गुरुवार, 26 अगस्त 2021

अफगानिस्तान से 13,400 और लोगों को निकाला

वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच देश में फंसे लोगों की निकासी के लिए अभियान चल रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से 13,400 और लोगों को निकाला है। 14 अगस्त के बाद से, अमेरिका ने लगभग 95,700 लोगों को निकालने में मदद की है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह 3 बजे से 26 अगस्त तक सुबह 3 बजे तक, लगभग 13,400 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था। 17 अमेरिकी सैन्य उड़ानों (14 सी-17एस और 3 सी-130एस) ने काबुल से लगभग 5,100 लोगों को निकाला। इसके अलावा, 74 गठबंधन विमानों ने लगभग 8,300 लोगों को निकाला। जुलाई के अंत से, हमने लगभग 101,300 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अमेरिकी सेना ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले हफ्ते हवाई अड्डे पर अपना नियंत्रण कर लिया। अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से प्रतिदिन हजारों लोगों को देश से बाहर निकाल रहा है। सीएनएन के अनुसार, अफगानिस्तान में लगभग 150 अमेरिकी नागरिक ही बचे हैं।

सरकार को कंपनी बनाने के काम में लगीं 'भाजपा'

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कंपनी बनाने के काम में लगी है। अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है। झूठ और छलकपट के साथ वह प्रदेश में विकास की घड़ी की सुई पीछे करना चाहती है। भाजपा को यह पता चल गया है कि जनता उसे हटाने जा रही है। जनता को लोकतंत्र बचाने के लिए पूरी सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा। यही आज का सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।

उन्होने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि भाजपा कम्पनी की सरकार बनाने पर तुली है। भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने सरकार बनवाई थी। भाजपा सरकार को कम्पनी बनाने के कार्य में लगी है। भाजपा का एजेंडा समाज से विषमता मिटाना नहीं, अमीरी और गरीबी के फासले को विस्तार देना है। किसान की खेती को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में बंधक बनाना और नौजवान के भविष्य को अनिश्चितता के अंधेरे गर्त में ढकेलना है। ग्रामीण उद्योगों को मिटाकर बड़े औद्योगिक घरानों को बढ़ावा देना है। भाजपा समाजवादी व्यवस्था लागू नहीं करना चाहती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को परेशानी में फंसाया है और उनके विरूद्ध अब निंदा अभियान भी चला रखा है। तथाकथित तीन कृषि सुधार कानूनों से कृषि व्यवस्था बदहाल होगी। चुनाव की बेला में भाजपा मतदाताओं को भ्रमित करने की रणनीति के तहत घोषणाओं का ढोंग और नौजवानों को राहत के ढोंगी रास्ते बताने में लग गई है। मनमानी लूट, अपराध, हत्या का रिकार्ड बनाने में भाजपा अव्वल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। महिलाएं एवं बच्चियां सर्वाधिक अपमान जनक जीवन जीने को मजबूर है।

उन्होने कहा कि देश की राजनीति संक्रमण के दौर से गुजर रही है। स्वतंत्रता आंदोलन की सभी मान्यताएं ध्वस्त की जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। अकेले समाजवादी ही भाजपा की कुनीतियों का मुकाबला कर सकते हैं। 

प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों का आईजी को ज्ञापन

अतुल त्यागी    
हापुड़। प्रेस क्लब के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने मेरठ मंडल के आईजी प्रवीण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की गई कि हमारे साथी दो पत्रकार जिनको गाजियाबाद पुलिस ने डकैती में आरोपी बनाया है। उसमें किसी टीम द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए आईजी प्रवीण कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए इसमें एक उच्च अधिकारियों की टीम गठित करने का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन इस मौके पर उपस्थित पत्रकार साथियों का धन्यवाद करते हैं।

यूपी: क्षेत्र के अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील परिसर में मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। इस दौरान उप जिला अधिकारी मंझनपुर राजेश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को मतदान से संबंधित तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर मतदाता सूची को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने नियमों में बदलाव किया है और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों को चिन्हित कराया जा रहा है। उन्हें मतदान के समय पोस्टल बैलट दिया जाएगा 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र नहीं जाना होगा। 
वह घर बैठे मतदान कर सकेंगे उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट पेपर लेने उनके घर तक मतदान कर्मी पहुंचेंगे। इसकी तैयारी करने का निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिया है। बीएलओ मीटिंग के दौरान वोटर कार्ड मतदाता पहचान पत्र में सही पता और पिन कोड नंबर भरे जाने के साफ निर्देश दिए गए हैं।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं के घर सीधा डाक से भेजे जाएंगे।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विनीता पांडेय रजिस्टार कानूनगो वासुदेव त्रिपाठी बीएलओ खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे बीएलओ को अपने ड्यूटी मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक सभी बालिगों के नाम मतदाता सूची में परिवर्धित शिफ्टेड मृतक डबल को विलोपित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग के दौरान कहा गया है कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयूवर्ग के व्यक्तियों को चिन्ही करण करते हुए ईपी रेशियो 60%/जेंडर रेशियों902 /एज को हार्ट 4% लक्ष्य रखकर जिम्मेदारी जिम्मेदारी देते हुए निष्पक्षता से कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सुशील केसरवानी 

