शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिनफिंग से मुलाकात की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय रिश्तों की खटास को कम करने के इरादे से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से सात महीने में पहली बार फोन पर नब्बे मिनट तक बात की है। इसे लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने चिनफिंग को यह संदेश दिया कि विश्व की दो बड़ी अर्थ व्यवस्थाएं रहते हुए दोनों देश प्रतिस्पर्धी रहें, मगर भविष्य में ऐसी कोई स्थिति न हो जहां दोनों देशों के बीच संघर्ष के हालात हो जाएं।

बाइडन के पदभार संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच कड़वाहट से भरे मुद्दों की कोई कमी नहीं है। चीन की ओर से किए जा रहे साइबर सुरक्षा उल्लंघन, कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के तरीके से अमेरिका नाराज है। हाल ही में व्हाइट हाउस ने चीनी व्यापार नियमों को 'जबरदस्ती और अनुचित' बताया था। हालांकि बाइडन की बातचीत का केंद्र तल्ख मुद्दों पर नहीं था। इसके बजाय उनके कार्यकाल में एनिश्चित रूप से एक मजबूत शुरुआत के लिए अमेरिका-चीन संबंधों के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा करने पर केंद्रित था।

लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता में विश्वास नहीं

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता में विश्वास नहीं है। वह अपनी कुटिल चालों और षड़यंत्रों के जरिए सत्ता पर कब्जा जमाने की तिकड़में करती रही है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को वोट की चोरी न करने देने के लिए कृत संकल्प है। लोकतंत्र पर भाजपा की काली छाई अब नहीं पड़ सकेगी।

उन्होने कहा कि भाजपा राज में चारों तरफ अराजकता का माहौल है। अपराधों के कारण छात्राओं-महिलाओं का जीवन सांसत में है। नौजवानों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया है। विकास कार्य पूरी तरह अवरूद्ध है। किसान अपने हक की निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें सैकड़ों किसान अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आज भी उनके हौंसले बुलंद है। भाजपा सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, इससे खुद भाजपा सांसद और विधायक किरकिरी हो रही हैं।

सीजी: पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। ग्राम सरोरा में संभव इस्पात पावर के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई दिनांक 03 सितंबर को पंचायत भवन सरोरा में रखा गया था। सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को इसकी सुचना नहीं दिया गया था और न ही इसकी मुनियादि गांव में कराई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी राम महिंद्रा, हाईटेक, अपनी मनमर्जी से कंपनी से मिली सी.एस. आर की राशि को खर्च करता है, जिसका कोई हिसाब नही है। महिंद्रा कंपनी की जनसुनवाई में सरपंच ने कंपनी का खुलकर बहुत विरोध किया था और अब गुपचुप तरिके से मोटी रकम लेकर एनओसी दिया है। जिसके विरोध मे जनसुनवाई में ग्रामीण सरपंच से स्पष्टी करण चाहते थे किन्तु सरपंच मुँह छिपा कर स्वयं पंचयत भवन में दरवाजा अंदर से बंदकर लगभग 10 महिला पंच व कुछ अन्य पंच उपसरपंच के साथ बैठ गए वे स्वयं से अंदर में बैठे थे।
किसी ने उन्हें नहीं रोका था व पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी अंदर बुलाकर की है। किन्तु उन्हें खुद अपने द्वारा कम्पनी से लिए गए पैसे के कारण जनता का सामना करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी व जनता को मुँह दिखाने लायक नहीं है। इसलिए बाहर निकलकर लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए। सरपंच से ग्रामीण उक्त एन ओ सी दिए जाने का स्पष्टी करण चाहते थे। किन्तु सरपंच के पास कोई जवाब नहीं है। कई पंच प्लाट से राशि मिलने व मोटरसायकिल खरीदने कई बात स्वीकार भी कर चुके है। सरपंच ने प्रशासनिक अधिकारियो के जाने के बाद थाना प्रभारी तिल्दा से मिलकर गांव का लाइट बंद करा दिया व ग्रामीणों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज कराया गया जिससे कई लोगों को चोट आई है व देर रात्रि 14 ग्रामीणों पर कई धाराओं मे थाना नेवरा मे प्रकरण दर्ज कराया गया है। सरपंच व थानाप्रभरी के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण अचमभीत है व आसपास के अन्य पंचयत के ग्रामीण से बैठक कर आज 200 ग्रामीणों के हस्ताक्षर से गृह मंत्री जिलाधिकारी व एस पी को आवेदन देकर झूठे मुकदमे वापस लेने व थानाप्रभारी द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की जाँच कराने व महेंद्र स्पोंज प्लांट को दिए गए एन ओ सी को रद्द करने की मांग को लेकर, भेट कर आवेदन सोपे है। अगर मुकदमा वापस नहीं हुआ, लाठी चार्ज के खिलाफ थानाप्रभारी पर कारवाही नहीं हुई व एन ओ सी रद्द नहीं हुआ तो ग्रामीण आसपास के 10 गांव के जनता को लेकर थाने का सरपंच का व महेंद्र पॉवर प्लांट का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होंग। 
अगर सरपंच ने घुस नहीं लिया है तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे मुँह छिपाने व जनता के प्रति जवाबदारी से वे भाग नहीं सकते। दो घंटे तक एडीएम बाहर गाड़ी में बैठे रहे व सरपंच एक बार भी जनता के बिच आकर नहीं समझा सके इस्से साफ जाहिर है। सरपंच जनता का विश्वास खो चुके है। आप प्रशासन के लोगों को कोई सहयोग नहीं कर सकते तो किस बात के गांव के मुखिया हो। सिर्फ प्लांट से दलाली खाने के लिए बैठे हो। सरपंच गांव के हो व निवास रायपुर में है हप्ते में दो दिन जाकर पंचयत में मजमा लगाकर महिला समूह कोई इकट्ठा कर मीटिंग करते हैं।
बिजली बिल महिला समूह के लिए दिए है व दो किलो सब्जी नहीं हुआ है। इसकी भी जाँच ग्रामीण चाहते है। स्वयं बेजा कब्जा किया है व ग्रामीणों को पेशी बुलाकर पंचयत भवन में न्यायाधीश बनकर चपरासी से बाहर आवाज लगाकर बुलाकर बेइइजत कर रहा है। जिससे ग्रामीण भारी आक्रोशित है व यही गुस्सा निकला है। अगर समय रहते व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी घटना कभी भी घट सकती है।

