रविवार, 1 अगस्त 2021

खेल: अलेक्सांद्र ने पुरुष एकल का खिताब जीता

टोक्यो। अलेक्सांद्र जेवरेव ने नोवाक जोकोविच पर शानदार वापसी से जीत दर्ज करने वाली अपनी लय को बरकरार रखते हुए रविवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता। जर्मनी के पांचवीं वरीयता जेवरेव ने फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को 6-3, 6-1 से हराया। यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है। 

छह फुट छह इंच के जेवरेव ने अपनी दमदार सर्विस और विश्वास से भरे बैकहैंड से मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उन्होंने पूरे मैच के दौरान 25वी रैंकिंग के खाचनोव को कोई मौका नहीं दिया।

एडवोकेट अशोक के आवास पर बैठक का आयोजन

गोपीचंद          
बागपत। कल्याण भरती सेवा संस्थान बड़ौत के नेतृत्व में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की जिला इकाई गठन को लेकर जिला बागपत के कस्बा रटौल में एडवोकेट अशोक कुमार सैनी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बागपत के सैनी समाजी की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत एक आपसी सामाजिक संवाद किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुये कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी समाज की पूर्व व वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुये अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और सामाजिक सदभावना व एकता पर बल दिया और कहा कि जीवन में व्यक्ति का दायित्व अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ साथ व्यक्ति द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व गतिविधियों का होना एक उपलब्धि हैं। 
जो व्यक्ति के विशेष कर्म परिचय देता है और व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि व शांति प्राप्त करता हैं। बैठक में एडवोकेट श्री अशोक सैनी संगठन के प्रारूप और कोर्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुये जिला बागपत के सैनी समाज को संगठन से जोड़ने का आवाहन किया और बैठक में उपस्थित डॉ. नरेश सैनी ने समाज के युवा वर्ग को सामाजिक कार्यो में रुचि बनाने के लिये प्रेरित किया और कहा समाज का युवा समाज के भविष्य के लिये बड़ा महत्वपूर्ण है। हमे युवाओं के उत्तम संस्कारों पर ध्यान  देना अतिआवश्यक हैं।
और साथी सचिनी सैनी, मांगेराम सैनी, अजित सिंह सैनी, कर्म सिंह सैनी, प्रवेश सैनी, धर्म सिंह सैनी, रामनिवास सैनी और अन्य उपस्थित सभी ने अपने प्रभावकारी विचार व प्रश्न और सनकायें रखी जिसपर गोपी चंद सैनी ने सभी को पूर्णतया आस्वस्थ किया। 
बैठक की अध्यक्षता खाप चौरासी के चौधरी श्री रोताश सिंह सैनी व कर्म सिंह सैनी ने कि बैठक में बागपत,बड़ौत, खेकड़ा व आस पास के गांव के मौजूदा सैनी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहें। 
बैठक के समापन पर  कल्याण भारती सेवा संस्थान की और से सभी उपस्थित व्यक्तियों व उनके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर निःशुल्क वितरित किये गये।

इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया

राणा ओबराय                        
चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार व हरियाणा सरकार के वाईस चेयरमैन राणा ओबराय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया। 
हरियाणा एक्रीडिटेशन कमेटी के सदस्य राणा ओबराय ने मुख्यमंत्री खट्टर से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी इस योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा बहुत कम पत्रकारों को ही मान्यता मिली है। बड़ी संख्या में पत्रकार इस श्रेणी में नहीं आते। जबकि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवा की अधिक जरूरत है, इसलिए बीमा और चिकित्सा सुविधा उन्हें भी मिलनी चाहिए। इसी के साथ हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रभावी सदन एक्रीडिटेशन कमेटी पिछले 8 से अधिक वर्षों से ठप्प पड़ा है। इस संदर्भ में कई बार सरकार से अपील की गई लेकिन अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई अतः सरकार अविलंब मीडिया एक्रीडेशन कमेटी का पुनर्गठन करे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने प्रदेश सरकार से पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ किए जाने तथा पत्रकारों आकस्मिक निधन पर सरकार कम से कम 20 लाख रुपए परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की।
इसके साथ ही पत्रकारों की पेंशन योजना का सरलीकरण कर आयु की सीमा 60 वर्ष से घटाकर 56 वर्ष किए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस भयंकर महंगाई के दौर में पेंशन राशि भी 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की अपील की है। संजय राठी ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार लंबे अरसे से लंबित ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाकर अनुकरणीय पहल करे ताकि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता सुनिश्चित हो सके. पत्रकारों के साथ धमकी, मारपीट और हमले आदि की घटनाओं में वृद्धि पर उन्होंने चिंता जताई।

