रविवार, 29 अगस्त 2021

7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त, पदक से संतोष

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली/ टोक्यो। भारत की भाविनाबेन पटेल को टोक्यो पैरालिंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

मौजूदा पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है। भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।
भारत की भाविनाबेन पटेल ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

उत्पीड़न की मंशा, बच्चे का गाल छूना अपराध नहीं

कविता गर्ग           

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने आठ साल की लड़की के यौन शोषण के आरोपी 46 वर्षीय व्यक्ति को जमानत देते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न की मंशा के बगैर किसी बच्चे का गाल छूना अपराध नहीं है। न्यायमूर्ति संदीप शिंदे की एकल पीठ ने पड़ोसी ठाणे जिले में रबोडी पुलिस द्वारा जुलाई 2020 में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद अहमद उल्ला को 27 अगस्त को जमानत दे दी। 

उच्च न्यायालय ने कहा कि मेरी राय में यौन उत्पीड़न की मंशा के बिना किसी के गाल छूना बाल यौन अपराध संरक्षण कानून की धारा सात के तहत परिभाषित ‘यौन शोषण’ के अपराध के दायरे में नहीं आता है। रिकॉर्ड में उपलब्ध दस्तावेजों के प्राथमिक मूल्यांकन से यह नहीं लगता कि याचिकाकर्ता ने यौन शोषण की मंशा से पीड़ित के गाल छूए।

अयोध्या, लखनऊ व नोएडा में निकलेगी तिरंगा यात्रा

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को मनाने लिए अयोध्या, लखनऊ और नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में यात्रा राम मंदिर में कुछ देर रुकेगी। यात्रा मध्य सितंबर में निकाली जानी है। आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि आप रविवार को आगरा में और एक सितंबर को नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

इन यात्राओं में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल होंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है और इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ एकजुट करना है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का विस्तारण किया

हरिओम उपाध्याय       

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का विस्तारण किया है। उन्होंने मुजफ्फरनगर कांग्रेस कमेटी का जिला महासचिव अली मतलूब का बनाया है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर में सुकपाल सिंह बेदी को उपाध्यक्ष, डा. अली मतलूब व राजीव शर्मा को महासचिव व सुधीर गुर्जर, सुलेमार, सतीश सिंह पप्पू को सचिव बनाया गया है। जारी की गई सूची के नीचे लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के क्षेत्राधिकार में आने वाले कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, एलएलसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वह पदाधिकारी जो सम्बंधित जिला शहर के निवासी हो, जिला/शहर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फ्रण्टल संगठनों के जिला/शहर/मुख्य संगठन/ लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत/नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, विगत विधानसभा एवं लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रत्येक बैठक में इन्हें अवश्य आमंत्रित किया जाये।

हीरामंडी में काम करती नजर आएंगीं 18 अभिनेत्रियां

कविता गर्ग         

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में 18 अभिनेत्रियां काम करती नजर आ सकती हैं।

संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। महिलाओं पर केंद्रित इस आठ ऐपिसोड वाली इस सीरीज में बॉलीवुड की 18 अभिनेत्री काम करती नजर आयेंगी। कहा जा रहा है कि हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्‍हा, संजीदा शेख, निम्रत कौर, जूही चावला, डायना पेंटी कास्‍ट हो गई हैं।

