गुरुवार, 19 अगस्त 2021

‘प्रवासी सलाहकार’ शब्द का इस्तेमाल किया: प्रताप

अविनाश श्रीवास्तव    

पटना। लालू परिवार में महाभारत तय लग रहा है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर ‘प्रवासी सलाहकार’ शब्द का इस्तेमाल किया है। हालांकि उन्होंने साफ-साफ नाम लिखने से परहेज किया है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को टारगेट किया है। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से लड़ते-झगड़ते तेजप्रताप, अब लग रहा है कि अपने भाई तेजस्वी से भी भिड़ने के मूड में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें ‘प्रवासी सलाहकार’ संबोधन का इस्तेमाल किया है। आमतौर पर मीडिया में ये खबरें रहती हैं कि बिहार में जब भी कोई बड़ा मुद्द होता है तो तेजस्वी यादव पटना से बाहर रहते हैं। प्रदेश के विपक्षी नेता तेजस्वी के लिए ‘प्रवासी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं, मगर अब तेजप्रताप ने इसे अपने ट्वीट में प्रयोग किया है।

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते। आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।’ दरअसल 8 अगस्त को छात्र राजद की बैठक में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें हिटलर कहा था। इसके बाद जगदानन्द सिंह नाराज होकर दस दिनों से कार्यालय नहीं आए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे। राबड़ी आवास में मान-मनौव्वल चला। फिर वो मान गए, मगर आते के साथ ही सबसे पहले छात्र आरजेडी से आकाश यादव की छुट्टी की। गगन कुमार को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। आकाश यादव तेजप्रताप यादव के नजदीकी थे। इसके बाद से ही तेजप्रताप यादव नाराज हैं।

चाय पर आमंत्रण के बाद से सियासी अटकलें तेज

मिनाक्षी लोढी      

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को राज्य सचिवालय में चाय पर आमंत्रण के बाद से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। इस आमंत्रण के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा को बांटने की कोशिश में लग गई हैं।  बता दें कि इससे पहले भाजपा के बड़े नेता मुकुल रॉय की टीएमसी में घर वापसी हुई था।

दरअसल, राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित चाय पार्टी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भाजपा नेता दिलीप घोष, तथागत रॉय और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान मुख्यमंत्री ने दिलीप घोष को राज्य सचिवालय में चाय पर आमंत्रण दिया। इतना ही नहीं ममता ने उन्हें काली पूजा में आने का भी न्यौता दिया। वहीं दिलीप घोष द्वारा आमंत्रण स्वीकार करने के बाद से बंगाल भाजपा में भी इस बात की खूब चर्चा हो रही है।

बता दें कि वर्ष 2019 के बाद से बंगाल में भाजपा को मिली सफलता से ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। यहां तक कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद से ही ममता बनर्जी को लगने लगा कि भाजपा बंगाल में उन्हें चुनौती दे रही है। हालांकि विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन अभी भी वह भाजपा को हल्के में लेना नहीं चाहती हैं। इसलिए अब उनकी नजर बंगाल भाजपा के बड़े नेताओं पर है।

बताया जा रहा है कि दिलीप घोष के समर्थक उन्हें बंगाल में भाजपा को फिर से जीवंत करने का श्रेय देते हैं और अधिकारी को विपक्ष का नेता नियुक्त किए जाने से नाराज हैं।  सूत्रों का कहना है कि इस बात से दिलीप घोष भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2014 में ममता बनर्जी ने वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बोस समेत वामो के कुछ नेताओं को राज्य सचिवालय में चाय पर बुलाया था। जहां वाम दल को नेताओं ने ममता के साथ बैठ कर चाय और फिश फ्राई का लुफ्त उठाया था।

