बुधवार, 8 सितंबर 2021

ताइवान की हवाई सीमा में भेजें 19 लड़ाकू विमान

बीजिंग/ ताइपे। दक्षिण चीन सागर पर कब्‍जे के मंसूबे देख रही चीन की सेना ने रविवार को एक साथ 19 लड़ाकू विमान ताइवान की हवाई सीमा में भेजे। इनमें कई ऐसे बॉम्‍बर थे जो परमाणु बम गिराने में भी सक्षम हैं। चीन की इस आक्रामक कार्रवाई के बाद ताइवान की वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और अपने फाइटर जेट दौड़ाए। 
माना जा रहा है कि चीन ने इतने विमान एकसाथ भेजकर ताइवान को डराने का प्रयास किया है।
इससे पहले 15 जून को 28 चीनी विमानों ने ताइवानी हवाई सीमा का उल्‍लंघन किया था। चीनी मिशन में 10 जे-16 और चार सुखोई-30 विमान शामिल थे। इसके अलावा 4 परमाणु बम गिराने में सक्षम H-6 बॉम्‍बर भी ताइवान के करीबी पहुंचे थे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन ने एक एंटी सबमरीन विमान को भी भेजा था। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी विमानों को भगाने के लिए ताइवान ने भी अपने विमान भेजे और मिसाइल सिस्‍टम को भी तैनात किया गया।

किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश, कार्रवाई की

राणा ओबरॉय       

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के बसताड़ा टोल प्लाजा पर गत 28 अगस्त काे किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई तथा आईएएस अधिकारी और करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा के विवादित आदेशों को लेकर उन्हें निलम्बित करने की मांग को लेकर किसानों का आज यहां लघु सचिवालय के बाहर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान नेताओं राकेश टिकेत, गुरनाम सिंह चड़ूणी और योगेंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल और प्रशासन के बीच दो दौर की बातचीत हुई लेकिन ये बेनतीजा रहीं। किसान नेताओं की मांग है कि बसताड़ा टाेल प्लाजा पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। वहीं श्री सिन्हा को निलम्बत किया जाये। किसान नेता लाठीचार्ज में गम्भीर रूप से घायल होने और इलाज के दौरान दम तोड़ देने वाले किसान सुशील काजल के परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा घायल किसानों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने लेकिन किसान प्रतिनिधिमंडल की ये मांगे नहीं मानी और कहा कि इस सम्बंध में जांच चल रही है तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। लेकिन किसान नेता इस पर संतुष्ट नहीं हुये और इन्होंने मांगे माने जाने तक अपना धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। वहीं लघु सचिवालय के अंदर और वाहर सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस और अर्द्ध सुरक्षा बलों की 40 कम्पनियां तैनात की गई हैं।

टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन हमारी नहीं सुन रहा है और जो मांगे उसके समक्ष रखी गई है उन पर भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में उनके पास अब धरना आगे जारी रखने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है। जब तब मांगे नहीं मानी जाएंगी यह धरना जारी रहेगा। उधर, लघु सचिवालय के बाहर किसानों का जमावड़ा आज दिन भर जारी रहा। किसानों ने पक्का माेर्चा लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। टैंट और तम्बू मगाये जा रहे हैं। धरने पर बैठे किसानों के खाने पीने की व्यवस्था के लिय लंगर की व्यवस्था की गई है।

इससे पहले गत सात सितम्बर को स्थानीय अनाज मंडी में उक्त मांगों को लेकर आयोजित किसान महापंचायत के दौरान भी किसानों की 11 सदस्यीय समिति की जिला प्रशासन के साथ तीन दौर की वार्ता हुई थी लेकिन यह विफल रही थी। इसके बाद किसानों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार लघु सचिवालय का घेराव करने के लिये अनाज मंडी से उस ओर कूच कर दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान रास्ते में स्थापित अनेक अवरोधको को तोड़ते हुये लघु सचिवालय तक पहुंच गये थे जहां इन्हें तितर बितर करने के लिये वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिये टिकैत समेत कुछ किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था लेकिन इन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर गत 28 अगस्त को पुलिस ने किसानों पर उस समय लाठीचार्ज किया था जब वे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेताओं को एक बैठक जाने से रोकने के लिये वहां एकत्रित हुये थे। इस लाठीचार्ज में घायल करनाल के रायपुर जाटान गांव के किसान सुशील काजल ने अगले दिन दम तोड़ दिया था। वहीं अनेक किसान घायल हो गये थे। गत 30 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन ने घरौंडा अनाज मंडी में महापंचायत कर राज्य सरकार से सुशील काजल के परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घायल किसानों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा और लाठीचार्ज के आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा और पुलिस उपाधीक्षक और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रजातंत्र में सभी को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहने और आंदोलन करने का अधिकार लेकिन इससे किसी अन्य नागरिकों के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिये।

