गुरुवार, 8 जुलाई 2021

चीन ने फिर किया अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का उल्‍लंघन

बीजिंग/ ताइपे। चीन के फाइजर जेट ने एक बार फिर से ताइवान की वायु सीमा में घुसकर अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का उल्‍लंघन किया है। चीन के ये लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में बुधवार की सुबह घुसे थे। ताइवान में चीन के फाइटर जेट द्वारा की गई ये इस माह की चौथी घटना है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पिपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी एयर फोर्स के शांग्‍जी वाई-8 इलेक्‍ट्रॉनिक वारफेयर प्‍लेन दक्षिण पश्चिम से ताइवान के एडीआईजेड में घुसे थे।

इसके जवाब में ताइवान ने इसको लेकर रेडियो वार्निंग दी और अपने विमानों को चीन के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए भेजा। चीन के लड़ाकू विमानों को ताइवान के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्‍टम ने ट्रैक किया था। इससे पहले चीन के विमानों ने इस तरह की हरकत 2,3 और 4 जुलाई को भी की थी। ताइवान के मुताबिक इन विमानों ने काफी कम गति में उड़ान भरी थी।

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

सरकार की कोशिशों से दूसरी लहर पर नियंत्रण: यूपी

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार की लगातार कोशिशों के कारण कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण में है। गुरुवार को श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ जनपद में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले।
उप्र में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 112 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 258 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,789 एक्टिव केस है। इसमें 1,334 लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि पिछले 24 घंटे में केरल में 15 हजार, 600 महाराष्ट्र में 9,558 तमिलनाडू में 3,367 आन्ध्रप्रेदश में 3,166 तथा कर्नाटक में 2,743 नये केस मिले हैं। 

वहीं, उत्तर प्रदेश में विगत दिवस 33 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। जबकि 41 जनपदों में इकाई अंक में संक्रमित पाए गए। वाराणसी में केवल 11 नये केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव 'सूचना' नवनीत सहगल ने बताया कि जनपद कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्ट में कोई कमी न हो। 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 06 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य होने जा रहा है। एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की यह नीति हमारे कोरोना प्रबंधन का मूल है। बीते 24 घंटे 2,59,174 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत से कम रही। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए।

श्री सहगल ने बताया कि विगत 24 घंटे में 07 लाख 10 हजार 958 से अधिक प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 03 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा।

ईडी ने 7 आईपीएस अधिकारियों को तलब किया

मिनाक्षी लोढी            

कोलकाता। कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज्ञानवंत सिंह सहित सात आईपीएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी अधिकारियों का दावा है कि वे पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर जानकारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को अलग अलग तिथि में बुलाया गया है। अधिकारी चाहें तो वे वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होकर सवालों के जवाब दे सकते हैं। 
दरअसल, कोयला घोटाले के मामले की जांच ईडी कर रही है। 

इस मामले में इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हो चुकी है। अब ईडी ने पूछताछ के सात आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची तैयार की और सभी को अलग अलग तिथियों में बुलाया है। इनमें आईपीएस कोटेश्वर राव और आईपीएस सिल्वा मुरुगन से 26 जुलाई को बुलाया है। इसी प्रकार 30 जुलाई को आईपीएस श्याम सिंह से, 02 अगस्त को आईपीएस राजीव मिश्रा, 04 अगस्त को आईपीएस सुकेश जैन से, 05 अगस्त को आईपीएस ज्ञानवंत सिंह और 08 अगस्त को आईपीएस तथागत बसु से पूछताछ होगी। ईडी ने कहा कि जांच की प्रगति के लिए उनसे पूछताछ किया जाना जरूरी है। इनमें से कई लोगाें से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है। हाल के दिनों में ये अधिकारी बर्दवान, पुरुलिया, बीरभूम जैसे जिलों में काम कर रहे थे। कुछ मुर्शिदाबाद और नदिया जैसे जिलों में तैनात थे। 

सीबीआई ने इससे पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा के प्रभारी ज्ञानवंत सिंह से पूछताछ की थी। मई में निज़ाम पैलेस सीबीआई मुख्यालय तलब किए गए थे। कोयला घोटाले के सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला से पूछताछ कर ज्ञानवंत सिंह के स्रोत का मिलान किया गया। इस बार उनसे ईडी की पूछताछ करेगी। पिछले सप्ताह ही प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। ईडी कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा और उसके भाई विकास मिश्रा की छह करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है। ई़डी इससे पहले भी 165 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है।