मुस्लिम मोर्चा व बहुजन मुक्ति पार्टी ने दिया ज्ञापन

सत्येंद्र पंवार         
मेरठ। सिविल डिफेंस दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी राबिया उर्फ सर्बिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार और मर्डर एव प्राइवेट पार्ट काट दिए जाने की घोर निंदा करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी ने मिलकर एक ज्ञापन दिया।
राबिया सैफी दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य के तस्लीम चूड़ी बेचने वाले एवं देवास जिले के जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मण वादियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने हेतू एक ज्ञापन जिला मेरठ जिला अधिकारी के द्वारा सौंपा गया। 
जिसमें अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की गई और सबिया के परिवार वालों को 5 करोड़ सहयोग राशि एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के 550 जिलों में जिला मुख्यालयों द्वारा दिया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने कहां की राबिया सैफी पीड़िता सिविल डिफेंस विभाग में सेवा में कार्य कर रथी लेकिन पुलिस की शुरुआती पूछताछ में निजामुद्दीन नामक उसके ही विभाग का एक व्यक्ति को कुबूल कराया गया कि वह उसका लेकिन उसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। सबिया के परिवार के अनुसार कोई शादी कोर्ट मैरेज नही प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और हो सकता है। अफसरों कर्मचारियों के द्वारा निजामुद्दीन नामक व्यक्ति को मोहरा बनाकर पेश किया जा रहा हो। सबिया के परिवार के सदस्यों को कॉल रिकॉर्डिंग से भी पता चलता है कि उसकी साथी महिला कुछ छुपा रही है और मृतक सर्बिया को दिल्ली पुलिस में हिरासर के केस में फरीदाबाद हरियाणा ले जाने का कोई औचित्य नहीं था तो इसमें डीएम कार्यालय या पुलिस विभाग के अफसर या कर्मचारियों का शामिल होना भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। आए दिन देश प्रदेशों में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी की बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार के अत्याचार की घटना आम हो चुकी है और मोदी योगी सरकार इसमें संध्या के मामले में आती है। सर्बिया और शराबिया के शरीर और प्राइवेट अंगों को काटना और 50 100 जख्मी शरीर पर मिलना साबित करता है कि इसमें बहुत सारे दरिंदों का हाथ है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चूड़ी बेचने वाले तस्लीम और देवास जिले में जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मणवादियों के खिलाफ देशद्रोह राजद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए। अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए ज्ञापन के जरिए से भारत सरकार माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी से यह भी विनती की गई कि सबिया उर्फ  राविया के सामूहिक बलात्कारियों और हत्या के मामले में माननीय उच्च न्यायालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जजों के द्वारा जांच कर मुख्य सूत्रधारो को सजा दिलाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर पीड़िता के दोषियों को सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देकर परिवार के कोई एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 
ज्ञापन देने वालों में डॉ एस पी सिंह बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के डॉक्टर फारुख हुसैन बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे आई पी एल ए के एडवोकेट रियासत अली, हैदर जैदी, एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट सलीम खान, एडवोकेट राजीव मौर्या, भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल कुमार, भारतीय महिला संघ मूलनिवासी आयुष मती दीपा दीपांकर, भोजन मुक्ति पार्टी के संगठन मंत्री मेरठ दक्षिण विधानसभा सूफी अमजद अली अंसारी, अखिल भारतीय युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी गादरे प्रसिद्ध शायर परवान, दिष्ट इंटरनेशनल श्री रविंद्र कुमार खेड़ा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौधरी इश्तियाक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, महेंद्र पाल चौधरी, तालिब शहजाद, सेक्सी इम्तियाज, मलिक नरेश जाटव, मुकेश गुर्जर, रविंद्र भडाना, वीरेश कश्यप आदि दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यूपी: सिद्धार्थ की भव्य विदाई समारोह आयोजित

