मंगलवार, 13 जुलाई 2021

एशिया में शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हुआ

टोक्यो/ बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। जापान ने कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती जा रही टकराव की स्थिति से ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में सैन्य तनाव भी बढ़ने लगा है। दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ रही आर्थिक और तकनीकी प्रतिद्वंद्विता के कारण पूर्वी एशिया में शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो गया है। जापान के रक्षा क्षेत्र को लेकर जारी किए गए श्वेतपत्र में यह बात कही गई है।

इसमें जापान ने कहा है कि अब इस बात की जरूरत है कि इस स्थिति पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। विशेषकर तकनीकी क्षेत्र में दोनों ही देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ने वाली है। रक्षा समीक्षा को मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपनी मंजूरी दी है। ज्ञात हो कि ताइवान के आसपास के क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियां जापान के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। ताइवान जापानी द्वीपसमूह के पश्चिमी छोर पर स्थित ओकिनावा के बिल्कुल नजदीक है।

मेलें की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज पेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र के.पी सिंह द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ शराब, भू माफियाओं के विरुद्ध कृत कार्यवाही व धोखाधड़ी के सम्बन्ध में पंजीकृत साइबर अपराधों व ईद उल जुहा बकरीद,कावड़/श्रावण मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीआईजी/एसएसपीएसएप्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व अन्य पुलिस अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपसिथित रहे।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत की मोहन से मुलाकात

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने चित्रकूट में सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम में हुई इस मुलाकात में धर्मांतरण और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में साधु-संतों को शामिल करने की मांग की है। उन्होंने ट्रस्ट में दो जगतगुरु, तीनों अणियों के श्री महंत को पदेन सदस्य बनाये जाने की मांग की है।
इसके साथ ही साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व  महामंत्री के साथ ही अन्य साधु संतों को भी शामिल करने की मांग  है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि ट्रस्ट में आरएसएस का कोई हस्तक्षेप नहीं है। लेकिन अखाड़ा परिषद की यह मांग सरकार तक जरुर पहुंचायेंगे। इस मौके पर संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को हनुमान जी का टीका और आशीर्वाद दिया है। गौरतलब है कि इन दिनों चित्रकूट में संघ के नेताओं का जमावड़ा लगा है। 9 और 10 जुलाई को क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक हुई थी।  11 और 12 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ बैठक हुई है। जबकि मंगलवार
13 जुलाई को अखिल भारतीय के विभिन्न संगठनों के संगठन मंत्री और सचिवों के साथ वर्चुअली बैठक में 
मोहन भागवत शामिल होंगे। यह बैठक
भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख की कर्म स्थली में हो रही है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत की पाठशाला में संघ की आगामी रणनीति को लेकर जहां विचार मंथन चल रहा है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि 2022 के यूपी चुनाव को लेकर भी संघ आगामी रणनीति बना रहा है। 

प्रयागराज: वोटर लिस्ट बढ़ाने का अभियान छेड़ा

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी मिशन २०२२ को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व नए लोगों का नाम वोटर लिस्ट बढ़ाने को कृत संकल्पित हो कर अभियान छेड़ दिया है। समाजवादी पार्टी महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा आज शहर दक्षिणी से नाम जोड़ो वोटर बनाओ अभियान की शुरुआत की गई। सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक के संरक्षण व महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अजय यादव द्वारा नैनी के पूरा फतेह मोहम्मद मे कैम्प लगा कर सैकड़ो सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनाते हुए लगभग दो सौ नए वोटरों का फार्म भरा गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी के अनुसार पिछड़े समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों मे आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ली। अस्करी ने बताया की पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा सदस्यता अभियान सभी तीनो विधान सभा मे लगातार जारी रहेगा।
मो. शारिक ने कहा मुस्लिम समाज के पिछड़ो को अगर कोई सम्मान दे सकता है तो वह है समाजवादी पार्टी।राकेश वर्मा ने पिछड़े समाज के लिए अखिलेश यादव की सोच की सराहना करते हुए कहा की पिछड़ो का उद्धार और सम्मान मान्नीय मुलायम सिंह से अखिलेश यादव को विरासत मे मिला है। जितना कार्य अखिलेश यादव ने पिछड़े समाज की भलाई के लिए किया, उतना किसी भी सरकार या नेता ने नहीं किया। 
नाम जोड़ो वोटर बनाओ अभियान मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा,प्रकोष्ठ के महासचिव अजय यादव,विधान सभा अध्यक्ष शहर दक्षिणी इमरान खान,सेक्टर प्रभारी सगीर अहमद,सद्दाम अन्सारी, अंकित यादव,शहज़ाद आलम,ताज अहमद,अज़हरुद्दीन, गुड्डू,,अहमद रज़ा,शेर अली,मो०अज़हर,महेश यादव,राम विलास निषाद,अर्जुन कुशवाहा, रामाश्रय प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 

