गुरुवार, 15 जुलाई 2021

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, मौंत

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र मेंसड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे। तभी मलियाबाग चौक के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 30 पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र बसाव कला मठिया गांव निवासी प्रिंस कुमार, विकास यादव और सोनू गोंद के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

सीएम योगी ने पार्टी नेताओं को जमकर लताड़ लगाई

हरिओम उपाध्याय             
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दरम्यान भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की ओर से किये उग्र बबाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी नेताओं को जमकर लताड़ लगाई। मुख्यमंत्री इटावा के भाजपा नेताओ से इतने गुस्से मे दिखे उन्होंने साफ शब्दो मे कहा कि जब सब सीटे हार गए तो केवल एक सीट के लिए इतने बबाल की जरूरत क्या थी।
भारतीय जनता पार्टी के भरोसेमंद सूत्रो ने दावे के साथ बताया कि मुख्यमंत्री की नाराजगी प्रधानमंत्री की ओर से मिले संकेत के बाद दिखाई दी है। सूत्रो के बताया कि वैसे तो विपक्षी दल सत्तारूढ दल के लोगो पर आरोप लगाते थे लेकिन भाजपाइर्यो के उग्र व्यवहार से कुपित एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने अपने अफसर को दी जानकारी मे भाजपाई की कलई खोल दी। वायरल वीडियो को खुद प्रधानमंत्री ने भी देखा उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की जिसके बाद उग्र भाजपाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। इस कार्यवाही से बचने के लिए भाजपाई ने लखनऊ की दौड लगाई। 
भाजपाई सूत्रो का दावा है कि इटावा के भाजपाईयो के उग्र तांडव से देश के प्रधानमंत्री बेहद नाराज दिखे है क्योकि इससे उत्तरप्रदेश की छवि खराब हुई। इसी कारण प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से भी नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री योगी की नाराजगी के बाद इटावा के भाजपाई बगले झांकते हुए नजर आये है ।10 जुलाई को मतदान वाले दिन इटावा के बढ़पुरा ब्लाक में दोपहर बाद हुए हंगामे के बीच इटावा के एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल भदौरिया ने उस वक्त थप्पड़ मार कर के जमीन पर गिरा दिया था। 
जब मतदान केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय धाकरे और इटावा सदर की एमएलए श्रीमती सरिता भदौरिया भारी भीड़ के साथ मतदान को प्रभावित करने के लिए जा पहुंची थी। बड़ी तादाद में यहां पर गोलियां भी चलाई गई थी। डीएम एसएसपी के पहुंचने के बाद भी गोलियों का चलाया जाना बदस्तूर जारी रहा। इस प्रकरण के बाद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के हिस्ट्रीशीटर नेता विमल भदौरिया समय समय 125 लोगों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच पुलिस ने छापेमारी करके आरोपियों की गिरफ्तारी करना भी शुरू कर दिया। 
इस गिरफ्तारी से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी सफाई देने के लिए और बचाव में मदद के लिए राजधानी लखनऊ जाकर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जाकर के मिले। बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख चुनाव में फायरिग, पथराव व एसपी सिटी को थप्पड़ मारने के मामले में नामजद भाजपा नेता विमल भदौरिया की तलाश पुलिस बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन करती रही । हालांकि बुधवार को पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली । विमल भदौरिया की तलाश में मध्य प्रदेश के ग्वालियर भिड समेत दूसरे जिलों में छापामारी की थी। सोमवार की रात को पुलिस ने दो आरोपितों विवेक चौधरी व श्याम सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस की छह टीमें लगातार छापे मार रहीं हैं।



सिद्धू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को तैयार संगठन

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू का सिक्सर आखिरकार बाउंड्री के पार पहुंच ही गया है। पार्टी अब नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को तैयार हो गई है। हाईकमान द्वारा सुझाए गए नए फॉर्मूले के मुताबिक राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद अब नवजोत सिंह सिद्धू के हवाले किया जाएगा। उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। द्वारा सुझाए गए फार्मूले से शायद अब खत्म हो जाए। दरअसल नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी अब आखिरकार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने को तैयार हो गई है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह समझौते के फार्मूले को अब तैयार कर लिया गया है। नए फार्मूले के तहत राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद अब नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपा जाएगा। उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से दी गई है। दरअसल पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस आलाकमान की ओर से पंजाब में चल रही कलह को सुलझाने के लिए बनाई गई सुलह कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया है कि तय किए गए फार्मूले के मुताबिक दो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं। इनमें से एक हिंदू स्वर्ण समुदाय से होगा और एक दलित समुदाय से बनाने की तैयारी चल रही है। खबर के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत का का कहना है कि कैप्टन और सिद्धू ने यह माना है कि उनका एक साथ रहना जरूरी है। पंजाब में अब किसी को कोई गिला शिकवा नहीं है। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि उनका अंदाज ए बयां ही कुछ ऐसा है कि तारीफ भी आलोचना लगती है। इसे तो नहीं बदला जा सकता।

