बुधवार, 1 सितंबर 2021

'अमेरिका' ने अफगान से फौज को वापस बुलाया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी फौज को वापस बुला लिया है। अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी के साथ ही 20 साल लंबे युद्ध का भी समापन हो गया है। अमेरिकी फौज की अफगानिस्तान से वापसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया। बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अफगानिस्तान में मिशन के नुकसान गिनाए तो इसे समाप्त करना क्यों जरूरी था, ये भी बताया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में जो किया है, वो कोई और नहीं कर सकता। ये हमारे लिए गौरव की बात है। हमारा मिशन सफल रहा है। बाइडेन ने अफगानिस्तान से फौज की वापसी की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने रणनीतिक लिहाज से ये फैसला लिया। हमने वहां करीब 20 साल तक शांति बनाए रखी।गृह युद्ध में तालिबान से निपटने के लिए करीब तीन लाख सैनिकों को ट्रेंड किया।

घर से शराब मिलने के मामले में दस साल की सजा

अविनाश श्रीवास्तव          

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले की एक सत्र अदालत ने घर से शराब मिलने के मामले में बुधवार को दोषी को दस साल की सजा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद इसरार अहमद की अदालत ने मामले में आरोपित श्याम दास को धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियमन 2016 के तहत दोषी पाए जाने पर उसे दस वर्ष की सजा और एक लाख रुपए का आर्थिक दण्ड लगाया है। अदालत ने अर्थदण्ड की राशि नहीं जमा करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया।

एचसीएस अधिकारी का तबादला, आदेश जारी किए

राणा ओबरॉय        

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 19 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के तत्काल प्रभाव से तबादले के आज आदेश जारी किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री वरिंद्र सिंह कुंडू को रोजगार विभाग, सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग तथा मुद्रण एवं लेखन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस), श्री एस. एन. रॉय को वन एवं वन्यजीव विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का एसीएस, डॉ. राजा शेखर वुंडरू को श्रम का एसीएस, श्रीमती. अनुपमा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2020 का नोडल अधिकारी, श्री अरूण कुमार गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का प्रधान सचिव, श्री विजय सिंह दहिया को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का महानिदेशक एवं सचिव, रेणू एस. फूलिया को अम्बाला मंडलायुक्त, जगदीप सिंह को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव, चंद्र शेखर खरे को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा तकनीकि शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, रिपूदमन सिंह ढिल्लों को भिवानी का उपायुक्त, श्री सुजान सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, जयबीर सिंह आर्य को हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण का निदेशक तथा कॉनफेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

कौशांबी। सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से लोगों को कब्जा करा कर धन की वसूली करना लोगों की भूमि धरी जमीन में विवाद खड़े कर अवैध वसूली करने के आदी हो चुके लेखपाल अर्जुन सिंह से त्रस्त पश्चिम शरीरा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और लेखपाल को गिरफ्तार कराने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल ने जब से पश्चिम सरीरा क्षेत्र में तैनाती ली है। उसने पूरे इलाके मे आतंक और अत्याचार मचा दिया है। प्रत्येक किसान से वह वसूली करने का तरीका ढूंढता रहता है। इलाके की सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं रह गई है।
सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि को अवैध तरीके से उसने लोगों को कब्जा करा कर करोड़ों रुपए अर्जित किया है। जिससे सरकार को लंबी चपत लगी है। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने इलाके में दलाल पाल रखे हैं और दलालों के इशारे पर यह संपूर्ण कार्य कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल के आतंक अत्याचार पर तहसील अधिकारी भी मौन है। जिससे उसका मनोबल अधिक बढ़ चुका है।ग्रामीणों ने अत्याचार आतंक करने वाले लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराए जाने सरकारी संपत्ति को सुरक्षित किए जाने और लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग जिलाधिकारी से की है। धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में लवलेश सिंह लोधी, राकेश वर्मा, विनय यादव, शिवमूरत कमलेश कुमार, गोली सियाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
विजय कुमार 

बीमारियों की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं: अखिलेश

हरिओम उपाध्याय          

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से हुयी मौतों के बाद भी सरकार सोयी हुयी है और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है। बारिश-जलजमाव के कारण संचारी रोग तेजी से फैल रहा है। जलजनित बीमारियों से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है न तो समय से दवाओं का छिड़काव हुआ और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था।