पीएम अतिशीघ्र करेंगे 9 नए कॉलेजों का लोकार्पण

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के 9 नये मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी अतिशीघ्र करेंगे। इसके लिए सम्पूर्ण तैयारी कर ली जायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है। सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। 

शेष 16 जनपदों के लिए पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। इस संबंध में शासकीय नीति अविलंब तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर तथा जौनपुर में नये मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों, स्मृति स्थलों का व्यवस्थित रख-रखाव किया जाए। इन प्रेरणास्थलों की साफ-सफाई व प्रबंधन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए।

दिल्ली को 293 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ के वेतन एवं पेंशन मामले की दायर याचिका पर गुरूवार काे सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 293 करोड़ रूपये जारी करने के आदेश दिए। अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवक्ता रंजीत शर्मा ने बताया कि आज हुई सुनवाई में उच्च न्यायालय ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए कई आदेश जारी किये। जिसमे दिल्ली सरकार को 10 दिन में तीनों निगमों का जुलाई से दिसंबर के बजट जारी करने और सारी राशि से पेंशन और वेतन का भुगतान करने, उत्तरी निगम के विभिन्न अस्पतालों पर खर्चे का ब्यौरा एवं अत्यधिक घाटा होने के कारण इन्हें केंद्र या दिल्ली सरकार को सौंपने के बारे में दो सप्ताह में हलफनामा दायर करने को कहा है। 

अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. रामचंद्र डबास ने बताया कि उत्तरी निगम ने अपने 317 पेज के हलफनामे में कहा है। वह अपनी आमदनी बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। इस विषय पर न्यायालय ने उत्तरी निगम को विशिष्ट हलफनामा दायर करने को कहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा ने बताया कि न्यायालय ने सभी निगम पार्षदों को मिलने वाली वित्तीय सहायता का पूरा ब्यौरा न्यायालय को सौंपने को कहा हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक गिरिराज शर्मा ने कहा कि विगत लम्बे समय से निगम में वेतन एवं पेंशन कभी भी समय से नहीं मिल रही है। जो पूर्ण रूप से मानवीयता एवं नैतिकता के विरुद्ध है।

हथियार रखने के लाइसेंस मुहैया कराएंगी मुक्ति पार्टी

हरिओम उपाध्याय               
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े अति पिछड़े अल्पसंख्यक मूल निवासियों पर हो रहे लगातार हमले अत्याचार मोब लिंचिंग बलात्कार लूट आदि घटनाएं अफसोस जनक बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार आते ही आत्मसुरक्षा के लिए हथियार रखने के लाइसेंस मुहैया कराएगी।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामधारी दिनकर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अत्याचार बलात्कार मोबलिन्चिग असहाय सर्वहारा वर्ग मुस्लिम दबे कुचले शोषित वर्गो पर अत्याचार बढ़ने पर एक वर्ग विशेष के आतंकवादी संगठनों के द्वारा किए जा रहे हैं। निन्दा करते हुए अफसोस जताया और बातचीत के दौरान प्रोफ़ेसर रामधारी दिनकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी बहुजनो की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा करने हेतु हथियारों के लाइसेंस मुहैया कराएगी। जोकि आसानी से निशुल्क कोई भी प्राप्त कर सकेगा। शासन प्रशासन की आज की स्थिति में कोई भी मूल निवासी सुरक्षित नहीं है, ना बच्चे ना बूढ़े लड़कियां औरते सब बेतहासा मजलूम बन गये हैं। गतदिनो आजमगढ़ में हुई घटना हाथरस की घटना आदि झकझोर कर देने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए मूल निवासियों को ताकतवर बनाने की जरूरत है और बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी। बहुजनों को पूर्णतया सुरक्षित करने के मिशन को पूरा करने का भरसक प्रयास करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने कहा कि बी एम पी मूलनिवासियो का एकमात्र सहारा है। वरना सभी तीन परसेंट विदेशियों के कब्जे में आ गए हैं। कोई भी राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्तर का हो या क्षेत्रीय स्तर का हो सभी मनुवाद मनुस्मृति वाले आतंकवाद के साए में दबकर रह गए हैं। आज देश की स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है। आर्थिक और सामाजिक स्तर से देश को डुबाने का काम किया है। मूल निवासियों को एकमात्र एक सहारा नजर आने लगा और आज उत्तर प्रदेश में चारों को बहुजन मुक्ति पार्टी की मांग बढ़ रही डरने की कोई आवश्यकता नहीं! शोषित पिछड़े अति पिछड़े वर्गों को एक आजादी की जंग लडनी है। ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी है। बहुजन मुक्ति पार्टी आयेगी तो ही आजादी आएगी। बहुजन मुक्ति पार्टी राजनीति ही नहीं व्यवस्था परिवर्तन करने का काम करेगी जो आज समाज को जरूरत है।

