बुधवार, 22 सितंबर 2021

कनाडा के लोगों ने जस्टिन ट्रूडो पर विश्वास जताया

ओटावा। कनाडा के लोगों ने एक बार फिर जस्टिन ट्रूडो पर विश्वास जताया है। टेलीविजन नेटवर्क के अनुमानों के अनुसार, कनाडा के लोगों ने लिबरल प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक बार फिर सत्ता मे लौटा दिया है, लेकिन वह पूर्ण बहुमत हासिल करने में विफल रहे हैं।
पिछले महीने अचानक चुनाव का आह्वान किया था। हालांकि पांच सप्ताह के चुनाव प्रचार के बाद उनकी अधिकतर सीटों पर बड़ी जीत की मंशा पूरी नहीं हो सकी है। इन चुनावों में लिबरल पार्टी ने अन्य किसी भी पार्टी की तुलना में सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं। ट्रूडो ने एक ट्वीट किया, थैंक यू कनाडा, अपना वोट डालने के लिए लिबरल टीम में अपना विश्वास रखने के लिए, एक उज्जवल भविष्य के चुनाव के लिए। हम कोविड के खिलाफ लड़ाई खत्म करने जा रहे हैं और कनाडा को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। साल 2015 में ट्रूडो ने अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो की लोकप्रियता के सहारे जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद दो बार उन्होंने अपने दम पर पार्टी को जीत दिलाई। 
खबर देने तक कनाडा चुनाव में लिबरल पार्टी 148 सीट पर और कंजरवेटिव पार्टी 103 सीटों पर आगे है, ब्लॉक क्यूबेकोइस 28 और वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया

पेरिस। एंडी मर्रे ने स्थानीय खिलाड़ी और छठी वरीयता प्राप्त युगो हंबर्ट को हराकर मोजेल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्कॉटलैंड के मर्रे ने ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के कई मौके गंवाये लेकिन आखिर में वह विश्व में 26वें नंबर के हंबर्ट को 4-6, 6-3, 6-2 से हराने में सफल रहे। 
मेत्ज में होने वाले इस टूर्नामेंट में 2007 में फाइनल में जगह बनाने वाले मर्रे ने पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्रे दूसरे दौर में वासेक पोसपिसिल से भिड़ेंगे।

अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से फर्जी टूलकिट मामले संबंधी ट्वीट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा के खिलाफ जांच पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने से बुधवार को इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि इस मामले पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को फैसला करने दीजिए।

पीठ ने कहा कि विभिन्न अदालतों में टूलकिट मामले संबंधी कई मामले लंबित हैं, इसलिए मौजूदा मामलों से विशेष रूप से निपटा नहीं जा सकता। राज्य की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सांघवी ने मामले के रिकॉर्ड का जिक्र करना चाहा तो पीठ ने कहा कि अपनी ऊर्जा यहां व्यर्थ मत कीजिए। हम विशेष अनुमति याचिकाओं (एसएलपी) पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं। हम एसएलपी खारिज करते हैं।

खेल: प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी प्रिमियर लीग

आबुधाबी। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कप्तान रोहित शर्मा से प्रेरणा लेकर दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। मुंबई पिछले मैच में रोहित और स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना खेला था। इन दोनों को हल्की चोटों के कारण ऐहतियात के तौर पर विश्राम दिया गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में मुंबई को 20 रन से हराया था। मुंबई के मुख्य कोच माहेला जयवर्धन के अनुसार रोहित केकेआर के खिलाफ मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। दूसरी तरफ केकेआर ने लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) पर नौ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध होगा।

दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। साथ ही दाल-दलहन के भाव स्थिर रहे जबकि चीनी और चावल 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ते हो गए।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 17 रिंगिट बढ़कर 4460 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.46 सेंट चढ़कर 55.37 सेंट प्रति पौंड रहा।
वैश्विक बाजार में तेजी का असर स्थानीय स्तर पर नही रहा। उठाव सुस्त पड़ने से सरसाें तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे। हालांकि इस दौरान पाम ऑयल में 146 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई।
गुड़-चीनी : मांग कमजोर पड़ने से चीनी की कीमत में 40 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई वहीं। आवक और उठाव बराबर रहने से गुड़ में कोई बदलाव नहीं हुआ और उसके भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे। दाल-दलहन : दाल दलहन के बाजार में आवक के बराबर उठाव नहीं होने से चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल में टिकाव रहीं। साथ ही चने के दाम भी स्थिर रहे।
अनाज : अनाज मंडी में उठाव सुस्त पड़ने से गेहूं के भाव स्थिर रहे। वहीं मांग फिसलने से चावल की कीमत 50 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया।

किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया

अमित शाह          
चडींगढ। पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी मंत्री हरीश रावत ने ठीक उसी समय यह बयान क्यों दिया ? जब चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पंजाब में पहली बार किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया है। कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर गलती की, ऐसा सभी लोग मानते हैं लेकिन वहां के नेताओं ने ऐसे हालात ही पैदा कर दिये थे जिससे कैप्टन को कुर्सी से उतारना ही पड़ा। कांग्रेस के पास कैप्टन के कद का कोई नेता नहीं है और 6 महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस सब के बाद भी दलित मुख्यमंत्री का कार्ड भारी पड़ रहा था। हरीश रावत ने बयान दिया कि विधानसभा के चुनाव नवजोत सिद्धू के चेहरे पर लड़े जाएंगे। इसका सीधा मतलब कि दलित नेता को सिर्फ दिखाने के लिए सीएम बनाया गया है। अकाली दल और पंजाब में उसकी सहयोगी बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले को तुरंत उठाया। इस प्रकार पंजाब में हरीश रावत ने कांग्रेस का सारा गुड़ गोबर कर दिया है। हरीश रावत के बयान को हाईकमान का मंतव्य समझा जा रहा है। यदि हाईकमान ने नवजोत सिद्धू को है। साधारण राजनीति भी यही बताती है कि दलित मुख्यमंत्री बनाते ही सवर्ण जाट का चेहरा आगे करने से पूरी रणनीति बिखर गयी है। सिद्धू के मन का ही तो सब कुछ हो रहा था, फिर बयान देने की हरीश रावत को इतनी जल्दी क्यों हुई।
इसमें कोई संदेह नहीं कि पंजाब के नए सीएम ने अच्छी छाप छोड़ी। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पदभार संभालने के बाद किसानों और आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। चन्नी ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे।’ पंजाब के सीएम ने कहा, ‘पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। हम केंद्र से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील करते हैं। अगर ये तीनों कानून वापस नहीं लिए गए तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब के हर परिवार पर फर्क पड़ेगा।’  उन्होंने इसके साथ ही कहा किसानों पर अगर किसी तरह की आंच आई तो वह अपनी गर्दन पेश कर देंगे। उन्होंने अपने को आम आदमी (कामन मैन) बताया।
चंडीगढ़ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चन्नी भावुक हो गए। उन्होंने खुद के गरीब परिवार में पैदा होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीम है। सीएम या एमएलए सुप्रीम नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस की विचारधारा पर चलेगी, जो सबको साथ लेकर चलने की है। उन्होंने कहा कि जाति या संप्रदाय के नाम पर कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा, ‘पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारा को कायम रखना है। हम सबको मिलकर रहना है। पंजाब को आगे बढ़ाना है। चन्नी ने यह भी कहा कि रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी मुद्दों का समाधान होगा। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की ओर से तय 18 सूत्री कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि वह राज्य के लोगों का भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा। नवनियुक्त सीएम ने कहा, ‘मैं पंजाब के आम लोगों की आवाज बनूंगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर चन्नी ने कहा ‘वह हमारे नेता हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के अधूरे काम हम पूरे करेंगे।’ चन्नी ने कहा, ‘राहुल गांधी एक क्रांतिकारी नेता हैं। मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के लोगों का शुक्रगुजार हूं।’ चन्नी ने कहा, ‘मैं खुद एक रिक्शा चालक रहा हूं? मैं किसी को भी कृषि क्षेत्र को चोट नहीं पहुंचाने दूंगा। मैं केंद्र से काले कानूनों को निरस्त करने की अपील करूंगा। मैं किसानों के संघर्ष का पूरा समर्थन करता हूं।’ चन्नी ने इतना अच्छा माहौल बनाया था लेकिन हरीश रावत के बयान ने किये धरे पर पानी फेर दिया। अभी कुछ दिन पहले ही पंज प्यारे कहकर वे कांग्रेस की फजीहत करवा चुके हैं।