धौलाना पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को अरेस्ट किया

अतुल त्यागी          
हापुड़। चार वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की गई बाइक व पार्ट्स बरामद धौलाना पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही से विभिन्न जनपदो से चोरी की गई 7 बाइक के कटे हुए पार्ट्स बरामद एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान धौलाना पुलिस ने चार वाहन चोर धौलाना निवासी अरबाज पुत्र तासीर नईम पुत्र शकील जुबेर उर्फ छोटे पुत्र अयूब व शाहरुख पुत्र मासूम को गिरफ्तार कर चोरी की गई 7 बाइके फर्जी नंबर प्लेट व पॉट्स बरामद किए हैं। 
अभियुक्त अरबाज पुत्र तहसील ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथी नारायणपुर बास्का में एक दुकान में चोरी कर लाई मोटरसाइकिलओ के इंजन व चेचिस नंबर एक दूसरे में बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं। जिससे पकड़ में ना आ सके अभियुक्त के बताने के अनुसार अभी तो अभियुक्त को साथ लेकर बताई गई। दुकान पर दबिश दी गई तो दुकान से 3 अन्य अभियुक्तों को मय चोरी की मोटरसाइकिल व के साथ गिरफ्तार किया गया।

अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ाने की तैयारी

श्रीनगर/काबूल। जम्मू-कश्मीर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब जम्मू कश्मीर में अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। 
यह सूचना खुफिया एजेंसियों को लग गई है। जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया है। इन रिपोर्ट्स के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सीमा से लेकर शहर तक निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है।


पुणे: खेत में गांजे की खेती करने की इजाजत मांगीं

कविता गर्ग               
पुणे। महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने जिला प्रशासन से अपने खेत में गांजे की खेती करने की इजाजत मांगते हुए कहा है कि प्रतिबंधित पदार्थ का बाजार में अच्छा दाम मिलता है और दावा किया है कि किसी भी कृषि उपज का कोई तय मूल्य नहीं है। जिला प्रशासन ने किसान के आवेदन को पुलिस को भेज दिया, जिसने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार पाने का हथकंडा) करार दिया।
गांजे की खेती ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। इसे मारिजुआना भी कहा जाता है। सोलापुर में मोहोल तहसील के किसान अनिल पाटिल ने बुधवार को सोलापुर जिला कलेक्टर को भेजे अपने आवेदन में कहा कि किसी भी फसल के लिए कोई निश्चित मूल्य नहीं है, इसलिए, कृषि व्यवसाय घाटे में चल रहा है।उन्होंने कहा कि खेती-बाड़ी मुश्किल होती जा रही है, फसल की लागत तक नहीं मिल पाती है। उनके मुताबिक, चीनी मिलो को बेचे गन्ने के बकाये का भुगतान नहीं किया गया है। बाजार में गांजे की अच्छी कीमत मिलने का दावा करते हुए पाटिल ने अपनी दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती करने की अनुमित मांगी है। उन्होंने जिला प्रशासन से 15 सितंबर तक अपने खेत में गांजे के पौधे उगाने की इजाजत देने को कहा और ऐसा न करने पर वह यह मान लेंगे कि उन्हें इसकी अनुमित दे दी गई है और 16 सितंबर से गांजे की खेती शुरू करे देंगे।
उसने अपने आवेदन में कहा कि अगर मेरे खिलाफ गांजे की खेती के लिए कोई मामला दर्ज होता है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। मोहोल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा कि किसान का आवेदन महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस तरह के कृत्य (गांजे की खेती) करता है, तो हम उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।

सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्थिति की जानकारी

काबुल। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उपजे घटनाक्रम के बीच गुरुवार को सभी विपक्षी दलों के संसदीय नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति की जानकारी दी। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आयोजित की गई थी। विपक्षी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के मसले पर विश्वास में लेने के लिए सरकार ने सभी पहलुओं के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। 
संसदीय शोध में आयोजित इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे।अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रूद्रेंद्र टंडन तथा विदेश सचिव हर्ष शृंगला ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, जनता दल (एस) के एचडी देवे गौड़ा, एआई एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी, बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे, लोकजनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस, राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्ता ,कांग्रेस के मलिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम, आरएसपी के एनके प्रेम चंद्रन, तेदपा के जयदेव गल्ला, बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य , जेडीयू के ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय तथा शुभेंदु शेखर रॉय, अन्नाद्रमुक के नवनीत कृष्णन और द्रमुक के तिरुचि शिवा प्रमुख हैं।