कौशाम्बी। एसओजी प्रभारी बनने पर चौकी इंचार्ज हर्ररायपुर सिद्धार्थ सिंह की पुलिस चौकी में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने चौकी इंचार्ज को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है और उनके कार्यकाल की चर्चा की है। विदाई समारोह में तमाम गणमान्य लोगों ने उनके अच्छे कार्य के लिए सराहना की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में सिपाही चेतन सिंह, विवेक, एस आई जमील अहमद,विक्रम सिंह,ग्राम प्रधान अमर सिंह एडवोकेट जावेद, ग्राम आदम पुर कर्ण प्रताप एडवोकेट व एसओजी टीम,नये चौकी इंचार्ज हरि श्याम सिंह चन्देल हर्ररॉयपुर व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा 

जन्मदिवस पर गरीब लोगो को भोजन वितरण किया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। चौक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान और आतिशबाजी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार चौरसिया का जन्मदिवस चौक चौराहे पर वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव कृष्ण श्रीवास्तव और सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में मनाया गया। जहां करोना में मृत्य हुए व्यापारियों को याद करते हुवे गरीब लोगो को भोजन का वितरण किया गया।
व्यापारी मोहम्मद सैफ और लाली सरदार ने मुसाब खान और बृजेश चौरसिया को सभी व्यापारियों की तरफ से माला पहना कर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वरिष्ठ व्यापारी नेता अनुप वर्मा ने कहा की करोना काल में आप दोनो ने बढ़ चढ़ कर समाज हित देश हित के लिए कार्य किया है। इसलिए आप लोगो का सम्मान करने की जरूरत है। जिससे प्रेरणा लेकर और लोग भी आगे आए
 मुसाब खान ने आए हुवे सभी वरिष्ठ व्यापारी नेताओ का माला पहना कर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया बृजेश चौरसिया ने कहा की वो सदा संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने के लिए तन मन धन से वचनबद्ध है और देश समाज के लिए आधी रात को भी खड़े है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता, राजकुमार केसरवानी,विशाल वर्मा,संजीव मेहरोत्रा , लाली सरदार, उज्जवल टंडन, आसिफ भाई,पाठक,अन्नू केसरवानी, नमन ज्योत सिंह रॉयल,डिक्की सरदार,मनीष पंकज, महिंद्रा अभिषेक मित्तल, काशिफ अमान, मोहित चोपड़ा, शक्ति गर्ग, अभिषेक कपूर, तरंग अग्रवाल, आनंद, टंडन पप्पन, बृजेश सीडाना, संजय मल्होत्रा, विशाल गुलाटी आदि व्यापारी मौजुद रहे।

भारत: बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई। अगस्त माह में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई।
 पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी, जो 2002 से यानी पिछले 19 से सबसे कम रही।” विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है।

जून के महीने में 10 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई।
आईएमडी के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है। उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं, वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।


साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम, निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल, यूट्यूब और दिल्ली पुलिस को एक विवाहित महिला की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाले लिंक तथा साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम उठाने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर तय करते हुए गूगल, यूट्यूब, केंद्र और दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से तस्वीरें एवं वीडियो हटाने की मांग करने वाली महिला की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने यह अंतरिम आदेश एक महिला की याचिका पर दिया है जिसमें उसने छद्म नामों से चल रही अश्लील वेबसाइट पर रोक लगाने का केंद्र को निर्देश देने की मांग की है।
याचिका में कहा गया कि गूगल को यह निर्देश दिया जाए कि वह उसकी वेबसाइट पर महिला से जुड़ी किसी भी तरह की नग्नता वाली, यौन सामग्री वाली तथा छेड़छाड़ की गई तस्वीरों पर रोक लगाए। अदालत ने कहा, ”गूगल एलएलसी, यू ट्यूब, केंद्र तथा दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से यह उम्मीद की जाती है कि सुनवाई की अगली तारीख से पहले, याचिकाकर्ता की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाली साइट और लिंक को इंटरनेट से हटाने के लिए वे आवश्यक कदम उठाएंगे।”
केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता अनुराग अहलुवालिया ने हलफनामा दायर करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए अदालत को आश्वासन दिलाया कि आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। गूगल एलएलसी और यूट्यूब की ओर से पेश अधिवक्ता ममता झा ने कहा कि यूट्यूब से संबंधित सभी यूआरएल हटा दिए गए हैं और दस चैनल पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को उसके साइबर प्रकोष्ठ के माध्यम से इस मामले में एक पक्षकार बना दिया है।