उन्होने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 56 मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी। लखनऊ और समीपवर्ती जिले टाइफाइड की चपेट में है। लखनऊ में अब तक टाईफाइड से लगभग सौ लोग प्रभावित हो चुके है। जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ व प्रदेश के शहरों, बस्तियों, गांवों में फैल रहे खतरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले बच्चो और बड़ों के लिए स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्ति करे। वायरल फीवर से यूपी के बाल-बच्चों वाले परिवार बेहद चिंतित और भयभीत हैं।

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवायें नहीं है। कोरोना वैश्विक महामारी में आम जनता का भरोसा सरकार ने तोड़ दिया। इलाज, बेड, आक्सीजन संकट के समाधान में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही। वैक्सीनेशन के नाम पर हो-हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार वैक्सीन आपूर्ति में ही पिछड़ती जा रही है।

उन्होने कहा कि कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया। दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है। जनता त्रस्त है। भाजपा सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए थे। लखनऊ में कैंसर हॉस्पिटल, मातृ-शिशु रेफरल हॉस्पिटल, प्रदेश में दर्जनों मेडिकल कॉलेज की स्थापना 102-108 एम्बुलेंस सेवाओं से प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए ठोस कार्य किये गये थे। असाध्य रोगों-कैंसर, लीवर, किडनी, हार्ट के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया। लेकिन भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है। जनता का जीवन संकट में डालने वाली भाजपा की विदाई तय है।

इलाज के लिए 11 डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश

हरिओम उपाध्याय        

फिरोजाबाद। जनपद में फैले वायरल बुखार के मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ा कदम उठाते हुए जिले के सीएमओ को हटाने के आदेश देते हुए बीमार लोगों के इलाज के लिए 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिरोजाबाद मे चल रहे वायरल बुखार की चपेट मे आकर बच्चों व बडो की मौत हो जाने की घटना की जानकारी मिलते ही दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना दिखाते हुए सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण करके प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम को भेजा। विशेषज्ञों की टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर सैम्पल्स की जांच की। जांच में कोविड का प्रभाव नहीं पाया गया है।

किसी भी प्रकार का संक्रमण न बढ़ने पाए इसको लेकर मुख्यमंत्री ने शहरी एवं ग्रामीण निकाय क्षेत्र में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज में विशेष डॉक्टर्स की टीम भेजने के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में भर्ती हुए बच्चों का मुफ्त इलाज चल रहा है। फिरोजाबाद की सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है। वह वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर अलीगढ़ भेजी गयीं हैं। उनके स्थान पर शासन ने नए सीएमओ के रूप में दिनेश कुमार प्रेमी को तैनात किया है। दिनेश कुमार प्रेमी हापुड़ में सीएमओ के पद पर तैनात थे।

पूर्ण टीकाकरण के बाद फराह खान संक्रमित हुईं

कविता गर्ग             
मुंबई। फिल्मकार एवं नृत्य निर्देशक फराह खान कुंदर ने बुधवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं एवं शीघ्र ही उससे उबरने की उन्हें उम्मीद है। ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘ हैपी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों की 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के बाद भी वह संक्रमित हो गयीं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ” टीके की दोनों खुराक लेने एवं टीकाकरण करा चुके अधिकतर लोगों के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड से संक्रमित हो गयी। मैंने पहले ही उन सभी को परीक्षण कराने के लिए बोल दिया है, जिनके संपर्क में मैं आयी।” उन्होंने कहा, ” यदि मैं (अधिक उम्र एवं घटती याददाश्त की वजह से) किसी को भूल गयी हूं तो कृपया वह भी जांच करा लें। मुझे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है।”
फराह फिलहाल ”जी कॉमेडी शो’ की जज के रूप में नजर आती हैं और उन्होंने हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ एक डांस रियलिटी शो के लिए शूट किया था। मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की इस संक्रमण से जान चली गयी। महानगर में अबतक 7,44,155 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 15,977 की मौत हो गयी।

परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की तीन सितंबर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद बिष्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुए परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।
तीन सितंबर को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे चार सितंबर को परिवर्तन यात्रा हल्द्वानी पहुचने जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि भारी से भारी संख्या में परिवर्तन यात्रा में पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होना है।
गोविंद बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के अंदर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, किसान आंदोलन जैसे कई अहम मुद्दे है, जिसको लेकर परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जा रही है। निश्चित तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता में काबिज होगी।