इंग्लैंड की टीम ने मोइन को टीम से रिलीज किया

लंदन/ नई दिल्ली। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेहद ही हैरान करने वाला फैसला लिया है। इंग्लैंड की टीम ने 25 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपने ऑलराउंडर मोइन अली को टीम से रिलीज कर दिया है। दरअसल मोइन अली को फाइनल में खेलने की इजाजत दी गई है। मोइन अली बर्मिंघम फीनिक्स के कप्तान हैं और उनकी टीम ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच 21 अगस्त को होगा। फाइनल में बर्मिंघम की टीम किससे भिड़ेगी इसका फैसला शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद होगा। एलिमिनेटर मुकाबला साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच शुक्रवार को होगा।

बता दें मोइन अली के अलावा क्रेग ओवरटन को भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। ओवरटन साउदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा हैं। जिसे शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच खेलना है। वहीं इस टीम के फिन एलेन और कॉलिन डी ग्रान्डहोम न्यूजीलैंड टीम से जुड़ने चले गए हैं। इसलिए अब ये दोनों खिलाड़ी एलिमिनेटर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 21 अगस्त को खत्म हो जाएगा और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में होना है। लॉर्ड्स में भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने अपने दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, ये काफी चौंकाने वाला फैसला है।

इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। इंग्लैंड ने तीन खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी। ओपनर डोम सिबली, जैक क्रॉले और जैक लीच को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान को टेस्ट टीम में दोबारा जगह मिली है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साकिब महमूद भी स्क्वाड में शामिल हुए है। वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड को चोट के बावजूद तीसरे टेस्ट की टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘डेविड मलान टेस्ट फॉर्मेट में वापसी के हकदार हैं। सभी फॉर्मेट में उन्हें काफी अनुभव है और मुझे यकीन है कि अगर मौका मिलता है तो वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। डेविड मलान ने 15 टेस्ट मैचों में महज 27.8 की औसत से 724 रन बनाए हैं। वो टेस्ट में एक शतक ही लगा पाए हैं।

चुनाव के बाद हुए हिंसा की जांच करेगी सीबीआई

मिनाक्षी लोढी        
कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुए हिंसा की जांच सीबीआई करेगी। कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। इसके अलावा अन्य मामलों की कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच करेगी। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पीडि़तों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति हरीश टंडन, न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्न मुखर्जी, न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार की बड़ी पीठ ने फैसला सुनाया।
फैसले में कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा की जांच सीबीआइ करेगी। अस्वाभाविक मृत्यु, हत्या और दुष्कर्म सहित अन्य अधिक महत्व के अपराध के मामलों की जांच सीबीआइ करेगी, जबकि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय सिट का गठन किया गया है। जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी। इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कई याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। उच्च न्यायालय ने 18 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मामले में आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया था। आयोग ने 13 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासन की तीखी आलोचना की गई है। इसके जवाब में सरकार ने रिपोर्ट को झूठा और पक्षपाती बताते हुए खारिज कर दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा गठित समिति ने मतदान के नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा के कई मामलों की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने की सिफारिश की थी।
मालूम हो कि आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव के बाद की हिंसा के आरोपों की सत्यता की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था। दो मई को विधानसभा परिणामों की घोषणा के बाद, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं थी।

स्थिर: तेल कंपनियों ने डीजल के भाव में कटौती की

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। 31 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रहने के बाद आज लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के भाव में कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज भी ईंधन की कीमतों में बदलाव किया गया है। जो पिछले एक महीने से स्थिर बनी हुई थीं। 
आज डीजल के भाव में कटौती हुई है और पेट्रोल के भाव स्थिर हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। पेट्रोल डीजल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। बता दें कि तेल कंपनियों ने अंतिम बार 17 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था।