दिलीप ने गांव ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा: यूपी

कौशाम्बी। विकासखंड चायल का दुर्भाग्य है कि इसको आयातित ब्लाक प्रमुखों से गुजारा करना पड़ रहा है। जनपद सृजन के बाद यह तीसरा मौका है। जब चायल ब्लाक को दिलीप प्रजापति के रुप में तीसरा आयातित ब्लाक प्रमुख मिलने जा रहा है। पार्टी में स्थानीय लोगों को टिकट देने से दूर भागती है और गैर जनपद के लोग फर्जी आधार आवास बनवा कर कौशांबी की राजनीति में शामिल हो जाते हैं। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में पार्टी को फिर भुगतना पड़ता है।
सबसे पहले इसकी शुरुआत शहर पश्चिमी की विधायक रहीं पूजा पाल के अति घनिष्ठ साथी रहे प्रयागराज के पीपलगांव निवासी दिलीप पाल ने चायल तहसील के उमरपुर नीवां गांव निवासी बनकर ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा और वह विजयी रहे। दूसरी बार सुलेमसराय निवासिनी पूर्व सांसद गृहमंत्री धर्म की पुत्रवधू निर्मला देवी ने तहसील क्षेत्र के रसूलाबाद कोइलहा गांव की निवासी बनकर चुनाव लड़ा और वह प्रमुख बन गई। मौजूदा समय में तीसरी बार गौसपुर कटहुला गांव निवासी दिलीप प्रजापति इतिहास रचने जा रहे हैं। इनकी पत्नी गांव की निवर्तमान प्रधान रह चुकी हैं। यह भी चायल तहसील क्षेत्र के निवासी बनकर मीरपुर गांव से निर्विरोध बीडीसी चुने गये और अब निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने जा रहे है। बीजेपी समर्थित पर्चा दाखिल करने के बाद निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जा सकते है।
विजय कुमार 

जनरल नरवणे ने रक्षामंत्री लोरेंजो से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को रोम में इटली के अपने समकक्ष लेफ्टिनेट जनरल पिएट्रो सेरिनो और रक्षा मंत्री लोरेंजो ग्वेरिनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर केन्द्रित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। थलसेना प्रमुख दो देशों ब्रिटेन और इटली की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को इटली की दो दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंचे।अधिकारियों ने इटली के रक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात के बारे में कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की। थलसेना ने ट्वीट किया, ”थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने इटली के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो से मुलाकात कर संयुक्त सैन्य सहयोग से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।”

परिवार-पार्टी के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया

अविनाश श्रीवास्तव            

समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-चिराग गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर मंत्री बनने की महात्वाकांक्षा में परिवार और पार्टी के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने गुरुवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षणिक लाभ के लिए चाचा ने न केवल पार्टी को तोड़ा बल्कि मेरे पिता एवं लोजपा के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान की पीठ मे भी खंजर घोंपा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी के जनाधार को मजबूत करना है और उसी की एक कड़ी आशीर्वाद यात्रा है। पासवान ने दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में जल्द ही बड़ी टूट होगी। नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है और बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

बिट्रेन में संक्रमण के 32,548 मामलें सामने आएं

लंदन। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 32,548 मामले सामने आये हैं। जो जनवरी के बाद से सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 49,90,916 हो गयी है। देश में इस दौरान संक्रमण से 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,28,301 हो गयी। 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 4.55 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है और 3.4 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल गयी हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा था कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के इंग्लैंड के रोडमैप के अंतिम चरण के तहत 19 जुलाई को अधिकांश कोविड -19 प्रतिबंध समाप्त कर दिये जाएंगे। इसकी पुष्टि 12 जुलाई को सरकार द्वारा ताजा आंकड़ों की समीक्षा के बाद की जाएगी। मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने हालांकि जॉनसन पर अपनी योजनाओं से देश को अव्यवस्था और भ्रम में डालने का आरोप लगाया है।

