गुरुवार, 5 अगस्त 2021

संपर्क करने की अनिच्छा से परेशान हुआ पाकिस्तान

इस्‍लामाबाद/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रधानमंत्री इमरान खान से टेलीफोन पर संपर्क करने की अनिच्छा से पाकिस्‍तान परेशान हो गया है और इसे अपनी बेइज्‍जती मान रहा है। छह महीने बीतने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आश्वासन देने के बावजूद पीएम इमरान खान को फोन नहीं किया। अब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी नेता देश के नेतृत्व की अनदेखी करते रहे तो इस्लामाबाद के पास अन्य विकल्प हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर गये पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ से वहां के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने मुलाकात तक नहीं की।

डॉन अखबार के मुताबिक, मोईद यूसुफ ने लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने इतने महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री से बात नहीं की है। जो खुद अमेरिका कहता है कि कुछ मामलों में संबंध बनाओ या तोड़ो। कुछ मायनों में अफगानिस्तान में हम उनके इशारे को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने विस्‍तार में जाने से इनकार करते हुए कहा कि हमें हर बार कहा गया है कि (फोन कॉल) होगा। यह तकनीकी कारण है या जो भी हो। लेकिन स्पष्ट रूप से लोग इस पर विश्वास नहीं करते हैं। अगर एक फोन कॉल विशेष सुविधा है। अगर सुरक्षा संबंध एक विशेष सुविधा है तो पाकिस्तान के पास भी विकल्प हैं।

छत्तीसगढ़: 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की

दुष्यंत टीकम              
रायपुर। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि सतनाम धर्मशाला मड़वा गिरौदपुरी में विभिन्न विकास कार्यो के लिए भुवनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग द्वारा एवं चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ एवं संसदीय सचिव छग शासन के अनुशंसा पर 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। अध्यक्ष भूनेश्वर बघेल एवं चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ को इस पुनीत विकास कार्य के लिए 20 लाख की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोशले, संघर्ष समिति सदस्य अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, कार्यकारिणी सदस्य युवा प्रकोष्ठ हेमंत बंजारे, कृष्णा कोशले, पप्पू बंजारे, द्वारा रायपुर सर्किट हाउस पहुंच कर भुनेश्वर बघेल को धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया है।

भाजपा कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुईं

कौशाम्बी। संगठन की मजबूती को लेकर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मंझनपुर मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक को सम्बोेधित करते हुये मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा सबसें बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 
कार्यकर्ताओं के ही द्वारा इसे आगे और ऊचॉइयों तक ले जाया जा सकता है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे आम जनमानस को पार्टी जन बताये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है। जिसका सीधा लाभ देश के गरीब, किसान, मजदूरों तक असानी से पहुॅच रहा है। उन्होने कार्यकताओं से अपील किया कि उक्त योजनाअेां के बारे में आमजनता तक जानकारी पहुचाये विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव जल्द ही आने वाला है। इसमें बूथ स्तर तक संगठन को पहले से अधिक मजबूत बनाना है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ा जाये। उन्होने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों को अपने अपने बूथ तक पहुॅचाने का काम करे इस दौरान न्यू शान्ती हास्पिटल के प्रबन्धक डा. अमित सिंह ने केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर विधायक लाल बहादुर के समक्ष भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान विधायक व मंडल अध्यक्ष महेश लोधी द्वारा डा. अमित सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसी तरह सरसवां व पश्चिम शरीरा मंडल कार्य समिति की संगठनात्म बैठक कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान आशीष केशरवानी पप्पू चौधरी, अमर सिंह लोधी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सुशील केसरवानी 

सीबीएसई-आरबीएसई के विद्यार्थियों को प्रमोट किया

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। कोरोना के चलते इस साल सीबीएसई और आरबीएसई के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। लेकिन ये प्रमोट फार्मूला सैंकड़ों विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सीबीएसई की ओर से 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए त्रीस्तरीय अंकों का फार्मूला तैयार किया गया। जिसके आधार पर 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। परन्तु चंडीगड़ में सैंकड़ों ऐसे विद्यार्थी हैं। जिन पर ये फार्मूला भारी पड़ गया है। वह सभी रिजल्ट को पुनः ठीक करने की मांग उठा रहे हैं।

