजा वस्त्राकर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया जबकि दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को दो दो विकेट मिले।
दीप्ति शर्मा ने गार्डनर को पवेलियन भेजा, जिसके बाद पदार्पण कर रही मेघना सिंह ने फिर से अपनी आउट स्विंग लेती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत ने 81वें ओवर में नयी गेंद लेने के बाद चार विकेट झटक लिये। पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी भी कसी गेंदबाजी से दबदबा बनाये थीं।उनका दूसरा विकेट सोफी मोलिन्यु का रहा जो उनकी इनस्विंगर का शिकार बनीं। पूजा वस्त्राकर ने जार्जिया वारेहम को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दिन का अपना दूसरा विकेट डार्सी ब्राउन के रूप में झटका। भारतीय तेज गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी की।

विस्फोट होने की वजह से 1 शांतिदूत की मौंत हुईं

बमाको। माली में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने की वजह से संयुक्त राष्ट्र के एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हुए हैं।
संरा मिशन के प्रमुख ईएल-गासिम वाने ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संरा बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन (एमआईयूएसएमए) का एक वाहन किदल क्षेत्र के तेसालित के पास आईईडी की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा, "इस घटना में एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमें हमारे शांतिदूतों के लिए खतरे और माली में शांति के लिए उनके बलिदान की याद दिलाता है।"
उल्लेखनीय है कि उत्तरी माली में 11 सितंबर को संरा मिशन को लक्षित कर किये गये कई हमलों में तीन शांतिदूत किदल शिविर के पास आईईडी विस्फोट में घायल हो गये थे।

मुंबई: जामवाल ने अग्नि परीक्षा की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल ने अग्नि परीक्षा की शूटिंग लखनऊ में पूरी कर ली है। अग्नि परीक्षा में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की मुख्य भूमिका है। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है।
फ़िल्मकार फारूक कबीर का मानना है, "मुझे कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने लखनऊ में बहुत ही बेहतरीन समय बिताया है। हम करीब दो महीने से एक परिवार की तरह रह रहे थे। फिल्म से जुड़ी टीम निर्धारित किए गए समय के अंतर्गत शूटिंग पूरी करने का पूरा प्रयत्न कर रही थी। फिल्म से जुड़े सभी लोगों को यह भरोसा है की वे बहुत जल्द दर्शकों के समक्ष एक प्यारी सी इंटेंस एक्शन लव स्टोरी लेकर आएंगे।"
गौरतलब है कि पैनोरामा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत खुदा हाफ़िज़ चैप्टर II, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित और संजीव जोशी, आदित्य चौकसी और हसनैन हुसैनी द्वारा सहनिर्मित की जा रही है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो परिस्थितियों और समाज द्वारा उत्पन्न की गई चुनौतियों का सामना करते है। यह एक इंटेंस एक्शन लव स्टोरी फिल्म हैं।

सभी अटकलों को ईवीएम ने खारिज किया: सीएम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी रहेगी या उनकी राज्य से एक बार फिर से विदाई हो जाएगी। इन सभी अटकलों को आज खुली ईवीएम ने खारिज कर दिया है। वोटों की गिनती में ममता बनर्जी इस बार जीत की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल ममता बनर्जी तकरीबन 12000 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही है।
रविवार को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर व अन्य सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की गिनती ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी बरकरार रहेगी या उपचुनाव में हार के बाद उनकी विदाई हो जाएगी? इन सभी अटकलों पर ईवीएम की वोटों की गिनती ने विराम सा लगा दिया है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में जीतना जरूरी था। लिहाजा फिलहाल ममता बनर्जी अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से तकरीबन 12000 वोटों से आगे चल रही है। रविवार की सवेरे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई। अब तक के रुझानों में ममता बनर्जी इस उपचुनाव के वोटों की गिनती में बाजी मारती हुई नजर आ रही है। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज रविवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ रही है।