अभिनेत्री को खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया

कविता गर्ग          
मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो को निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद इस सप्ताह के शुरु में यहां एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 77 वर्षीय अभिनेत्री को तीन दिन पहले खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जुलाई में सायरा बानो के पति और प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया था।
अधिकारी ने बताया, ”निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल लाया गया था। वह अब ठीक हैं और काफी बेहतर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।” अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को अदाकारा से बात की थी। अधिकारी ने कहा कि यह कोविड-19 समर्पित अस्पताल नहीं है।
महामारी के मद्देनजर अदाकारा की कोविड-19 की जांच की गयी लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सायरा बानो ने ‘जंगली’ फिल्म से शुरुआत की थी और उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिका अदा की। अदाकारा को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है। सायरा बानो के पति दिलीप कुमार का लंबे समय से अस्वस्थता के कारण 98 साल की उम्र में सात जुलाई को निधन हो गया था।

क्षेत्र में काम कर रहे वर्कर्स के लिए एक पहल की

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे वर्कर्स के लिए एक पहल की है। जिसका नाम है ई-श्रम कार्ड. ई-श्रम एक सरकारी पोर्टल है। जहां संगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को अपने बारे में रजिस्टर करना है।
इससे सरकार के पास इन वर्कर्स का एक डेटा तैयार होगा और उनके लिए कई योजनाएं शुरू होंगी और योजनाओं का लाभ सीधा उन तक पहुंच जाएगा। इससे कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीय संकट के समय डीबीटी के माध्यम से आर्थिक मदद सीधे कामगारों के बैंक खातों में पहुंचेगी।
ऐसे में जानते हैं कि इस पोर्टल पर कौन-कौन लोग किस तरह से रजिस्टर कर सकते हैं और इसका क्या फायदा होने वाला है। आइए जानते हैं इस ई-श्रम कार्ड से जुड़ी खास बातें, जो आपके लिए जानना आवश्यक है। 
दरअसल, सरकार कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीय संकट के समय के लोगों के खाते में सीधा पैसे भेजती है। अब सरकार इस पोर्टल पर रजिस्टर लोगों के कई योजनाएं लाएगी, जिससे इसका फायदा रजिस्टर्ड लोगों को मिलेगा। अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और सरकार उनके लिए कोई योजना लाती है तो आपको इसका फायदा नहीं मिल पाएगा। ईपीएफओ की ओर ई-श्रम पोर्टल को शेयर की गई जानकारी को लेकर कहा गया है इससे आर्थिक मदद सीधे खाते में पहुंच जाएगी। ये कार्ड बनवाने के बाद इन लोगों को सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा मिलेगा.सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी, उसका सीधा फायदा इन कार्ड धारकों को दिया जाएगा या जो भी योजनाएं चल रही है, उनका फायदा भी मिलने लगेगा. साथ ही जब आप कार्ड बनवाएंगे कि आपने कहां से काम सीखा। अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी।
सरकार की ये खास पहल अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के लोगों के लिए हैं और उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। जो लोग संगठित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जैसे बड़ी कंपनियों में काम नहीं कर रहे हैं या फिर खुद का छोटा मोटा व्यापार कर रहे हैं. जैसे-मजदूरी करने वाले लोग, ई-रिक्शा चलाने वाले लोग या रेहड़ी, ठेला, थड़ी, फुटपाथ पर दुकान, सफाई करने वाले, नल ठीक करने वाले, बिजली का काम करने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

बाद आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर ना होगा। इसके बाद आपको आधार से लिंक किए गए नंबर के साथ ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा और आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको इसे असेप्ट करना होगा। इसमें कई फॉर्म आएंगे, जिन्हें भरना होगा और अपनी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा। साथ ही लोग सीएससी पर जाकर भी ये कार्ड बनवा सकते हैं।