पेंशन योजना लागू करने की मांग पर ज्ञापन दिया

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज 3 सूत्री ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन आईजी जोन श्री के पी सिंह को दिया ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने यह मांग की, कि  3 सितंबर  को,व्यापारी दिवस की घोषणा, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, को केंद्र सरकार जीएसटी में शामिल करें, वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा जिला एवं महानगर में व्यापारियों की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। 
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष लालू  मित्तल, संरक्षक मोहन जी टंडन  
टंडन भैया, नगर महामंत्री अनूप वर्मा महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाली सरदार, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर  महामंत्री सैफ अहमद,बादल केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, मोहम्मद आसिफ, महिला व्यापार मंडल की जिला उपाध्यक्ष अपूर्व चंद्रा, अनीता मिश्रा, मंजेश भारतीय, दिलीप कुमार काके शामिल रहे।

टीका स्पूतनिक-वी के उत्पादन को लेकर बैठक की

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीका स्पूतनिक-वी के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी के साथ बैठक की है। डॉ. रेड्डीज ने भारत में स्पूतनिक वी के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) हासिल करने के बाद मई 2021 में भारत में सीमित तौर पर टीका पेश किया था। सितंबर 2020 में, कंपनी ने भारत में स्पूतनिक वी के ‘क्लीनिकल’ परीक्षण और वितरण के लिए आरडीआईएफ के साथ भागीदारी की थी।

हैदराबाद की दवा कंपनी ने पहले ही कहा है कि स्थानीय रूप से निर्मित स्पूतनिक वी टीका सितंबर-अक्टूबर से उपलब्ध होगा। मंडाविया ने ट्विटर पर लिखा, “डॉ. रेड्डीज लैब के अध्यक्ष डॉ. सतीश रेड्डी के साथ बैठक की। कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और उसकी आपूर्ति पर चर्चा की।” गौरतलब है कि आरडीआईएफ ने स्पूतनिक वी के निर्माण के लिए डॉ. रेड्डीज सहित छह भारतीय दवा निर्माताओं के साथ करार किया है।

10 को दो दिवसीय दौरे पर यूके जा रहें हैं गृहमंत्री

पंकज कपूर           

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड आने की चर्चाए है। हालांकि अभी गृहमंत्री अमित शाह केे आने की कोई तारीख तय नहीं है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जा रहे हैं। देहरादून में नड्डा पार्टी के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रदेश संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

वहीं सूत्रों की माने तो पार्टी के अंदर चल रही कलह को लेकर कई नेताओं के पेेंच कसे जा सकते है। जिस तरह से हल्द्वानी से लेकर देेहरादून तक इस्तीफेे वह ऑडियो वायरल की खुली गुटबाजी पार्टी से बाहर आयी है। ऐसे मेंं माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर कई दिग्गजों के पेच कस सकते है।

यूके: 3 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने को कहा

पंकज कपूर              
देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार में 2010 में हुए पुस्तकालय घोटाले के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निगम से तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने को कहा है।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई।
मामले के अनुसार देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि, वर्ष 2010 में तत्कालीन विधायक मदन कौशिक ने विधायक निधि से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए पैसा आवंटित किया था।
पुस्तकालय बनाने के लिए भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन तक का फाइनल पेमेंट कर दिया गया। लेकिन आजतक धरातल पर किसी भी पुस्तकालय का निर्माण नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि, विधायक निधि के नाम पर विधायक ने तत्कालीन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ मिलकर बड़ा घोटाला किया गया है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि, पुस्तकालय निर्माण का जिम्मा ग्रामीण अभियंत्रण सर्विसेस को दिया गया और विभाग के अधिशासी अभियंता के फाइनल निरीक्षण और सी.डी.ओ.की संस्तुति के बाद काम की फाइनल पेमेंट होती है, तो ऐसे में विभाग के अधिशासी अभियंता और सीडीओ. के द्वारा बिना पुस्तकालय निर्माण के ही अपनी फाइनल रिपोर्ट लगाकर पेमेंट कर दिया गया।
इससे स्पष्ट होता है कि, अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला हुआ है, लिहाजा पुस्तकालय के नाम पर हुए इस घोटाले की सी.बी.आई.जांच करवाई जाए।