कमाई डकारने के मामले में निदेशक को अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गरीबों को अमीर बनाने का सपने दिखा उनकी खून-पसीने की कमाई डकारने के मामले में एक फर्जी बैंक के निदेशक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त आर के सिंह ने रविवार को 'यूनीवार्ता' को बताया कि आरोपी मुरारी कुमार श्रीवास्तव बिहार में सीतामढ़ी जिले के हुमायूंपुर से पकड़ा गया। वह करीब तीन वर्षों से फरार था। सहायक पुलिस उपायुक्त विरेंद्र ठाकरान की देखरेख में उपनिरीक्षक सुशील कुमार, हवलदार सतबीर सिंह और सिपाही मनीष के एक विशेष दल ने तकनीकी एवं अन्य स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि ठगी के शिकार 38 लोगों की एक संयुक्त शिकायत पर 14 सितंबर 2018 को आर्थिक अपराध शाखा में मुरारी एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ये प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की 406, 409, 420 और 120-बी धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। अब तक की जांच में कथित मेसर्स प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर 531 भोले-भाले गरीबों से करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की ठगी का खुलासा है। ये कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक में रूपये जमा करवाने के लिये पंजीकत्रत नहीं है कंपनी आकर्षक रिटर्न के झांसा देकर लोगों ने रूपये जमा करवाये। इसी बीच जब लोग वर्ष 2018 में ब्याज समेत पूरी रकम लेने गये तोेे उन्हें तरह-तरह से गुमराह किया गया। इसी बीच एक दिन अचानक कंपनी का शटर बंद कर कथित निदेशक फरार हो गये। तब जाकर लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की।

आरोप है कि मेसर्स प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी में 18 फीसदी ब्याज के साथ रुपये लौटाने का वादा कर फिक्स डिपोजिट एवं अन्य स्कीमों में लोगों के पैसे जमा कराये गये, लेकिन निर्धारित समय पर उन्हें लौटाया नहीं गया। निवेशकों ने वादे के मुताबिक रकम वापस मांगे तो मुरारी समेत अन्य कथित निदेशक मकान बेचकर दिल्ली से रातों-रात फरार हो गये। यह कथित कंपनी दिल्ली के पहाड़गंज के एक भवन में संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया ठगी के शिकार ज्यादातर लोग निम्न आय वर्ग से आते हैं। वे ठगों के लुभावने झांसे में आ गये और अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा बेहतर भविष्य की उम्मीद में जमा करते रहे। उन्हें कंपनी की ओर से असली बैंक की तरह पास बुक दी हुई थी।

रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया: सरकार

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर राज्य सरकार ने सोमवार रात 2200 बजे से सुबह 0600 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नयी पाबंदियों की जानकारी दी। इससे पहले, सरकार ने ओणम त्योहार और स्वतंत्रता दिवस के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या और मौतों से कोई राहत नहीं मिलने के बाद हर रविवार को 'ट्रिपल लॉकडाउन' के समान सख्त उपाय करने का फैसला किया था।

कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए 24 अगस्त को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। पिछले दो रविवारों से स्वतंत्रता दिवस और ओणम त्योहार के कारण कोई लॉकडाउन लागू नहीं था। इन दिनों, केरल में प्रतिदिन 30,000 से अधिक सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि केरल में पिछले एक सप्ताह में देश में कोराेना के नये मामलों के लगभग 60 प्रतिशत और कुल सक्रिय मामलों के 50 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आये हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से उच्च सकारात्मकता वाले क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू लगाने की संभावना तलाशने का आग्रह किया था।

5वें दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतें यथावत रहीं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बीते सप्ताह तेजी रहने के वावजूद रविवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रही। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा।मैक्सिको में तेल निकालने के प्लेटफार्म पर हुए हादसे का असर बाजार पर दिखना शुरू हो गया है। वहां हर रोज करीब 4,00,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता था। बाजार में इतनी सप्लाई में कमी आने से इस सप्ताहांत फिर से ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के करीब पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात क्षेत्र में तब्दील हुआ

मनोज सिंह ठाकुर         
भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। मानसून ट्रफ भी ग्वालियर से होकर गुजर रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दिनों दो सिस्टम के असर से मानसून सक्रिय हो गया है।जिसके चलते सोमवार से पूरे मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रीवा में 17, धार में 10, मंडला, गुना, छिंदवाड़ा में एक, भोपाल (शहर) में 0.4, जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री से. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22 डिसे. रिकार्ड किया गया। यह सामान्य रहा। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि सोमवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश तट के बीच कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस सिस्टम के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। मानसून ट्रफ फिरोजपुर, दिल्ली, ग्वालियर, झारसुगड़ा से कम दबाव के क्षेत्र से तब्दील होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन दो सिस्टमों के असर से सोमवार से पूरे मप्र में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

