बुधवार, 21 जुलाई 2021

चीन पर जासूसी अभियान का फिर लगाया आरोप

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी अभियान का एक बार फिर आरोप लगाया है। बीजिंग द्वारा इन आरोपों पर नाराजगी जताने के बावजूद इन सहयोगी देशों ने चीन को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। चीन की आलोचना करने वाले देशों में अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ (ईयू), ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
इन सभी देशों ने चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी का आरोप लगाया है। 
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि इस तरह की हैकिंग और साइबर जासूसी हमारी आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

हरियाणा व पंजाब के हालात के बारे में फीडबैक दिया

राणा ओबरॉय            

चंडीगढ़। हरियाणा में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की चर्चाएं दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही हैं। 
संभावना यह जताई जा रही है। थोड़े समय के बाद ही हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। जिसमें कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी और कद्दावर मंत्री का विभाग भी बदला जा सकता है। ऐसे समय में हरियाणा के गृहमंत्री और तेजतर्रार नेता अनिल विज ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके शाह को न सिर्फ हरियाणा और पंजाब के वर्तमान हालात बारे में फीडबैक दिया। बल्कि अपने विभाग के डीजीपी के बारे में भी जानकारी दी। 

अनिल विज ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है। जब संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाएं हैं। राजनीति के माहिर खिलाड़ी अनिल विज ने अमित शाह से मुलाकात करके न सिर्फ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की धड़कनें तेज कर दी हैं। बल्कि सीएम को यह एहसास भी करा दिया है। दिल्ली में हमारे भी संबंध भी किसी से कम नहीं है। सियासत के जानकारों का कहना है, अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करके एक तीर से कई निशाने साधे है। आधा दर्जन बार विधायक चुने गए अनिल विज समय-समय पर एक बडा शॉट मारकर शांत मुख्यमंत्री खट्टर को बैचेन होने पर मजबूर कर देते हैं।

