सोमवार, 23 अगस्त 2021

आतंकी सगठन के लड़ाकों का काबुल पर कब्जा

वाशिंगटन डीसी/ काबुल। अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद से तालिबान आक्रमक है। जब आतंकी सगठन के लड़ाकों ने काबुल पर कब्जा कर लिया तो अमेरिका को अपने दूतावास को लेकर काबुल एयरपोर्ट पर शिफ्ट होना पड़ गया। इतना ही नहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 6000 अतिरिक्त फोर्स भी भेजे गए। राष्ट्रपति जो बाइडेन के शुरुआती फैसले के मुताबिक, 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस चली जाएगी। अब ऐसा नहीं करने पर तालिबान ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उनकी सेना 31 अगस्त की समय सीमा से आगे रहती है तो परिणाम भुगतना होगा।  तालिबान का कहना है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में किसी भी तरह की देरी के परिणाम संयुक्त राज्य अमेरिका के को भुगतने होंगे। आतंकी सगठन 31 अगस्त को डेड लाइन के तौर पर देख रहा है।

सीएम भूपेश को राखी बांधकर जन्मदिन की बधाई

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिवस के मौके पर धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी बांधकर अपने हांथों से मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।
विधायक श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज शहीद योगेंद्र शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा में पहुँच कर मरीजों को फल वितरण करने के साथ-साथ मरीजों का हाल जाना। वहीँ विधायक श्रीमती शर्मा ने धरसीवां युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में हर शाखा एवं मनोहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की विधायक ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के शुभअवसर पर खुद वृक्षारोपण करके घर-घर जाकर पौधा देकर वृक्षारोपण की अपील भी की। आप को बतादें विधायक श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर घर-घर जाकर 11000 पौधों का वितरण भी किया।

बेडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष को निर्वाचित किया

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। बेडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल को निर्वाचित किया गया है। एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक सांसद अनिल अग्रवाल, डा.पीएन अरोड़ा व कमल सेखरी रहेंगे। उपाध्यक्ष के लिए अंजुल अग्रवाल, गोविंद सिंह, गुलशन भामरी, हिमांशु गोयल, वरुण पंवार को नामित किया गया। एसोसिएशन का सचिव नरेन्द्र शर्मा रहेंगे।

संयुक्त सचिव सामंत सेखरी, अमित शर्मा, अरविंद कुमार, योगेश चौधरी, कु.प्रेमलता बख्शी , कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, एसोसिएट संयुक्त सचिव के लिए राहुल शर्मा, गिरीश चौहान, किरन, हिमांशु कुमार, निर्दोष शर्मा, पीआरओ सुमित कुमार होंगे। कार्यकारिणी में नरेन्द्र कुमार, गिन्नी सिंह, बबीता गोयल, आदित्य त्यागी, सुनील कुमार, उदयवीर अरोड़ा हैं।

कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश में शोक की लहर

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रह चुके बाबू कल्याण सिंह के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रदेश में जगह-जगह पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया जा रहा है।
बता दें कि मंझनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर में मंझनपुर विधायक लाल बहादुर के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बाबू कल्याण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने भी दो मिनट का मौन धारण किया।
शोक सभा को आयोजित करते हुए मंझनपुर विधायक लालबहादुर ने उनके जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और कहा कि बाबू कल्याण सिंह का देहांत होना लोधी समाज की सबसे बड़ी क्षति हुई है।बाबूजी इस समाज के मुख्य नींव थे। इस समाज को यह अपूर्ण क्षति कभी पूर्ण नहीं की जा सकती। लोधी समाज के वह महापुरुष थे। लोधी समाज ने एक महामानव को खो दिया है और यह सभी समाज के लोगों का बराबर सम्मान करते थे और हमेशा उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ा करते थे। मंझनपुर विधायक ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा। तब तक बाबू जी का नाम रहेगा। इनकी छवि हमेशा लोगों के हृदय में बसी रहेगी। वहां पर उपस्थित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने शोक संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर कमल कुशवाहा दिलीप अग्रहरी, श्यामसुंदर केसरवानी, अंगद कुशवाहा, दयाराम सिंह आचार्य, शिव बहादुर अग्रहरी, प्रतीक जायसवाल, अंकित जायसवाल, ग्राम प्रधान पप्पू पासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सियाराम सिंह 