हिंसा के केस में ब्यूरो ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया

कोलकता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए बड़े पैमाने पर हिंसा के केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस केस में सीबीआई ने अब तक 21 केस दर्ज किए हैं। 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। सीबीआई को कलकत्ता हाई कोर्ट ने जांच करने के आदेश दिए हैं। बंगाल में इस साल मई में चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद कई महिलाओं ने रेप और हत्या के आरोप लगाए थे। सीबीआई ने नादिया जिले में भाजपा समर्थक धर्म मंडल पर हुए कथित हमले के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक दो आरोपी- बिजॉय घोष और असीम घोष-को जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी से पहले कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।


2 अगस्त से चल रही हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे

पंकज कपूर             
हल्द्वानी। 2 अगस्त से चल रही आशा हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार और उसके मुखिया अभी भी अनिर्णय के शिकार हैं। आज के धरने से जारी बयान में ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने कहा कि, "आशा आंदोलन और हड़ताल को चलते हुए एक महीना होने को है लेकिन आशाओं के मासिक वेतन पर सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। यूनियन द्वारा यह पहले ही घोषणा की गई थी कि यदि सरकार विधानसभा सत्र तक भी कोई निर्णय नहीं लेगी तो महीने के अंत में "मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, खटीमा चलो" का कार्यक्रम लिया जायेगा।"
यूनियन ने कहा कि, "राज्य सरकार अभी भी आशाओं की समस्याओं के समाधान में टालमटोल कर रही है। अतः "31 अगस्त को "मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय खटीमा" जाकर मुख्यमंत्री से आशाओं के मासिक वेतन पर जवाब माँगा जायेगा। सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशाएँ मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय कूच में शामिल होंगी।
यूनियन महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, "सेवा के नाम पर पिछले पंद्रह साल से शोषण झेल रही आशा वर्कर्स ने अब अपने अधिकार और सम्मान के लिए कमर कस ली है। अब आशाएँ अपना हक लेकर ही आंदोलन खत्म करेंगी। इसलिए राज्य सरकार आशाओं के जज्बे को समझते हुए आशाओं के पक्ष में फैसला ले और मासिक वेतन व पेंशन की घोषणा करे।"
आज हल्द्वानी में महिला अस्पताल परिसर में बने धरना स्थल पर डॉ कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, रीना बाला, पुष्पलता, सायमा सिद्दीकी, मुन्नी रौतेला,  रेखा भट्ट, रेशमा, राजेश्वरी जोशी, सरिता साहू, माया शाह, पुष्पा आर्य, गंगा बिष्ट, कमला बिष्ट, दीपा आर्य, हेमा शर्मा, सरस्वती, मालती देवी, कमलेश आदि आशाएँ सम्मिलित रहीं।

अनियंत्रित होकर नीचे दूसरी सड़क पर गिरी कार

पंकज कपूर           
देहरादून। मसूरी-देहरादून लाइब्रेरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग ही सवार थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात तेज रफ्तार देहरादून से मसूरी की ओर से जा रही कि अचानक आइटीबीपी गेट के पास कार पैराफिट पर चड़ गई जिससे वह मुख्य सड़क से निचे सड़क पर जा गिरी। ताजा खबरों के लिए 
स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को कार से निकाल अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों के अनुसार कार में सवार लोग शराब के नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे कोहरे के कारण उनकी कार पैराफिट से टकरा गई और एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। घायलों में गौरव पुत्र खडू, शिवा पुत्र चुंदरू और संचिन पुत्र राजपाल निवासी पूरमपूर नवादा को हल्की चोट आई है जिनको अस्पताल भिजवाया गया है।


