सोमवार, 23 अगस्त 2021

टाटा मोटर्स ने एसयूवी एचबीएक्स से पर्दा हटाया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स से पर्दा हटा दिया है। टाटा ने सोमवार को इसकी झलक पेश की। इस एसयूवी का नाम टाटा पंच रखा गया है। यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है और यह कई अनूठे फीचर से लैस है।
कंपनी इस माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को जल्द लॉन्च भी करेगी। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह माइक्रो एसयूवी हर वर्ग को पसंद आएगी।
गौरतलब है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है। कंपनी ने 21 अगस्त 2021 को अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये एचबीएक्स का पहला टीजर वीडियो जारी करके इस बात का खुलासा किया, कि वह जल्द ही अपनी इस छोटी एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है.वहीं कंपनी की इस एसयूवी को देश की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। गौरतलब है कि टाटा पंच के फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है। पिछले साल टाटा पंच के कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया था।
यह टाटा की पहली एसयूवी होगी जो लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसे I इम्पेक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है। यह युवा ग्राहकों को टारगेट करके लाई जा रही है जो शहर में कार और एसयूवी दोनों के फीचर अपनी गाड़ी में चाहते है। टीजर और अनवेल से यह पता चलता है कि टाटा पंच में उसी तरह से डेटाइम रनिंग लाइट्स होंगे। जैसा कि टाटा हैरिए और टाटा सफारी मॉडलों में दिए गए हैं। इस डीआएल के नीचे हेडलैम्प क्लस्टर होगा। कंपनी ने संकेत दिया है कि 'एक जगह सबकुछ' होगा। यानी इसकी डिजाइन में काफी विविधता होगी।
टाटा पंच के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह काफी मस्कुलर होगा और इसकी टायर और रियर लुक काफी आकर्षक हो सकती है.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत काफी आकर्षक रखेगी और इसका मुकाबला महिंद्रा 100 तथा मारुति इग्निस से हो सकता है। इसका मुकाबला आने वाली माइक्रो एसयूवी केसपर से भी हो सकता है।

वक़्फ़ की संपत्तियों के सहयोग से 'लूट' का आरोप

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने पूरे प्रदेश में वक़्फ़ की संपत्तियों के सरकारी सहयोग से लूट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछले 30 वर्षों में वक़्फ़ की संपत्तियां जहां-जहाँ लीज पर दी गयीं हैं उनकी जाँच होगी और अनियमितता पाने पर दोषियों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई की जायेगी। 
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी वक़्फ़ संपत्तियों पर अवैध क़ब्ज़ा नहीं था। वक़्फ़ से होने वाली आय से ही विधवा मुस्लिम महिलाओं को पेंशन भी कांग्रेस सरकार दिया करती थी। लेकिन बाद की गैर कांग्रेस सरकारों ने वक़्फ़ संपत्तियों को लूटने और बेचने का काम किया। यहाँ तक कि सपा के कुछ नेता तो सौ से अधिक वक़्फ़ संपत्तियों के क़ब्ज़ेदार बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ के मुद्दे पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जल्दी ही ज़िले वार आंदोलन करेगी। 

प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की

अविनाश श्रीवास्तव                    
पटना। जातीय जनगणना की मांग को लेकर सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने 10 अलग-अलग दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश और तेजस्‍वी यादव ने मीडिया से एक सुर में बात की। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़े गौर से उनकी बात सुनी है। 
अब उन्‍हें इस सम्‍बन्‍ध में निर्णय का इंतजार है। सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों को प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात का ब्‍योरा देते हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडलने जातीय जनगणना के सभी पहलुओं को लेकर पीएम के सामने विस्‍तार से अपना पक्ष रखा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबकी बातों को बड़े गौर से सुना। उन्‍होंने जातीय जनगणना की मांग से इनकार नहीं किया है। हमें उम्‍मीद है कि वह इस बारे में विचार करके उचित निर्णय लेंगे। उन्‍होंने कहा कि नेताओं ने प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के बारे में अब तक बिहार में हुई कोशिशों की पूरी जानकारी दी। उन्‍हें बताया कि कैसे 2019 और 2020 में प्रस्‍ताव पास किया गया।
बीच में केंद्र के एक मंत्री के यह कहने से कि जातिगत जनगणना नहीं हो पाएगी, पूरे राज्‍य में बेचैनी फैल गई। उन्‍होंने कहा कि इसी स्थिति के चलते पीएम से आज मुलाकात की गई। उन्‍हें ओबीसी, माइनारिटी समेत सभी के बारे में जानकारी दी गई। सीएम नीतीश ने कहा कि जातिगत जनगणना बेहद जरूरी है। यह एक बार हो जाएगा सब की स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी। जिन वर्गों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके बारे में  भी ठीक ढंग से योजनाएं बन पाएंगी। विकास के लिए ठीक से काम होगा। 