गौरतलब है कि राज्य में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि अगर वह आगामी चुनावों के बाद सरकार में आई तो फ्री बिजली और पानी का इंतजाम करेगी। ऐसे में कांग्रेस सरकार की कोशिश है कि वह अपने विपक्षियों को जनता के बीच कोई खास मौका न दे इसीलिए पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने एक दलित चरनजीत सिंह चन्नी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया और इधर यूपी में मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल दिया। कांग्रेस और बसपा का दलित वोट बैंक से रिश्ता ही ऐसा है। एक का प्लस दूसरे का माइनस बन जाता है। दलित पहले कांग्रेस के साथ थे। जैसे जैसे उसका साथ छोड़ते गये, बसपा के साथ जुड़ते गये। इसीलिए कांग्रेस खत्म होती गयी और बसपा खिलती गयी। अब मायावती सशंकित रहती हैं कि कहीं दलित फिर से न कांग्रेस की ओर रूख कर लें। कांग्रेस की यही लालसा है कि उसका घर फिर से दलित बसा दें। झगड़ा इसी का है। पंजाब और यूपी में अगले साल एक साथ विधानसभा के चुनाव होने हैं। पंजाब में तो कांग्रेस ने दलित कार्ड चल दिया है लेकिन, इसे यूपी में भी खूब प्रचारित किया जायेगा। दलित वोट बैंक की गोलबंदी के लिए कांग्रेस पार्टी यूपी की अपनी रैलियों और सभाओं में भी इसे जोर जोर से बताएगी कि उसने एक दलित को सीएम बनाया।
दलित वोट बैंक से कांग्रेस और बसपा का क्या रिश्ता रहा है। आंकड़े बताते हैं कि 1985 के बाद से कांग्रेस का ग्राफ गिरता चला गया। 1985 में यूपी में कांग्रेस का वोट शेयर 39 फीसदी था। 1989 में ये गिरकर 29 फीसदी रह गया। 1991 में तो मात्र 18 फीसदी ही बचा। 1993 में और गिरकर 15 फीसदी पर आ टिका। यही वो चुनाव था जिसमें दलित वोटबैंक पूरी तरह कांग्रेस से टूटकर बसपा के खेमे में जा खड़ा हुआ। बसपा के आंकड़े देखिए। 1989 और 1991 के चुनाव में बसपा को मात्र 10 फीसदी वोट मिले थे लेकिन, 1993 में उसका वोट शेयर बढ़ गया। पार्टी को 28 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। बसपा के लिए यही चुनाव टर्निंग प्वाइंट था। इस चुनाव में दलित वोट बैंक कांग्रेस से पूरी तरह टूटकर बसपा के खेमें में आ चुका था। तब से लेकर आजतक बसपा गिरती हालत में भी 20 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करती रही है और कांग्रेस 10 फीसदी से कम (2012 के चुनाव को छोड़कर)। बता दें कि इसी के बाद बसपा को सत्ता में आने का मौका हासिल हुआ। मायावती इसी वोट बैंक के सहारे चार बार सीएम बनीं। भले ही ये कहा जाए कि मायावती को सीएम बनाने में और भी कई समुदायों का वोट बैंक शामिल रहा है लेकिन, कोर वोट बैंक तो दलित समुदाय ही माना जाता है। 
अब कांग्रेस बसपा से इस वोट बैंक की छीनाझपटी में लगी है। ऐसा होते देख मायावती भला चुप कैसे रह सकती हैं। उन्हें भी तो अपना घर बचाना है। लिहाजा वे भाजपा पर हमला बोलते-बोलते कांग्रेस को लपेटे में लेना नहीं भूलतीं। चरणजीत सिंह चन्नी के राज्य का सीएम चुने जाने के बाद हरीश रावत ने सिद्धू के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कह दी। पंजाब राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब के प्रभारी हरीश रावत के उस बयान को लेकर असहमति जताई है। जिसमें उन्होंने (रावत) ने कहा था कि अगले वर्ष होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़े जाएंगे। 