 

दुबई से आए यात्री के पास से 335 ग्राम सोना बरामद

बेंगलुरु। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 335 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत 16,21,400 रुपए आकी गई है। यह सोना केरल के कासरगोड निवासी मोहम्मद नवास के पास से बरामद किया गया। इसे दो स्केटिंग बोर्ड में लगी रॉड में छिपा कर रखा गया था।
यह यात्री एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 384 से शनिवार को दुबई से यहां पहुंचा था। सीमाशुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सीमाशुल्क अधीक्षक एम मनोकर्थायिनी की अगुवाई में यह अभियान चला जिसमें अधीक्षक बी एम नागेश कुमार, नवीन कुमार, शुभेंदु रंजन बेहेरा, विराग शुक्ला, वी एस अजित कुमार, पीसी पधी, सतीश कुमार और निरीक्षक प्रफुल मित्तल शामिल थे। मामले की जांच की जा रही है।

पंचायतों में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूआईपीआर) में सात प्रतिशत से ऊपर हो रही वृद्धि को देखते हुए शहरी वार्डों और पंचायतों में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह घोषणा की है। केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और एक दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 153 लोगों की जान चली गई।
मुख्य सचिव डॉ वीपी जॉय ने आज यहां बताया कि सरकार ने राज्य में कोविड के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि देखते हुए 30 अगस्त से पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से लागू लाकडाउन का पालन कराने के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) आज से साप्ताहिक आधार पर महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिसूचित करेंगे और वेबसाइटों और अन्य मीडिया के जरिए पर्याप्त प्रचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के दिशा-निर्देशों के अनुसार सूक्ष्म निषेध क्षेत्रों को अधिसूचित कर वहां लॉकडाउन पाबंदी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया ट्रेड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आईटीआई को प्रायोगिक कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गयी है। राज्य में 30 अगस्त से रात के दस बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है।

पदार्थ रखने के मामले में अरमान को गिरफ्तार किया

कविता गर्ग          
मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ रखने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को रविवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनसीबी ने कोहली के मुंबई स्थित घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिलने के बाद शनिवार को उनसे पूछताछ की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के घर से कुछ नशीला पदार्थ मिलने के बाद एनसीबी की एक टीम ने शनिवार शाम को उनके घर पर छापा मारा और बाद में दक्षिण मुंबई में उन्हें एजेंसी के दफ्तर ले जाया गया।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि कोहली के घर से संक्षिप्त मात्रा में कोकीन मिली थी जिसके बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थ विक्रेता, अजय राजू सिंह को भी एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।

बीएसएफ में नौकरी का सपना, सुनहरा मौका मिला

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। BSF में 7,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती जारी है।कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ के इन पदों पर भर्ती की जाएगी, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीएसएफ में 7545 कॉन्स्टेबल के अलावा सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स के कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है, बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। पदों पर आवेदन के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।
उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकेंगें। खास बात यह है कि 10वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवदेन करने के योग्य हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 2 सितम्बर तक है। हालांकि ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 4 सितम्बर तक है।
सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 1 अगस्त तक 18 साल से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की ना हो।

हॉरर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं प्रभास

कविता गर्ग                      
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास हॉलीवुड में हॉरर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
प्रभास ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही अब बॉलीवुड में भी अपनी पहान बना ली है। प्रभास अब हॉलीवुड में भी काम करते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि एक बड़ी हॉलीवुड कंपनी ने प्रभास को हॉरर फिल्म के लिए अप्रोच किया है। कंपनी ने प्रभास को फिल्म का स्क्रीनप्ले भी भेज दिया है। यदि सबकुछ सही रहा तो प्रभास हॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
प्रभास इन दिनों राधे श्याम, सलार, आदिपुरुष जैसी कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।