वयस्‍कों के मुकाबले बच्‍चों को प्रभावित करेंगा कोरोना

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्‍ली। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजास्‍टर मैनेजमेंट 
ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यह बात पुख्ता तौर पर नहीं कही जा सकती कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर वयस्‍कों के मुकाबले बच्‍चों को ज्‍यादा प्रभावित करेगी। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजास्‍टर मैनेजमेंट ने इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्‍स और लेंसेंट कोविड-19 कमीशंस रीजनल टास्‍क फोर्स का हवाला देते हुए यह बात कही है। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा है।
‘चिंता के पर्याप्‍त कारण हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि भारत में बच्‍चों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है और उनके लिए मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं बड़े स्‍तर पर इलाज के लिहाज से पर्याप्‍त नहीं हैं।

स्पेस स्टेशन पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊंचाई पर हैं

पंकज कपूर                      
नैनीताल। स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज ) के प्रभारी डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया है कि अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अगले 5 दिनों तक नैनीताल और देहरादून से खगोलीय दूरबीन के जरिये देखा जा सकता है। यह स्पेस स्टेशन अभी पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसे सुबह 4 से 5 बजे तक दूरबीन के जरिये देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस बार कुछ दिनों के लिए अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा यह अलग-अलग समय पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और देशों में नजर आता है। इसे 22 से 27 अगस्त तक देखा जा सकता है। उत्तर भारत में इस समय मानसून बहुत ज्यादा सक्रिय है। जिस वजह से इसको देख पाना शायद मुश्किल हो।

कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार का फैसला

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल , योगी सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि प्रदेश के पांच जिलों में पांच सड़कों का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जायेगा।
इन्होंने दिया साथ। इसमें अयोध्या ,अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज शामिल हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम 'कल्याण सिंह' मार्ग रखा जायेगा। इसके अलावा ,अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर रखने का विचार चल रहा है।
इसकी जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जाएगा और इसके लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने के लिए निर्देश भी दे दिए हैं। बता दें कि साल 1990 में कल्याण सिंह ने प्रदेश भर में दौरा किया था, साथ ही राम मंदिर के लिए लोगों को प्रेरित भी किया था। इसके अलावा राम मंदिर अभियान को तेज करने में इन्होने बड़ी भूमिका निभाई थी। यही नहीं साल 1991 में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने यूपी में अपनी पहली सरकार बनाई थी और वह लोगों , कार्यकर्ताओं और पार्टी में काफी लोकप्रिय हो गए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ के एसजीपीजीआई में शनिवार को निधन हो गया था। दरअसल वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थे। 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं बुलंदशहर के नरौरा में सोमवार शाम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

815 किलोमीटर की यात्रा पर पीएम मोदी का ध्यान

उधमपुर। फहीम नजीर शाह श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली जा रहे हैं। इस उम्मीद में कि उनकी करीब 815 किलोमीटर की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जाएगा और उन्हें उनसे मिलने का मौका मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने वाले 28 वर्षीय फहीम नजीर शाह ने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
शाह 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद रविवार को उधमपुर पहुंचे। श्रीनगर के शालीमार इलाके के रहने वाले शाह दो दिन पहले शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर का विराम लेकर यहां पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के अंत में प्रधानमंत्री से मिलने का उनका सपना पूरा हो जाएगा। शाह ने कहा, ” मैं उनसे (मोदी) मिलने के लिए पैदल दिल्ली जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सपना है।”
साथ ही कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किए गए उनके प्रयास सफल नहीं हुए। शाह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को फॉलो कर रहे हैं और उनके भाषण और कार्यों ने ”मेरे दिल को छू लिया है।”
उन्होंने कहा, ” एक बार जब प्रधानमंत्री रैली में भाषण दे रहे थे, वह ‘अज़ान’ सुनकर अचानक रुक गए, इससे जनता चकित रह गई… हमारे प्रधानमंत्री के उस इशारे ने मेरे दिल को छू लिया और मैं उनका प्रशंसक बन गया।” जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर, शाह ने कहा कि बदलाव दिखाई दे रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान जम्मू-कश्मीर पर है।

खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की कमी

संदीप मिश्र         

बरेली। जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। कमी है तो सिर्फ खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 18 महीने से कोई प्रतियोगिता नही हों पाई है। संक्रमण काल से पहले चार प्रतियोगिता में बरेली स्टेडियम के 22 खिलाड़ियों ने प्रदेशीय और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था।

लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों का अभ्यास बाधित रहा है। जुलाई से स्टेडियम खुलने के बाद अब स्टेडियम में फुटबॉल के खिलाड़ी अभ्यास कर रहें हैं लेकिन कोचों की कमी स्टेडियम में आज तक पूरी नहीं हो पायी है। कुछ खेलों के खिलाड़ी खुद से अभ्यास कर रहे हैं। कोविड गाइड लाइन के अनुसार फुटबॉल में 40 ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे राष्ट्रपति बाइडन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को दी। 

साकी ने एक बयान में कहा, ”राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अगस्त को जी7 देशों के अन्य नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से बैठक कर सकते हैं। ये नेता अफगानिस्तान नीति पर अपना करीबी समन्वय जारी रखने और हमारे नागरिकों, पिछले दो दशक में हमारे साथ डटे रहे बहादुर अफगानों और अन्य कमजोर अफगान नागरिकों को वहां से निकालने पर चर्चा करेंगे।”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-373 (साल-02)
2. मंगलवार, अगस्त 24, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...