मखाना भेल की रेसिपी को बनाने का जानिए तरीका

सावन का महीना हो, बरसात का मौसम हो चटपटा खाने का मन ना करे ये तो हो ही नहीं सकता। लेकिन ऐसे मौसम में ज्यादातर लोग बाहर का खाना अवॉयड कर घर पर ही तरह तरह की जायकेदार चीज़ें ट्राई करते हैं।ऐसे में हम भी आपके लिए एक बड़ी ही मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं, जो न सिर्फ स्वाद में भरपूर है। बल्कि सेहत के नजरिये से भी लाजवाब है। इस मौसम में अगर आपको कुछ तीखा, चटाकेदार हेल्दी खाने का मन हो रहा है, तो आप घर पर मखाना भेल बना सकते है। टेस्ट के साथ साथ इसका नाम हेल्दी रेसिपीज में शुमार है।मखाना भेल की रेसिपी को बनाना काफी आसान है, तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
घर पर ही आसानी से बनाएं ये डिटॉक्स ड्रिंक, फेफड़ों को रखती है बीमारियों से दूर।

मखाना भेल बनाने के लिए जरूरी सामग्री
1. भुनी हुआ मखाना - 200 ग्राम
2. मुरमुरे - 5 चम्मच
3. मूंगफली - 20 ग्राम भुनी हुई
4. प्याज - 1 कटा हुआ
5. बादाम काजू - 20 ग्राम भुने हुए
6. हरी मिर्च - 2 कटी हुई
7. टमाटर - 1 कटा हुआ
8. काला नमक - स्वाद के अनुसार
9. हरा धनिया - 1 चम्मच कटा हुआ
10. नींबू - 1
11. देसी घी - पैन ग्रीस करने के लिए
12. काली मिर्च - 1 चम्मच

Food Tips: लहसुन वाले आलू खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप, जानिये मसालेदार रेसेपी

खट्टी मीठी चटनी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
1. इमली - 10 ग्राम
2. गुड़ - 10 ग्राम
3. भुना जीरा पाउडर - 2 चम्मच
4. पानी - 500 मिली

20 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुईं: डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में अब तक कुल 20 करोड़ लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अब संक्रमण के मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताते हुए कहा है कि लोग अभी भी लॉन्ग कोविड यानी पोस्ट कोविड समसयाओं से पीड़ित हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के संक्रमण के बाद की परेशानियों से जूझ रहे लोगों से (जो कोविड से उबर चुके हैं। उसके बावजूद) चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध किया है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि लॉन्ग कोविड महामारी के सबसे रहस्यमय पहलुओं में से एक है। इस स्वास्थ्य एजेंसी की कोविड -19 तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, "कोविड के बाद का यह सिंड्रोम, या लॉन्ग कोविड, एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में डब्ल्यूएचओ गंभीर रूप से चिंतित है।" उन्होंने कहा, "डब्ल्यूएचओ यह सुनिश्चित कर रहा था कि इसकी मान्यता है, क्योंकि यह वास्तविक है।"

तीसरी लहर की आशंका, सरकार ने तैयारी तेज की

नरेश राघानी                     
जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजस्थान सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों व बच्चों के हाॅस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर से बचना है तो मुहर्रम, ओणम, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, दुर्गापूजा सहित अन्य त्योहारों पर भीड़ रोकनी होगी। टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ानी हागी। केंद्रीय स्वस्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

सीएम ने दिशा-निर्देशों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए

तिरुवनंतपुरम। केरल के लोगों पर कर्नाटक द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंध लगाने के कुछ दिन बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र के दिशा-निर्देशों के खिलाफ जा कर ताजा प्रतिबंध लगाए गए हैं। विजयन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, राज्यों को अपनी सीमाओं को बंद कर यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, “कर्नाटक सरकार की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंध केंद्र सरकार के निर्देश के खिलाफ हैं।” आईयूएमएल के विधायक एम के एम अशरफ के एक अभिवेदन का जवाब देते हुए विजयन ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं कि विभिन्न उद्देश्यों से पड़ोसी राज्य की यात्रा करने वाले केरल के लोगों को प्रतिबंधों के कारण कोई कठिनाई न हो।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कांत ने कर्नाटक में अपने समकक्ष से संपर्क किया है। पड़ोसी राज्य द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का विवरण देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने केरल के लोगों को पड़ोसी राज्य में प्रवेश करने के लिए आरटी-पीसीआर पद्धति से कराई गई जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है, जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो।

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...