धोखाधड़ी: साइबर ठग ने खाते से ₹1 लाख उड़ाएं

अतुल त्यागी 
हापुड़। एक साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खातें से एक लाख रूपये धोखाधड़ी कर उड़ा दिएं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के त्यागीनगर निवासी अखिलेश का खाता नगर के एक बैंक में हैं। एक साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर उसके खातें से एक लाख रूपये अपने खातें में ट्रान्सफर करवा लिए और वापस नहीं किए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मुफ्ती ने  तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा, तालिबान ने अमेरिका को भागने पर मजबूर किया। हमारे सब्र का इम्तेहान मत लो। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि आजादी के समय भाजपा होती तो आज कश्मीर भारत में नहीं होता। महबूबा मुफ्ती ने एक कार्यक्रम में तालिबान से तुलना करते हुए कहा, जिस वक्त यह बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, तब आप नहीं रहोगे, मिट जाओगे। पड़ोस (अफगानिस्तान) में देखो क्या हो रहा है। उनको भी वहां से बोरिया-बिस्तर लेकर वापस जाना पड़ा। आप के लिए मौका है अभी भी। जिस तरह वाजपेयी जी ने बातचीत शुरू की थी कश्मीर में,।बाहर भी (पाकिस्तान के साथ) और यहां भी। उसी तरह आप भी बातचीत का सिलसिला शुरू करो।

निर्णय: देश का पहला ई-वाहन अनुकूल राजमार्ग बना

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। करनाल झील रिसॉर्ट में देश के पहले सौर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के साथ, दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला ई-वाहन अनुकूल राजमार्ग बन गया है। करनाल झील रिसॉर्ट में ईवी चार्जिंग स्टेशन रणनीतिक रूप से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग के मध्य स्थित है और देश में वर्तमान में चलने वाली सभी प्रकार की ई-कारों को पूरा करने के लिए सुसज्जित है। इसके अलावा, एक साल के भीतर इस राजमार्ग पर अन्य चार्जिंग स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। सौर-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों (एसईवीसी) का नेटवर्क भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और विनिर्माण योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय की योजना के तहत स्थापित किया गया है।
भारत में भारत के पहले सौर ईवी स्टेशन की स्थापना केंद्र सरकार के ई-वाहनों और हरित ऊर्जा की ओर जोर देने के अनुरूप है। इस स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण को याद करते हुए कहा- ” पीएम ने स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है कि पर्यावरण सुरक्षा का राष्ट्रीय सुरक्षा के समान महत्व है और भारत बनने की दिशा में सभी प्रयास कर रहा है।”
भारत पर्यावरण सुरक्षा की एक जीवंत आवाज है जिसमें जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के प्रयास आदि शामिल हैं और पर्यावरण में राष्ट्र के प्रयासों ने वांछित परिणाम देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री के विजन को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत हरित भविष्य के करीब पहुंच रहा है। क्योंकि 25-30 किमी के नियमित अंतराल पर समान ईवी चार्जर की स्थापना बड़े पैमाने पर की जा रही है। राजमार्ग पर ईवी चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं की चिंता को दूर करेगा और के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। सोलर ईवी चार्जिंग स्टेशन व्यक्तिगत ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर प्लांट से लैस हैं जो चार्जिंग स्टेशनों को हरित और स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेंगे।

