सोमवार, 26 जुलाई 2021

मेंकेजे-500 वॉर्निंग एंड एयरक्राफ्ट को तैनात किया

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका से तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में स्प्रैटली द्वीप समूह में बनाए गए सैन्य अड्डे पर चीन बड़ी सैन्‍य साजोसमान एकत्र कर रहा है। चीन ने स्प्रैटली द्वीप समूह मेंकेजे-500 एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। हाल में चीन ने दक्षिण चीन सागर के द्वीप के नजदीक एक बड़ा नौसैनिक अभ्यास भी किया था। इसमें चीन के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग के साथ उसके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भी भाग लिया था। चीन के इस कदम से दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ सकता है। 

वॉशिंगटन टाइम्स ने मैक्सार की सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि मई और जून में स्प्रैटली द्वीप समूह में बनाए गए सैन्य अड्डे पर चीन ने केजे-500 एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। अमेर‍िका की दूसरी सैटेलाइट तस्वीरों में सूबी रीफ पर बने एयरबेस पर वाई-9 ट्रांसपोर्ट विमान और जेड-8 हैवी ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर खड़े दिखाई दिए। हालांकि, चीन ने अभी इस पर कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।लेकिन यह माना जा रहा है कि चीन की इस हरकत से दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है। 

प्रक्रिया: 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के सभी रिजल्ट आएं

संदीप मिश्र       

बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने करीब 15 दिन पहले महाविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पोस्टर जारी किया था। 13 जुलाई से महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू होने थे। लेकिन अभी तक महाविद्यालयों में प्रवेश शुरू नहीं हो पाए। बताते हैं कि विश्वविद्यालय के द्वारा प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश महाविद्यालयों को नहीं दिए हैं और न ही 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के सभी रिजल्ट आए हैं। यूजीसी ने भी सभी परिणाम आने के बाद 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय ने जल्द प्रवेश प्रक्रिया के निर्देश जारी करने की बात कही है।

राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीमा विवाद, नसीहत दी

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत के असम-मिजोरम की सीमा पर सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में ही भिड़ गए। हिंसा मामले को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की काफी देर तक ट्विटर पर नोकझोंक होने के बाद आखिर में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने की मांग की। उनकी इस मांग पर गृह मंत्री शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आपस में ही सीमा विवाद सुलझाने की नसीहत दी।
दोनों मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री को आश्वासन दिया है कि शांति सुनिश्चित करने और सीमा मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि दोनों राज्यों के पुलिस बलों के विवादित स्थल से लौटने की उम्मीद है। असम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि कछार जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर मिजोरम से उपद्रवियों की गोलीबारी में असम पुलिस के छह जवान शहीद हो गए। संघर्ष के बाद विवादित असम-मिजोरम सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जबकि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच सोमवार को ट्विटर पर भिड़ गए।

बड़े षड़यंत्र को भी विफल करने में सक्षम है 'भारत'

हरिओम उपाध्याय                  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बहादुर जवानों की सजगता का ही यह परिणाम है कि आज विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश पूरी मजबूती के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने और बड़े से बड़े षड़यंत्र को विफल करने में सक्षम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कारगिल विजय दिवस पर आज यहां कारगिल शहीद स्मृति वाटिका के कार्यक्रम में शहीदों के परिवारीजनों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में स्थापित कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल शहीदों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता के महान सपूतों और वीर जवानों की सतर्कता, सजगता, मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण और अद्भुत बलिदान के कारण ही हम सब न केवल स्वाधीनता का अनुभव करते हैं। बल्कि एक सुरक्षित माहौल में चैन से अपना गुजर-बसर करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि शहीद की मौत ही कौम की जिन्दगी होती है। एक जवान जब शहीद होता है, तो वह कौम को नई जिन्दगी देता है, नई प्रेरणा प्रदान करता है।