सीआरपीएफ के 1 जवान सहित 2 लोग घायल हुए

श्रीनगर। श्रीनगर के चानापोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए। 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां सरकारी आवासीय क्वार्टरों के पास सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका। उन्होंने बताया कि धमाके में सीआरपीएफ के जवान के अलावा एक महिला घायल हो गई।

विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रक्रिया शुरू की

संदीप मिश्र        
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्र 10 से 25 सितंबर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे लेकिन कई साल बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एमएससी, एमएससी कृषि व बीएलएड के प्रवेश सीधे मेरिट के आधार पर कराए जाएंगे।
इसके पीछे की वजह है कि इन पाठ्यक्रमों में सीटों से कम आवेदन आते हैं। प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय इस बार काउंसलिंग नहीं करायेगा। इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा सका है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी गई है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। 1 अगस्त से बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए। अब भी महाविद्यालयों में प्रवेश चल रहे हैं। इसका विश्वविद्यालय विलंब शुल्क ले रहा है। 20 सितंबर तक विलंब शुल्क से प्रवेश लिए जाएंगे। परास्नातक में प्रवेश के आवेदन 10 से 25 सितंबर तक भरे जाएंगे।
इससे साफ है कि बिना मेरिट वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसके बाद शुरू होंगे, लेकिन जिनमें प्रवेश परीक्षा होगी उसके प्रवेश 5 अक्टूबर के बाद ही होंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की करीब छह हजार सीटे हैं। सबसे ज्यादा सीटें एलएलबी की हैं। इसके अलावा एमएड की एक हजार और एलएलएम की 90 सीटे हैं। स्नातक में अब तक पौने दो लाख सीटों के लिए 1 लाख 35 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।
ऑफलाइन ही होगी प्रवेश परीक्षा।
कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय पहले प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए एजेंसी का डेमो भी लिया गया था। छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब सभी संस्थान खुल चुके हैं। कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है। इसकी वजह से परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी ऑफलाइन मोड में करायी जाएगी।
प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। पहली पाली में एमएड और दूसरी पाली में एलएलएबी और एलएलएम की परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा।

सक्सेना की छवि खराब करने की वीडियो वायरल

संदीप मिश्र                
बरेली। बिना किसी सबूत के भाजपा के युवा मोर्चा के महानगर अध्‍यक्ष की न‍ियुक्‍त‍ि में कथ‍ित रूप से पैसे के लेनदेन के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि षड़यंत्र के तहत महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा और भाजयुमो अध्यक्ष अमन सक्सेना की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो बनाकर वायरल की गई।
महानगर अध्यक्ष ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में वीडियो वायरल करने वाले पदाधिकारियों से पूछताछ की जिसमें यह बात सामने आयी कि विरोधी गुट के इशारे पर मनगढ़ंत बातें कर वीडियो बनाया। मामले में महानगर टीम के चारों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है। महानगर उपाध्यक्ष और आईटी हेड समेत चारों पदाधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। इन्हें अब भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। पदों से निष्कासन भी तय माना जा रहा है।
प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को रिपोर्ट भेजी गयी है। साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने प्रदेश सह संगठन मंत्री को फोन करके भी पूरा घटनाक्रम बताया। षड़यंत्र की तह तक जाने के लिए महानगर के चारों महामंत्री को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा कार्यालय में सख्ती, शाम 6 बजे पड़ जाएंगे ताले
कथित आरोप लगाते हुए वायरल की गयी वीडियो ने भाजपा की खूब भद पिटवायी है। षड़यंत्र के तहत बनायी गयी वीडियो की गूंज लखनऊ तक पहुंची। इस वीडियो के बाद पार्टी कार्यालय में सख्ती बढ़ायी गयी है। महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 2 बजे तक अध्यक्ष बैठते हैं। इसके बाद अध्यक्षों के कमरे लॉक कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष के आने पर ही खुलेंगे। इसके साथ प्रतिदिन शाम 6 बजे तक पार्टी कार्यालय खुलेगा। इसके बाद मुख्य गेट पर ताला पड़ जाएगा। हालांकि कार्यक्रम होने पर खुला रहेगा। इससे देर शाम तक कार्यालय में बैठने पर भी रोक लगेगी। वायरल वीडियो सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय के एक कमरे में बैठकर बनाया गया था।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...