गुरुवार, 22 जुलाई 2021

18 पैसे मजबूत, 74.43 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग            
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 74.43 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.46 पर खुली, और फिर बढ़त के साथ 74.43 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.61 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार बुधवार को बकरीद के अवसर पर बंद था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 92.76 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.93 डॉलर प्रति बैरल पर था।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त में था। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील में भी डेढ़ फीसदी से अधिक की मजबूती रही।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी जोरदार बिकवाली देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.50 अंक चढ़कर 15,736.60 अंक पर खुला और 15,770.85 अंक तक पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस पर मंगलवार को यह 15,632.10 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहां कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं। पहले शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे।

भारत: संक्रमितों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है। बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,29,339 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 41.78 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
बीते दिन देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नए मामले सामने आए थे। वहीं, अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो आज 3,998 मौतें दर्ज हुई थी. हालांकि, मौत के आंकड़ों में इतनी बढ़ोतरी महाराष्ट्र में पुरानी मौतों को पोर्टल पर अपडेट करने के कारण हुई थी। राज्य में 3509 पुरानी मौतों को अपडेट किया गया था, जबकि बीते दिन केवल 147 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी।
तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकारें तैयार
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर देश भर में चिंता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में राज्य सरकारें भी लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं। कई राज्यों की सरकारों का कहना है कि वह तीसरी लहर का सामना करने के लिए पूरा तरह से तैयार हैं। माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा टारगेट करेगी। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-341 (साल-02)
2. शुक्रवार, जुलाई 23, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रियोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त 07:12।
5. न्‍यूनतम तापमान -25, डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

टोक्यो ओलंपिक का सीधा प्रसारण करेंगा स्पोर्ट्स

टोक्यो। डीडी स्पोर्ट्स प्रतिदिन टोक्यो ओलंपिक का सीधा प्रसारण करेगा। जबकि दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (एआईआर) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को बताया, ” प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलंपिक 2020 का कवरेज करेगा। ” इन खेलों से जुड़ा प्रसारण ”ओलंपिक से पूर्व से शुरू होकर उसके बाद” तक जारी रहेगा और सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देश भर में उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया, ”इसका विवरण हर दिन डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा।” मंत्रालय ने कहा कि डीडी स्पोर्ट्स टोक्यो ओलंपिक शुरु होने से पहले खेल हस्तियों के साथ चार घंटे से अधिक का चर्चा-आधारित कार्यक्रम का निर्माण करेगा। जो ‘चीयर फॉर इंडिया’ अभियान में योगदान देगा। मंत्रालय द्वारा साझा कार्यक्रम कार्यक्रम के अनुसार, एआईआर कैपिटल स्टेशन, एफएम रेनबो नेटवर्क, डीआरएम (एआईआर का डिजिटल रेडियो) और एआईआर के अन्य  स्टेशन 22 जुलाई को तोक्यो ओलंपिक पर एक ‘कर्टन-रेजर’ कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ”कार्यक्रम को भारत की सीमा के अंदर यूट्यूब चैनल, डीटीएच और ‘न्यूजऑनएआईआर’ मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा।”


नॉटिंघम में 4 से शुरू होगा टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट

लंदन। चोट से उबर चुके अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स की भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। जिसमें नस्लीय ट्वीट को लेकर निलंबित हुए तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन को भी जगह दी गयी है। भारत के खिलाफ ही 2016 मे अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद की भी टीम में वापसी हुई है।

श्रृखला का पहला टेस्ट नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच 12-16 अगस्त तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। कोहनी की सर्जरी से उबर रहे जोफ्रा आर्चर और एड़ी में चोट से पीड़ित क्रिस वोक्स अभी मैच के लिए फिट नहीं हैं। अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा टीम में मार्क वुड और सैम कुरेन अन्य तेज गेंदबाज हैं।

बुधवार, 21 जुलाई 2021

चीन पर जासूसी अभियान का फिर लगाया आरोप

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी अभियान का एक बार फिर आरोप लगाया है। बीजिंग द्वारा इन आरोपों पर नाराजगी जताने के बावजूद इन सहयोगी देशों ने चीन को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। चीन की आलोचना करने वाले देशों में अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ (ईयू), ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
इन सभी देशों ने चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी का आरोप लगाया है। 
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि इस तरह की हैकिंग और साइबर जासूसी हमारी आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...