टी-20 कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में किया जाएगा। टीम में चार सालों के लंबे इंतजार के बाद स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी देखने को मिली है। इस विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर के रूप में लिया गया।इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बनाया गया है। सूर्यकुमार ने चार टी-20 आई मैच खेले हैं और 169.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए हैं। तीन पारियों में यादव दो फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं, राहुल चाहर ने भी पांच टी-20 आई मैचों में सात विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में रविचंद्रन अश्विन ने अपने चयन से सभी को काफी हैरान किया। अश्विन की 4 साल बाद टी-20 में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी मैच 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसमें अश्विन ने 4 ओवर में 39 रन दिए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। वेस्टइंडीज के इसी दौरे में अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। इसके बाद से वे लिमिडेट ओवर वाले मैच से बाहर ही रहे।ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले। साथ ही पहली पारी में टाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अफसरों द्वारा मनमानी करने पर नाराजगी दिखाई

बृजेश केसरवानी           

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने में अफसरों द्वारा मनमानी किए जाने पर गहरी नाराजगी दिखाई है। वैवाहिक विवाद के मामले में दर्ज मुकदमे में आरोपी को गुंडा एक्ट के अंतर्गत नोटिस भेजे जाने पर नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि बिना किसी आधार के गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने का नोटिस जारी करना प्रथम दृष्टया अधिकारियों का शरारत भरा कदम है। ऐसी कार्यवाही की पुनरावृति रोकने के लिए हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया गया है।

बुधवार को सोनभद्र के शिव प्रसाद गुप्ता की याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए कहा है कि नोटिस में कोई भी ऐसा तथ्य नहीं है। जिससे गुंडा एक्ट की धारा 2 बी के अंतर्गत याची के खिलाफ कोई मामला बनता हो। स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संबंधित की ओर से नोटिस बिना क्षेत्राधिकार के ही जारी कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अब अधिकारी वैवाहिक विवाद में भी गुंडा एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी करने लगे हैं। प्रथम दृष्टया यह अधिकारियों का शरारती भरा कदम है। इसी प्रकार के एक अन्य मामले में भी जब कोर्ट की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो अधिकारियों की ओर से वह केस वापस ले लिया गया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी देने के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई आगामी 9 सितंबर को होगी।