सौर तूफान किसी भी वक्त पृथ्वी से टकरा सकता हैं

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा सौर तूफान किसी भी वक्त पृथ्वी से टकरा सकता है। इससे पहले रविवार और सोमवार (11 से 12 जुलाई) के बीच इसके धरती से टकराने की भविष्यवाणी की गई थी। सूर्य की लपटों के कारण उपजा यह तूफान 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।
वैज्ञानिकों को आशंका है कि इस तूफान के वायुमंडल से टकराने के कारण खासी हलचल हो सकती है। यह टक्कर सैटेलाइट सिग्नल को बाधित कर सकती है। इसका सीधा असर रेडियो सिग्नल, संचार और मौसम पर भी पड़ सकता है। यूं कहें कि ये तेज हवाएं पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर में जियोमैगनेटिक तूफान ला सकती हैं, जिससे मोबाइल, जीपीएस, सैटेलाइट टीवी, हवाई यात्राओं आदि पर असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं यह तूफान पृथ्वी के मैगनेटिव फील्ड में आने वाले अंतरिक्ष पर भी अहम असर डाल सकता है। सूर्य के वातावरण में एक होल बन गया है, जिससे आवेशित कण और तेज गति वाली सौर हवाएं निकल रही हैं। तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा यह तूफान आज ग्रह के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही इन हवाओं की गति बढ़ भी सकती है।

ड्राइवर की पिटाई किए जाने से भीड़ में उबाल आया

हरिओम उपाध्याय                          
लखनऊ। सेवानिवृत्त अधिकारी के घर में हुई चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाए गए ड्राइवर की पिटाई किए जाने से भीड़ में उबाल आ गया। पुलिस चौकी में घुसकर भीड़ ने दारोगा को पीट दिया और जमकर हंगामा मचाया। चौकी के एक कमरे में बंद कर किसी तरह से दारोगा ने खुद की जान बचाई। सूचना पर पहुंची पीएसी ने किसी तरह चौकी में घुसे दारोगा को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र की पेपर मिल कॉलोनी में मेट्रो चौकी पर तैनात इंचार्ज सुधाकर पांडे ने एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर में हुई चोरी के मामले में उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान दारोगा ने बेरहमी के साथ ड्राइवर की पिटाई की। 
जिससे वह बेहोश हो गया। ड्राइवर को दारोगा द्वारा इस तरह पीटे जाने से नाराज उसके परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने पुलिस चौकी के पास इकट्ठा होकर दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान दारोगा सुधाकर पांडे अपने मोबाइल से मौके पर मौजूद लोगों की रिकॉर्डिंग करने लगे। बताया जा रहा है कि इससे भीड़ के गुस्से में उबाल आ गया और उन्होंने पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा पर हमला बोल दिया। इस दौरान दारोगा से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। 
दारोगा सुधाकर पांडे ने खुद को भीड़ के चंगुल में फंसता हुआ देखकर किसी तरह से चौकी का दरवाजा बंद कर दारोगा ने खुद को भीतर बंद कर लिया। इसके बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। भीड़ ने जब चौकी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तो आलाधिकारियों को सूचना देकर पीएसी बुलाई गई। मौके पर पहुंची पीएसी ने किसी तरह भीड़ को शांत करते हुए दारोगा को चौकी से बाहर निकाला। पुलिस चौकी में दारोगा पर हमला किए जाने के मामले में अधिकारियों की ओर से कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। डीएसपी देवेश पांडे ने कहा है कि उग्र भीड़ ने चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया। जो भी यूनिफार्म में मौजूद पुलिसकर्मी पर हमले की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विदेशी प्रतिनिधियों के मौजूद रहने की संभावना जारी