यूपी में बेरोजगारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाएं पास कर चुके हैं। सरकारी विभागों में अनेक पद खाली पड़े हैं। लेकिन रोजगार मांगने पर सरकार की ओर से एसएससी जीडी के छात्र छात्राओं को लाठियां मारकर खदेड़ा जा रहा है। जोकि बहुत ही निंदनीय स्थिति है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि देश को आगे बढाने और बेरोजगारी की समस्या का निदान करने के लिये शिक्षित युवाओं के हाथों में काम देना सरकार की जिम्मेदारी होती है। 
उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में पद खानी पडे हुए है। इन पदों पर नौकरियां पाने को युवा तरह-तरह की परीक्षाएं पास कर रोजगार की आस में इधर उधर धक्के खा रहे हैं। सरकार की ओर से निकाली जाने वाली नौकरियों की भर्ती की परीक्षाएं देने के बाद भी पास हो चुके युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। एसएससी जीडी के अभ्यर्थियों को नौकरी मांगने पर सरकार की ओर से लाठियां दी जा रही है जो कि एक बहुत ही निंदनीय कृत्य है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र की झूठ बोलने में महारथ हासिल कर चुकी प्रदेश की योगी सरकार भी झूठ का सहारा लेते हुए युवाओं को नौकरी देने की बात प्रचारित कर रही है, जबकि हकीकत एसएससी जीडी के छात्र छात्राओं को मारी गई लाठियों से उजागर हो जाती है। केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को नसीहत देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि युवाओं को लाठियां मारने से नहीं बल्कि उन्हें रोजगार देने से भारत मजबूत बनेगा। सरकार को चाहिए कि वह हर पढ़े-लिखे युवा के हाथों में काम मुहैया कराये।

फुर्ती: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, गिरी महिला

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्लेटफार्म पर सामने जा रही गाड़ी को देखकर आदमी के भीतर आमतौर पर भागकर चढ़ने का जज्बा पैदा हो जाता है। कई बार जान हथेली पर रखकर गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इंसान सफल भी हो जाता है। लेकिन कई बार पलक झपकते ही इंसान की जान भी इस कोशिश के चलते चली जाती है। रेलवे स्टेशन पर चलती रेलगाड़ी में चढ़ने की कोशिश में महिला नीचे आ गिरी। इससे पहले कि वह रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत का शिकार बन जाती। लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया।

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर आई रेलगाड़ी यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद वहां से रवाना हो रही थी। अभी गाड़ी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एक महिला खिड़की के रास्ते उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगी। साहस दिखाकर गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला का इसी दौरान साहस साथ छोड़ गया और वह पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म पर जा गिरी, जैसे ही महिला प्लेटफार्म से नीचे पटरियों की तरफ बढ़ी वैसे ही आसपास के लोगों ने दौड़कर रेलवे लाइन की तरफ खिसक रही महिला को बाहर खींच लिया। इसी बीच किसी रेल यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी। जिससे रेलगाड़ी वहीं पर ही थम गई। इस तरह से नागरिकों की सजगता की वजह से चलती रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला मौत के मुंह में जाने से बच गई। काफी देर तक महिला अपनी सुध-बुध खोए रही। काफी दिलासा देने के बाद महिला को सामान्य अवस्था में लाया गया।

साहेल में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया

ओउगादोउगौ। बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र साहेल में बुधवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें 14 सैनिकों और सेना के तीन सहायक सदस्यों सहित 47 लोगों की मौत हो गयी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 आतंकवादी मारे गये।
संचार मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया है कि अशांत साहेल क्षेत्र में गोर्गडजी के नजदीक के इलाके में आतंकवादियों ने आम नागरिकों और सुरक्षा बलों के साथ-साथ मातृभूमि की रक्षा के काम में लगे स्वयंसेवकों (वीडीपी) के एक संयुक्त काफिले पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 30 नागरिकों, सशस्त्र बलों के 14 सदस्यों और तीन वीडीपी सदस्यों की मौत हो गयी तथा 19 अन्य घायल हो गये।
बयान में बताया गया कि सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 आतंकवादी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। घायल आतंकवादी हालांकि घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। बयान के मुताबिक तलाश एवं बचाव अभियान अब तक जारी है।
बुर्किना फासो में सुरक्षा स्थिति 2015 के बाद से बेहद खराब हो गयी है। उस समय से अब तक आतंकवादी हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गये और 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए।

