रविवार, 29 अगस्त 2021

हिंसा के केस में ब्यूरो ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया

कोलकता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए बड़े पैमाने पर हिंसा के केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस केस में सीबीआई ने अब तक 21 केस दर्ज किए हैं। 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। सीबीआई को कलकत्ता हाई कोर्ट ने जांच करने के आदेश दिए हैं। बंगाल में इस साल मई में चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद कई महिलाओं ने रेप और हत्या के आरोप लगाए थे। सीबीआई ने नादिया जिले में भाजपा समर्थक धर्म मंडल पर हुए कथित हमले के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक दो आरोपी- बिजॉय घोष और असीम घोष-को जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी से पहले कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।


2 अगस्त से चल रही हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे

पंकज कपूर             
हल्द्वानी। 2 अगस्त से चल रही आशा हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार और उसके मुखिया अभी भी अनिर्णय के शिकार हैं। आज के धरने से जारी बयान में ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने कहा कि, "आशा आंदोलन और हड़ताल को चलते हुए एक महीना होने को है लेकिन आशाओं के मासिक वेतन पर सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। यूनियन द्वारा यह पहले ही घोषणा की गई थी कि यदि सरकार विधानसभा सत्र तक भी कोई निर्णय नहीं लेगी तो महीने के अंत में "मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, खटीमा चलो" का कार्यक्रम लिया जायेगा।"
यूनियन ने कहा कि, "राज्य सरकार अभी भी आशाओं की समस्याओं के समाधान में टालमटोल कर रही है। अतः "31 अगस्त को "मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय खटीमा" जाकर मुख्यमंत्री से आशाओं के मासिक वेतन पर जवाब माँगा जायेगा। सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशाएँ मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय कूच में शामिल होंगी।
यूनियन महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, "सेवा के नाम पर पिछले पंद्रह साल से शोषण झेल रही आशा वर्कर्स ने अब अपने अधिकार और सम्मान के लिए कमर कस ली है। अब आशाएँ अपना हक लेकर ही आंदोलन खत्म करेंगी। इसलिए राज्य सरकार आशाओं के जज्बे को समझते हुए आशाओं के पक्ष में फैसला ले और मासिक वेतन व पेंशन की घोषणा करे।"
आज हल्द्वानी में महिला अस्पताल परिसर में बने धरना स्थल पर डॉ कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, रीना बाला, पुष्पलता, सायमा सिद्दीकी, मुन्नी रौतेला,  रेखा भट्ट, रेशमा, राजेश्वरी जोशी, सरिता साहू, माया शाह, पुष्पा आर्य, गंगा बिष्ट, कमला बिष्ट, दीपा आर्य, हेमा शर्मा, सरस्वती, मालती देवी, कमलेश आदि आशाएँ सम्मिलित रहीं।

अनियंत्रित होकर नीचे दूसरी सड़क पर गिरी कार

पंकज कपूर           
देहरादून। मसूरी-देहरादून लाइब्रेरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग ही सवार थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात तेज रफ्तार देहरादून से मसूरी की ओर से जा रही कि अचानक आइटीबीपी गेट के पास कार पैराफिट पर चड़ गई जिससे वह मुख्य सड़क से निचे सड़क पर जा गिरी। ताजा खबरों के लिए 
स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को कार से निकाल अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों के अनुसार कार में सवार लोग शराब के नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे कोहरे के कारण उनकी कार पैराफिट से टकरा गई और एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। घायलों में गौरव पुत्र खडू, शिवा पुत्र चुंदरू और संचिन पुत्र राजपाल निवासी पूरमपूर नवादा को हल्की चोट आई है जिनको अस्पताल भिजवाया गया है।


 

दुबई से आए यात्री के पास से 335 ग्राम सोना बरामद

बेंगलुरु। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 335 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत 16,21,400 रुपए आकी गई है। यह सोना केरल के कासरगोड निवासी मोहम्मद नवास के पास से बरामद किया गया। इसे दो स्केटिंग बोर्ड में लगी रॉड में छिपा कर रखा गया था।
यह यात्री एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 384 से शनिवार को दुबई से यहां पहुंचा था। सीमाशुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सीमाशुल्क अधीक्षक एम मनोकर्थायिनी की अगुवाई में यह अभियान चला जिसमें अधीक्षक बी एम नागेश कुमार, नवीन कुमार, शुभेंदु रंजन बेहेरा, विराग शुक्ला, वी एस अजित कुमार, पीसी पधी, सतीश कुमार और निरीक्षक प्रफुल मित्तल शामिल थे। मामले की जांच की जा रही है।

पंचायतों में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूआईपीआर) में सात प्रतिशत से ऊपर हो रही वृद्धि को देखते हुए शहरी वार्डों और पंचायतों में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह घोषणा की है। केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और एक दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 153 लोगों की जान चली गई।
मुख्य सचिव डॉ वीपी जॉय ने आज यहां बताया कि सरकार ने राज्य में कोविड के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि देखते हुए 30 अगस्त से पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से लागू लाकडाउन का पालन कराने के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) आज से साप्ताहिक आधार पर महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिसूचित करेंगे और वेबसाइटों और अन्य मीडिया के जरिए पर्याप्त प्रचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के दिशा-निर्देशों के अनुसार सूक्ष्म निषेध क्षेत्रों को अधिसूचित कर वहां लॉकडाउन पाबंदी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया ट्रेड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आईटीआई को प्रायोगिक कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गयी है। राज्य में 30 अगस्त से रात के दस बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है।

