मंगलवार, 21 सितंबर 2021

चीन के साथ 'नया शीत युद्ध' नहीं चाहता अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि अमेरिका चीन के साथ संबंधों के संदर्भ में "नया शीत युद्ध" नहीं चाहता है। उन्होंने न्यूयॉर्क में विश्व नेताओं से कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका किसी भी राष्ट्र के साथ काम करने के लिए तैयार है। जो चुनौतियों को साझा करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास करता है, भले ही हमारे बीच अन्य क्षेत्रों में तीव्र असहमति हो।"

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अब वही देश नहीं है, जिस पर 20 साल पहले 9/11 को हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि आज हम बेहतर ढंग से सुसज्जित हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के कड़वे दंश को जानते हैं। पिछले महीने काबुल हवाई अड्डे पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में हमने 13 अमेरिकी नायकों और कई अफगान नागरिकों को खो दिया।

छत्तीसगढ़: जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद लगातार जिलों का दौरा करके प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में निम्न जिलों में नियुक्तियां की गई, जो इस प्रकार है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी पवनराम यादव को दी गई। जिलेवार सूची सूरजपुर के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुखलाल यादव को दी गई। 
वहीँ सूरजपुर जिले के रामलाल यादव को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। जगदीश कुर्रे को रायगढ़ जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। प्रमोद श्रीवास को जिला महासचिव रायगढ़ बनाया गया। राम विलास पन्डो को बलरामपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया। वही जिला महासचिव की जिम्मेदारी लल्लन यादव को दी गई। टीजराम यादव को कोरबा जिलाध्यक्ष बनाया गया,वहीं अजय धान्धी को कोरबा का जिला महासचिव बनाया गया। भरतलाल पाटले को जिलाध्यक्ष बेमेतरा बनाया गया। मोहित राम साहू को कबीरधाम कवर्धा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं गजेश साहू को जिला महासचिव कबीरधाम कवर्धा जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।

कौशाम्बी: योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया

कौशाम्बी। भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना ने किया योगासन। प्रतियोगिता के अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने इतना सुन्दर ढंग से योगासन कर मुझे मन्त्र मुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योग करने से बच्चों मे शारीरिक सुन्दरता और फिटनेस बड़ती है। योगासन के परिणाम इस प्रकार रहे बालक वर्ग 2 से 5श्रेयान्स,अली वारिश,अनमोल केशरवानी प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। कार्तिक एवं अदित्या को सांत्वना पुरस्कार मिला।
बालिका वर्ग-सादमा,आर्य श्री प्रथम इच्छा यादव द्वितीय एवं रिद्धी तृतीय एवं पुष्पान्जली को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
बालक वर्ग 6से8 आशुतोष शाश्त्री,कृष्णानंद,एवं अनमोल क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे बालिका वर्ग में-स्मृति ,एन्ज्लीना सिंह एवं अनन्या सिंह को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही।
सीनियर बालिका वर्ग अपने ग्रुप में सोविया इरशाद प्रथम एवं सताक्षी दिवाकर भी अपने ग्रुप में प्रथम रही। सुधाकर सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे सुशील श्रीवास्तव,विवेक एवं दीपाली सिंह आदि ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। 
राजू सक्सेना 

चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाकर दलित कार्ड खेला

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। जट्ट समुदाय से सम्बद्ध रखने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को पद से हटाकर सोनिया, राहुल गांधी ने हरियाणा के जाट नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी एक तरह का संदेश दिया है कि कांग्रेस आलाकमान कमजोर नही है। इसलिए कांग्रेस आलाकमान जो हरियाणा प्रदेश में चाहेगी। वैसा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को करना होगा। वरना कैप्टन जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहे।पंजाब में एकाएक कांग्रेस की दलित राजनीति को शीर्ष पर पहुचने से हरियाणा की सियासत पर अब पूरा असर देखने को मिलेगा। 
पंजाब में कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्‍नी को मुख्‍यमंत्री बनाकर दलित कार्ड खेला है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। अब इसका हरियाणा की सियासत पर भी असर पड़ेगा और कांग्रेस में भी समीकरण बदलेंगे। सियासी वातावरण के अनुसार कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को संयुक्त रूप से एकबार फिर मंच पर आना पड़ेगा! जिसका सबसे बड़ा फायदा हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिलेगा जिसका वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की संगठन सूची जो बरसो से अटकी पड़ी थी अब यह लिस्ट बिना किसी रुकावट के शीघ्र घोषित होगी।