अनुमति देने के अनुरोध को खारिज किया: एससी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को अगले साल से शामिल करने की अनुमति देने के केंद्र के अनुरोध को बुधवार को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह नहीं चाहती कि महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित किया जाए तथा महिलाओं को एनडीए में शामिल करने के लिये एक साल तक प्रतीक्षा नहीं की जा सकती।
केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया था कि महिला उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाली अधिसूचना अगले साल मई तक जारी की जाएगी। न्यायमूर्ति एस के कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सशस्त्र बल सबसे अच्छी प्रतिक्रिया टीम है और उम्मीद है कि बिना देरी किए महिलाओं को एनडीए में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

सोने के साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सोना खरीदारों के लिए जरूरी खबर है पिछले कई दिनों से सोना चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।
मंगलवार को सोना 231 प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 46513 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को सोना 46282 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वही मंगलवार को चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई 486 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई। इस बढ़त के साथ चांदी 60200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को चांदी 59714 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। अगर आप खुदरा ज्वेलरी का रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स उपलब्ध हो जाएंगे।

धर्मांतरण: सिद्दीकी को एटीएस द्वारा अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव फुलत में जामिया इमाम वलीउल्लाह नामक ट्रस्ट का संचालन करते हुए धर्मांतरण कराने के आरोप में मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मौलाना कलीम सिद्दीकी विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की आड़ में अवैध धर्मांतरण का कार्य देशव्यापी स्तर पर कर रहे थे। जिसके लिए उन्हे और उनके ट्रस्ट को विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग की जा रही थी और इस अवैध धन के सहारे बड़े पैमाने पर तेजी के साथ उनके द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा था।
बुधवार को राज्य मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में एटीएस द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत से मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना कलीम सिद्दीकी के ऊपर अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने के लिये विदेशों से हवाला के माध्यम से फंडिंग लेने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि मौलाना कलीम इस्लामिक विद्वानों में शामिल हैं और वह गांव में संचालित मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के डायरेक्टर भी हैं। 7 सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आयोजित किए गए राज्य प्रथम और राष्ट्र सर्वाेपरि कार्यक्रम में भी मौलाना कलीम शामिल हुए थे। उन्होंने बताया है की धर्मांतरण कराने के मामले में अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साक्ष्य एकत्र करने के लिए विभाग की ओर से कई टीमें गठित करते हुए उन्हें इसका जिम्मा सौंपा गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी ने एक ट्रस्ट बना रखा है। ट्रस्ट की आड़ में वह विदेशों से मिलने वाले धन के सहारे धर्म परिवर्तन करा रहा था। मौलाना के मदरसा जामिया इलामवली उल्ला इस्लामिया ट्रस्ट में विदेशों से फंडिंग की जाती है। मौलाना कलीम पिछले तकरीबन 15 सालों से धर्मांतरण कराने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बहरीन ये हाल ही में डेढ़ करोड़ रुपए ट्रस्ट के लिए आए हैं। तीन करोड़ की कुल फंडिंग के एटीएस की जांच में साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष की 20 जून को उत्तर प्रदेश एटीएस की ओर से अवैध धर्मांतरण गिरोह को संचालित करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें मुफ्ती काजी उमर गौतम, गुजरात के सलाउद्दीन जैनुद्दीन, नागपुर के रामेश्वर कावडे उर्फ आदम उर्फ एडम, झारखंड के कौशर आलम तथा महाराष्ट्र के भूप्रिय बंदो उर्फ अर्सलान मुस्तफा प्रमुख है। उन्होंने बताया कि उमर गौतम व उसके साथियों को ब्रिटेन आधारित संस्था अलफला ट्रस्ट से तकरीबन 570000000 रूपये की फंडिंग की गई थी। एटीएस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी खर्च का ब्यौरा नहीं दे सके थे। इस संबंध में साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न तिथियों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किए जा चुके हैं।
विवेचना के दौरान पता चला कि मौलाना कलीम सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय हाजी अमीन निवासी गांव फुलत जो अधिकांश रूप से दिल्ली में निवास करता है, वह धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है और वह विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की आड़ में अवैध धर्मांतरण का कार्य देशव्यापी स्तर पर करा रहे हैं। जिसके लिए विदेशों से उसे भारी मात्रा में फंडिंग की जा रही है और इस अवैध धन का प्रयोग कर वृहद पैमाने पर तेजी से धर्मांतरण कराया जा रहा है। जो सुनियोजित तरीके से संगठनात्मक रूप से किया जा रहा है। जिसमें देश के कई नामी लोग में संस्थाएं भी शामिल हैं।