2022 के संबंध में सुपरवाइजरों के साथ बैठक की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरो से अब तक प्राप्त फार्म-06 व फार्म-07 आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि वे अपने-अपने बी.एल.ओ की सूची मोबाइल नम्बर सहित अपने पास रखें तथा सभी बी.एल.ओ की नियमित निगरानी करते हुए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा एक हफ्ते बाद पुनः बैठक की जायेगी, बैठक में प्रगति न पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी सुपरवाइजरों से कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले बी.एल.ओ के विरूद्ध लिखित रूप में सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी को दिया जाय, जिससे बी.एल.ओ के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके। 
उन्होने कहा कि किसी भी बी.एल.ओ एवं सुपरवाइजर की ड्यूटी नहीं काटी जायेगी उन्होने पर्याप्त संख्या में फार्म सुपरवाइजरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बताया कि बी.एल.ओ सुशील कुमार तिवारी सहायक अध्यापक से फार्म मांगने पर उनके द्वारा नहीं दिया गया एवं कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर कार्य में प्रगति न लाये जाने पर सुशील कुमार तिवारी सहायक अध्यापक को निलम्बित कर दिया जाय। बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि बी.एल.ओ  रीता सोनी सहायक अध्यापिका कॉल रिसीव नहीं करतीं एवं फार्म जमा नहीं किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निलम्बित करने के निर्देश दिये बैठक में बताया गया कि बी.एल.ओ सारिका सोनकर सहायक अध्यापिका मेडिकल पर हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनका मेडिकल चेक कराया जाय, कि क्या वास्तव में बीमार हैं। मेडिकल सही न पाये जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये बैठक में बताया गया कि बी.एल.ओ कृष्ण प्रताप सिंह एवं लवलेश कुमार मिश्र द्वारा ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए फोन पर वार्ता करने के निर्देश देते हुए कहा कि सही जवाब न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाय बैठक में बताया गया कि सोनाली गुप्ता एवं सारिया कमल द्वारा बी.एल.ओ ड्यूटी की आदेश पत्र नहीं लिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दोनो से वार्ता कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिलाधिकरी ने ठीक प्रकार से कार्य न करने पर सुपरवाइजर ईश्वर शरण सिंह एवं प्रमोद कुमार मिश्रा को कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने रजिस्टार कानून-गो, चायल को भी कार्य में लापरवाही बतरने पर कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज उपजिलाधिकारी चायल एवं सिराथू सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।  
सुशील केशरवानी 

पुलिस ने वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया

अतुल त्यागी        
हापुड़। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन लुटेरों के पास से लूट की 5 ई-रिक्शा, मोबाइल, नशीली गोलियां, 10 हजार की नगदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।वहीं पुलिस पकड़े गए पांचो शातिर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पांच शातिर लुटेरे कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर ई-रिक्शा चालकों को पिलाने के बाद ई-रिक्शा लूट कर फरार हो जाया करते थे। 
दरअसल आपको बता दे कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने टियाला मार्ग से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए लुटेरे पहले तो कहीं जाने के लिए किराए पर ई-रिक्शा कर लेते थे वही रास्ते में जाते वक्त ई रिक्शा चालकों को किसी बहाने से नशीली गोली डालकर कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। जिसके बाद ई-रिक्शा चालकों को बेहोश होने के बाद शातिर लुटेरे अपने साथियों के साथ मिलकर लूट कर बड़े आराम से फरार हो जाया करते थे। वही लूटी हुई ई-रिक्शा को 30 से ₹40000 में बेच दिया करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ आसपास के जनपदों में इसी तरह से लूट की वारदात को अंजाम देते थे वहीं पुलिस ने लुटेरों के पास से लुटे हुए 5 ई-रिक्शा, 9 मोबाइल, 10000 की नकदी,करीब 40 नशीली गोलियां, तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वही पुलिस अभी भी लुटेरों से पूछताछ कर रही है।

सीजी: बैठक से पहले 'किसान पोर्टल' लॉन्च किया

दुष्यंत टीकम              
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक से पहले एकीकृत किसान पोर्टल लॉन्च किया। कृषि विभाग द्वारा तैयार एकीकृत किसान पोर्टल पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना तथा कोदो-कुटकी, रागी उपार्जन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक बार ही पंजीयन कराना होगा।
विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया का इस पोर्टल के माध्यम से सरलीकरण किया गया है।
इससे विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों का सुगमतापूर्वक पंजीयन हो सकेगा। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रबंधन, पर्यवेक्षण एवं रिपोर्टिंग में आसानी होगी। एकीकृत किसान पोर्टल में भूमि एवं गिरदावरी के भुंईया पोर्टल से ऑनलाईन सत्यापन होगा तथा सटीक एवं त्वरित डाटा प्राप्त किया जा सकेगा। किसानों की जमीन के भौतिक सत्यापन तथा योजनाओं के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि का गणना में भी पोर्टल से आसानी होगा। इस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा को आवश्यकतानुसार कैरी फार्वर्ड भी किया जा सकेगा।

