शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर मौंत, उड़े परखच्चे

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रहीे बस बेलगाम होकर सडक पर दौड रहे डंपर से टकरा गई। जिससे बस और डंपर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दिन निकलते ही हुए हादसे में घायल हुए 13 लोगों को तत्काल ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में बस और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों के टकराने और मौके पर मची लोगों की चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़कर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इनमें एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। दर्जनभर से अधिक घायलों में से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। सभी मृतकों के शव गोहद स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए गए हैं। बस ग्वालियर से चलकर उत्तर प्रदेश के इटावा जा रही थी।

'पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में पार्टी को पंगु बनाया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘पंजे को पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में ‘परिवार ने पार्टी को पंगु बना दिया है।’
मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को यहाँ पत्रकारों द्वारा कांग्रेस में चल रही उठा पटक पर सवाल के जवाब में कहा कि एक तरफ ‘सियासी संकट की सुनामी’ तो दूसरी तरफ ‘सामंती सनक की मनमानी’ झेल रही है ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी।’ उन्होंने कहा कि हम मजबूत विपक्ष चाहते हैं, “विरोधाभासों से भरा मजबूर विपक्ष’ नहीं जो खुद अपने नकारात्मक नीति का शिकार हो।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘विपक्ष का चौधरी’ बनने की होड़ में कुछ लोगों के हाथों से उनकी अपनी ही पार्टी की चौधराहट भी खिसक गई है। कांग्रेस एक ऐसी ‘नॉन-परफार्मिंग ऐसेट्स’ बन गई है, जिसका ना बाहर कोई मोल है ना ही अंदर कोई भाव।

भारत: कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आईं

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है। हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।
इस बीच देश में गुरुवार को 64 लाख 40 हजार 451 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 89 करोड़ 02 लाख आठ हजार सात लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,727 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 26 हजार 607 हो गया है। इसी दौरान 28,246 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गयी है। सक्रिय मामले 1796 घटकर दो लाख 75 हजार 224 रह गये हैं। वहीं 277 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,339 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.86 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 966 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 143109 रह गयी है। वहीं 16758 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4512662 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 122 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25087 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 191 घटकर 40061 रह गये हैं जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139067 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6371728 हो गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले 42 घटकर 17150 रह गये हैं तथा 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35578 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2611061 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 425 घटकर 16416 हो गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78104 हो गयी है जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 310 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 215 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12809 हो गयी है। राज्य में 14 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37794 हो गया है। राज्य में अब तक 2925397 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 152 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11503 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2024645 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14176 हो गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7570 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18793 हो गयी है तथा अब तक 1542707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 4624 रह गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा अब तक 3918 हो गया है। वहीं 657421 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 400 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413381 हो गयी है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25087 पर स्थिर रही। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 300 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991491 हो गयी है। यहां एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 13566 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले तीन घटकर 287 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584832 हो गयी है। वहीं तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 16516 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 158 हो गये हैं तथा अब तक 815696 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10082 पर स्थिर है।
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 54 रह गये हैं तथा अब तक 716243 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9661 हो गयी है।

अधिवक्ता के मकान समेत 3 घरों को निशाना बनाया

हरिओम उपाध्याय    
मथुरा। हौसला बुलंद चोरों की मंडली ने शहर में जमकर अपना कहर बरपाते हुए अधिवक्ता के मकान समेत तीन अन्य घरों को अपना निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके अलावा हाईवे पर स्थित तीन दुकानों के शटर तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की वारदात पर पुलिस भी हलकान है।
मथुरा की पॉश कॉलोनी कृष्णापुरी में बृहस्पतिवार की रात किसी समय घुसे चोरों ने मोहल्ले के चार मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। चोरों ने रात के अंधेरे में सबसे पहले अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल के मकान को अपना निशाना बनाया। सीढियांे के रास्ते एडवोकेट गोपाल खंडेलवाल के घर के भीतर घुसे चोरों ने गेट का ताला तोड़कर ऑफिस के रास्ते घर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन अचानक से वकील गोपाल खंडेलवाल की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे चोर वहां से भाग निकले। अधिवक्ता के घर के भीतर जब चोरों को हाथ साफ करने में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अधिवक्ता के घर के पीछे बने विनय चतुर्वेदी के मकान को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। मकान स्वामी विनय चतुर्वेदी ने बताया है कि गोपाल खंडेलवाल के यहां पुलिस खड़ी हुई देखी तो पता चला कि यहां रात्रि में चोर घुस गए थे। इसके बाद अचानक अपने पीछे भाई के घर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने हमारे घर में ही घर में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। विनय चतुर्वेदी ने बताया है कि उनके भाई का परिवार अभी हाल ही में मद्रास से अपना घर खाली करके यहां पर रहने आए था। लेकिन चोरों ने रात में सोने चांदी के जेवरात व कीमती गहने चोरी कर लिए हैं। चोरी गए माल की कीमत तकरीबन 1000000 रूपये बताई जा रही है। थाना हाईवे क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बना दिया। जिसमें चोरों ने लाखों रुपए के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों को इस घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने अपनी दुकान के ताले खोले। इस घटना की जानकारी दुकानदारों ने मंडी चौकी प्रभारी रोहित कुमार को दी। जानकारी मिलने पर रोहित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और चोरी की वारदात के खुलासे के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं और दुकानदारों से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया।