गाइडलाइन के तहत, ईद-उल-अज़हा की नमाज़ पढ़ाई

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों मे ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ कोविड गाईड लाईन के अनुसार पढ़ी गई। घरों मे नमाज़ के बाद राहे खुदा में हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल करते हुए ग़ैर प्रतिबन्धित जानवरों (बकरा व भेड़)की क़ुरबानी दी गई।तय समय के अनुसार चक शिया जामा मस्जिद मे इमाम ए जुमा वल जमात सै. हसन रज़ा ज़ैदी,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मौलाना सै. जवादुल हैदर रिज़वी,मदरसा जमातुल अब्बास वीआईपी कालोनी मे मौलाना सै०कल्बे अब्बास रिज़वी,मस्जिद ए खदीजा करैली में मौलाना ज़रगाम हैदर,मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा में मौलाना वसी हैदर,बैतुस्सलात मे मौलाना नय्यर रिज़वी,मस्जिद गदा हुसैन खाँ मे मौलाना जाबिर अब्बास,मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल में मौलाना साक़िब हुसैन ने सरकारी गाईड लाईन के अनुसार पचास लोगों की उपस्थिति मे नमाज़ ए ईद-उल-अज़हा की विशेष नमाज़ पढ़ाई। मस्जिदों मे प्रवेष द्वार पर ही नमाज़ीयों के हाँथों को सैनिटाईज़ कराया गया और मास्क लगाने के बाद ही मस्जिद के अन्दर दाखिल होने दिया गया। मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मस्जिद के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी के ओर से जहाँ मास्क व सैनिटाईज़र का ऐहतेमाम किया गया था। वहीं नमाज़ीयों को इत्र लगाने के बाद तोहफे मे एक एक रुमाल भी दिया जा रहा था। 
मौलाना जव्वादुल हैदर जुदी ने बाद नमाज़ अपने खुत्बे मे जहाँ अहले वतन को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की वहीं ईद-ए-क़ुरबाँ की तफसीली अहकामात पर भी रौशनी डाली। मौलाना ने कहा ईद उल अज़हा सिर्फ जानवरों की क़ुरबानी देने का नाम नहीं इस मे अपनी ज़िद,ग़ुस्सा,घमण्ड,लालच और बदगुमानी को भी क़ुरबान किजीये।ईद उल अज़हा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने पर मस्जिद के इन्तेज़ामकार शाहरुक़ क़ाज़ी,आफताब हैदर,इतरत नक़वी,हसन आमिर,अनीस हैदर जायसी,आग़ा अली क़ासिम,शेरु भाई, उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के सद्र रिज़वान जव्वादी,मंज़र कर्रार,फरमान भाई,ज़ुल्फेक़ार हैदर,शाहिद अब्बास रिज़वी,ज़रग़ाम हैदर,बाक़र मेंहदी,शबीह अब्बास जाफरी,अस्करी अब्बास,ज़ामिन हसन,मोनू आदि ने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया। फेसबुक ,वाट्सऐप सहित सोशल मीडिया पर दिन भर चलता रहा ईद उल अज़हा पर बधाई संदेश
कोरोना की वजहा से दो साल से कोई भी पर्व अपनी परम्परागत तरीके से नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे मे सोशल मीडिया ही लोगों का सहारा बना हुआ है। ईद उल अज़हा इसलामिक माह ज़िलहिज्जा की १० तारीख को मनाया जाता है। लेकिन एक दिन पहले से ही फेसबुक, वाट्सऐप, मैसेन्जर,ट्यूटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते रहे।यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
हिन्दू भाईयों ने भी दी अहले इसलाम को बधाई
तमाम धार्मिक व समाजिक संगठनों राजनीतिक दलों व पत्रकार बन्धुओं ने भी दी बधाई।
त्याग बलिदान के पर्व ईद उल अज़हा या ईद ए क़ुरबाँ के अवसर पर हिन्दू भाईयों ने भी अहले इसलाम के बाशिन्दों को बधाई दी।रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,दान बहादुर मधुर,अभिषेक कनौजिया,राकेश यादव,रॉबिन लोहिया गिहार,विक्रम पटेल,अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा,मंजू यादव,श्यामू यादव समेत अन्य लोगों ने मुस्लिमों को त्याग के पर्व ईद ए क़ुरबाँ की बधाई दी।
नमाज़ ए ईद-उल-अज़हा के बाद लोग एक दूसरे के घरों मे मुबारकबाद देने को पहोँचे।मेहमानो का खैरमक़दम करते हुए  मुस्लिम व ग़ैर मुस्लिम का घरों मे तरहा तरहा के स्वादिष्ट व्यंजनो से स्वागत व सत्कार भी किया गया।घरों मे महिलाओं ने सुबहा से ही तय्यारी शुरु कर दी थी।मेहमानों ने क़िमामी सेंवई, दूध वाली सेंवई, शीरब्रंज सेंवई, क़ोरमा,बिरयानी,दही बड़ा,मटर चाट,आलू टिक्की आदी का जम कर लुत्फ उठाया। छोटे छोटे बच्चों को तेहवारी भी दी गई।

बाइक सवारों ने साइकिल को मारी टक्कर, घायल

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के भानीपुर के पास  बाइक सवारों ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को इस्माइल पुर सीएचसी कड़ा में भर्त
सैनी कोतवाली क्षेत्र के उचरावां गांव निवासी गंगा अपने ही गांव की उषा देवी को इलाज कराने के लिए देवीगंज बाजार ले गया था। 
इलाज कराने के बाद गंगा साइकिल से घर वापस लौट रहा था। सैनी कोतवाली क्षेत्र के भानीपुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार शोएब ,आसिफ व  साइकिल सवार उषा देवी व गंगा गंभीर रूप से जख्मी हो घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिये सीएचसी इस्माइल पुर कड़ा में भर्ती कराया है। उवचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया। स्थिति गम्भीर होने पर  उषादेवी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
सन्तलाल मौर्य  

जिस देश में गंगा बहती हैं 'संपादकीय'

जिस देश में गंगा बहती हैं    'संपादकीय'   
हर एक मन्दिर में दिया भी जले, मस्जिद में अजान भी हो। 
अगर न हो कहीं ऐसा तो एहतिजाज भी हो। 
हुकूमतों को बदलना तो कुछ मुहाल नहीं।
हुकूमतें जो बदलता है, वो समाज भी हो।
बदल रहे हैं आज आदमी दरिंदों में।
मरज़ पुराना है, इस का नया इलाज भी हो।