10 सितंबर से 10 तक चलेगा उपचार अभियान

दुष्यंत टीकम          
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ को वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की सघन खोज एवं उपचार अभियान 10 सितंबर से 10 अक्टूबर- 2021 तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे के लिए 120 टीमें लगभग 10 लाख की जनसंख्या को कवर करेंगीं और जिसमें लक्षण नजर आएगा उनकी जांच कराई जाएगी। जिले में अभियान शुरु करने से पहले सीएमएचओ कार्यालय में जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय उन्मूलन सम्पत्ति बंजारे, डीपीएम अनुपमा तिवारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरएमओ की एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें अभियान की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। टीवी के संदेहास्पद मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए जन जागरूकता को विशेष महत्व देते हुए जनपद पंचायत, सरपंच, सचिव, पंच व पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा ।जिला टीबी उन्न्मूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया, “टीबी को हराने के लिए ग्राम स्तर पर मितानिन, आरएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम टीबी मरीजों की खोज करेगी। डॉ. ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, डोर टू डोर सर्वे में यदि टीम के सदस्य किसी के घर पहुंचे तो टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति अपने रोग को छिपाएं नहीं, बल्कि लक्षणों के बारे में खुलकर बताएं। टीबी रोग की पुष्टि होने पर उनका समुचित इलाज होगा। उन्होंने कहा, टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर चलने वाले अभियान के दौरान टीम के लोग जन सामान्य को माइकिंग, पंपलेट, हाउस स्टीकर के माध्यम से भी टीबी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। टीबी रोगी के बारे में सूचना देने वाले को 500 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे है। डॉ. ठाकुर ने बताया, टीबी रोग पाए जाने पर रोगियों को मुफ्त दवाएं देने के साथ ही प्रतिमाह पांच सौ रुपये निक्षय पोषण योजना से देने का भी प्रावधान है। जिले को टीबी मुक्त बनाने में सामूहिक सहयोग जरुरी है।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया, “टीबी और कोविड के लक्षण मिलते-जुलते हैं, इसलिए ऐसे में खास सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे बचने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल जैसे- मास्क पहनना अनिवार्य है, क्योंकि इन दोनों ही बीमारियों में खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से संक्रमण की संभावना रहती है। इसलिए अपने साथ दूसरों को सुरक्षित करने के लिए मास्क से मुंह और नाक को ढककर रखें।

पोषण थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

दुष्यंत टीकम            
बिलासपुर। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना, बिलासपुर शहरी में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां सूक्ष्म कार्य योजना के साथ आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत् 1 से 7 सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण वाटिका प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षण व पोषण थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रो, स्कूलो, घरो में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु वृक्षारोपण का कार्य सामुदायिक सहयोग से किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 टीेकाकरण हेतु जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम किये गए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार संबंधी नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन महिलाओं और बालिकाओं के लिए किया गया। श्रेष्ठ पोषण वाटिका का चयन एवं उत्साहवर्धन किया गया।
पोला त्यौहार में पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ-चढकर भागीदारी निभाई। नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सामुदाय के लोगों को पोषण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई व जागरूक किया गया। पोषण माह मे महिलाओं , बच्चों, बालिकाओं  एवं नागरिकों ने बढ-चढकर सहभागिता लेते हुए आयोजनो को सफल बनाया।
मातृवंदन सप्ताह अंतर्गत मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति के तहत् प्रथम बच्चें के साथ माता अथवा गर्भवती महिला हेतु  सामुदायिक स्थल में सेल्फी जोन बनाया गया। जिसमें गर्भवती माताओं में उत्साह दिखाई दिया।  उक्त आयोजन के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृवंदना  योजना का प्रचार-प्रसार कर डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के अधिक से अधिक संख्या में फार्म भरे गये। मातृवंदना योजना के द्वितीय  व तृतीय के किश्त के लंबित आवेदन भरे गये व करेक्शन क्यू का निराकरण किया गया । साथ-साथ गर्भवती महिलाओ को कोविड-19 टीेकाकरण के लिए जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम  पौष्टिक आहार का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय एवं मौसमी फल सब्जी के उपयोग हेतु प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी चर्चा आयोजित की गई ।
माह सितंबर 2021 को शिशु सरंक्षण माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्सवपूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विटामिन ‘‘ए’’ की खुराक बच्चों को पिलायी गई। उक्त समस्त कार्यक्रमों में महिला, पुरूष बच्चें, किशोरी बालिकाएं, जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