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में एक हजार से भी कम अति विशिष्ट अतिथियों और विदेशी प्रतिनिधियों के मौजूद रहने की संभावना है। इससे पहले 10 हजार लोगों को प्रवेश देने का फैसला किया गया था लेकिन यहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इस संख्या में भारी कटौती की गई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। 
‘क्योदो न्यूज’ ने सूत्रों ने हवाले से खबर दी कि आयोजक 23 जुलाई को राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले समारोह के दौरान वहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या में कटौती का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू आपात स्थिति के बीच खेलों का उद्घाटन समारोह होगा। हालांकि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि जापान के राजा नारुहितो समारोह में हिस्सा लेकर खेलों की शुरुआत की घोषणा करें।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन के समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के बीच मौजूद रहने की संभावना है। 
बुधवार को टोक्यो में पिछले लगभग छह महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,149 नए मामले दर्ज किए गए। बाइस जनवरी के बाद शहर में यह एक दिन में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।

मछलियों से भरे ट्रॉलर के कैबिन में 9 शव मिलें

मिनाक्षी लोढी          
कोलकाता। पश्चिम बंगाल बंगाल की खाड़ी में ऊंची लहरों के कारण बुधवार सुबह पलट गए मछली पकड़ने वाले जहाज (ट्रॉलर) के अंदर बृहस्पतिवार सुबह नौ मछुआरों के शव मिले। ये मछुआरे 24 परगना जिले के रहने वाले थे। 
अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है और उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हिल्सा मछली को पकड़ने के बाद मछुआरे ट्रॉलर ‘हैमाबाती’ से लौट रहे थे जो बक्खाली तट से कुछ दूरी पर, रक्तेश्वरी द्वीप के नजदीक एकाएक आई ऊंची लहरों के कारण पलट गया था।
मछुआरे शंकर साश्मल मांझी और सैकत दास डेक पर थे और ट्रॉलर चला रहे थे। दोनों समुद्र में कूद गए और उन्हें मछुआरों की एक अन्य नौका ने बचा लिया। ऐसा माना जा रहा है कि अन्य मछुआरे घटना के वक्त सो रहे थे इसलिए उन्हें ट्रॉलर से निकलने का मौका नहीं मिल पाया। तलाश एवं बचाव अभियान के एक दिन बाद मछलियों से भरे ट्रॉलर के कैबिन में नौ शव मिले हैं।
तटरक्षक बल लापता मछुआरा अनादि साश्मल की तलाश कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मछुआरे की तलाश में गश्ती वाहनों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। ट्रॉलर नामखाना इलाके से पांच दिन पहले रवाना हुआ था और इस पर 12 मछुआरे सवार थे।

यूके: तीर्थ नगरी आने से रोकने के लिए कमर कसी

पंकज कपूर              
हरिद्वार। श्रावण मास के कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों को डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अपनी तरफ से अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है। कोशिश की जा रही है, कांवड़िए उत्तराखंड का रुख ना करें। विशेष परिस्थितियों में यदि राज्य सरकारें, प्रशासन या कांवड़ समितियां टैंकर से गंगाजल ले जाने की अनुमति मांगते हैं तो अधिकतम दो लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। पुलिस इस काम में उनकी मदद कर सकती है। श्रावण मास के कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों को तीर्थ नगरी आने से रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर चौकसी बरत रही सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि गंगाजल लेने के लिए कांवड़िए हरिद्वार आते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राज्य की सीमाएं 24 जुलाई से बंद कर दी जाएगी।
बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगने वाली राज्य की सभी सीमाओं को 24 जुलाई से ही पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आने वाले किसी भी कांवड़िए को अनुमति नहीं दी जाएगी। अलबत्ता गंगाजल लेने के लिए यदि टैंकर हरिद्वार आते हैं तो पुलिस द्वारा इस काम में पूरा सहयोग किया जाएगा। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के चलते श्रावण मास की कांवड़ यात्रा इस साल भी रद्द रहेगी। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति के मद्देनजर कांवड़ियों के हरिद्वार आने की आशंकाओं को लेकर राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले सप्ताह तक सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि पहले कांवड़ियों को समझा कर वापस किया जाएगा, फिर भी किसी ने जबरदस्ती की तो पुलिस सख्ती से काम लेगी।डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अपनी तरफ से अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है। कोशिश की जा रही है कांवड़िए उत्तराखंड का रुख ना करें। विशेष परिस्थितियों में यदि राज्य सरकारें, प्रशासन या कांवड़ समितियां टैंकर से गंगाजल ले जाने की अनुमति मांगते हैं तो अधिकतम दो लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। पुलिस इस काम में उनकी मदद कर सकती है।