विधायकों के टिकट की योजना बना रहा बीजेपी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। गुजरात और उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों को बदलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन राज्यों में अपने आधे मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की योजना बना रहा है। जहां 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। दरअसल, ऐसा करके पार्टी सत्ता विरोधी लहर यानी एंटी इनकंबेंसी को कम करना चाहती है।
पिछले विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने अपने 15 से 20 फीसदी विधायकों का टिकट काटा था। हिन्दुस्तान टाइम्स को सूत्रों ने बताया कि इस बार यह आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है क्योंकि लोगों के मन में सरकार को लेकर रोष बढ़ा है। साल 2022 में पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड, उत्त प्रदेश, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।एक पार्टी सूत्र ने बताया, 'की राज्यों में बीजेपी ने जमीनी स्तर पर सर्वे कराए हैं ताकि जनता का मूड भांप सके। विधायकों से भी कहा गया है कि वे बीते पांच सालों में किए अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड सौंपे, जिसे पार्टी की अपनी तैयार की गई रिपोर्ट से मिलाकर भी देखा जाएगा। जिन विधायकों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा।'
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों का मूल्यांकन कुछ तय मानकों पर किया जाएगा, जैसें उन्होंने लोकल डेवलेपमेंट फंड का कितना इस्तेमाल किया, गरीबों के उत्थान के लिए कितनी परियोजनाएं चलाईं और महामारी के दौरान पार्टी की ओर से शरू की गई योजना 'सेवा ही संगठन' में कितना सहयोग किया। पार्टी ने सभी चुनावी क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराए हैं, जहां लोगों से सरकार की परफॉर्मेंस को लेकर फीडबैक लिया गया है।
पार्टी सूत्र ने कहा, 'कोरोना महामारी एक बड़ी चुनौती लेकर आया। सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने, टीकाकरण और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन पार्टी ने कुछ राहत एवं बचाव कार्य भी किए। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी राज्य इकाइयों से कहा था कि जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए अभियान शुरू करें, नौकरी खोने वालों की मदद करें और अपने बूथ में 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें। विधायकों द्वारा सेवा ही संगठन कैंपेन के तहत किए कामों की भी गिनती होगी।'
फिलहाल बीजेपी के लिए सत्ता विरोधी लहर को काटना ही सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। पार्टी ने इसी वजह से विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया। इसके अलावा पूरे नए मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली ताकि 2022 के अंत में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी कैडर को पुनर्जीवित किया जा सके।
सूत्र ने बताया, 'अलग-अलग कारणों से मौजूदा विधायकों की टिकट काटना पार्टी के लिए कोई नया नहीं है। उदाहरण के लिए राजस्थान में बीजेपी ने साल 2018 में 43 विधायकों के टिकट काटे थे, जिनमें 4 मंत्री थे। झारखंड में भी पार्टी ने दर्जनभर से ज्यादा विधायकों के टिकट काटे ताकि युवाओं के साथ ही महिलाओं और एससी/एसटी समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले चेहरों को शामिल किया जा सके।'
एक अन्य सूत्र ने बताया कि टिकट बंटवारे के लिए परफॉर्मेंस ही एकमात्र फैक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ऐसे चेहरे भी ढूंढने होंगे जो स्थानीय जाति-समुदाय में पकड़ रखते हों और चुनाव में अच्छे परिणाम लाने में सक्षम हों। एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रोफेसर एमएम सेमवाल कहते हैं, 'विधायकों के टिकट काटने से लोगों का ध्यान हटाना और गुस्सा कम करने जैसे कई मकसद पूरे होते हैं।'