सियासी बाजार में भाईचारे का व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है। आज के दौर में विश्वासघात का प्रचलन आम हो गया है। अब न आस्था की प्रवाह है, न ब्यवस्था में चाह‌ है। जहां मतलब की कश्ती स्वार्थ के भावार्थ से बोझिल हो रही हो, चाहत को आहत किये बगैर सही सलामत धन लक्ष्मी का स्वागत हो रहा हो। ऐसे मौके की तलाश में हताश मन से ही सही सियासतदार मजेदार‌ कारनामो के साथ प्रतिघात का अवसर तलाश रहे हैं। भारत वर्ष में सभी धर्म-जाति के लोग‌ सहर्ष‌ रह रहे हैं। लेकिन उत्कर्ष के चरम पर पहुंच कर भी देश का परिवेष‌ कुछ सियासी जाहीलो के चलते विषाक्त हो गया। एक तरफ सनातन धर्मावलम्बी‌ अपने आराध्य की सेवा में सुबह-शाम‌ इन्सानियत को जिन्दा रखने के लिये, मानव समाज में समदर्शिता का पैगाम देते हैं। वहीं, हर सुबह‌ शाम मस्जिदों में अजान के बाद समूचे हिन्दुस्तान में खुदा की इबादत के साथ ही‌ समाज में पारदर्शिता कायम रखने के साथ ही मानवता को बचाए रखने का‌ मुसलमान एहतेराम करते हैं।
बसुधैव कुटुंबकम् के आवरण में सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा का तराना गाने वालो के बीच जहरीला स्पीच सियासत के शानिध्य में तिफरका पैदा करने वाली तकरीर के साथ ही ऊंच-नीच, जाति-पाति व धर्म-मजहब‌ की घृणित मानसिकता से‌ दुरभिसन्धि का दुष्प्रचार सामाजिक ढांचे को हिला रहा है।भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हिला रहा है। अब त्योहारों में भाई चारगी देखने को नहीं मिलती। बस‌ दिल मिले न मिले हाथ‌‌ मिलाते रहीये, वाली बात रह गयी है। धर्म मजहब का जहर गांव हो या शहर सबको गिरफ्त में ले रहा है। हर एक आदमी दुसरे को सन्देह की नजर से देख रहा है। ईद-बकरीद, दशहरा-दीपावली ऐसा त्योहार था कि इनका नाम आते ही समरसता, समदर्शिता, समानता ,मानवता सहृदयता के साथ ही आपसी भाईचारे का एहसास होता था। 
मगर इधर के कुछ सालों में सारे त्योहार विलोपन की तरफ बढ़ चले है। न कोई उत्साह, न एक दुसरे से मिलने की चाह। बस उन्माद भरा अथाह जहरीला जज़्बात सबके साथ चल रहा है। परिवर्तन का संकीर्तन जिस तरह शुरु‌ है यही हालात रहे तो एक अजीब‌ माहौल कायम होगा। हर दिल वैमनश्यता की जहरीली सूई से बुझा होगा। सियासत की जहरीली आंधी ने इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब को मटियामेट कर दिया। भाईचारगी का विलोंपन कर दुश्मनी को कारपोरेट कर दिया।एक देश, अनेक भाषा अनेक भेष। सबका एक साथ रहन-सहन एक साथ निवेश। लेकिन आज पूरी तरह बदल गया है परिवेश। सियासत की करामाती कुर्सी के लिये जिस फुर्ती से‌ बदलाव की ईबारत तहरीर हो रही है। वह आने वाले कल के लिये शुभ संकेत नहीं है ?
समय का तेवर रोज बदल रहा है। कहीं महामारी तो कहीं बिमारी कहीं बाढ़ और  बारिश। तो कहीं बर्फबारी से तबाही मची हुयी है। मानवता का अस्तित्व खतरे में है तब भी लोग समझदारी की चादर फेंककर, वफादारी को दरकिनार कर, खुद की झूठी तरफदारी में लगे हुये है। इन्सानियत‌ ठोकर खा रही है। कदम-कदम पर धोखे के कारोबार उफान पर है। आपसी कलह में बढ़ती गद्दारो की फौज से खतरा हिन्दुस्तान पर है।सावधान रहें सतर्क रहें। याद रखे हम उस देश के वासी‌ है जिस देश में गंगा बहती है। 
जगदीश सिंह         