'एसयूवी सेल्टोस' का नया ट्रिम मॉडल पेश किया

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी सेल्टोस का नया ट्रिम मॉडल पेश किया है। जिसकी शोरूम कीमत 17.79 लाख रुपये से शुरू होती है। ऑटो विनिर्माता ने कहा कि एक्स लाइन के शीर्ष संस्करण के शामिल होने से सेल्टोस श्रेणी में एक और खासियत जुड़ गई है। यह मॉडल मैट ग्रेफाइट रंग, 18 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील सहित अन्य विशेषताओं के साथ आता है।
किया इंडिया ने एक बयान में कहा कि सेल्टोस एक्स लाइन खासतौर से स्वचालित ट्रांसमिशन – जी1.4 टी-जीडीआई 7डीसीटी और डी1.5 6एटी के साथ उपलब्ध होगी। बयान के मुताबिक पेट्रोल एक्स लाइन 7डीसीटी ट्रिम की कीमत 17.79 लाख रुपये है। जबकि डीजल एक्स लाइन 6एटी संस्करण की कीमत 18.10 लाख रुपये है। किया इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिक्री तथा व्यापार रणनीति अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ”सेल्टोस एक सफल उत्पाद है और शीर्ष एक्स लाइन ट्रिम की शुरुआत के साथ हम एक और प्रीमियम उत्पाद पेश कर रहे हैं।”

नवनियुक्त नगर आयुक्त मोहन ने शिष्टाचार भेंट की

पंकज कपूर               
ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से नवनियुक्त नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिस पर एमडीडीए से सामंजस्य बनाकर पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इंदौर के तर्ज पर कार्य योजना बनाई जाए ताकि शहर साफ सुथरा रहे क्योंकि ऋषिकेश आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है यहां पर देश-विदेश के पर्यटक एवं तीर्थयात्री बड़ी संख्या में ऋषिकेश आते हैं इसलिए शहर की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश की प्रमुख समस्या ट्रेचिंग ग्राउंड की है ग्राउंड को अन्यत्र स्थापित करने के लिए उपलब्ध स्थान सम्बंधी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त से कहा कि यह स्पष्ट हो जाए कि ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए जगह कहां मिली है। जगह मिलने के लिए यदि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि एमडीडीए के माध्यम से दो पार्क स्वीकृत हो चुके हैं उन पार्को के निर्माण के लिए शीघ्र एनासी दी जाए ताकि पार्कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। श्री अग्रवाल ने कहा है कि वह विकास के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग की भूमिका में रहते हैं।