यूपी: एसोसिएशन के बिथरी ब्लॉक का चुनाव हुआ

संदीप मिश्र         
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के बिथरी ब्लॉक का चुनाव हुआ। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर जितेंद्र पाल नें 39 वोटों से जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद के लिए शुमाएला खान और देवेन्द्र कुमार को 41-41 वोट पड़े। इस स्थिति में यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पर्ची डालकर दोनों का चुनाव कराया जिसमें शुमाएला खान की जीत हुई। यह चुनाव जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पर्यवेक्षक सतेन्द्र पाल सिंह व अनु सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
चुनाव में कोषाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र कुमार को चुना गया। उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कुमार, महिला उपाध्यक्ष के पद पर ऋतु मिश्रा, संयुक्त मंत्री अजय कुमार, संगठन मंत्री फहेद अनवर, प्रचार मंत्री अरविंद कुमार, तो वहीं लेखाकार के पद पर योगेश प्रताप को चुना गया। यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जितने वाले सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी।
चुनाव के दौरान यह लोग रहे मौजूद।
चुनाव के दौरान यूटा के जिला महामंत्री हरीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज पल्याल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, रवि कुमार, सुनील कोली, प्रेमशकर, पुष्पा राठौर, रेखा कन्नौजिया,नरेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, अखिलेश पांडेय, मनी सक्सेना, तर्रुनम, आदर्श कुमारी, वसी अहमद, जीनत परवीन, अनिल कुमार, शुभम, अशोक, आदि लोग मौजूद रहे।

डीडीएमए ने नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं के सख्ती से पालन के साथ धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बृहस्पतिवार को नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगने से 19 अप्रैल से पांच महीने से अधिक समय तक धार्मिक स्थल भक्तों के लिए बंद रहे। डीडीएमए ने अपने आदेश में धार्मिक स्थलों पर भक्तों के प्रवेश की अनुमति दी है। लेकिन वहां बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर रोक है।
डीडीएमए ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। प्राधिकरण ने अपने नए कोविड-19 दिशानिर्देशों में कहा है कि दिल्ली में त्योहारों के दौरान मेलों, खाने के स्टॉल, झूलों, रैलियों और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डीडीएमए ने आधिकारिक आदेश में कहा, ”सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसे अपने घरों में ही मनाएं।” डीडीएमए ने जिन गतिविधियों की अनुमति दी है और जिनपर पाबंदियां लगाई है, उससे संबंधित आदेश 15 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेंगे।

तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ

नाएप्यीडो। म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय मामलों के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एशियाई राष्ट्र के लोग “गंभीर संकट” में रह रहे हैं, जहां इस स्तर की गरीबी कम से कम पिछले 20 वर्षों में नहीं देखी गई है। एंड्र्यू किर्कवुड ने संवाददाताओं को ऑनलाइन ब्रीफिंग में बताया कि एक फरवरी को देश पर सेना के कब्जे के बाद से वहां सहायता की आवश्यकता वाले लोगों की संख्या तीन गुना बढ़कर 30 लाख हो गई है। जबकि कुल दो करोड़ लोग गरीबी में जी रहे हैं, या लगभग आधी आबादी।
देश के सबसे बड़े शहर यांगून से किर्कवुड ने कहा कि यह संकट, बढ़ते सांप्रदायिक संघर्ष, देश की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के सैन्य तख्तापलट और कोरोना वायरस महामारी का परिणाम है। देश में इस गर्मी में संक्रमण की “विनाशकारी तीसरी लहर” आई थी।
उन्होंने कहा, “इसलिए, प्रभावी रूप से यहां एक संकट है, एक संकट के ऊपर दूसरा संकट है।” मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र की उच्चायुक्त मिशेल बेशलेट और अधिकार समूहों के मुताबिक जब म्यांमा की सेना ने एक फरवरी को आंग सान सू ची की सरकार से सत्ता छीन ली थी, तब उसने बहुत कम सबूतों के साथ दावा किया था कि उनकी पार्टी को पिछले नवंबर में आम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के जरिये मिली थी।
सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन हुआ। जिसे सुरक्षा बलों ने कुचलने की कोशिश की। विरोध और विरोध को कुचलने की कोशिश में 1,100 से अधिक लोग मारे गए। किर्कवुड ने कहा, एक फरवरी से संयुक्त राष्ट्र खाद्य और नकद सहायता कार्यक्रम के तहत म्यांमा के आस-पास के ग्रामीण समुदायों के साथ-साथ कुछ शहरी और अर्ध-शहरी केंद्रों में 14 लाख से अधिक लोगों को मदद दी गई।

मजबूती: 12 पैसे टूटकर 74.35 पर आया रुपया

कविता गर्ग         
मुंबई। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 74.35 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.33 पर खुला और फिर 74.35 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.23 पर बंद हुआ था। 
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 94.28 पर था।

उपयोगकर्ता विकास शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी

हैदराबाद। हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक अप्रैल 2022 से क्रमिक रूप से उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) बढ़ाने की इजाजत दी है।
जीएमआर यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है। जीएचआईएएल के एक प्रस्ताव पर एईआरए ने तीसरी नियंत्रण अवधि (अप्रैल 2021 से मार्च 2026) के लिए टैरिफ संशोधन पर ये आदेश जारी किए, जिसे उसकी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
नियामक के आदेश के अनुसार हवाईअड्डा संचालक को एक अप्रैल 2022 से घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ को मौजूदा 281 रुपये से बढ़ाकर 480 रुपये करने और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 393 रुपये से 700 रुपये करने की अनुमति दी गई है। इसी तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुल्क को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाकर क्रमश: 750 रुपये और 1500 रुपये कर दिया जाएगा।

शुक्रवार को 76 वर्ष के हुए भारतीय राष्ट्रपति कोविंद

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 76 वर्ष के हो गए। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की। एक अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में परौंख गांव में कोविंद का जन्म हुआ था। उन्होंने 25 जुलाई, 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
नायडू ने ट्वीट किया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को आज उनके जन्मदिन पर मेरी हार्दिक बधाई। वह अपनी सादगी, उच्च नैतिकता और उल्लेखनीय दृष्टि के लिए जाने जाते हैं। मेरी कामना है कि उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और राष्ट्र की सेवा कई और वर्षों तक करने का आशीर्वाद मिले।


शराब के शौकीन लोगों की दिक्कतों में इजाफा किया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। सरकार के नए नियमों ने शराब के शौकीन लोगों की दिक्कतों में घना इजाफा कर दिया है। पियक्कडों के शौक के चलते उनकी मांग की आपूर्ति में लगी शराब की 260 दुकानें आज से बंद कर दी गई है। निजी शराब की दुकानों पर ताले लटक जाने की वजह से अब पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत होने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। हालांकि इस दौरान शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन शराब प्राप्ति के लिए पियक्कडों को दूर तक धक्के खाने पड़ेंगे।

शुक्रवार को दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के चलते शराब की 260 निजी दुकानों पर ताले लटक गए हैं। अब 16 नवंबर तक केवल 460 सरकारी दुकानों के माध्यम से सरकार की बिक्री की जाएगी। निजी शराब की दुकानों पर ताले लटक जाने की वजह से राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत उत्पन्न होने के आसार बन गए हैं। ऐसे हालातों में अवैध शराब की बिक्री होने के अंदेशे लगाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाई हैं। जो नियमित रूप से शराब तस्करों पर अपनी पैनी निगाह रखेगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-412 (साल-02)
2. शनिवार, अक्टूबर 2, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...