निचली बिरादरी के लोगों का शारीरिक शोषण किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। संकीर्ण मानसिकता से प्रेरित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा द्वाबा की धरती पर अवैध वसूली में नाकामयाब हो जाने के कारण निचली बिरादरी के लोगों का अक्सर पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाता है। द्वाबा की धरती पर ऐसे कई मामले निकलकर सामने आए हैं।जिसमे सिर्फ निचली बिरादरी के लोगों का आर्थिक और शारीरिक रूप से शोषण किया गया है। कहीं ऐसा तो नहीं शोषणकर्ताओं के पीछे किसी की चाल हो यह लोगों का सोचना है। 
द्वाबा में तेजी से दलित उत्पीडन बढ़ रहा है कहीं शोषणकर्ताओं के खिलाफ जनाक्रोश ना आ जाए जिससे सम्हालना इनके लिए मुश्किल हो जाए।
इसी तरह का एक नया मामला चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां चौकी से निकलकर आ रहा है। राजस्व मामले में नीबी शाना गांव के राजू पासी नाम के एक युवक को बरियावां चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य पकड़ लाए और चौकी लाकर सीधा अवैध वसूली की डिमांड कर दिए। युवक के द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने पर संकीर्ण मानसिकता के चौकी इंचार्ज ने युवक को नग्न कर मानवाधिकार को खुली चुनौती देकर मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक के बाद एक करके कई लाठियों की यातना युवक को दे दी। युवक चौकी इंचार्ज की यातना से पीड़ित होकर जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा तब जाकर लाठियों का क्रम चौकी इंचार्ज को मजबूरन रोकना पड़ा।
युवक के होश में आ जाने के बाद उक्त युवक को फिर चौकी इंचार्ज ने यातनाएं दी चौकी इंचार्ज को इस बात का डर था कि कहीं पीड़ित युवक आला अधिकारियों के यहां पहुंचकर उनकी शिकायत ना कर दे इसलिए उसे शांति भंग का अंदेशा दिखाई पड़ने लगा और चौकी इंचार्ज ने युवक का धारा 151 में चालान कर दिया। इसके पूर्व भी कई दफा छोटे मामलों में लोगों को चौकी लाकर अवैध वसूली की डिमांड ब्रिटिश मानसिकता के गुलाम चौकी इंचार्ज कर चुके हैं। डिमांड पूरी हो जाने पर चौकी से मामला रफा - दफा कर दिया जाता है और डिमांड पूरी ना होने पर लाठियों की यातना देकर 151 में चालान कर देते हैं। अब देखना है कि अवैध वसूली बाज ब्रिटिश मानसिकता का गुलाम चौकी इंचार्ज के कारनामे को संज्ञान लेकर उच्चाधिकारी उसे दंडित करेंगे या फिर अवैध वसूली बाज चौकी इंचार्ज के कारनामे पर पर्दा डालने का कार्य अधिकारी करेंगे क्योंकि अवैध वसूली बाज चौकी इंचार्ज डिप्टी सीएम का खासमखास बताया जाता है।

विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करने के लिए भ्रमण किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। ईद उल अजहा के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच व निरीक्षण के लिए भ्रमण किया। शांति सौहार्द के साथ ईद उल अजा के पर्व को मनाने की अपील की। मस्जिदों की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई। 
प्रशासन के द्वारा आधी रात के बाद से ही गश्त करने का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया था। जिससे शांतिपूर्वक ढंग से नमाज अता की गई। किसी प्रकार की कोई अप्रिय धटना की कोई सूचना नहीं मिली। साथ ही साथ मुस्लिम बंधुओ को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ-साथ आपसी भाई चारा/सौहार्द के साथ कोरोना रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी निर्देशो के तहत त्योहार मनाने  की अपील की।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...