1530 से 1550 रुपये प्रति किलोग्राम खुला तेल

मनोज सिंह ठाकुर       
इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव गिरावट लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड घटकर बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई, इससे सरसों महंगी बिकी।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1530 से 1550 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। जो शनिवार को 1520 से 1540 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1335 से 1340 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1330 से 1335 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1290 से 1295 रुपये खुलकर 1295 से 1300 रुपये होकर बंद हुआ।
तिलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। सप्ताहांत सरसों ऊंची बिकी। कपास्या खली में भाव मजबूती लिए बताए गए।

मुंबई: एनसीबी ने 13 लोगों को हिरासत में लिया

कविता गर्ग         
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्रूज पर चल रही कॉर्डेलिया द इम्प्रेस पार्टी में अन्य लोगों के साथ मौज मस्ती करते हुए मिले शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अर्थात एनसीबी पूछताछ कर रही है। शिप पर यात्री बनकर सवार हुई एनसीबी की टीम ने जिस वक्त क्रूज पर छापा मारा उस समय चल रही पार्टी में तकरीबन 600 लोग मौज मस्ती मना रहे थे। एनसीबी ने तीन युवतियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां पर यह रेव पार्टी चल रही थी।
दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक शिप पर कॉर्डेलिया द इम्प्रेस पार्टी चल रही थी। इसी दौरान एनसीबी को सूचना मिली कि क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में शामिल हुए लोगों को ड्रग्स भी सर्व की जा रही है। मामले की हकीकत जानने के लिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शिप में रेव पार्टी चलते समय ही एनसीबी के अफसरों ने छापामार कार्यवाही की। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रूज के भीतर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बरामद हुई ड्रग्स में एमडी कॉक और हशीश शामिल है। मिल रही जानकारी के मुताबिक नामी-गिरामी एक्टर शाहरुख के बेटे ने किसी भी तरह की ड्रग्स के सेवन से इनकार किया है और पूछताछ के दौरान अधिकारियों से कहा है कि अब्बू ने आगाह करते हुए कहा था कि एनसीबी वाले इस वक्त चारों तरफ है। कहीं भी जाना है तो सोच समझ कर ही जाना और बचकर रहना। अधिकारियों ने बताया है कि अभी शाहरुख खान के पुत्र आर्यन के बेटे के फोन में मैसेज की जांच की जा रही है।

दिल्ली थोक जिंस बाजार, खाद्य तेलों में उबाल रहा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में उबाल रहा तथा स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से दाल और चीनी भी महंगी हो गई। जबकि अनाज और गुड़ में टिकाव रहा।
तेल तिलहन  वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 97 रिंगिट उछलकर 4754 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.94 सेंट बढ़कर सप्ताहांत पर 58.75 सेंट प्रति पाउंड रहा।
वैश्विक बाजारों की तेजी के साथ ही स्थानीय स्तर पर उठाव भी मजबूत रहा, जिससे बीते सप्ताह घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में उबाल आ गया। सरसों तेल 366 रुपये, वनस्पति तेल 148 रुपये और मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गये जबकि सोया रिफाइंड 219 रुपये उतर गया। वहीं, सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल में टिकाव रहा।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 20146 रुपये, मूंगफली तेल 18681 रुपये, सूरजमुखी तेल 17435 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम ऑयल 13113 रुपये और वनस्पति तेल 14138 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
दाल-दलहन : बीते सप्ताह उठाव में तेजी रहने से दाल-दलहन के बाजार में मजबूती देखी गई। सप्ताहांत पर मसूर दाल 700 रुपये, मूंग दाल 200 रुपये और अरहर दाल 100 रुपये महंगी हो गई जबकि चना दाल 100 रुपये और उड़द दाल के भाव 50 रुपये कम हो गये। हालांकि चने के भाव स्थिर रहे।
6100, मसूर काली 8600-8700, मूंग दाल 8400-8500, उड़द दाल 9600-9700, अरहर दाल 9050-10050 रुपये प्रति क्विंटल रही।
अनाज : उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह अनाज के बाजार में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़े रहे।
सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल) : गेहूं दड़ा 2100-2120 रुपये और चावल : 2450-2550 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
चीनी-गुड़ : आलोच्य सप्ताह मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। उठाव तेज होने से चीनी 40 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गई जबकि मांग सुस्त होने से गुड़ 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।