नगर पालिका द्वारा ₹करोड़ों का बजट खर्च किया

कौशाम्बी। जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया गया है। जो बकवास साबित हो रहा है। पहली बारिश में ही नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है और लोगों के दीवारे गिर रही हैं। पानी निकासी की व्यवस्था के नाम पर करोड़ों खर्च कर दिया गया है। जो पूरी तरह से बकवास साबित हो रहा है। ओसा गांव के तालाब और पुल में अवैध कब्जे के चलते बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदार बरसात के पानी के बहाव का समुचित प्रबंध नहीं कर सके हैं।जबकि जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदारों ने करोड़ों का बजट खर्च कर दिया है। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। तमाम लोगों के घर गिरने शुरू हो गए हैं। नगर पालिका क्षेत्र मे कई लोगों के घरों की दीवारें गिर चुकी हैं। लेकिन फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार की नींद नहीं टूटी है।
ओसा क्षेत्र में तालाबो में अवैध कब्जे और पुलो के बंद होने से पानी नही निकल सका जनपद मुख्यालय मंझनपुर में भी तालाब और पुल पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिससे पानी का बहाव नहीं हो रहा है और सड़कें तालाब बन जाती हैं। जिससे ओसा सहित पूरे क्षेत्र के दर्जनो घरों में पानी भर गया है। पानी निकास को लेकर ओसा क्षेत्र वालो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को फोन किया। उपजिलाधिकारी ने मौके पर टीम भेज कर अवरुद्ध रास्ते की जेसीबी से साफ सफाई कर पानी निकालने की असफल कोशिश किया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर बवाल काटा है टीम को काफी विरोध भी देखने को मिला कोई कह रहा इधर से रास्ता नही है। पूर्व में जिधर से पानी बह रहा था उधर से ही साफ सफाई कर पानी निकाला जाना चाहिए मौके पर पहुचे नगर पालिका के कर्मियो द्वारा अभी टेम्परेरी पानी निकास किया गया जा रहा है। बाद में नाला नदी तक बनाना पड़ेगा। तभी समस्या से निजात मिलेगी यह कह कर नगर पालिका परिषद अपने नकारेपन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
ओसा में लवलेश कोरी, चंद्रभवन पाल, विशाल लोधी, आदि के मकानों में पानी भरा है, रास्तो में पानी भरा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बाधा है लोगों ने एसडीएम से जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की मांग की है। 
तालाब व नालों पुलो पर दबंगों ने पक्के निर्माण कराकर बंद कर दिया है। जिससे बरसात के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। जलभराव से आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है। गांव के दबंग व भू माफिया सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिए हैं। इसकी जांच करा कर गाँव के लोगो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर से आवस्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
आर्यवीर 

लॉकडाउन में लोग खुलेआम उड़ा रहें हैं धज्जियां

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद के थाना नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीर बहाउद्दीन मीट मार्केट मे शनिवार के दिन प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की दुकानों को खोल कर लगातार उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। जो चौकी से चंद कदम दूरी पर खुल रही मीट की दुकानें।
दुकानदारों को नहीं है पुलिस का भी खोल। खुलेआम लॉकडाउन में उड़ा रहे हैं धज्जियां। पेरवा उद्दीन चौकी के आसपास खुल रही है दुकाने।

