मंगलवार, 7 सितंबर 2021

उड़ान: तालिबान के साथ काम कर रहा अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उनका विभाग काबुल से अतिरिक्त चार्टर उड़ानों की व्यवस्था के लिए तालिबान के साथ काम कर रहा है। ताकि वे लोग अफगानिस्तान से निकल सकें जो अमेरिका की सैन्य वापसी के बाद देश छोड़ना चाह रहे हैं। ब्लिंकन मंगलवार को कतर के शीर्ष राजनयिकों और रक्षा अधिकारियों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी से अतिरिक्त चार्टर उड़ानों के बंदोबस्त के लिए अमेरिका पिछले कुछ समय से तालिबान के साथ संपर्क में है। विदेश मंत्री ने कहा कि तालिबान ने उन सभी लोगों को सुरक्षित निकासी का आश्वासन दिया है जो उचित यात्रा दस्तावेजों के साथ अफगानिस्तान से निकलना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अब भी करीब 100 अमेरिकी नागरिक जहां-तहां हैं जो वहां से निकलना चाहते हैं।

सीजी: पंचायत के पंचगण ने सराहनीय कार्य किया

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। राजधानी के धरसींवा ब्लॉक के टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच आदित्य शर्मा व पंचायत के पंचगण ने सराहनीय कार्य किया है।
आप को बतादें धरसींवा स्थित टेकारी ग्राम में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन राकेश अग्रवाल द्वारा कब्जा किया जा रहा था। जिसको लेकर टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच आदित्य शर्मा व पंचायत के पंचगण द्वारा एक महीना पूर्व में कब्जा हटवाया गया था। जिसे राकेश अग्रवाल द्वारा पुनःउसी सरकारी जमीन को धन,बल और अपनी पहुँच दिखा कर राकेश अग्रवाल द्वारा फिर से कब्जा कर लिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर टेकारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच और पंचगण द्वारा तहसीलदार महोदय को सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने हेतु ज्ञापन दिया गया था। जिस पर आज टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच,पंचगण सहित टेकारी ग्रामवासियों द्वारा आज तहसीदार के नेतृत्व में विधानसभा थाना पुलिस बल को लेकर पुन: उक्त सरकारी जमीन पर मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया गया। जिसको लेकर ग्रामवासियों में खुशी देखने को मिली साथ ही साथ सरकारी जमीनों को अवैध रूप से कब्जा करने वालों को एक सबक मिला।

हिमाचल में बारिश व आंधी की संभावना जारी की

श्रीराम मौर्य            

शिमला। हिमाचल प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने के चलते आज से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिनों तक भारी बारिश और आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से मौसम खराब रहा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के नैना देवी में 125 मिलीमीटर, हमीरपुर 72, झंडुता 72, नाहन 29, जोगिद्रनगर 26, आरएल 1700 में 23, मंडी 22, भोरंज और भरारी में 18, घुमारंवी 7, खीरी, पालमपुर, पावटा साहिब और महरे में 6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई।मौसम विशेषज्ञों ने बिलासपुर, ऊना, मंडी जिला के सुंदरनगर व मंडी शहर, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व नाहन, हमीरपुर व सोलन जिला के बद्दी व कसौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शिमला, कांगड़ा व कुल्लू में भी बारिश की संभावना है और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी दस जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश और आंधी तथा भूस्खलन की आशंका जताई है। विभाग के इस अलर्ट के बाद प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है व अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्रा टालने की राय दी है, ताकि कोई नुकसान न हो।

प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। उना में सबसे अधिक 32.2, नाहन 29.3, सोलन 28.5, बिलासपुर और कांगडा 29.5, हमीरपुर और चंबा में 28.3, शिमला में 22.6, सुंदरनगर 27.5, भुंतर 30.4, किन्नौर जिले के कल्पा में 23.6 डिग्री, धर्मशाला में 28.6 डिग्री, चंबा जिले के डलहौजी 19.2, और लाहौल स्पीति जिले के केलांग में 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

कोविड-19 नियमों का पालन, कर्फ्यू में बदलाव

अतुल त्यागी
हापुड़। कोरोना महामारी के बीच शासन ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू में बदलाव किया है। अब रात्रि 11 बजे तक बाजार खुल सकते है। अभी तक 10 बजे तक ही दुकाने खोलने का आदेश था। कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किया हैं। शासन के अनुसार 11 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। 
विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।

ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी श्रीमती शाइस्ता परवीन और उनका पूरा परिवार हजारों समर्थकों के साथ आज लखनऊ के हिल्टन होटल मे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आगामी विधानसभा 2022 चुनाव का बिगुल जोर शोर से बजा दिया। मजलिस के मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ए आई एम आई एम ज्वाइन करने पर बधाई देते हुए बताया कि आज पूरा शहर प्रयागराज खुशी मना रहा है और जल्दी शाइस्ता परवीन के नगर आगमन पर एक बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा।
उनके पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जैसा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के तीन दिनी उत्तर प्रदेश दौरे की शुरुआत करते हुए बैरिस्टर साहब ने फैजाबाद अयोध्या से चुनावी जनसभा की शुरुआत कर दी। श्रीमती शाइस्ता परवीन को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से शादाब अली, एडवोकेट आरिफ इकबाल, एडवोकेट मोहम्मद उस्मान, इमरान अहमद, सिद्दीकी कुरेश अहमद, जाफरी मुजीब, उर रहमान, एडवोकेट चौधरी अब्राहिम नसीम, इस इफ्तेखार अहमद, मंदर अरशद अली, दानिश अंसारी, फजल फाकरी, मोहम्मद तारीक अंसारी, प्रवीण कुरैशी आदि।