धर्म: मुसलमानों की प्रजनन दर सबसे अधिक हैं

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश के अन्य धर्मों की तुलना में मुसलमानों की प्रजनन दर अब भी सबसे अधिक है। हालांकि, 1992 से लेकर 2015 के बीच आश्चर्यजनक तरीके से प्रजनन दर प्रति महिला 4.4 बच्चे से कम होकर 2.6 बच्चे पर आ गई। इस मामले में दूसरा स्थान हिंदुओं का है। जबकि जैनियों की प्रजनन दर सबसे कम है। एक गैर-पक्षपाती अमेरिकी थिंक टैंक ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, इसमें कहा गया है कि हर धर्मों के बीच प्रजनन दर में गिरावट आई है। भारत की धार्मिक संरचना पर आधारित प्यू शोध केंद्र की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि हर धार्मिक समूह की प्रजनन क्षमता में गिरावट देखी गई है, जिसमें बहुसंख्यक हिंदू आबादी और मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन अल्पसंख्यक समूह भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि 2.1 प्रजनन दर के साथ हिंदू दूसरे स्थान पर हैं। जबकि 1.2 प्रजनन दर के साथ जैन धर्म सबसे कम है।
सामान्य पैटर्न काफी हद तक वैसा ही है जैसा 1992 में था, जब मुसलमानों की प्रजनन दर सबसे अधिक 4.4 और उसके बाद हिंदुओं में 3.3 थी। उदाहरण के लिए, जहां 1992 में मुस्लिम महिलाओं के हिंदू महिलाओं की तुलना में औसतन 1.1 अधिक बच्चे होने की उम्मीद थी, 2015 तक यह अंतर कम होकर 0.5 हो गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की धार्मिक संरचना में इन प्रवृत्तियों की वजह से भारत की मुस्लिम आबादी प्रजनन अंतर के कारण अन्य धार्मिक समूहों की तुलना में कुछ हद तक तेजी से बढ़ी है। लेकिन आंशिक रूप से प्रजनन पैटर्न में गिरावट और अभिसरण के कारण 1951 के बाद से समग्र धार्मिक जनसंख्या में केवल मामूली बदलाव हुए हैं। मालूम हो कि आजादी के बाद भारत में 1951 में पहली बार जनगणना की गई थी।

24 से 30 सितंबर तक ‘मार्निंग फ्लाइट’ शुरू की

सदींप मिश्र           
बरेली। बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सात दिन के लिए बड़ी राहत मिली है। एलाइंस एयर ने 24 से 30 सितंबर तक ‘मार्निंग फ्लाइट’ शुरू की है। ये फ्लाइट सुबह 7 बजे दिल्ली से बरेली के लिए उड़ान भरेगी और यहां 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके साथ एयरपोर्ट पर आधे घंटे ब्रेक के बाद करीब 8.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। एलाइंस एयर की इस फ्लाइट से उन व्यापारी-उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है जो सुबह में दिल्ली से बरेली आने और बरेली से दिल्ली जाने के लिए मांग उठा रहे थे।
मार्निंग फ्लाइट ट्रायल के तौर पर संचालित की जा रही है। एलाइंस एयर इसके जरिए ये जानने के प्रयास में है कि सुबह में दिल्ली-बरेली के यात्रियों की संख्या में कितनी वृद्धि होगी। माना जा रहा है कि दोपहर में मुंबई-बेंगलुरू की फ्लाइट शुरू होने के बाद से बरेली-दिल्ली फ्लाइट पर असर पड़ा है। वे यात्री अब दिल्ली फ्लाइट में सफर नहीं करते हैं जो पहले मुंबई-बेंगलुरू समेत अन्य शहरों के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के लिए जाते थे।
उसी पैसेंजर को वापस लाने के लिए मार्निंग फ्लाइट शुरू हो रही है। एलाइंस एयर के प्रतिनिधि ने बताया कि अभी सात दिन के लिए मार्निंग फ्लाइट शुरू की गयी है। 72 सीटर एटीआर में अभी 50 प्रतिशत यात्री दिल्ली-बरेली आना-जाना कर रहे हैं। नई व्यवस्था में यात्रियों के बढ़ने की उम्मीद जतायी है।
अभी बरेली-दिल्ली फ्लाइट की यह है टाइमिंग।
अभी बरेली-दिल्ली की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़कर 1 बजे बरेली पहुंचती है और बरेली से 1:30 बजे उड़कर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचती है। इसके साथ सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:30 उड़कर 1:30 बजे बरेली पहुंचती है और बरेली से 2 बजे उड़कर 3 बजे दिल्ली पहुंचती है। 2070 रुपये किराया दिल्ली से बरेली आने के लिए है और 1959 रुपये किराया बरेली से दिल्ली जाने के लिए निर्धारित है।