भेजे गए समन को निरस्त करने से इनकार: एचसी

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली विधानसभा शांति एवं सौहार्द समिति द्वारा फेसबुक के उपाध्यक्ष अजित मोहन को भेजे गये समन को निरस्त करने से गुरुवार को इनकार कर दिया। इसके साथ ही अजित मोहन के दिल्ली विधानसभा समिति के समक्ष पेश होने का रास्ता साफ हो गया।न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति के पास यह अधिकार है कि वह फेसबुक के अधिकारियों को किसी मुद्दे पर समन भेज सके। 
खंडपीठ ने कहा कि समिति के पास सवाल पूछने का अधिकार है। किन्तु वह कोई सजा नहीं सुना सकती है। साथ ही उसने समिति द्वारा भेजे गये समन को रद्द करने से इनकार कर दिया।न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा दायर की गयी अपील काफी असामयिक है। क्योंकि अभी तक समन जारी करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। न्यायालय ने कहा कि विधानसभा की समिति कोई तफ्तीश शुरू नहीं कर सकती। 
खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि यदि समिति अपने अधिकारों से इतर कोई आदेश देती है तो फेसबुक के अधिकारी पेश होने से इनकार कर सकते हैं।

रथयात्रा को कई शर्तों के साथ निकालने की मंजूरी दी

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ मंदिर की सालाना रथ यात्रा को इस बार कई शर्तों के साथ निकालने की मंज़ूरी दे दी है। ओड़िशा की पुरी की रथ यात्रा का बाद देश में दूसरी सर्वाधिक इस रथ यात्रा के 143 वें वार्षिक संस्करण का पिछले साल कोरोना के चलते गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के मद्देनज़र आयोजन नहीं हो सका था।गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने आज पत्रकारों को बताया कि 144 वीं रथ यात्रा के 12 जुलाई के आयोजन को राज्य सरकार ने शर्तों के साथ मंज़ूर दी है। क़रीब 14 किमी लम्बे यात्रा मार्ग के पूरे इलाक़े में यानी सात थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू रहेगा। 
इस दौरान प्रसाद वितरण नहीं होगा। अहले सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर साल की तरह मंगला आरती में भाग लेंगे।रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के तीन रथनुमा वाहन और मंदिर महंत का वाहन समेत केवल पांच वाहन ही भाग ले सकेंगे। इस दौरान ट्रकों, भजन मंडलियों, अखाड़ाओं, हाथी आदि को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। रथ को खींचने वाले खलासियों के लिए पूर्ण में कम से कम टीके की एक डोज़ और अधिकतम 48 घंटे पुराना नेगेटिव कोरोना आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
रथ यात्रा की शुरुआत से पहले मंदिर में सोने की झाड़ू लगाने की पहिंद विधि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल करेंगे। पूरी यात्रा कोरोना प्रोटकाल के अनुरूप होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर को टालने के लिए पूर्व प्रबंध में लगी है, रथ यात्रा को इस तरह से आयोजित किया जा रहा है। रथ यात्रा मार्ग पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था और तैनाती होगी।

ज्ञातव्य है कि गुजराती कैलेंडर के हिसाब से आषाढी बीज यानी आषाढ़ माह की दूसरी तिथि को निकलने वाली अहमदाबाद की रथ यात्रा में आम दिनों में लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं। यात्रा पुराने शहर के जमालपुर स्थित मंदिर से अहले सुबह निकल कर सरसपुर में भगवान के मौसा के घर जाती है और दोपहर को वह थोड़ी देर विश्राम (जब वह लाखों लोगों को भोजन जैसा प्रसाद दिया जाता है) के बाद देर शाम तक वापस लौटती है।इस दौरान लाखों लोगों का हुजूम सड़क पर रहता है। यात्रा मार्ग के साम्प्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील होने के कारण सुरक्षा के लिए हज़ारों पुलिस कर्मियों और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की जाती है। पूर्व में रथ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा की भी घटनायें होती रही हैं।

चमेली फूल का निर्यात अमेरिका व दुबई के लिए किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। तमिलनाडु में मदुरै के विशेष चमेली के फूल मल्ली तथा अन्य परंपरागत फूल बटन गुलाब, लिली और गेंदा फूल का निर्यात अमेरिका और दुबई के लिए किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इससे विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों के घरों और मंदिरों में ताजे फूलों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
फूलों के निर्यात लिये किसानों के साथ सीधा संपर्क किया गया जिसमें लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार मिला। आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपये मूल्य के ताजे फूल चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को निर्यात किए गए थे।
फूलों के निर्यात लिये किसानों के साथ सीधा संपर्क किया गया जिसमें लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार मिला। आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपये मूल्य के ताजे फूल चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को निर्यात किए गए थे।

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...