यूके: कोटद्वार रेंज में हुआ संघर्ष, 1 हाथी की मौंत

पंकज कपूर              
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने हाथी के दोनों दांतो को सुरक्षित रख दिया। इधर हमलावर हाथी पर भी वन कर्मी निगाह रखे हुए हैं। वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे जंगल में ही दफना दिया।
कोटद्वार रेंज के लालपानी बीट के कक्ष संख्या 1A में दो हाथियों के आपसी संघर्ष में एक 45 वर्षिय हाथी की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक आपसी संघर्ष के दौरान एक हाथी ने दूसरे हाथी के पेट में दांत मार दिया। घायल हाथी वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इधर हाथियों के भयंकर की चिंघाट सुनकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्हें एक हाथी बुरी तरह घायल हालत में मिला। कुछ घंटे बाद ही उस हाथी ने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है। पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, करीब 45 वर्षीय नर हाथी के पेट में कई आंते फट गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे जंगल में ही दफना दिया गया है, व उसके दांतो को सुरक्षित रख दिया गया है।

सैमसंग ने 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच की नई रेंज लॉन्च की

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने आज 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की एक नई रेंज लॉन्च की। जिसकी शुरुआती कीमत 89990 रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसे एक कॉम्पैक्ट आधुनिक किचेन के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही, सैमसंग ने भारत में उपभोक्ताओं के बीच बड़ी क्षमता के रेफ्रिजरेटर की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए साइड-बाई-साइड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर में कंवर्टिबल का विकल्प उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है। 
इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है। को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है। इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है।
यह फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर स्टेनलेस स्टील और ब्लैक मैट फिनिश में दो क्षमताओं – वाटर डिस्पेंसर के साथ 579 लीटर और बिना डिस्पेंसर के साथ नया 580 लीटर में आता है। ये सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आज से उपलब्ध है। 
580 लीटर क्षमता वाला फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की शुरूआती कीमत 89,990 रुपये और 579 लीटर के फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 95,990 रुपये है।

जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर चिंता जताईं

बृजेश केसवानी              
प्रयागराज। हाईकोर्ट ने राज्य में जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री से लगातार हो रही लोगों की मौतों पर चिंता जताते हुए कहा है कि पैसे कमाने के लालच में नकली शराब का निर्माण और उसकी बिक्री कर रहे लोग कानून के ही नहीं बल्कि वह समाज के भी दुश्मन हैं। अपनी कारगुजारी के चलते ऐसे लोग समाज में विधवाओं व अनाथ बच्चों को जन्म दे रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाना जरूरी है।
बुधवार को हाईकोर्ट ने प्रयागराज के फूलपुर में अमिलिया स्थित देसी शराब के ठेके से खरीदी गई शराब के पीने से छह लोगों की मौत हो जाने और दर्जनों लोगों के गंभीर हो जाने की घटना को सरकार और समाज के लिए चिंताजनक बताया है। 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जहरीली शराब पीने से मौत की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नकली शराब बेचने वाले पैसों की लालच में लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये विधवाओं व अनाथों को जन्म दे रहे हैं। ये न केवल पीड़ित बल्कि समाज के भी अपराधी है। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
कोर्ट ने कहा प्रयागराज के फूलपुर की अमिलिया स्थित देशी शराब के ठेके की नकली शराब पीने से छह लोगों की मौत व दर्जनों के बीमार होने की घटना गंभीर है। मरने से बचे लोगों को आगे चल कर कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने जहरीली शराब के इस मामले में आरोपी संगीता जायसवाल की जमानत अर्जी खारिज करते हुए दिया है। साथ ही कहा कि ऐसे अपराध में याची को महिला होने के कारण राहत नहीं दी जा सकती। जमानत पर छूटने पर पीड़ितों को धमकाए जाने की संभावना है।
इस मामले में आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव की ओर से फूलपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अनुज्ञापी याची के पति श्याम बाबू जायसवाल व सेल्समैन जगजीत सिंह को नकली शराब बेचने का आरोपी बनाया गया है। मामले के तथ्यों के अनुसार 19 नवंबर 2020 को लोगों ने ठेके से शराब खरीदी, जिसे पीने के बाद बीमार पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से छह लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में आसपास के लोगों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सेल्समैन जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर नमूना जांच के लिए भेजा गया है। मृतकों के शरीर से इथाइल, मिथाइल जहर मिला है, जो गंभीर अपराध है। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले 11 महीनों में 96 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। इसमें पीड़ित वे लोग हैं, जो समाज के हाशिए पर हैं।

सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है गोतम की जोड़ी

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री यामी गौतम की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है। जाने माने निर्देशक राजकुमार गुप्ता, भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं।
 रवीन्द्र कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है। साथ ही उन्हें भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है। राजकुमार गुप्ता काफी समय से रवीन्द्र कौशिक की कहानी पर रिसर्च कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राजकुमार गुप्ता ने यह कहानी सलमान खान को सुनाई, जिसके बाद सलमान इसे करने के लिए तैयार हो गए। चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ यामी गौतम नजर आ सकती हैं।

विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

हरिओम उपाध्याय               
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन, जल, स्वास्थ्य, यातायात एवं बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 1583 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में आईआईटी मैदान में आयोजित एक जनसभा में रिमोट के जरिये परियोजनाओं की शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री एवं नेता मौजूद थे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री एवं नेता मौजूद थे।

सेना के अड्डे के समीप 1 ड्रोन को मंडराता हुआ देखा

श्रीनगर। जम्मू में वायु सेना के अड्डे के समीप फिर एक ड्रोन को मंडराता हुआ देखा गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ड्रोन को वायु सेना ठिकाने के पास बुधवार रात देखा गया।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया कि वायु सेना स्टेशन के नजदीक सतवारी और मीरान साहिब क्षेत्र के बीच एक ड्रोन देखा गया।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ड्रोन पर गोलियां भी चलाई लेकिन यह बचकर निकलने में कामयाब रहा। इससे पहले 27 जून को जम्मू के वायु सेना ठिकाने पर ड्रोन से दो बम गिरा दिये गये थे जिसमें दो जवान घायल हो गये थे।

अगले महीने से 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी टीम

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी पंत हैं और पिछले आठ दिनों से उन्हें अलग-थलग रखा गया है। सूत्र के अनुसार इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
सूत्र ने कहा, ”वह अपने एक परिचित के यहां पृथकवास पर है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेगा।” सूत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को पीटीआई को बताया, ”हां, एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है लेकिन वह पिछले आठ दिनों से अलग-थलग है। वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं है, इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं हुआ। शुक्ला ने कहा, ”अब तक कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। आपको जानकारी होगी कि हमारे सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर नियमों का पालन करने को कहा है।
समझा जा रहा है कि पंत वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित है। 
जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। उन्हें पिछले महीने यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी।
शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को लगाए गए कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है, यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता। शाह ने अपने पत्र में विशेष तौर पर लिखा था कि खिलाड़ी हाल में यहां संपन्न हुई विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो चैंपियनशिप में जाने से बचें। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। टीम इससे पहले 20 जुलाई से अभ्यास मैच भी खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी।
हाल में इंग्लैंड की टीम को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उसकी मुख्य टीम पृथकवास पर चली गई और उसे पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नई टीम चुननी पड़ी।

जीका वायरस के प्रकोप वाला क्षेत्र चिह्नित किया

तिरुवनंतपुरम। केरल में चार महिलाओं समेत पांच और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और राज्य में अब तक कुल 28 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले है।
 केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को कहा कि नये मामलों में से दो यहां अनायरा इलाके से सामने आए हैं। जहां तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के प्रकोप वाला क्षेत्र चिह्नित किया गया है। शेष मामले यहां ईस्ट फोर्ट, कुन्नुकुझी और पट्टोम से आए हैं।
सभी नमूनों को अलप्पुझा में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में जांच के लिए भेज दिया गया है। इस बीच 16 अन्य नमूनों की जांच में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
मंत्री ने कहा, ”कुल मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामले 28 हो गए हैं।” स्वास्थ्य विभाग ने कल कहा था कि अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गई है और वहां मच्छरों को समाप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें।
उन्होंने बताया कि राजधानी में जीका संक्रमण के मद्देनजर जिला चिकित्सा कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

रिकॉर्ड: पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की पिछले दो दिनों की तेजी का असर गुरुवार को घरेलू स्तर पर दिखा जहां पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में गुरुवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये और मुंबई में 107.55 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई ।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 
दिल्ली में डीजल 15 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आया था लेकिन आज फिर 15पैसे बढ़कर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गया।
दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.73 रुपये और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