यूपी: प्रथम सप्ताह में बरेली दौरे की संभावना बढ़ीं

संदीप मिश्र       
बरेली। मुरादाबाद में दौरा करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बरेली दौरे की संभावना बढ़ गयी हैं। चर्चाएं यहां तक हो रही हैं कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर अंदरखाने प्रशासन ने स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम को लेकर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, तुलसी नगर समेत एक अन्य स्थान का नाम चर्चा में है। सुरक्षा की दृष्टि से रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का मैदान ज्यादा सही बताया जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में सीएम का बरेली दौरा अचानक लगा। इससे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की व्यवस्थाएं बनाने में हालत खराब हो गयी थी। तब भोजीपुरा के एल्डिको मैदान में सभा हुई थी। बताते हैं विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां भाजपा ने ग्राउंड स्तर पर तेज कर दी हैं।
तमाम विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। बरेली में राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज समेत कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने हैं, जिनकी नींव सीएम रख सकते हैं। इधर अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम के आने के संबंध में अभी किसी प्रकार से सूचना नहीं है।

अमेरिका के रूप में 'प्रतिबद्ध शत्रु' मिलता रहेगा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को राष्ट्रों से आह्वान किया कि वे दुनिया के “सुदूर क्षेत्रों” या “हमारे अपने आसपास” से पैदा होने वाले आतंकवाद के खतरे के प्रति सतर्क रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, उन्हें अमेरिका के रूप में एक-एक “प्रतिबद्ध शत्रु” मिलता रहेगा।
बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में कहा कि आज की दुनिया 2001 की दुनिया नहीं है और अमेरिका वही देश नहीं है, ” जब हम पर 20 साल पहले हमला हुआ था।” उन्होंने कहा कि अमेरिका विश्व को कार्रवाई के लिए एकजुट करना चाहता है और हम सिर्फ अपनी शक्ति के जरिए उदाहरण नहीं पेश करेंगे बल्कि ईश्वर की इच्छा के साथ अपने उदाहरण की शक्ति के साथ नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवादी खतरों सहित विभिन्न हमलों के खिलाफ अपनी, अपने सहयोगियों और अपने हितों की रक्षा करता रहेगा तथा हम जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हमें इस खतरे के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए कि आतंकवाद हमारे सभी राष्ट्रों के लिए खतरा है, चाहे वह दुनिया के सुदूर के क्षेत्रों से हो या हमारे अपने आसपास से। पिछले महीने काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए बाइडन ने कहा, ”हम आतंकवाद के कड़वे असर को जानते हैं। आतंकवाद का कड़वा असर वास्तविक है। लगभग हम सभी ने इसका अनुभव किया है।” उन्होंने कहा कि पिछले महीने काबुल में हुए एक “घृणित” आतंकवादी हमले में हमने 13 अमेरिकी नायकों और लगभग 200 निर्दोष अफगान नागरिकों को खो दिया।
उन्होंने कहा, “जो लोग अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, उन्हें अमेरिका के रूप में एक प्रतिबद्ध दुश्मन मिलता रहेगा… आज, हम आतंकवादी खतरों को रोकने के लिए, पता लगाने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित हैं तथा उन्हें पीछे हटाने और जवाब देने की अधिक क्षमता है।” बाइडन ने कहा कि अमेरिका जानता है कि आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए उनके वित्त और उनकी मददगार प्रणालियों को लक्षित करके, उनके दुष्प्रचार का मुकाबला करके, उनकी यात्रा को रोकने के साथ-साथ आसन्न हमलों को बाधित करने के लिए प्रभावी साझेदारी कैसे बनाई जाए।