कानून बनाएं जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की

अतुल त्यागी             
हापुड़। पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर पत्रकारों में रोष दिखाई दिया। वही पत्रकार की सुरक्षा हेतु कानून बनाए जाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी भी की। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार कड़ा कानून बनाए। ताकि पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर अंकुश लग सके। इसके अलावा पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर उनको पेंशन और बीमा आदि की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। 
पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों को समाप्त किया जाए। ताकि पत्रकार अपने काम को स्वतंत्रता और निर्भीकता के साथ अंजाम दे सकें।

ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्यवाही की मांग की: यूपी

कौशाम्बी। चायल तहसील में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कोटेदार और ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रदर्शन कर रहे कार्डधारकों ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले निःशुल्क सरकारी राशन में कोटेदार अवैध धन की वसूली कर रहा है। ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि लॉकडाउन आपदा में सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। लेकिन चायल तहसील के पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ के केटेदार द्वारा ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर राशन के एवज में कार्डधारकों से अवैध धन उगाही की जा रही हैं। जिससे कार्डधारकों में आक्रोश व्याप्त है। जब गांव के लोगों ने निःशुल्क राशन के बदले पैसा देने से कोटेदार को मना किया तो कोटेदार ने कार्डधारकों को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगा दिया कोटेदार आए दिन कार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर रहा है। 
प्रदर्शन कर रहे कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार मार पीट पर आमादा हो जाता है। और धमकी देते हुए कहते है कि जाओ जो करना है, कर लो। प्रधान के साथ हम एक होकर यह निःशुल्क खाद्यान्न के बदले अवैध वसूली करते है। ग्रामीणों ने एक जुट होकर मंगलवार को चायल तहसील में प्रदर्शन नारेबाज़ी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है इस दौरान धीरज प्रजापति मानिकचंद राजेश कुमार कृष्णा प्रसाद गुलाब चंद्र, सतीश चंद्र, राधा देवी, बिट्टन गौतम, ममता गौतम, कमलेश गौतम, पप्पू, गुड्डी, सरिता देवी सहित तमाम कार्ड धारक मौजूद रहे।
विजय कुमार 

प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, बैठक आयोजित, रणनीति बनाईं

हरिओम उपाध्याय           

मुजफ्फरनगर। देश में व्याप्त महंगाई और प्रदेश में मौजूद अन्य समस्याओं के निदान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 15 जुलाई को निर्धारित प्रदेश व्यापी प्रदर्शन की रूपरेखा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सर्व समाज की भागीदारी कराना सुनिश्चित करें।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के महावीर चैक स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने की। बैठक के दौरान प्रदेश व्यापी आंदोलन की सफलता के लिए रणनीति तैयार कर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर महंगाई और प्रदेश में व्याप्त अन्य समस्याओं को लेकर पार्टी द्वारा आगामी 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीजल व पेट्रोल की कीमतों के अलावा खाद्य तेल व अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। किसान गन्ने का भुगतान न मिलने की वजह से परेशान हैं। खाद, बीज और बिजली, पानी महंगा होने की वजह से किसानों को आर्थिक झंझटों से गुजरना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। उससे लोगों में रोष व्याप्त है। इन सब घटनाओं के विरोध में समाजवादी पार्टी तहसीलों पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंट के तौर पर पुलिस व प्रशासन काम करना बंद करें अन्यथा समाजवादी लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बैठक का संचालन कर रहे महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट एवं शशांक त्यागी ने संयुक्त रूप से कहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा 15 जुलाई को तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शन में सर्व समाज के लोग भारी संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएंगे। बैठक में वरिष्ठ सपा नेता नूर हसन सलमानी, मुकेश वशिष्ठ, सलीम अंसारी, अमित शील, महक सिंह, फराज अंसारी, प्रवीण उपाध्याय और राहुल सेन आदि सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

25 साल से फरार इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय                

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र से 25 साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को चोपन पुलिस ने 25 साल से फरार एक इनामी अपराधी ओबारा निवासी शमशाद को तेलगुड़वा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शमशाद चोपन थाने में दर्ज मुकदमे में 25 साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू, निर्देश दिया: सीएम