जमुई में कॉलेज निर्माण को लेकर एचसी का फैसला

अविनाश श्रीवास्तव                      
जमुई। जमुई में मेडिकलकॉलेज निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया कि खैरा के बेला में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। न्यायाधीश संजय केरोल और जस्टिस डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय ने इस मामले की सुनवाई के उपरांत यह फैसला दिया है। कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि जिस स्थल पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है वह इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। सरकार ने कोर्ट को यह जानकारी दिया कि जहाँ पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है वह जगह सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर है। वहाँ सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं। निर्माण स्थल के पास एसएसबी का कैम्प है। सरकार के द्वारा दिये गए जवाब के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया। बताते चलें कि जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से यहाँ के लोगों में काफी खुशी है।जमुई जिला के जनप्रिय नेता दिवंगत विधायक अभयसिंह जी का अपने जिला में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का सपना साकार होने जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण राह में रोड़ा अटकाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कुछ लोग इसके निर्माण में बाधक बने हुए थे। लेकिन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रधोगिकी मंत्री सुमितकुमारसिंह लगातार इन बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत थे। सरकार के तरफ से कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा जाए, उन्होंने यह सुनिश्चित किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि हाईकोर्ट में बिहार सरकार की दलील के सामने रोड़ा अटकाने वालों के तर्क धराशायी हो गए। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी अड़चने दूर हो गई है। 
जल्द ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कार्यारंभ होने जा रहा है।जमुई मेडिकल शिक्षा एवं सेवा के मामले में पटना और देवघर पर निर्भर था। यहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दूरी 170 किमी से अधिक है। लिहाज़ा किसी भी आपात स्थिति में बहुत मुश्किल होती है। दूसरा यहां मेडिकल एजुकेशन से लोगों का इसके प्रति रुझान बढ़ेगा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से इसके साथ-साथ सरकारी स्तर पर नर्सिंग एजुकेशन, पारा मेडिकल ट्रेनिंग, लैब तकनीशियन, ओटी असिस्टेन्ट, रेडियोलॉजी असिस्टेन्ट आदि की पढ़ाई यहां शुरू हो सकेगी। जिससे बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को तकनीकी कौशल आधारित रोजगार मिलेगा।मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होने पर स्वाभाविक रूप से इन सभी विधाओं का सहज रूप से शिक्षण-प्रशिक्षण शुरू होता है। वहीं मेडिकल कॉलेज के कारण बहुत सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर विकसित होंगे। लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी, सेहतमंद होंगे। वहीं छोटी बीमारियों में भी पटना और बड़े शहर जाकर इलाज़ कराने को विवश नहीं होंगे। इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी से बहुत निजात मिलेगी।।

गेस्ट के मामले में डीएसपी शमशेर पर कार्रवाई की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। एम्स से रोहतक सुनारियां जेल वापस लौटते समय डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को स्पेशल गेस्ट से मिलाने के मामले में महम डीएसपी शमशेर सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था और आरोप है कि सिक्योरिटी के ओवरआल इंचार्ज रहें डीएसपी शमशेर सिंह ने वापस लौटते समय डेरा प्रमुख की मुलाकात कुछ लोगों से करवाई थी जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षा में चूक का यह मामला मीडिया समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना था। जिसके बाद अब मुख्यालय से डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम साध्वियों से यौन उत्पीडन मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद हैं।17 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने पर बाबा राम रहीम को कुछ टेस्ट कराने के लिए दिल्ली एम्स हॉस्पिटल लें जाया गया था।
इस दौरें की सुरक्षा का पूरा जिम्मा डीएसपी महम को सौंपा गया था। एम्स से वापसी के दौरान डीएसपी ने बाबा राम रहीम को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया था। इस दौरान साथ में दो महिलाएं भी गाड़ी में साथ बैठी थी। रास्ते में कई जगहों पर गाड़ी को रोका भी गया तथा रुट भी डायवर्ट किया गया था।
वहां से लौटने के बाद महम डीएसपी के सुपरविजन में काम कर रहे रोहतक के एक अन्य डीएसपी ने इस मामले की रिपोर्ट एसपी राहुल शर्मा को दी। एसपी राहुल ने तुरंत एडीजीपी संदीप खिरवार को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद मामले की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में डीएसपी महम शमशेर सिंह को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई थी।