कार व टेंपो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय                 
बदायूं। बदायूं थाना कादरचौक कस्बा के पास स्विफ्ट कार और टेंपो की भिड़ंत में टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई व 6 लोग घायल हैं और एक गंभीर बताया जाता। जिसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
 बदायूं कादरचौक मार्ग पर कस्बा कादर चौक के समीप आज सुबह टेंपो और स्विफ्ट कार की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो पर सवार लोगों में जनपद कासगंज के गांव बजेड़ा निवासी रामबाबू 50 वर्ष पुत्र आलम सिंह आंवला बरेली के गांव ताजगंज निवासी राजपाल 35 वर्ष पुत्र प्रकाश और टेंपो चालक अंसार का 6 वर्षीय बेटा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूनम पत्नी भीकम निवासी गांव अख्ताऊ थाना गंज जिला कासगंज अलीगढ़ इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत।
बताया जाता है कि कासगंज जनपद के बजेड़ा निवासी रामबाबू के पैर में फ्रैक्चर था। वह अपने पुत्र मुनेंद्र 30 वर्ष के साथ बदायूं इलाज को टेंपो से आ रहा था। साथ में मुनेंद्र की मौसी कासगंज के थाना गंज के गांव अख्ताऊ निवासी पूनम 35 वर्ष पत्नी भीकम भी थीं। कादरचौक कस्बा पेट्रोल टंकी के निकट यह हादसा हुआ। इस घटना में टेंपो चालक अंसार गंभीर रूप से घायल है। मृतक रामबाबू का पुत्र मुनेंद्र बेहद गंभीर है जिसे बरेली रेफर किया गया है।
स्विफ्ट कार में सवार गाजियाबाद गोविंद नगर के निवासी शेखर अवस्थी, संगीता अवस्थी और साहिल अवस्थी इनके भी चोटें आई हैं। यह अपनी कार से गाजियाबाद से कासगंज जा रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद जिला अस्पताल में एकत्र परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई। इसका कारण पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही का तुलनात्मक आधार नीचे होना और विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के बावजूद मजबूत वृद्धि दर हासिल की गयी है। इस वृद्धि के साथ भारत इस साल दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मंगलवार को पहली तिमाही के जारी जीडीपी आंकड़े के अनुसार हालांकि सालाना आधार पर तो अर्थव्यवस्था में तीव्र वृद्धि हासिल हुई है लेकिन इससे पिछली तिमाही (जनवरी- मार्च) के मुकाबले अर्थव्यवस्था 16.9 प्रतिशत सुस्त हुई है। जबकि कोविड-पूर्व की अप्रैल-जून, 2019 के मुकाबले अभी भी यह 9.2 प्रतिशत पीछे है।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। इसका कारण, पिछले साल अप्रैल-मई के दौरान कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ लगाया जाना था। इससे अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा।  वहीं पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च के दौरान जीडीपी वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत रही थी। 
पिछले साल लगातार तीन तिमाहियों में जीडीपी में सुधार आया था जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले तो वृद्धि हुई है। लेकिन पिछली तिमाही (जनवरी से मार्च 2021) के मुकाबले यह घटी है। 
सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) पहली तिमाही में सालाना आधार पर 18.8 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन तिमाही-दर- तिमाही आधार पर इसमें 13.3 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इसका कारण अप्रैल-मई, 2021 में महामारी की दूसरी लहर तथा उसकी रोकथाम के लिये लगाया गया ‘लॉकडाउन’ है।
पहली तिमाही में मजबूत वृद्धि दर का कारण तेजी से टीकाकरण के साथ विनिर्माण क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन है। जबकि सेवा क्षेत्र पर हल्का प्रभाव पड़ा है। आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।  चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में 49.6 प्रतिशत, निर्माण गतिविधियों में 68.3 प्रतिशत और व्यापार, होटल तथा संचार समेत सेवा क्षेत्र में 34.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 
कृषि क्षेत्र में आलोच्य तिमाही में शानदार 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि पिछले साल 2020-21 की इसी तिमाही में इसमें 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। कृषि एकमात्र क्षेत्र है। जिसमें ‘लॉकडाउन’ के बीच पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि हुई थी। 
एनएसओ ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीडीपी 2021-22 की पहली तिमाही में 32.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। जो 2020-21 की इसी तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी। यह 20.1 प्रतिशत वृद्धि है। जबकि 2020-21 की पहली तिमाही में उससे पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 24.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। 
अप्रैल-जून 2019 में जीडीपी का आकार 35.66 लाख करोड़ रुपये था। यानी अर्थव्यवस्था अभी कोविड महामारी से पहले की स्थिति में नहीं पहुंची है। कृषि को छोड़कर सभी क्षेत्रों का आकार कोविड-पूर्व स्थिति से कम है। विनिर्माण का आकार 5.43 लाख करोड़ रुपये रहा जो अप्रैल-जून 2019 में 5.67 लाख करोड़ रुपये था। वहीं सेवा क्षेत्र का आकार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.63 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि महामारी-पूर्व अप्रैल-जून 2019 में 6.64 लाख करोड़ रुपये था। 
कृषि क्षेत्र का आकार 4.86 लाख करोड़ रुपये रहा और यह कोविड-पूर्व स्थिति 4.49 लाख करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की की वृद्धि दर में 2020-21 में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। पिछले साल ‘लॉकडाउन’ की वजह से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा।
अर्थव्यवस्था में 2020 के अंत से तेजी आनी शुरू हुई लेकिन अप्रैल-मई में महामारी की दूसरी लहर का असर पड़ा। हालांकि इस बार प्रभाव उतना प्रतिकूल नहीं रहा। इसका कारण पिछली बार की तरह इस बार उतनी कड़ाई से ‘लॉकडाउन’ नहीं लगाया गया।
दूसरी महामारी के बाद अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी है। लेकिन कुछ विश्लेषकों ने कोरोना वायरस की डेल्टा किस्म और कुछ राज्यों में टीकाकरण की धीमी गति को लेकर आगाह किया है। इससे अर्थव्यवस्था के कोविड-पूर्व के 2900 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचने में समय लग सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और एसएंडपी ग्लोबल रेंंटग्स ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। वहीं मूडीज इन्वेस्टर्स र्सिवस ने अर्थव्यवस्था में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना जतायी है। विश्व बैंक ने 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत और फिच रेंिटग्स ने 10 प्रतिशत का अनुमान जताया है। ये अनुमान चीन की आर्थिक वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रहने की संभावना से अधिक है।
एक्यूट रेंिटग्स एंड रिसर्च के मुख्य विश्लेषण अधिकारी सुमन चौधरी ने कहा कि आने वाले त्योहारी मौसम, अनुकूल वित्तीय और मौद्रिक नीति, बेहतर वैश्विक वृद्धि दृष्टिकोण के साथ टीकाकरण प्रगति से अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद है। यह निर्यात के लिए अनुकूल बनी रहेगी।
चौधरी ने कहा, हमारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 10 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार है। हालांकि, कोविड महामारी की एक और लहर की आशंका के साथ उपभोक्ता धारणा, नौकरी तथा आय पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को देखते हुए इसके कुछ नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है।
डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘पुनरूद्धार की गति एक-दो तिमाहियों से आगे बढ़ सकती है और अगले वित्त वर्ष में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।हमारा अनुमान है कि वृद्धि दर 8 प्रतिशत से अधिक रहेगी। बशर्ते हम संक्रमण की दर को नियंत्रण में रख सकें।

