गुरुवार, 12 अगस्त 2021

मुद्दे पर चर्चा करने का उपयुक्त स्थान नहीं: चीन

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। भारत की अध्यक्षता में बीते सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई थी। इस बैठक में भारत ने दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चर्चा कराई थी। जिसे लेकर अब चीन आगबबूला हो गया है। बुधवार को चीन ने कहा कि विश्व निकाय की उच्चाधिकार प्राप्त इकाई यानी सुरक्षा परिषद विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा करने का उपयुक्त स्थान नहीं है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूनएनएससी) की खुली चर्चा के बाद भारत के अध्यक्षीय वक्तव्य में चीन को कड़ा संदेश देने वाला बयान भी एनयएससी के सदस्यों ने स्वीकार किया था। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में समुद्री सुरक्षा पर हुई उच्चस्तरीय खुली परिचर्चा में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, केन्या के राष्ट्रपति उहरु केन्यात्ता और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह तथा अन्य वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे। बैठक में अमेरिका और चीन दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर आपस में भिड़ गए थे। इसमें समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने को मान्यता देने वाले अध्यक्षीय बयान को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था। सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से एक चीन ने प्रस्ताव का समर्थन किया था। 

राज कुंद्रा की कंपनी में डायरेक्टर को अरेस्ट किया

कविता गर्ग          

मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की मुसीबतें लगातार बढ़ते ही जा रही है। जहां एक ओर कोर्ट लगातार उनकी जमानत याचिका को खारिज कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कानून के लंबे हाथ एक के बाद एक इस बिजनेस से जुड़े उनके कई सहयोगियों तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने राज कुंद्रा की कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने कारोबारी राज कुंद्रा की कंपनी में डायरेक्टर अभिजीत भोम्बले को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक एक्ट्रेस ने कुंद्रा की कंपनी के 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें भोम्बले के अलावा गहना वशिष्ठ, अजय श्रीमंत और प्रिंस कश्यप आरोपी हैं।

छत्तीसगढ़: 14 को स्वतंत्रता दौड़ का होगा आयोजन

कोरबा। हर वर्ष की तरह इस बार भी कोरबा जिले में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7 बजे कोरबा शहर के घंटाघर से प्रारंभ होगी और निहारिका, सुभाष चौक, विद्युत गृह स्कूल, अंधरी कछार मोड, बुधवारी, महाराणा प्रताप चौक होते हुए घंटाघर में समाप्त होगी। स्वतंत्रता दौड़ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। दौड़ में जिले के स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, खेल संघों के खिलाड़ी तथा आमजन शामिल हो सकते हैं।

कौशाम्बी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी

कौशाम्बी। जनपद में अज्ञात लाशों का मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 अगस्त को चरवा थाना क्षेत्र के महंगांव चौकी से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर हाइवे से कुछ कदम की दूरी पर खेत में एक अज्ञात युवक की ताजी लाश पड़ी हुई मिली है। कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और इसकी चर्चा चाहूं ओर होने लगी। अज्ञात युवक की लाश मिलने पर कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चायल को सूचना देने के बाद घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी चायल शयामकांत सहित स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लिखा - पढ़ी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात हत्यारों की खोज में स्थानीय पुलिस लग गई है। अब देखना यह है कि चरवा पुलिस कितने दिनों के बाद अज्ञात हत्यारों का खुलासा कर पाती है। 
युवक के दोनों हांथ पीछे की ओर घूमाकर एक कपड़े से बांधा हुआ था और गले में एक सफेद रुमाल कसा हुआ था। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने कहीं और युवक का कपड़े से गला घोट कर हत्या की और मौका मिलते ही महंगांव चौकी के निकट लाश फेककर फरार हो गए। महंगांव चौकी क्षेत्र में लाश मिलने पर एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस पर लोगों ने सवालिया निशान लगाना शुरू कर दिया। आखिर पांच सौ मीटर की दूरी पर तैनात चौकी का औचित्य ही क्या रह गया। जब घटना की जानकारी होने के घंटों बाद पहुंचे पुलिस।
राजकुमार पत्रकार 

हापुड़: घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया

अतुल त्यागी         
हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकोली का है। जहां गांव के बाहर बने सरकारी स्कूल के पास कुश्ती के दौरान जरा-सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों में मार पिटाई हो गई।
कई लोगों को आई चोट सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवकों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है दोनों तरफ से लोगों में जमकर हो रही है मारपीट। बड़ा सवाल तो यह है, इतने लोगों को कुश्ती का अखाड़ा बनाने की अनुमति किस ने दे दी और बिना प्रशासन की नजरों के चल रहा है। कुश्ती का अखाड़ा जिसमें सैकड़ों लोग हुए शामिल बाबूगढ़ क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है। मार पिटाई के मामले अक्सर सामनेआते रहते हैं। फिर भी नहीं सबक अगर कोई बड़ा हादसा ग्रामीणों के बीच हो जाता तो कौन होता जिम्मेदार।

मार्केटिंग ने भूमि की जांच करवाने का लक्ष्य रखा

राणा ओबरॉय           

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आगामी तीन वर्षों में कृषि विभाग व मार्केटिंग बोर्ड ने प्रदेश की 75 लाख एकड़ भूमि की मृदा की जांच करवाने का लक्ष्य रखा हैं। वर्ष 2021-22 में प्रदेश की 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा जांच की जाएगी।

उन्होंने आज यहां कहा कि अन्न उत्पादन में हमें क्वांटिटी के साथ-साथ क्वालिटी का भी ध्यान रखना है और भूमि परीक्षण प्रयोगशालाएं। इसमें बहुत कारगर साबित होगी। कृषि विभाग प्रत्येक स्तर पर निरंतर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के तहत प्रदेश के चौदह जिलों में 40 नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओं के उद्घाटन किया।

वृद्धि को गति, कदम उठाने को तैयार हैं सरकार

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। सीतारमण ने उद्योग मंडल सीआईआई की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों को हटाये जाने के बाद से अर्थव्यवस्था में तेजी और पुनरूद्धार के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई में बढ़कर 620 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

वित्त मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है। यहां तक कि महामारी के दौरान भी सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाया गया। पिछले साल केंद्र ने कृषि कानूनों और श्रम सुधारों को आगे बढ़ाया। उन्होंने उद्योग जगत को आगे आने और अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...