बाइक और पुलिस वाहन की टक्कर में 1 की मौंत

हरिओम उपाध्याय                    
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बाइक और पुलिस वाहन की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना रविवार को हुई। दो भाई और उनकी पत्नियां गुरुग्राम से रक्षा बंधन उत्सव के लिए बदायूं जिले के अपने पैतृक गांव जा रही थीं। जब उनकी बाइक पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। 
पुलिस ने कहा कि चारों बाइक पर सवार थे और कुछ सामान भी ले जा रहे थे। एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य को गंभीर चोटें आई हैं, वे अस्पताल में हैं। यह घटना दहगावा गांव के पास हुई जब उन्होंने रोडवेज बस को ओवरटेक करने की कोशिश की और विपरीत दिशा से आ रहे पुलिस वाहन से टकरा गए।

पार्टी के मंत्री सुनील को कैबिनेट से हटाने की मांग की

कविता गर्ग                   
मुंबई। कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर पार्टी के मंत्री सुनील केदार को कैबिनेट से हटाने की मांग की है। देशमुख ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि सुनील केदार ने अपने खिलाफ चल रहे एक केस में अपने दोस्त को ही सरकारी वकील बनाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वकील प्रदेश कांग्रेस की लीगल सेल का मुखिया रह चुका है इसलिए यह मामला ‘कन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट’ का है। विधायक आशीष देशमुख ने यह चिट्ठी सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केदार और 10 अन्य लोगों पर साल 2002 में नागपुर जिले के सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में 150 करोड़ रुपये के हेरफेर से जुड़े मामले में केस चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब आखिरी चरण में है और कोर्ट बीते 19 सालों से अलग-अलग कारणों से इस मामले को लंबित रखे हुए थी। देशमुख ने यह भी आरोप लगाया है कि केदार ने अपने दोस्त को सरकारी वकील इसलिए नियुक्त किया है ताकि वह उनके खिलाफ मजबूती से केस न लड़े और वह केस से बरी हो जाए। देशमुख ने न सिर्फ वकील की नियुक्ति को खारिज करने की मांग की है बल्कि यह भी कहा है कि केदार की राज्य कैबिनेट से भी छुट्टी की जाए।

यूपी: नोंकझोंक का वीडियो, अधिकारियों का संज्ञान

हरिओम उपाध्याय                   
कानपुर। विधायक और दरोगा के बीच के बीच हुई नोंकझोंक का मामला अब तूल पकड़ गया है। दरअसल, नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया। इसके बाद दरोगा ने सपा विधायक के खिलाफ तस्करा डाला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जाता है कि कानपुर के ग्वालटोली थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और दरोगा राजीव कुमार सिंह के बीच नोंकझोंक हुई थी। विधायक मोटर साइकिल चालान के मामले में सिफारिश लेकर थाने पहुंचे थे।
मोटर साइकिल चालान के मामले में पहुंचे थे विधायक
पुलिस का कहना है कि शरीफ नाम का एक अपराधी है जिसपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। अब उसे जिलाबदर करने की कार्यवाही जारी है। वह कई बार जेल भी भेजा जा चुका है। बीते दिनों उसकी मोटर साइकिल का ग्वालटोली थाने के दारोगा राजीव कुमार सिंह ने चालान किया था। इसके बाद शरीफ ने फोन करके विधायक इरफान सोलंकी को बुला लिया।
पुलिस के अनुसार विधायक थाने पहुंचते ही दारोगा पर भड़के और बोले, तुम्हारा थानेदार कहां हैं। बताते हैं कि इसपर दरोगा ने सलीके से बात करने को कहा, तो विधायक बोले, मैं विधायक हूं, खड़े होकर बात करो। इसी नोंकझोंक का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उधर, ग्वालटोली थाना प्रभारी केके दीक्षित का कहना है कि दारोगा राजीव कुमार सिंह ने थाने में तस्करा डाला है। इसमें विधायक पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकाने का आरोप लगा है।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...