नागपुर बेंच ने जिम मालिक की सजा को कम किया

कविता गर्ग                  
मुबंई। नागपुर बेंच ने एक जिम मालिक की सजा को कम कर दिया है। जिसे यौन अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था। जिम मालिक को एक महिला का पीछा करने, उसके घर में जबरदस्ती घुसने, प्यार का इजहार करने और यौन संबंध बनाने के मामले में दोषी ठहराया गया था।
लेकिन अब उसी महिला ने हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा है कि समय बीतने के साथ दोषी व्यक्ति 'बदल' गया है और समाज का 'अच्छा व्यक्ति' बन गया है, इसलिए उसे प्रोबेशन पर रिहा किया जाए।
इस मामले में शख्स के खिलाफ 2015 में भंडारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था। चार्जशीट दाखिल होने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उसे दो साल के कठोरतम कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। जिम मालिक ने 2017 में भंडारा सेशन कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी थी, जिसे 2020 में खारिज कर दिया गया था। बाद में मामला हाईकोर्ट पहुंचा।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस रोहित देव ने कहा कि निचली अदालतों ने जो भी फैसले दिए हैं, उसमें दखल देने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
हालांकि, कोर्ट ने ये भी देखा कि इस मामले में पीड़ित महिला ने एक नया हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें कहा गया था कि वो आदमी अब 'बदल' गया है। हलफनामा दाखिल करते समय महिला अपने पति के साथ अदालत में ही मौजूद थी। इस पर जस्टिस देव ने कहा, 'इस मामले में प्रोबेशन का फायदा देने की कोई गुंजाइश नहीं है। वो व्यक्ति यौन अपराध का दोषी है और किसी यौन अपराध के दोषी को प्रोबेशन पर रिहा करने सही नहीं होगा।
इसके बाद कोर्ट ने महिला के हलफनामा को देखते हुए सजा को संशोधित करने की बात कही। कोर्ट ने दोषी व्यक्ति पर लगे जुर्माने को बढ़ा दिया और उसकी सजा को कम कर दिया। हाईकोर्ट ने उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उस पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। कोर्ट ने कहा कि अगर व्यक्ति 7 दिन के अंदर जुर्माने की रकम जमा नहीं कराता है तो उसे एक साल की सजा काटनी होगी।

कैलिफोर्निया के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैलीकॉप्टर

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर सैन डिएगो, कैलिफोर्निया के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अमेरिका के पसिफिक फ्लीट ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। ट्विटर पर बताया गया है कि यूएसएस अब्राहम लिंकन (सीवीएन 72) का हेलिकॉप्टर एमएच -60 एस हेलीकॉप्टर मंगलवार को नियमित उड़ान के दौरान सैन डिएगो तट से करीब 60 समुद्री मील की दूरी पर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना और कई तटरक्षक बलों का खोज और बचाव अभियान जारी है।

पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम में बढ़ोतरी की

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है।
इस बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये हो गया है। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं। इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी। मात्र 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किग्रा का LPG सिलेंडर 884.5 रुपये हो गया है। जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपये का था।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार का कहना है क‍ि यह सब अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है और उसके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है। सरकार ने लगातार गैस की कीमतों में सब्सिडी खत्म करते जाने की कोश‍िश की है। अब आपको नया एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। अब अगर आप एलपीजी यानी रसोई गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी होगी। अभी ऐसी सुविधा सिर्फ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने शुरू की है।
इसके लिए आपको 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। अगर आप गैस सिलिंडर भराना चाहते हैं तो भी वही नंबर काम आएगा। आपको बस अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी है।