सीएम ने आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया

पंकज कपूर               
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से प्रभावित हुए आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया है। गढ़वाल मंडल देवप्रयाग, तीनधारा, तोताघाटी, कौडियाला ऋषिकेश, रानीपोखरी नरेंद्र नगर, फकोट एवं चम्बा के प्रभावित इलाको का हवाई सर्वेक्षण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यो को भी देखा है। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी थे।
देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित हुए आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण करते हुए ताजा हालातो का जायजा लिया है। उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण पिछले कई दिनों से कई पूल भी टूटे है। पहाड़ों पर बरसात से काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार नजर बनाये हैउत्तराखंड के पहाड़ी पर जाने वाले यात्रा मार्गो पर लगातार जिला अफसर मार्गो को सही किये जाने में जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार बरसात हुए नुकसान को लेकर हर तरफ से प्रभावित लोगो के साथ खड़ी है जिले के अफसर लगातार प्रभावित वाली जगह पर हर संभव सहायता प्रभावितो को पंहुचा रहे है आपको बता दे बरसात के कारण बीते दिनों रानी पोखरी का पूल टूट गया था जिसकी जांच के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके है। बारिश के कारण उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ है।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए विलंब शुल्क जमा करना होगा

सदींप मिश्र                   
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-
22 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। इसका करीब एक महीना होने जा रहा है। लेकिन अभी तक न तो निर्धारित सीटों पर प्रवेश हुए हैं और न ही पंजीकरण शुल्क जमा किया गया है। निर्धारित समय में शुल्क जमा न होने पर छात्रों को विलंब शुल्क जमा करना होगा। स्नातक प्रथम वर्ष की करीब पौने दो लाख सीटें हैं। जिसमें सिर्फ 40 हजार प्रवेश ही हुए हैं और शुल्क सिर्फ 7000 का जमा हुआ है। पंजीकरण शुल्क जमा करने को लेकर विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को एक साथ कई छात्रों का शुल्क जमा करने का भी मौका दिया है।
सभी 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई को प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए 1 अगस्त से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू कर दिए थे। हालांकि शासन ने 5 अगस्त से प्रवेश शुरू करने की तिथि निर्धारित की थी और महाविद्यालयों में भी प्रवेश 5 अगस्त के बाद शुरू हो सके। बरेली कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालयों ने पंजीकरण अधिक होने के चलते मेरिट से प्रवेश शुरू किए लेकिन अन्य महाविद्यालयों ने सीधे ही प्रवेश किए। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 31 अगस्त के बाद 8 सितंबर तक प्रत्येक छात्र से विश्वविद्यालय में पंजीकरण शुल्क 400 रुपये और 14 सितंबर तक 600 रुपये लिए जाएंगे।
इस बार पंजीकरण शुल्क महाविद्यालयों द्वारा छात्रों से लिया जा रहा है और महाविद्यालयों को ही प्रवेश की सूचना के साथ पंजीकरण शुल्क जमा करना है। देरी से प्रवेश लेने और विलंब शुल्क छात्रों से लेने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों की होगी। कई महाविद्यालयों में पंजीकरण फॉर्म में अधिक जानकारी होने के चलते इसे भरने में दिक्कत की शिकायत की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश पंजीकरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है।
एक साथ छात्रों का शुल्क कर सकते हैं जमा
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसे महाविद्यालय जिनके पास नेट बैंकिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है, वे आवेदन शुल्क का भुगतान एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में कर सकते हैं। भुगतान करते समय कुल आवेदन की संख्या को आवेदन शुल्क के साथ गुणा कर जो राशि आ रही हो, उसे एक साथ भी जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को छोटा किया गया है। आवेदन से फोटो, हस्ताक्षर, स्थायी पता एवं पत्राचार पता को हटा दिया गया है। ये विवरण परीक्षा फॉर्म भरवाए जाने पर लिए जाएंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-379 (साल-02)
2. सोमवार, अगस्त 30, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...