हरिओम उपाध्याय                 

लखनऊ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के प्रयासों में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवडियों के लिये आरटीपीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को लागू किए जाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि श्रावण मास की पारंपरिक कावड़ यात्रा कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक होगी।मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाली श्रावण मास की पारंपरिक कांवड़ यात्रा को कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन में कराए जाने और आवश्यकता अनुसार कांवडियों के लिये आरटीपीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को लागू किए जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के बाद जारी किए गए सरकारी बयान में कहा गया है कि सीएम ने निर्देश दिया है कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक संपन्न होगी। सरकार के बयान के अनुसार उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का कांवड़ यात्रा में शामिल होने अनुरोध किया जाए और दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद करते हुए यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाये। आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में 25 जुलाई से निकलने वाली भगवान शिव के भक्तों की कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी थी। 

उन्होंने कहा था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद स्थापित किया जाए ताकि अनावश्यक भीड़ ना हो और कोविड-19 के संबंध में सतर्कता व सावधानी के सभी उपाय किए जाना सुनिश्चित किया जाए। 

50 से अधिक शहरों तक स्पुतनिक-वी उपलब्ध की

हैदराबाद। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने स्पूतनिक-वी वैक्सीन के देशभर के 50 से अधिक शहरों तक पहुंच जाने की मंगलवार को घोषणा की। लैबोरेटरी की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार स्पूतनिक वी वैक्सीन को भारत में 14 मई को लॉन्च किया गया था। आगामी हफ्तों में इसका वाणिज्यिक प्रसार मजबूत होता दिखेगा।

बयान के अनुसार भारत में वैक्सीन का न तो आसान वाणिज्यिक लॉन्च रोकी गई है और न ही इससे जुड़े अन्य कार्य रोके गये हैं। स्पूतिनक वी काे शुरुआत में हैदराबाद में लाॅन्च किया गया था जिसका तेजी से विस्तार करते हुए अब तक इसे मुम्बई, नवी मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मिरयालगुडा, विजयवाडा, बड्डी, कोल्हापुर, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, कोयम्बटूर, रांची, जयपुर, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, राजकोट, पलक्कड, इलाहाबाद, दिमापुर, कोहिमा, इन्दौर, भोपाल, सूरत, कटक, धारवाड, इरनाकुलम, रतलाम, फरीदाबाद, श्रीनगर, गांधीनगर, वडोदरा, गुलबर्गा, मदुरै, गुन्टूर, कन्नूर, जबलपुर, जालंधर, कानपुर और मैसूरु तक पहुंचा दिया गया है।

बयान के अनुसार डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने वैक्सीन उपलब्धता के लिए देश भर के कई बड़े अस्पतालों के साझेदारी की है। इन अस्पतालों में लोगों को सफलतापूर्वक वैक्सीन लगायी जा रही है।

धुएं से दम घुटने के कारण 6 सदस्यों की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। रात्रि के समय बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के बाद चलाए जा रहे जनरेटर के धुंए से दम घुट जाने की वजह से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जान चली गई। शनएक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जान गंवाने वालों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जनपद में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के बाद रमेश लश्कर के परिवार ने घर में आपातकालीन परिस्थितियों में बिजली आपूर्ति के लिये लगा जनरेटर चालू किया था। जनरेटर चलाने के बाद आई बिजली से पंखे चलने से परिवारजनों को काफी राहत मिली। 

जिसके चलते घर के सभी लोग पंखों की हवा का आनंद लेते हुए सो गये। इसी बीच जनरेटर में कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते जनरेटर का धुंआ सो रहे रमेश लश्कर के परिवार के कमरे में फैल गया। नींद में होने के कारण कमरे में सो रहे लोगों का दम घुटने लगा। लेकिन बेहोशी की हालत में सभी बाहर नहीं निकल सके। मंगलवार की सवेरे पड़ोसियों ने जब घर के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़ते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां पर जमा हुए लोगों की सहायता से घर में बेहोश पड़े मिले 21 वर्षीय अजय लश्कर, 45 वर्षीय रमेश लश्कर, 10 वर्षीय लखन लश्कर, 8 वर्षीय कृष्णा लश्कर, 14 वर्षीय पूजा लश्कर और 20 वर्षीय माधुरी लश्कर उपचार के लिए अस्पताल ले जाये गए। 

जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है। 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...