सरकार में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलने की शुरुआत

पंकज कपूर                
देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार में हुए भ्रष्टाचार की परतें अब धीरे-धीरे खुलने शुरू हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट व ओएसडी धीरेंद्र पवार द्वारा सिंधवाल गांव में खरीदी गई 47 बीघा जमीन, इस जमीन पर पहुंचने के लिए बनाए गए करोड़ों रुपये की लागत के पुल को लेकर पत्रकार उमेश कुमार द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है।
प्रदेश में अन्य कार्यों की गति जरूर धीमी रहती होगी पर यहां बने पुल को मात्र 12 महीने में तैयार करवा दिया गया था। 
याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में जवाब प्रस्तुत करें। हाईकोर्ट द्वारा सरकार से जवाब मांगने बाद पूर्व सीएम के दोनो गुर्गे गुणा गणित में जुट गए हैं।आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सरकार में दिल्ली से आए पैराशूट मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएसडी धीरेंद्र पवार ने सिंधवाल गांव में 47 बीघा जमीन खरीदी थी। जिसके लिए सत्ता का फायदा उठाते हुए तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार से करोड़ों का पुल बनवाया गया।
इस करोड़ों रुपयों के पुल की कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग थी। इस पुल की खूबी यह थी, कि यह मात्र 12 महीने में तैयार हुआ था। साथ ही इस पुल से आम जनता को कोई भी लाभ नहीं था।कागजों का पेट भर लाखों की जनता दिखाकर, करोड़ों का पुल पास तो करवा दिया। 
लेकिन अब जवाब बनता नजर नहीं आ रहा है। साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों की लागत वाले पुल को बनाकर आम जनता का हिस्सा मारने का काम किया है।
इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की चुप्पी ही बहुत कुछ बयां करती है। इस अद्भुत कारनामे के सभी कलाकार मानो अब शांत मुद्रा की अवस्था में है, जैसे हिमालयी कंदराओं में पश्चाताप करने गए हो।

डोमिनिका में जमानत के बाद बारबुडा पहुंचा हीरा

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमनिका में जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा पहुंच गया है। डोमनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में वह 51 दिन तक वहां पर हिरासत में रहा। भारत से फरार होने के बाद चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है। उसने वहां की नागरिकता भी ले ली है। चोकसी के खिलाफ डोमनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने का आरोप है। जबकि उसके वकीलों ने दावा किया है कि यह उसके अपहरण की साजिश थी। 
डोमिनिका उच्च न्यायालय ने चोकसी (62) को उसका इलाज कराने के लिए जमानत दी है। एंटीगुआ न्यूज रूम की खबर के मुताबिक अदालत ने 10 हजार ईस्टर्न कैरेबिनयन डॉलर (करीब पौने तीन लाख रुपये) जमानत राशि के रूप में देने के बाद चोकसी को एंटीगुआ जाने की अनुमति दी।चोकसी ने जमानत मांगते हुए अपनी चिकित्सकीय रिपोर्ट भी अदालत में पेश की थी, जिसमें ‘सीटी स्कैन’ भी शामिल था। रिपोर्ट में उनके ‘हेमाटोमा’ (मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है) संबंधी स्थिति बिगड़ने की बात कही गई थी। चिकित्सकों ने ‘न्यूरोलॉजिस्ट’ और एक ‘न्यूरोसर्जिकल’ सलाहकार द्वारा चोकसी की चिकित्सा स्थिति की तत्काल समीक्षा कराने की सलाह दी थी। 
‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट 29 जून की थी, जिस पर डोमनिका के प्रिंसेस मार्गरेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों येरंडी गाले गुटिरेज़ और रेने गिल्बर्ट वेरानेस ने हस्ताक्षर किए थे। रिपोर्ट में कहा गया था, ”इलाज की ये सुविधाएं फिलहाल डोमनिका में उपलब्ध नहीं हैं।गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ एवं बारबुडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बाद में उसे पड़ोसी देश डोमिनिका में गैरकानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया है कि 23 मई को एंटीगुआ के जोली हार्बर से उसका कुछ पुलिसकर्मियों ने अपहरण कर लिया था। ये पुलिसकर्मी एंटीगुआ तथा भारत के नागरिक लग रहे थे, जो एक नौका में उसे डोमनिका ले गए।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-334 (साल-02)
2. शुक्रवार, जुलाई 16, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -38 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...