हवाई अड्डे पर हुए हमलों के बाद उड़ानें स्थगित की

काबुल। अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े कंधार हवाई अड्डे पर शनिवार की रात को हुए रॉकेट हमलों के बाद रविवार को सभी उड़ानें स्थगित कर दी गयीं।
एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा,"प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार देर रात कंधार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। स्थानीय अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं और जल्द से जल्द रनवे की मरम्मत तथा फिर से खोलने की कोशिश कर रहे हैं।"
सूत्रों के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दक्षिणी प्रांत कंधार की राजधानी कंधार शहर हाल ही में भयंकर झड़पों का गवाह रहा है क्योंकि तालिबान आतंकवादियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान की सरकार के सुरक्षा बलों ने भारी लड़ाई जारी रखी है। हाल के हफ्तों में प्रांत के कई उपनगरीय जिलों पर कब्जा करने के बाद आतंकवादी शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
शहर के मुख्य सरकारी अस्पताल के निदेशक दाऊद फरहाद ने रविवार को बताया कि शनिवार को कंधार शहर में भारी लड़ाई के दौरान तीन नागरिक मारे गए और दो महिलाओं और दो बच्चों सहित 10 नागरिक घायल हो गए।

त्वचा के लिए कर सकते हैं इमली का इस्तेमाल

निखरी त्वचा के लिए आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करती है।  ये मुंहासे, ड्राई त्वचा और सुस्त त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद करती है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानें निखरी त्वचा के लिए इमली का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
इमली और दही का इस्तेमाल निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें।  इमली को पानी में उबालकर इसका गूदा निकाल लें। एक चम्मच इमली का गूदा लें और इसमें एक छोटा चम्मच ताजा दही मिलाएं। इसे एक साथ मिलाने के बाद फेस पैक को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद धो लें। निखरी त्वचा के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
निखरी त्वचा के लिए आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। ये मुंहासे, ड्राई त्वचा और सुस्त त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद करती है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानें निखरी त्वचा के लिए इमली का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
इमली और दही का इस्तेमाल निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें इमली को पानी में उबालकर इसका गूदा निकाल लें। एक चम्मच इमली का गूदा लें और इसमें एक छोटा चम्मच ताजा दही मिलाएं. इसे एक साथ मिलाने के बाद फेस पैक को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद धो लें। निखरी त्वचा के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इमली और पपीते का इस्तेमाल त्वचा के निखार के लिए  इमली का गूदा गर्म पानी में थोड़ा सा भिगो कर नरम होने तक बना लें। गूदा निकाल लें और बीज और छिलका अलग कर लें। पपीते का पल्प बनाने के लिए कुछ पके हुए पपीते के क्यूब्स लें और इन्हें ब्लेंड करें। एक चम्मच इमली का गूदा और पपीते का गूदा मिलाएं। मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें. इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें। सप्ताह में दो बार इमली और पपीते के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इमली, बेसन और शहद का फेस पैक – एक कटोरी में एक-एक चम्मच इमली का गूदा और शहद लें। इसमें थोड़ा सा बेसन मिलाएं। इसे मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। त्वचा को निखारने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा की रंगत निखारने के लिए इमली और नींबू के रस का फेस पैक – इमली का गूदा तैयार करें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे एक साथ मिलाएं और मिश्रण को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें। इमली और नींबू के रस के साथ इस फेस पैक को सप्ताह में दो बार त्वचा की रंगत निखारने के लिए लगा सकते हैं।

 

मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी में शामिल किया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए मणिपुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद दास को कोंथौजम को पार्टी में शामिल कर लिया है। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा है कि अगले साल मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा। छह बार के विधायक गोविंद दास कोंथौजम ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।
 गोविंदास कोंथौजम भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने हो गए हैं। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा है कि अगले साल होने वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं समर्पित रूप से काम करूंगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गोविंद दास कोंथौजम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। गौरतलब है कि गोविंदास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ एमपीसीसी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। जिससे कांग्रेस को राज्य में तगडा झटका लगा था। हालांकि इंफाल में कांग्रेस भवन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कोंथौजम ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया है।

इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव किया

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो जान लें आज से देश के करोड़ों खाताधारकों को बैंकिग कामकाज के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बैंक ने बचत खाताधारकों के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव कर दिया है।
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है। अगर आप इससे ज्यादा बार पैसे निकालेंगे तो आपको चार्ज देना होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नि:शुल्क सीमा से अधिक लेनदेन पर शुल्क 150 रुपये प्रति लेनदेन होगा। ये सभी नियम 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गए हैं।
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में पहले 3 एटीएम लेनदेन फ्री रहेंगें। वहीं, इन शहरों के अलावा सभी शहरों के ग्राहकों को पहले 5 एटीएम लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर बैंक 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन चार्ज करेगा। ये शुल्क सिल्वर, गोल्ड, मैग्नम, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डधारकों के लिए लागू होंगे।
अगस्त महीने से ICICI Bank के ग्राहकों के लिए अपनी होम ब्रांच में मूल्य सीमा प्रति माह 1 लाख होगी। इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा। वहीं, गैर-घरेलू शाखा में प्रतिदिन 25,000 रुपये तक के नकद लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं है।  25,000 से ऊपर पर रुपये 5 प्रति 1,000 रुपये।
इसके अलावा चेकबुक की बात करें तो एक साल में 25 चेक के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, इसके बाद में आपको 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा। कैलेंडर माह की पहली नकद निकासी के लिए कोई पैस नहीं लगेगा, इसके बाद शुल्क देना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैलेंडर माह में आपको पहली नकद निकासी के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद में आपको 5 रुपये प्रति हजार रुपये के हिसाब से देने होंगे।
इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसका हिस्सा, न्यूनतम 150 के अधीन। कैश रिसाइकलर मशीन पर एक कैलेंडर माह की पहली नकद जमा राशि के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, उसके बाद शुल्क देना होगा। इसका अधिक ब्यौरा बैंक की वेबसाइट से देखा जा सकता है।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं शेट्टी

कविता गर्ग 
मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं। अश्लील फिल्में बनाने और उन्होंने विभिन्न ऐप्स में प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई से जेल की हवा खा रहे राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनकी कंपनी और उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। हाल ही में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है।
राज कुंद्रा केस में सरकारी वकील अरुणा पई ने शनिवार को कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की हैं। वकील ने कहा कि इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है। राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को गिरफ्तार क्यों किया गया इसके बारे में भी सरकारी वकील ने स्पष्ट किया।
अरुणा पई ने कोर्ट को बचाया कि राज कुंद्रा अपने साथी के साथ मिलकर इस वॉट्सएप ग्रुप के चैट्स को डिलीट कर रहे था, इतना ही नहीं वह इस केस से जुड़े दूसरे सबूतों को भी नष्ट कर रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी की पीठ को बताया है कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प पर ‘अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग करने का गंभीर’ आरोप है और पुलिस ने ‘फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी जब्त किया है’।अरुणा पई ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट ऐप पर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था, जो लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं।
न्यायमूर्ति एएस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया और जब अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी तो उन्होंने मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया।
आपको बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) अलावा इनफॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