आइजी गुप्त द्वारा किए गए तबादलें को रद्द किया

दुष्यंत टीकम        
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला करने का अधिकार सिर्फ पुलिस स्थापना बोर्ड को है। पुलिस महानिरीक्षक या फिर अन्य अधिकारियों को अंतरजिला या अन्यत्र तबादला का अधिकार नहीं है। हाई कोर्ट के इस फैसले से पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
कोरबा जिले में पदस्थ महिला निरीक्षक गायत्री वर्मा की याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला दिया है। याचिकाकर्ता को राहत देते हुए आइजी गुप्त वार्ता द्वारा किए गए तबादलें आदेश को रद्द कर दिया है। निरीक्षण गायत्री वर्मा ने वकील अभिषेक पांडेय के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी पदस्थापना कोरबा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर था। आइजी गुप्त वार्ता ने एक आदेश कर अंतरजिला तबादला कर दिया। कोरबा जिले से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है।
याचिकाकर्ता ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस एक्ट में वर्ष 2007 के नियम 22 (2) (च ) में यह प्रविधान है कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेडकांस्टेबल, एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश एक जिले, जोन व रेंज से दूसरे जिले, जोन व रेंज में सिर्फ पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा ही किया जा सकता है। बोर्ड के प्रमुख पुलिस महानिदेशक होते हैं। इस तरह के स्थानांतरण आदेश जारी करने का अधिकार एक्ट ने बोर्ड को ही दिया है। याचिका में कहा है कि आइजी गुप्तवार्ता ने पुलिस एक्ट में दी गई व्यवस्था और प्रविधान का उल्लंघन किया है। इसकी जानकारी देने के बाद भी तबादला आदेश को रद नहीं किया गया।मामले की सुनवाई जस्टिस पी. सैम कोशी की सिंगल बेंच में हुई। प्रकरण की सुनवाई के बाद जस्टिस कोशी ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में पुलिस एक्ट में दिए गए प्रविधान के तहत कहा है कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला करने का अधिकार सिर्फ पुलिस स्थापना बोर्ड को है। पुलिस महानिरीक्षक या फिर अन्य अधिकारियों को अंतरजिला या अन्यत्र तबादला का अधिकार नहीं है। जस्टिस कोशी ने याचिकाकर्ता को राहत देते हुए आइजी गुप्तवार्ता द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश को रद कर दिया है।
कांकेर जिले के सीटीजेडब्ल्यू कालेज में पदस्थ आरक्षक डमस्र् धर राठिया को भी पुलिस एक्ट में दिए गए प्रविधानों का लाभ मिला है। राठिया का स्थानांतरण सीटीजेडब्ल्यू कालेज कांकेर से 21वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशत्र बल बालोद कर दिया था। एक्ट में दिए गए नियमों के तहत याचिकाकर्ता को राहत देते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी तबादला आदेश को जस्टिस पी. सैम कोशी ने रद कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार

दुष्यंत टीकम            
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के भी आसार है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के भी संकेत बने हुए हैं। शनिवार को प्रदेश भर में बिलासपुर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शनिवार सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलीं। कुछ क्षेत्रों में बूंंदाबांदी भी हुई। इसकी वजह से सुबह का मौसम भी खुशनुमा रहा, लेकिन दोपहर तक धूप भी निकल गई। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने और तापमान में बढ़ोतरी होने से थोड़ी उमस भी रही।
सुबह से ही छाई रही बदली, दोपहर में धूप- प्रदेश भर में बिलासपुर सबसे गर्म, 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान-रायपुर का तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियसरायपुर जिले में 952.4 मिमी औसत वर्षा मानसून सत्र के दौरान रायपुर जिले में 952.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर तहसील में 1185.2 मिमी, आरंग तहसील में 588.1 मिमी, अभनपुर में 829.2 मिमी, गोबरा-नवापारा में 1285.9 मिमी, तिल्दा में 795.7मिमी, खरोरा में 1030 मिमी वर्षा दर्ज की गी। जिले में पिछले दस वर्षों में इसी अवधि में 1028.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस प्रकार इस वर्ष अब तक औसत वर्षा की 92.6 फीसद वर्षा हो चुकी है।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...