पदार्थ रखने के मामले में अरमान को गिरफ्तार किया

कविता गर्ग          
मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ रखने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को रविवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनसीबी ने कोहली के मुंबई स्थित घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिलने के बाद शनिवार को उनसे पूछताछ की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के घर से कुछ नशीला पदार्थ मिलने के बाद एनसीबी की एक टीम ने शनिवार शाम को उनके घर पर छापा मारा और बाद में दक्षिण मुंबई में उन्हें एजेंसी के दफ्तर ले जाया गया।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि कोहली के घर से संक्षिप्त मात्रा में कोकीन मिली थी जिसके बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थ विक्रेता, अजय राजू सिंह को भी एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।

बीएसएफ में नौकरी का सपना, सुनहरा मौका मिला

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। BSF में 7,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती जारी है।कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ के इन पदों पर भर्ती की जाएगी, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीएसएफ में 7545 कॉन्स्टेबल के अलावा सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स के कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है, बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। पदों पर आवेदन के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।
उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकेंगें। खास बात यह है कि 10वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवदेन करने के योग्य हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 2 सितम्बर तक है। हालांकि ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 4 सितम्बर तक है।
सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 1 अगस्त तक 18 साल से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की ना हो।

हॉरर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं प्रभास

कविता गर्ग                      
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास हॉलीवुड में हॉरर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
प्रभास ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही अब बॉलीवुड में भी अपनी पहान बना ली है। प्रभास अब हॉलीवुड में भी काम करते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि एक बड़ी हॉलीवुड कंपनी ने प्रभास को हॉरर फिल्म के लिए अप्रोच किया है। कंपनी ने प्रभास को फिल्म का स्क्रीनप्ले भी भेज दिया है। यदि सबकुछ सही रहा तो प्रभास हॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
प्रभास इन दिनों राधे श्याम, सलार, आदिपुरुष जैसी कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।

सीएम ने आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया

पंकज कपूर               
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से प्रभावित हुए आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया है। गढ़वाल मंडल देवप्रयाग, तीनधारा, तोताघाटी, कौडियाला ऋषिकेश, रानीपोखरी नरेंद्र नगर, फकोट एवं चम्बा के प्रभावित इलाको का हवाई सर्वेक्षण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यो को भी देखा है। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी थे।
देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित हुए आपदा इलाको का हवाई सर्वेक्षण करते हुए ताजा हालातो का जायजा लिया है। उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण पिछले कई दिनों से कई पूल भी टूटे है। पहाड़ों पर बरसात से काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार नजर बनाये हैउत्तराखंड के पहाड़ी पर जाने वाले यात्रा मार्गो पर लगातार जिला अफसर मार्गो को सही किये जाने में जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार बरसात हुए नुकसान को लेकर हर तरफ से प्रभावित लोगो के साथ खड़ी है जिले के अफसर लगातार प्रभावित वाली जगह पर हर संभव सहायता प्रभावितो को पंहुचा रहे है आपको बता दे बरसात के कारण बीते दिनों रानी पोखरी का पूल टूट गया था जिसकी जांच के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके है। बारिश के कारण उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ है।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए विलंब शुल्क जमा करना होगा

सदींप मिश्र                   
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-
22 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। इसका करीब एक महीना होने जा रहा है। लेकिन अभी तक न तो निर्धारित सीटों पर प्रवेश हुए हैं और न ही पंजीकरण शुल्क जमा किया गया है। निर्धारित समय में शुल्क जमा न होने पर छात्रों को विलंब शुल्क जमा करना होगा। स्नातक प्रथम वर्ष की करीब पौने दो लाख सीटें हैं। जिसमें सिर्फ 40 हजार प्रवेश ही हुए हैं और शुल्क सिर्फ 7000 का जमा हुआ है। पंजीकरण शुल्क जमा करने को लेकर विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को एक साथ कई छात्रों का शुल्क जमा करने का भी मौका दिया है।
सभी 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई को प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए 1 अगस्त से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू कर दिए थे। हालांकि शासन ने 5 अगस्त से प्रवेश शुरू करने की तिथि निर्धारित की थी और महाविद्यालयों में भी प्रवेश 5 अगस्त के बाद शुरू हो सके। बरेली कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालयों ने पंजीकरण अधिक होने के चलते मेरिट से प्रवेश शुरू किए लेकिन अन्य महाविद्यालयों ने सीधे ही प्रवेश किए। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 31 अगस्त के बाद 8 सितंबर तक प्रत्येक छात्र से विश्वविद्यालय में पंजीकरण शुल्क 400 रुपये और 14 सितंबर तक 600 रुपये लिए जाएंगे।
इस बार पंजीकरण शुल्क महाविद्यालयों द्वारा छात्रों से लिया जा रहा है और महाविद्यालयों को ही प्रवेश की सूचना के साथ पंजीकरण शुल्क जमा करना है। देरी से प्रवेश लेने और विलंब शुल्क छात्रों से लेने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों की होगी। कई महाविद्यालयों में पंजीकरण फॉर्म में अधिक जानकारी होने के चलते इसे भरने में दिक्कत की शिकायत की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश पंजीकरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है।
एक साथ छात्रों का शुल्क कर सकते हैं जमा
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसे महाविद्यालय जिनके पास नेट बैंकिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है, वे आवेदन शुल्क का भुगतान एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में कर सकते हैं। भुगतान करते समय कुल आवेदन की संख्या को आवेदन शुल्क के साथ गुणा कर जो राशि आ रही हो, उसे एक साथ भी जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को छोटा किया गया है। आवेदन से फोटो, हस्ताक्षर, स्थायी पता एवं पत्राचार पता को हटा दिया गया है। ये विवरण परीक्षा फॉर्म भरवाए जाने पर लिए जाएंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-379 (साल-02)
2. सोमवार, अगस्त 30, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...