मुक्ति पार्टी के कसार को रक्षा के लिए शपथ दिलाई

सत्येंद्र पंवार          
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद उमर कसार को मेरठ 49 दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं मूल निवासियों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे के निर्देशानुसार मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने मोहम्मद उमर कस्सार को 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की नीति एवं संविधान को बचाने और पूर्णतया लागू कराने के लिए मूल निवासियों की रक्षा करने के लिए हित और अधिकार में हर वक्त तत्पर रहने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में ओमवीर सिंह, आर डी गादरे, करमवीर सिंह मोहम्मद उमर शहाबुद्दीन संदीप कुमार असमुद्दीन कौशल, आवेश मोहन सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे।

डीएम सुजीत ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सोमवार को कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के साथ गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि मटेरियल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाई जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
गणेश साहू 

यूपी: 3 सीएचसीयो पर बने प्लांट का उद्घाटन किया

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद की हैंडलूम नगरी पिलखुआ और धौलाना सीएचसी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने जनपद हापुड़ में तीन सीएचसीयो पर बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का क्षेत्र के लोगों द्वारा ने जोरदार स्वागत किया गया। बता दे कि धौलाना सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के सुभारम्भ से स्थानीय जनता को ऑक्सीजन के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। 
अब उनको पास से ही सीएचसी में निशुल्क ऑक्सीजन मिलेगी। बता दे कि जनपद में जनता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार कार्य किये जा रहे है। ऑक्सीजन प्लांट से लेकर अस्पतालों में बैड की सुविधा तक उपलब्ध कराई जा रही है। वही ऑक्सीजन प्लांट का सुभारम्भ होने से जनता भी काफी खुश है।

52852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

कविता गर्ग           

मुंबई। आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 123.53 अंक की गिरावट के साथ 52852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.50 अंक की गिरावट के साथ 15824.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,509 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 1,845 शेयर तेजी के साथ और 1,509 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 155 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 74.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 1,076.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 315 रुपये की तेजी के साथ 13,515.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 399.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। देवी लैब का शेयर करीब 90 रुपये की तेजी के साथ 4,914.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर करीब 130 रुपये की तेजी के साथ 7,620.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

दिल्ली: सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। आज सोना 169 रुपये बढ़कर 46,753 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक बाजारों से भारत में पीली धातु प्रभावित हुई। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से सोना महंगा हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 46,584 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 396 रुपये की बढ़त आई और इसकी कीमत 66,080 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 65,684 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,808 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 25.32 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि, 'अमेरिकी यील्ड में गिरावट और डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर चिंताओं के बीच सोने की कीमतों में तेजी आई।

मीराबाई को मणिपुर सरकार ने एसपी नियुक्त किया

इंफाल। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एडिशनल एसपी नियुक्त किया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर पुलिस में एडिशनल एसपी (स्पोर्ट्स) के पद पर तैनात करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने कहा कि मीराबाई चानू को राज्य सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी लिकमबम को उपनिरीक्षक एसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है। वह पहले कॉन्सटेबल थीं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले राज्य के सभी एथलीट्स को 25-25 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। मीराबाई चानू जापान से सोमवार को दिल्ली वापस लौट आई हैं। वहीं चीन की जजिहू को ओलंपिक आयोजकों ने दोबारा डोप टेस्ट के लिए रुकने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन

कविता गर्ग      

मुंबई। पवार ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें पुनर्वास का और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वाडेट्टीवार और राज्य मंत्री विश्वजीत कदम बाढ़ प्रभावित जिले के भीलवाड़ी और अन्य इलाकों के दौरे में पवार के साथ थे।ये लोग भीलवाड़ी में लोगों तक नाव के जरिए पहुंचे। जिला प्रशासन ने बताया कि पवार स्थिति का जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच इरविन पुल पर कृष्णा नदी का जलस्तर सुबह 11 बजे 52.11 फुट था। जबकि खतरे का निशान 45 फुट पर है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...