सरकार ने इलाके में कोई शिविर स्थापित नहीं किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि अफगानिस्तान से भागने की कोशिश कर रहे अफगान शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए उनका देश कोई नया शिविर स्थापित नहीं कर रहा है। ‘बिजनेस रिकॉर्डर’ की खबर के अनुसार, रशीद ने कहा कि सीमा पर कोई अफगान शरणार्थी नहीं है और सरकार ने उस इलाके में कोई शिविर स्थापित नहीं किया है।

रशीद ने रविवार को तोरखम सीमा का दौरा किया था जहां उन्होंने यह बयान दिया। देश में पहले से ही लगभग तीस लाख अफगान शरणार्थी हैं और ऐसी खबरें आ रही थीं कि सीमा पर लोग एकत्र होकर पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में रह रहे शरणार्थियों में से लगभग आधे लोग अवैध रूप से रह रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना पंजीकरण नहीं करवाया है।

10 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय         

मुजफ्फरनगर। 10 वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आरोपी को पॉक्सो अदालत ने दोषी घोषित कर दिया है। सुनवाई के दौरान दी गई दलीलों के आधार पर दोषी घोषित किए गए कुकर्म के आरोपी को अब न्यायालय की ओर से बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। मंगलवार को जिला न्यायालय के पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत में वर्ष 2016 की 17 अक्टूबर को भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम छछरौली के जंगल में लगे गुड़ बनाने के कोल्हू के पास स्थित खेत में 10 वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म किए जाने के मामले में सुनवाई की गई। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अदालत के सम्मुख पेश की गई दलीलो के मद्देनजर न्यायालय द्वारा आरोपी शाहनवाज को दोषी घोषित कर दिया गया है। अब आगामी 8 सितंबर अर्थात बुधवार को दोषी घोषित किए गए कुकर्म के आरोपी शाहनवाज को विशेष पॉक्सो अदालत द्वारा सजा सुनाई जाएगी। 

दस वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किये जाने के इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉक्सो के जज राजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा व विशेष लोक अभियोजक मनमोहन वर्मा ने जोरदार पैरवी की। अभियोजन की कहानी के मुताबिक वर्ष 2016 की 17 अक्टूबर को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम छछरौली में 10 वर्षीय दलित बालक गांव में लगे गुड बनाने के कोल्हू के पास अपने एक दोस्त के साथ पपीते तोड़ने के लिए गया था। इसी दौरान कोल्हू से बाहर निकलकर आरोपी शाहनवाज पपीते तोड़ रहे बच्चों के पास पहुंच गया और वहां से एक 10 वर्षीय बालक को जबरन समीप के खेत में ले गया। जहां पर शाहनवाज ने उसके साथ कुकर्म किया। पीड़ित बालक की ओर से मदद के लिए शोर मचाने पर दौड़े लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। बालक के साथ कुकर्म किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन सीधे बालक को लेकर भोपा थाने पहुंचे और पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद धारा 377 आईपीसी एवं 5-6 पॉक्सो एक्ट तथा दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

सीएम पद संभाला, दिल्ली दौरे पर हैं बासवराज

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद मंगलवार को दिल्ली को चौथी बार दिल्ली दौरे पर हैं। जहां वह मंत्रिमंडल में चार रिक्त मंत्री पदों को भरने के संबंध में केंद्रीय नेताओं से बातचीत कर सकते हैं। कई विधायकों द्वारा कैबिनेट से बाहर किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करने के बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के भीतर असंतोष व्यापत है। नेताओं को शांत करने के लिए श्री बोम्मई के पास अपने मंत्रिमंडल में चार मंत्री के खाली पदों को भरने और विभिन्न बोर्डों और निगमों में अध्यक्षों की नियुक्ति करने का विकल्प है। राज्य में असंतुष्ट विधायकों में एसए रामदास, सांसद रेणुकाचार्य, सीपी योगेश्वर, रमेश जारकीहोली और श्रीमंत पाटिल शामिल हैं। सर्वश्री जारकीहोली, योगश्वर और पाटिल बार-बार दिल्ली का दौरा कर केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंत्री पद की पैरवी कर रहे हैं। इसके अलावा एमटीबी नागराज और आनंद सिंह सहित कुछ मंत्रियों ने भी अपने विभागों के बंटवारे पर नाराजगी व्यक्त की है।