यह बैठक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उपजी चिंताओं और इस घटनाक्रम के भारत पर पड़ने वाले असर से संबंधित जानकारी विपक्षी नेताओं के साथ साझा करने के लिए बुलाई गई थी। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विदेश मंत्री विपक्षी दलों के संसदीय नेताओं को अफगानिस्तान के घटनाक्रम के बारे में आज जानकारी दी। सभी दलों के संसदीय नेताओं को ई मेल भेजकर इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से घटनाक्रम तेजी से बदला है और भारत पिछले कुछ दिनों से अपने राजनयिकों सहित वहां फंसे नागरिकों को निकाल रहा है। विपक्ष ने सरकार से इस बारे में स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है। भारत अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों सहित करीब 600 से भी अधिक लोगों को वापस ला चुका है।

कर्नाटक: मैसूर में मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप किया

मैसूर। कर्नाटक के मैसूर में मेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ बाइक पर पीछे बैठकर चामुंडा हिल्स की ओर जा रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और इस बर्बर घटना को अंजाम दिया। वारदात पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने डीजीपी प्रवीण सूद को दोषियों जल्द से जल्द को पकड़ने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस के अनुसार कि गिरोह के बदमाशों ने शुरूआत में छात्रा और उसके दोस्त को वहां रोककर उनसे पैसे मांगे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने पीड़िता के दोस्त पर हमला करना शुरू कर दिया। पीड़िता के दोस्त की पिटाई के बाद वह सब पीड़िता को क्राइम स्पॉट पर ले गए और उसे अपने हवस का शिकार बनाया। मैसूर पुलिस आयुक्त डॉ. चंद्रगुप्त ने क्राइम स्पॉट का दौरा किया और मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की है।

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने हंगामा किया

सदींप मिश्र              
बरेली। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। सभी छात्र पहले डीआईओएस ऑफिस पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने उनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा तो उन्होने साफ मना कर दिया। 
कहने लगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नहीं हटेंगे। मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा होने से परेशान।
छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में उनकी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि उन्होंने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक ना चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है। अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। छात्रों का कहना था कि बोर्ड उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रोड जाम कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बरेली के साथ आस-पास के इलाके के भी छात्र शामिल थे।
मौके पर पहुंची पुलिस, तब भी नहीं हटे छात्र।
रोड जाम की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची गई। बिहारीपुर चौकी सनी चौधरी अपनी फोर्स के साथ छात्रों को हटाने में जुटे मगर छात्र किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर बैठे छात्रों का नाम और पता नोट करने लगे। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें डराने धमकाने की भी कोशिश की कहा, अगर नहीं हटेंगे तो मैं उन पर मुकदमा ठोक देंगे। जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

नीति आयोग के तहत किये जा रहे कार्यो की बैठक

पंकज कपूर                 
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने विकास भवन सभागार में रोस्टर के अनुसार शिक्षा विभागों द्वारा नीति आयोग के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने नीति आयोग द्वारा संशोधित मानक चिन्हो पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारी को जनपद की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर नीति आयोग के इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानक चिन्हों के अनुसार उसका ब्लाॅक स्तर से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। जिससे जनपद की डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि स्कूल स्तर पर समस्त शिक्षकों को नीति आयोग के मानको की जानकारी होना आवश्यक है।
ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मे ट्रांजिशन रजिस्टर होना अनिवार्य है। जिसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा रेण्डमलि 5-8 प्रतिशत बच्चों का टेªकिंग कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे मानक चिन्ह की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमानुसार उच्च गुणवत्ता व ससमय विकास कार्यो पूर्ण करें। उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि विद्यालयों में शौचालयो की व्यवस्था दुरूस्थ करते हुये रैंकिगं में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यों में सुधार लाये ताकि जनपद की रंैकिंग और बेहतर हो सकें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि कोई छात्र अन्यन्त्र चला जाता है तो उसका मोबाईल नम्बर के माध्य से सम्पर्क करें ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। 
उन्होने लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल को निर्देश दिये कि बैंको द्वारा स्थानीय स्तर पर विद्यालयों का सहयोग करें एवं छात्र-छात्राओं के खाते शून्य बैलेंस पर खोलना सुनिश्चित करें ताकि खातों को खोलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्यो में तेजी लाने के लिये स्वंय सेवी संस्थायें, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियो, एनसीसी आदि का सहयोग लें। इस दौरान पिरामल फाउण्डेशन के आशीष भटनागर व दिव्या नेगी (गांधी फेलो) ने आदर्श विद्यालय परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह व जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...