संक्रमण: नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार हो गई। वहीं इस महीने में औसत दैनिक जांच संख्या 17 लाख से ज्यादा है।
आईसीएमआर ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ नमूनों की जांच तो महज पिछले 55 दिन में हुई है। आईसीएमआर ने बताया, ” 21 जुलाई, 2021 को भारत में कुल नमूनों की जांच संख्या 45 करोड़ हो गई। यह संख्या 18 अगस्त, 2021 को 50 करोड़ के पार हो गई।” परिषद की वेबसाइट के अनुसार 18 अगस्त तक 50,03,00,840 नमूनों की जांच हुई है।
आईसीएमआर ने बताया कि आईसीएमआर देश में तकनीक और किफायती जांच किट में नवाचार को बढ़ावा देकर कोविड-19 जांच क्षमता को विस्तार दे रहा है। आईसीएमआर ने बताया कि इस महीने औसत दैनिक जांच 17 लाख से ज्यादा है। आईसीएमआर के निर्देशक बलराम भार्गव ने कहा, ” हमने देखा है कि जांच में तेजी और वृद्धि से संक्रमण की पहचान शीघ्र होती है और जल्द उन्हें पृथकवास में भेजा जाता है और प्रभावी इलाज होता है।

देश के बहुसंख्यक छोटे किसानों की ताकत बढ़ेगीं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए गए उपायों से देश के बहुसंख्यक छोटे किसानों की ताकत बढ़ेगी। तोमर ने ग्लोबल इंडियन साइंटिस्ट एंड टेक्नोक्रेट (जीआईएसटी), यूएसए द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित वेबिनार को सम्बोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन–पाम ऑयल के क्रियान्वयन को मंजूरी देने के फैसले से 11,040 करोड़ रुपये के इस व्यापक मिशन पर खर्च किये जाएंगे।
जिससे तिलहन और पाम ऑयल का रकबा तथा पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे किसानों को अत्यधिक लाभ होगा, पूंजी निवेश बढ़ेगा, रोजगार सृजित होंगे तथा आयात पर निर्भरता भी घटेगी। किसानों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार कीमत का मैकेनिज्म भी बनाएगी।
तोमर ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्‍यादा किसान ऐसे हैं। जिनके पास दो हेक्‍टयर से भी कम जमीन है। अब देश में इन्‍हीं छोटे किसानों को ध्‍यान में रखते हुए कृषि सुधार किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को डेढ़ गुना करने, किसान क्रेडिट कार्ड से सस्‍ते दर से बैंक से कर्ज देने, सोलर पावर से जुड़ी योजनाएं खेतों तक पहुंचाने, देश में 10 हजार नए किसान उत्‍पादक संगठन बनाने, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड सहित कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र के लिए लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के पैकेज देने सहित अनेक उपाय सरकार द्वारा किए गए हैं।
ये सारे प्रयास छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे। छोटे किसानों के छोटे-छोटे खर्च को ध्‍यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना चलाई जा रही है जिसमें 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में अब तक 1.58 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा राशि जमा कराई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर किसानों की भलाई का संकल्प दोहराया है और छोटा किसान बने देश की शान, का मूलमंत्र दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा, नई सुविधाएं देनी होगी, जिसके लिए सरकार अटल है,अडिग है। देश के 70 से ज्‍यादा रेल मार्रूगों पर किसान रेल चल रही है।
किसान रेल के माध्यम से छोटे किसानों के कृषि उत्पाद कम परिवहन खर्चे पर देश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच रहे हैं और वे नुकसान से बच रहे हैं तथा उन्हें उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिल पा रहा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-369 (साल-02)
2. शुक्रवार, अगस्त 20, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रियोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...