पदाधिकारी ने इंटरपोल से मदद के लिए आवेदन दिया

रांंची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जर्मनी सर्वर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। बाहरी तार जुड़े होने के चलते अब इस मामले में सीआईडी की साइबर थाना की पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी। मामले को लेकर साइबर थाना के जांच पदाधिकारी ने इंटरपोल से मदद के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। कोर्ट के आदेश पर अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल से जांच में मदद मांगी जाएगी। 
सीआईडी के साइबर थाना की जांच में यह बात सामने आयी है कि जिन सर्वर का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी दी गई थी। वह जर्मन कंपनी का सर्वर है। विदेश से तार जुड़े होने के कारण अब इंटरपोल की मदद लेकर पुलिस सर्वर से आईपी एड्रेस समेत अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।
हेमंत सोरेन को इसी वर्ष जुलाई महीने में ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। इसके अलावा अपराधियों ने पिछले साल 2020 में 8 और 17 जुलाई को भी ई-मेल भेजकर धमकी दी थी। इस मामले में रांची के साइबर थाना में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी।दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी और स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पहली बार 8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री सचिवालय में धमकी भरा मेल आया था। इसमें मुख्यमंत्री को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में 13 जुलाई 2020 को स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी गई थी। बाद में जुलाई महीने में दो अन्य बार अलग-अलग मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी। हर बार धमकी भरा मेल भेजने में विदेशी सर्वर का ही इस्तेमाल हुआ था।

टीकाकरण अभियान की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टीकाकरण अभियान पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान की रफ़्तार लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना के मद्देनज़र देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मज़बूत करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि देश में प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ जांच जैसी सुविधाओं की और ज़्यादा जरूरत है। इसके साथ ही, उन्होंने छोटे और मध्यम दर्जे के शहरों में अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने को भी ज़रूरी बताया।
वित्त मंत्री ने कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य सेक्टर को मज़बूत किए जाने से जुड़े एक वेबिनार को संबोधित किया है. वेबिनार को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य और कोरोना से जुड़े एक टास्कफोर्स के अध्यक्ष डॉ. वी के पॉल ने अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की संख्या को बेहद कम बताया।
डॉ पॉल ने कहा कि पहले के मुकाबले फ़िलहाल देश में प्रति एक हज़ार व्यक्ति पर महज एक बेड उपलब्ध है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसे कम से कम दो बेड प्रति हजार व्यक्ति करने की ज़रूरत है। वी के पॉल ने आगे कहा कि कुल मिलाकर बेडों की संख्या को वर्तमान के करीब 12 लाख से बढ़ाकर 24-25 लाख तक करने की ज़रूरत है। बेडों की कमी को उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से निपटने में एक बड़ी बाधा बताया है।

बालोद में सबसे कम 548.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 798.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 1 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1159.3 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 548.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 729.3 मिमी, सूरजपुर में 1001.6 मिमी, बलरामपुर में 798.8 मिमी, जशपुर में 830.1 मिमी, कोरिया में 831.8 मिमी, रायपुर में 638.3 मिमी, बलौदाबाजार में 750.9 मिमी, गरियाबंद में 700.8 मिमी, महासमुंद में 610.2 मिमी, धमतरी में 675 मिमी, बिलासपुर में 806.9 मिमी, मुंगेली में 763 मिमी, रायगढ़ में 688.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 814.9 मिमी, कोरबा में 1157.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 964.2 दुर्ग में 705.9 मिमी, कबीरधाम में 648.8 मिमी, राजनांदगांव में 615.2 मिमी, बेमेतरा में 917.2 मिमी, बस्तर में 814 मिमी, कोण्डागांव में 782.7 मिमी, कांकेर में 710.3 मिमी, नारायणपुर में 937.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 861.8 मिमी और बीजापुर में 890.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

सरकारी एजेंसियों व स्थानीय सेना पर हमला किया

दमिश्क। सीरिया के दारा प्रांत में आतंकवादियों ने सरकारी एजेंसियों और स्थानीय सेना पर हमला किया।जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये।
सीरिया में युद्धरत पक्षों के बीच सुलह के लिए रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रियर एडमिरल वादिम कुलित ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "दारा प्रांत के दारा अल-बलाद क्षेत्र में स्थिति बहुत बिगड़ गई है। कई सरकारी एजेंसियों और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सरकारी बलों पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस आतंकवादी हमले में चार सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये।"


 


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...