यूपी: आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में केंद्र सरकार में शामिल अपना दल की नेता ने भी केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 माह से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि किसानों की समस्याओं का हल बातचीत के माध्यम से निकाला जाना चाहिए। उनकी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है।
 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में केंद्र सरकार में शामिल अपना दल की मुखिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजधानी में कहा है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले 9 माह से भी अधिक समय से राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर पडे रहकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर संवेदनशीलता बरतते हुए उनका हल निकाला जाना चाहिए। केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है और केंद्र सरकार से यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं का हल बातचीत के ज़रिए निकाला जाना चाहिए। अपना दल की प्रधान मुखिया अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों साथ खड़ी रही है। किसानों से जुड़ी किसी भी समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना जाना चाहिए। सरकार के साथ बातचीत के माध्यम से ही मसलों को सुलझाया जाना चाहिए।
केद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से पहले रविवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था। मुज़फ्फरनगर में किसानों की महापंचायत पर सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि विरोध करने के लिए लाखों किसान जुट रहे हैं। वे हमारे ही समाज का हिस्सा हैं। हमें सदभाव के साथ उनके साथ फिर जुड़ना चाहिए। उनका दर्द और उनका नज़रिया समझकर उनके साथ किसी साझे विचार पर सहमति बनानी चाहिए।

 

विभिन्न समस्याओं व हितों को लेकर सार्थक चर्चा की

हरिओम उपाध्याय                
मेरठ। महानगर में आयोजित की गई रालोद लोक संकल्प समिति की बैठक में युवाओं, व्यापारियों, शिक्षकों, कामगारों, महिलाओं, किसानों एवं विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ विभिन्न समस्याओं व उनके हितों को लेकर सार्थक चर्चा की गई। इस दौरान लोक संकल्प समिति की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर आमंत्रित किए गए महत्वपूर्ण सुझाव भी उपस्थित लोगों ने लिखित रूप से समिति को सौंपे। बुधवार को रालोद लोक संकल्प समिति की बैठक लोक संकल्प संवाद के अंतर्गत महानगर के गंगानगर स्थित दीप होटल में आयोजित की गई। 
इस दौरान लोक संकल्प संवाद के अंतर्गत युवाओं, व्यापारियों, शिक्षको, कामगारों, महिलाओं, किसानों और विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ उनकी समस्याओं एवं हितों को लेकर सार्थक चर्चा की गई। लोक संकल्प समिति की बैठक में उपाध्यक्ष अजय तोमर पूर्व विधायक, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर रामचंद्र विकल की सुपुत्री एवं रालोद की राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, सुखबीर सिंह गठीना व अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। किसानों की ओर से बैठक में शामिल हुए रालोद के वरिष्ठ नेता चौधरी राममेहर ने किसानों की समस्याओं का समिति के सम्मुख जमकर उल्लेख किया और बताया कि किसान के लिये इस समय खेती किसानी घाटे का सौदा बनकर रह गया है। समिति की ओर से बैठक के दौरान महानगर और जिले के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से संगठन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किये जाने वाले पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिसके चलते विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों की ओर से समिति को लिखित रूप से अपने सुझाव सौंपे गए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए राज्य में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए उनके संबंध में चिंता व्यक्त की गई।

सीजी: नाबालिक बच्चों की तलाश कर सुपर्द किया

दुष्यंत टीकम                  
राजनांदगांव। ऑपरेशन मुस्कान’ ने एक नहीं बल्कि 18 परिवारों में मुस्कान लौटाई है। जिनके गुम नाबालिक बच्चों की तलाश कर राजनांदगांव पुलिस ने उनके सुपर्द किया है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में अगस्त में 3 बालक, 12 बालिकाओं के साथ दीगर जिले के 3 बालिकाओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ई-कॉमर्स ऑन-लाइन शॉपिंग कंपनी मैनेजरों और कुरियर संचालकों की बैठक ली। इस दौरान पिस्टल, लाइटर गन, आर्टिफिसियल पिस्टल, पेपर-स्प्रे और चाकू के ऑनलाइन ऑर्डर व डिलवरी किए गए सामान की जानकारी ली गई, साथ ही डिलवरी ब्वायों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के बाद काम पर रखने की हिदायत दी गई।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...