बुधवार, 25 अगस्त 2021

भारत: कोरोना मृतकों की संख्या में फिर से वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय                           
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों और मृतकों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई है। जबकि राहत की बात यह है कि 34 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में मंगलवार को 61 लाख 90 हजार 930 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 59 करोड़ 55 लाख 04 हजार 593 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
देश में मंगलवार को 17,92,755 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसके साथ ही अब तक हुए कुल जांच की संख्या बढ़कर 51 करोड़ 11 लाख 84 हजार 547 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गया है।
स दौरान 34 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2,776 बढ़कर तीन लाख 22 हजार 327 पहुंच गये हैं। इस दौरान 648 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,35,758 पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को केवल 354 मरीजों की मौत हुयी थी।
देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 0.99 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.67 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 173 घटकर 53,260 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,240 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,43,034 हो गयी है, जबकि 288 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,355 हो गया है।

अफगान से शरणार्थियों का समूह मैक्सिको पहुंचा

काबूल। अफगानिस्तान से शरणार्थियों का पहला समूह मैक्सिको पहुंच गया है। इस समूह में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने मंगलवार को इनका स्वागत करते हुए कहा, ” अपने घर में आपका स्वागत है।” करीब छह देशों की यात्रा करके मैक्सिको पहुंची इन महिलाओं ने रोबोटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। तालिबान के इस माह अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद ये तनावग्रस्त देश से भाग निकली थीं। तालिबान एक निश्चित उम्र के बाद काम करने वाली या स्कूल जाने वाली महिलाओं का विरोध करता है। एब्रार्ड ने कहा, ” जो भी कानूनी दर्जा वे सबसे अच्छा मानते हैं” मैक्सिको उन्हें प्रदान करेगा। समूह के एक सदस्य ने मैक्सिको का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसने उनकी जान बचा ली।

ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए आवेदन मांगे

पंकज कपूर    

देहरादून। नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर है कि डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। डाक विभाग द्वारा उत्तराखंड में 581 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसमें कुमाऊं में 288 पदों पर तैनाती होगी। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितंबर तक हर हाल में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन मांगे हैं। डाक विभाग उत्तराखंड में 581 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसमें कुमाऊं में 288 पदों पर तैनाती होगी है। अभ्यर्थी डाक विभाग की वेबसाइट यामाध्यम से आवेदन कर सकते हैं। तैनाती शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर के रूप में की जानी है। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगी अभ्यर्थी को हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर तक है। सफल अभ्यर्थियों के चयन के बाद उन्हें ऑनलाइन ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

200 से अधिक अंक के उच्चस्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग                     
मुंबई। एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक के लाभ से अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। 
शुरुआती कारोबार में 56,188.49 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद सेंसेक्स 211.23 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ के साथ 56,170.21 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.75 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,692.35 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक एक प्रतिशत चढ़ गया। एनटीपीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और डॉ. रेड्डीज के शेयर नुकसान में थे।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,958.98 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ से 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।

31 तक अभियान समाप्त करने की गति पर अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर तालिबान उसके ऑपरेशन को बाधित नहीं करता है तो अमेरिका अगस्त के अंत तक अफगानिस्तान से अपना वापसी मिशन को पूरा कर पाएगा। बाइडेन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में टिप्पणी के दौरान कहा,“हम वर्तमान में 31 अगस्त तक वापसी अभियान समाप्त करने की गति पर हैं।
लेकिन 31 अगस्त तक पूरा होना तालिबान द्वारा सहयोग जारी रखने और उन लोगों के लिए हवाई अड्डे तक पहुंच की अनुमति पर निर्भर करता है। जो बाहर जा रहे हैं और हमारे कार्यों में कोई व्यवधान नहीं हो।”
बाइडेन ने कहा कि पिछले 12 घंटों में 5,600 सैनिकों के साथ 6,400 लोगों और 31 गठबंधन विमानों ने काबुल से उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त तक, अमेरिका ने काबुल से 70,700 लोगों को निकालने में मदद की है। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बुधवार को उन अमेरिकियों की संख्या के बारे में अपडेट देने का निर्देश दिया जो अभी भी अफगानिस्तान में हैं। बाइडेन ने यह भी आशंका व्यक्त की कि काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिका और संबद्ध बलों को इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के संभावित हमले का खतरा है। 
इसके अलावा बाइडेन ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर वापसी अभियान के लंबे समय तक चलने पर टूटने का गंभीर खतरा है। उन्होंने उस गोलाबारी का उल्लेख किया। जो इस सप्ताह की शुरुआत में हुई थी। जब हवाई अड्डे पर एक हथियारबंद व्यक्ति ने एक अफगान सुरक्षा अधिकारी की हत्या कर दी थी और तीन अन्य को घायल कर दिया था।
गत 15 अगस्त को तालिबान आतंकवादियों द्वारा काबुल के अधिग्रहण के बाद से विदेशी नागरिकों, राजनयिक मिशनों और अफगान नागरिकों की अफगानिस्तान से निकासी चल रही है और इसके कारण हवाईअड्डे में अशांति व्याप्त है। जहां निकासी उड़ानें संचालित हो रही हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-375 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अगस्त 26, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...