श्री सिंह इस मुद्दे पर हालांकि सबसे मुखर रहे हैं और उन्होंने मंत्री पद तथा विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं। इस पर संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में इन दोनों मुद्दों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे। श्री बोम्मई की इससे पहले दिल्ली दौरे के दौरान श्री नड्डा से मुलकात नहीं हो सकती थी। भाजपा अध्यक्ष निजी कारणों से उपलब्ध नहीं थे।

विषयक एक दिनी वेबिनार का आयोजन हुआ

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। हुकम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर “नई शिक्षा नीति 2020 उपलब्धियां एवं चुनौतियां” विषयक एक दिनी वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबीनार का लक्ष्य नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं को समझाना और उसके प्रावधानों को जानना वेबिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य संरक्षक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि यह विषय केवल अध्यापकों के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों व अभिभावकों के लिए भी अति समसामयिक और महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेबीनार की सफलता के लिए शुभकामना दी। मुख्य वक़्ता डा. चंदन श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति 2020 के विविध बिंदुओं को अति सरल और सारगर्भित शब्दों में प्रस्तुत किया और इस नीति की उपलब्धियों और चुनौतियों को बिंदुवार उजागर किया।

टीबी के मरीजों के इलाकें में इलाज बताया: डीएम

पंकज कपूर           
हरिद्वार। जिलाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस इलाके में टी.बी के लक्षण वाले मरीज अधिक संख्या में मिलते हैं, तो उस इलाके में स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर जांच व इलाज कराता हैैं तथा जिस परिवार में इस तरह के मामले सामने आते हैं। उनके पूरे परिवार की जांच की जाती है। 
श्री विनय शंकर पाण्डेय को अधिकारियों ने यह भी बताया कि मेडिकल स्टोर से जो लोग टी0बी0 से सम्बन्धित दवा खरीदते हैं, उसका विवरण मेडिकल स्टोर वाले स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराते हैं, जिसकी वजह से योजना बनाने में दिक्कत होती है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अब मेडिकल स्टोर में टी.बी से सम्बन्धित जो भी दवा दी जायेगी, उसका विवरण मेडिकल स्टोर को, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के, ह्वाट्स अप नम्बर पर देना आवश्यक होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से इसे लागू कराना सुनिश्चित कराइये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन अस्पतालों में टी.बी के बीमारी की जांच की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। ऐसे अस्पतालों से मरीजों को जहां जांच की सुविधा है। वहां के लिये भेजा जाये। इसमें लापरवाही कत्तई न की जाये। 
जिलाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोषण योजना के अन्तर्गत टी.बी का मरीज चिह्नित होने पर, उसे 500 रूपये प्रतिमाह की धनराशि सीधे उसके खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाती है। 
इस मौके पर जिलाधिकारी से- आलोक, शामकी, शमा, शहरिल, पूर्व में जो टी0बी0 के मरीज थे, वे आज पूरी तरह से टी0बी0 से मुक्त हो चुके हैं, ने जिलाधिकारी से मुलाकात भी की। जिलाधिकारी ने उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें पोषण किट एवं शाॅल भेंटकर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के झा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश, डाॅ. अजय कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बरेली जंक्शन का निरीक्षण कर सकते हैं डीआरएम

संदीप मिश्र         

बरेली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश आज यानि मंगलवार को बरेली जंक्शन का निरीक्षण कर सकते है। उनके आने की सूचना मिलते ही जंक्शन के सभी कार्यालयों में खलबली मची हुई है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी अपना रिकॉर्ड मेंटेन करने में जुटे है। डर है कि कहीं डीआरएम पिछली वार की तरह इस बार भी कहीं कोई बड़ी कार्रवाई न कर जाएं।

दरअसल, मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश सुबह ही मंडल के हरदुआगंज और चंदौसी स्टेशनों के निरीक्षण पर निकले है। बरेली जंक्शन के अधिकारियों को सूचना मिली कि वहां से लौटते समय वह बरेली जंक्शन का भी निरीक्षण कर सकते है। इसके बाद से जंक्शन पर साफ-सफाई से लेकर अधिकारियों के कार्यालयों तक सभी अपने काम में जुट गए। बताया जा रहा है कि डीआरएम शाम को चार से पांच बजे के बीच बरेली जंक्शन पहुंच सकते है।

सुरक्षाबल के वाहनों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है और कहा कि इस कदम से सरकार के स्थिति सामान्य होने के दावों की सच्चाई सामने आ गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने गुपकर स्थित अपने आवास के मुख्य द्वार के बाहर खड़े सुरक्षा बल के वाहनों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं।उन्होंने लिखा, ” मुझे आज नजरबंद कर दिया गया क्योंकि प्रशासन के अनुसार कश्मीर में स्थिति अभी तक सामान्य है। स्थिति सामान्य होने के दावों की सच्चाई सामने आ गई है।” उन्होंने केन्द्र पर यह भी आरोप लगाया कि जहां भारत सरकार अफगानिस्तान में लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त कर रही है, वहीं कश्मीरियों को इससे वंचित रखा गया है। पीडीपी की नेता ने कहा, ” भारत सरकार ने अफगान लोगों के अधिकारों को लेकर चिंता व्यक्त की है, लेकिन जानबूझ कर कश्मीरियों को इससे वंचित रख रही है।”

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...