यूके: सीएम हरीश को मौलाना कहके प्रचारित किया

पंकज कपूर                    
देहरादून। उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले तत्कालीन सीएम हरीश रावत को मौलाना हरीश रावत कहके प्रचारित किया गया था। रावत पर ये आरोप भी लगाए गए थे कि उन्होंने जुम्मे की नमाज पर छुट्टी का ऐलान किया था। इस मामले में पूरे 5 साल बाद कांग्रेसी नेता ने अपना पक्ष ट्वीटर के जरिए सार्वजनिक किया है। यही नहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गोल टोपी पहनने पर रावत ने बीजेपी से सवाल किया है। रावत ने लम्बा ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपा का सफेद झूठ। मैंने कभी भी जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान नही किया और न किसी ने मुझसे जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी मांगी। हां, हरीश रावत ने सूर्य़ देव की आराधना के पर्व छठ पर छुट्टी दी। हमारी बहनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं। मैने उस पर छुट्टी दी।
फिर कांग्रेसी नेता रावत लिखते हैं कि “मैंने दो महापुरूषों की जंयती पर छुट्टी दी, यहां तक कि यदि भाजपाई झूठ न चल पड़ा होता तो परशुराम जयंती पर भी मैं छुट्टी करने के लिए विषय में अपने सहयोगियों से विमर्श कर रहा था। भाजपा के लोगों काठ की हांडी एक बार चढ़ती हैं, 2017 में तुम्हारा यह झूठ चल पड़ा।
कांग्रेस के दिग्गज नेता यहीं नही रूके फिर ट्वीट करते हुए उन्होनें लिखा है कि “मगर अब तुम समय पर सामने आ गए हो तो मेरे झूठ का प्रतिवाद भी लोगों तक पहुंचेगा और लोग पढ़े-लिखे हैं, स्वयं रिकॉर्ड तलाश लेंगे। क्या मेरी सरकार ने जुम्मे की नमाज का जुम्मा मतलब शुक्रवार की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान किया था।
हरीश रावत यहीं ने फिर कुछ फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपाई दोस्तों नीचे के कुछ चित्र देखिए। 
दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए और घर-घर में आपने वो टोपी वाली मेरी तस्वीर पहुंचा दी। अब जरा मुझे बताइए क्या राजनाथ सिंह जी भी मौलाना राजनाथ हो गए हैं।
फिर रावत ने केन्द्रीय मंत्री के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेई की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अटल बिहारी वाजपेई जी की एक पुरानी फोटो है। क्या इनको भी आप मौलाना अटल बिहारी वाजपेयी कहना पसंद करेंगे। मोदी की भी एक फोटो है। आपके हिंदुत्व के आईकॉन की, क्या इनका भी उसी संबोधन से नवाजेंगे जो संबोधन आपने केवल-केवल मेरे लिए रिजर्व करके रखा है।

एलएसएचटीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किएं

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 से उबरने में परंपरागत जड़ी-बूटी ‘अश्वगंधा’ के लाभ के बारे में अध्ययन करने के लिए ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) तथा एलएसएचटीएम ने ब्रिटेन के तीन शहरों- लेसिस्टर, बिरमिंघम और लंदन (साउथ हॉल और वेम्बले) में 2,000 लोगों पर अश्वगंधा के चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए हाल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
वक्तव्य में कहा गया कि अश्वगंधा (वैज्ञानिक नाम विथानिया सोमनिफेरा) एक परंपरागत जड़ी-बूटी है जो तनाव घटाती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है। यह आसानी से उपलब्ध है तथा ब्रिटेन में इसे पोषण के पूरक की तरह लिया जाता है और यह सुरक्षित है। परीक्षण यदि सफलतापूर्वक पूरा होता है तो भारत की परंपरागत औषधि प्रणाली को वैज्ञानिक वैधता मिल सकती है। अश्वगंधा के विभिन्न रोगों में लाभों को समझने के लिए अनेक अध्ययन हो चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों में इसके प्रभाव का पता लगाने के लिए किसी विदेशी संस्थान के साथ समन्वय किया है।
एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा मनोज नेसारी और इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के समन्वयक डॉ. राजगोपालन के साथ सह-अन्वेषक हैं। एलएसएचटीएम के डॉ. संजय किनरा अध्ययन के प्रधान जांचकर्ता हैं। डॉ. नेसारी ने कहा, ”तीन महीने तक 1000 प्रतिभागियों के एक समूह को अश्वगंधा की गोलियां दी जाएंगी जबकि इतने ही लोगों के दूसरे समूह को इसी के समान दिखने वाली अन्य गोलियां दी जाएंगी। किसे कौन सी गोली दी गई है, इस बारे में मरीजों यहां तक कि चिकित्सकों को भी नहीं बताया जाएगा।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...