हरियाणा: पूरे क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया

राणा ओबराय       
चंडीगढ़। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों भाजपा पार्टी व हरियाणा सरकार ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का अहिर समुदाय में कद बढ़ाने के लिए पूरे क्षेत्र में उनके कार्यक्रमों का आयोजन किया। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचारित किया गया कि भाजपा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का विकल्प बनाने के लिए भूपेंद्र यादव को अहिर समुदाय का नेता बनाने के लिए प्रयासरत है। इसलिए उनके कार्यक्रमों का आयोजन और खूब प्रचार प्रसार किया गया। 
ऐसा भी कह सकते हैं कि भाजपा अपनी चाल से बड़ा निशाना लगा कर राव इंद्रजीत का सरकार और पार्टी में दबाव औऱ प्रभाव कम करना चाहती है। इसका कारण यह है कि इंद्रजीत स्थायी भाजपाई नही है। वह अक्सर हवा के रुख के साथ पार्टी बदलते रहते हैं। इसीलिए भाजपा नेतृत्व भी चाहता है कि उसका अपना शुद्ध भाजपाई अहीर समुदाय का बड़ा नेता बने। क्योंकि अभी तक अहिरवाल क्षेत्र में राव इंदरजीत को ही यादवों का बड़ा नेता माना गया है। यूं तो कैप्टन अजय यादव भी यादव समुदाय में बड़ा कद रखते हैं लेकिन वह कांग्रेस विचारधारा के है। और राव इंदरजीत के मुकाबले में उनका दबदबा थोड़ा कम है। झज्जर रैली में भीड़ जुटाने के लिए विशेष तौर पर हरियाणा के दो मंत्रियो डॉ बनवारीलाल व ओपी यादव ने कमान कस रखी है। विधायक लक्ष्मण यादव , सीताराम यादव, सीता राम सिंगला आदि ने रैली की सफलता के लिए कोई कसर नही छोड़ रखी। माना जा रहा है अपनी झज्जर रैली के मंच पर सांसद, मंत्रियो व विधायको को एक साथ बिठाकर राव इंद्रजीत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व हरियाणा सरकार को अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। उनकी यह रैली वास्तव में वर्चस्व की लड़ाई है। इस रैली से यह साबित होगा की क्या यादव समुदाय आज भी राव इंद्रजीत को एक छत्र नेता मानता है या भूपेन्द्र यादव के प्रभाव में पासा बदलने को तैयार हो गया है।

कप्तान दीपक ने जनपद हापुड़ का चार्ज संभाला

अतुल त्यागी
हापुड़। रोजाना शातिर बदमाशों का पर्दाफाश कर रही है। हापुड़ कप्तान दीपक भूकर ने जब से जनपद हापुड़ का चार्ज संभाला है। तब से जनपद हापुड़ में पुलिस नए-नए खुलासे रोजाना कर रही है। ऐसा ही एक खुलासा थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से सवा लाख रुपए के आभूषण नगदी इनवर्टर बैटरी अवैध असला वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की हापुर कप्तान दीपक भूकर करने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस वह एसओजी टीम द्वारा चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ₹10000 के इनामी अभियुक्त शहीद तीन शातिर चोरों को मेरठ निवासी अनीश शकील वह ₹10000 का इनामी इरफान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सवा लाख के सोने चांदी के आभूषण एक इनवर्टर 2 बैटरी अवैध असला वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता व तकनीकी पर सवाल

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। एक महीने के भीतर हुए दो हादसों ने बहुप्रचारित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता, तकनीक व सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी के साथ यह प्रश्न भी किया जाने लगा है कि इस संगठन को रेलवे से अलग रखा जाना कहां तक उचित है। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के भाऊपुर-खुर्जा सेक्शन को चालू हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं। लेकिन इतनी कम अवधि में ही इस पर दो दुर्घटनाएं एक महीने के भीतर हो गई हैं। पहला हादसा पिछले महीने 30 अगस्त को हुआ था। जबकि दूसरा अभी सोमवार 20 सितंबर को हुआ है। पहले हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से केवल माल व रेल संपत्तियों का नुकसान हुआ था।

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...