स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं अलिजेह

कविता गर्ग            
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है। इस तस्वीर में अलिजेह बेहद शानदार लुक में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में अलिजेह ने ग्रीन ऑउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं, उनका लुक भी ग्लैमरस लग रहा है। अलिजेह की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कहा जा सकता है कि इंडस्ट्री में एक और स्टारकिड अलिजेह की एन्ट्री हो गई है। पिछले कुछ समय में अनन्या पांडे सारा अली खान  और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है, और अब इस लिस्ट में अलिजेह का नाम नया भले ही हो लेकिन बेहद असरदार है। तमाम दूसरे स्टार किड की तरह अलिजेह भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
 लंदन की एसओएस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक है। अलिजेह, सलमान खान की बहन अलवीरा और फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। उनका एक बड़ा भाई हैं, जिनका नाम अयान है। खबरों की माने तो वो बहुत जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। पिछले दिनों इस तरह की खबरें भी थी कि सनी देओल के बेटे राजवीर के साथ सूरज बड़जात्या उन्हें अपनी फिल्म से लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू

सदींप मिश्र       
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यावसायिक वार्षिक व सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं। इस संबंध में सभी महाविद्यालयों में तैयारियां होती रहीं। बरेली कॉलेज में सबसे ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे, इसके चलते बेरिकेडिंग भी की गई है। परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते भी सक्रिय रहेंगे, ताकि नकलचियों को पकड़ा जा सका।
जानकारी के मुताबिक 43 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 41936 छात्र शामिल होंगे। इसमें सबसे बड़ा केंद्र बरेली कॉलेज को बनाया गया है। यहां 16 महाविद्यालयों के 4754 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षाएं अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। इस वजह से महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं भी प्रभावित होंगी। अभी तक महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैं।

सीजी: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलें

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर अंचल में जहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं। वहां बच्चों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में बस्तर से आए सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। सीएम बघेल के आमंत्रण पर यह प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री निवास पहुंचा था।
चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि राज्य सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ कर गरीब और आदिवासी परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए एक अच्छी पहल की है। इन स्कूलों में हॉस्टल खुलने से वहां बच्चों को रहने की भी अच्छी सुविधा हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की समस्याओं को जानने, राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी सीधे समाज के लोगों से प्राप्त करने के लिए आज प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया है। सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल में गोंड, धुरवा, हल्बा, दोरला, मुरिया, माड़िया सहित विभिन्न आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।
उन्होंने अपनी समस्याओं और उनके निदान, शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में भी अब शिक्षा, स्वास्थ्य, की अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।

भर्ती: युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं

दुष्यंत टीकम                           
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 सितम्बर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस, रायपुर द्वारा 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एकान्टेंट (टैली ई.आर.पी. के साथ), सेल्स एक्सीक्यूटीव, डिलीवरी ब्वाय, सिक्युरिटी गार्ड, टैली कॉलिंग के कुल 65 पदों पर 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ उपस्थिति दे सकते है। इस प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-403 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, सितंबर 23, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

चीन के साथ 'नया शीत युद्ध' नहीं चाहता अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि अमेरिका चीन के साथ संबंधों के संदर्भ में "नया शीत युद्ध" नहीं चाहता है। उन्होंने न्यूयॉर्क में विश्व नेताओं से कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका किसी भी राष्ट्र के साथ काम करने के लिए तैयार है। जो चुनौतियों को साझा करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास करता है, भले ही हमारे बीच अन्य क्षेत्रों में तीव्र असहमति हो।"

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अब वही देश नहीं है, जिस पर 20 साल पहले 9/11 को हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि आज हम बेहतर ढंग से सुसज्जित हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के कड़वे दंश को जानते हैं। पिछले महीने काबुल हवाई अड्डे पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में हमने 13 अमेरिकी नायकों और कई अफगान नागरिकों को खो दिया।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...