बुधवार, 7 जुलाई 2021

मजदूर संगठनों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

राणा ओबराय                      
कैथल। हरियाणा के कैथल जिले की कलायत तहसील में आज मजदूर संगठनों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी और मनरेगा यूनियन ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम के जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन दिया।
मजदूर पार्टी के सुनिल ने इस अवसर पर कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने मेहनतकश आबादी के हालात बद से बदतर कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां एक ओर बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ी है और दवा इलाज की कमी से लोग पहले से जूझ रहे हैं, वहां नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय महंगाई का बुल्डोजर चला रही है। प्रदर्शन में गांव चौशाला, कलायत, रामगढ़ के लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख पद के लिए कैंडिडेटस का ऐलान किया: भाजपा

हरिओम उपाध्याय            
मुज़फ्फरनगर। जनपद के 9 ब्लॉक पर प्रमुख पद के लिए भाजपा ने आज अपने कैंडिडेटस का ऐलान कर दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने लिस्ट जारी कर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चरथावल ब्लॉक से अक्षय पुंडीर, जानसठ से नरेंद्र सिंह, पुरकाजी से मालती रानी, बघरा से श्रीमती रितु चौधरी, बुढाना से सूर्यकांत त्यागी , मोरना से अनिल कुमार राठी, शाहपुर से अरविंद त्यागी, सदर से वर्षा चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि अभी खतौली ब्लॉक पर किसी की घोषणा नहीं की गई है।

सड़क के किनारे लाश मिलने से मचा हड़कंप: यूपी

हरिओम उपाध्याय           
आजमगढ़। आजमगढ़ के थाना अतरौलिया के तेजापुर में बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे अभय राज यादव अपने सहयोगी मदन गुप्ता से यह कहकर निकले कि टहलने जा रहे हैं। वही अभय राज यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में एनएच 233 सड़क के किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल112 नंबर को दी। सूचना मिलते ही सहयोगी कर्मचारी मदन गुप्ता ने पहुंच कर लाश की शिनाख्त अभय राज यादव पुत्र शिवपूजन यादव 46 वर्ष ग्राम समेंदा, थाना सिधारी जिला आजमगढ़ के रूप में की। मृतक अभी 15 दिन पहले ही तेजापुर स्थित देसी शराब की दुकान संजय सिंह नामक व्यक्ति का देशी शराब का ठेका है जिसपर दो सेल्समैन कार्यरत हैं।
जिनका नाम मदन गुप्ता तथा अभय राज यादव ड्यूटी करने आया था। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रीता पुत्र आनंद मोहन18 वर्ष तथा नीलरतन 16 वर्ष भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि मुझे सूचना दी गई कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है और मैं यहां आया। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि एक्सीडेंट या हार्टअटैक से मेरे भाई की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी। इसकी लिखित सूचना शराब ठेके पर कार्यरत दूसरे कर्मचारी मदन गुप्ता ने दी।

नामांकन को ध्यान में रखा, उम्मीदवारों की घोषणा

हरिओम उपाध्याय               
आजमगढ़। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा ने लखनऊ से 8 जुलाई को होने वाले नामांकन को ध्यान में रखते हुए जिले में भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने जिला मुख्यालय के पल्हनी ब्लाक से संजय यादव, मुहम्मदपुर ब्लाक से पूर्व मंत्री डा.कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के भाई विजय विश्वकर्मा, जहानागंज से पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के करीबी रमेश कन्नौजिया, अजमतगढ़ से मनीष मिश्रा पिंटू, अतरौलिया से हर्षित सिंह, अहरौला से सुनीता सिंह, कोयलसा से पूजा यादव, तरवा से मतानू राम, पल्हना से अनुराग सिंह, पवई से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव के भाई वरुण कांत यादव, बिलरियागंज से शुभ्रा राय, मेंहनगर से निर्मला देवी, महाराजगंज से सुनीता यादव, मार्टिनगंज से यशवंत शर्मा, मिर्जापुर से गीता जायसवाल, रानी की सराय से विपिन सिंह, सठियांव से सरिता सिंह और हरैया से संदीप पटेल को टिकट दिया है। जबकि ठेकमा, तहबरपुर, फूलपुर और लालगंज ब्लॉक से भाजपा को कोई प्रत्याशी नहीं मिल सका है। 
दिलचस्प बात यह है कि सपा ने पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी उसमें पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई की पुत्र वधू अर्चना यादव पत्नी स्व वीरेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किए है। साफ है कि अगल बगल की सीटों से रमाकांत यादव के घर के दो सदस्य धुर विरोधी पार्टियों से भाग्य आजमा रहे हैं।

जज पर सवाल उठाने के केस पर 5 लाख का जुर्माना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है और अदालत ने जज पर सवाल उठाने के मामले पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस कौशिक चंदा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार पाते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन पैसों का इस्तेमाल कोविड-19 से पीड़ित परिवारों के सदस्यों की मदद में किया जाएगा। बता दें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में हार के बाद अदालत में दायर याचिका की सुनवाई के लिए जज बदलने की मांग की थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका दूसरी पीठ को सौंपे जाने का अनुरोध किया था। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उनकी याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा भाजपा के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव याचिका पर फैसले के राजनीतिक निहितार्थ होंगे। इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि विषय को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा दूसरी पीठ को सौंप दिया जाए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा का चुनाव आठ चरणों में हुआ था और 2 मई को नतीजे घोषित किए गए थे।बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोट से मात दी थी,लेकिन ममता बनर्जी हार मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने शुवेंदु अधिकारी की जीत के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और चुनाव आयोग पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

सायरा बानो को दिलीप की मौत का पुरसा देंगे नवेद

हरिओम उपाध्याय             
रामपुर। हिन्दी फिल्मों के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां की बेटी नवाबजादी सबा अली खां की शादी जस्टिस बदर दुररेज अहमद के साथ हुई, तब भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। रामपुर नूरमहल पहुंचने पर दिलीप कुमार का भव्य स्वागत किया गया था। इसके अलावा दिलीप कुमार बेगम नूरबानो के चुनाव प्रचार में भी रामपुर आए। दिलीप कुमार शाही परिवार के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि वह शीघ्र ही मुंबई जाकर सायरा बानो को दिलीप कुमार की मौत का पुरसा देंगे।
मशहूर फिल्म अभिनेता यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार के निधन से रामपुर के शाही खानदान को काफी दुख पहुंचा है। उनके इंतक़ाल की खबर पाकर सांसद बेगम नूरबानो और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां गहरा शोक व्यक्त किया है। फिल्म स्टार दिलीप कुमार के इंतकाल की खबर के बाद नूर महल में गम का माहौल है।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि दिलीप साहब से उनकी आखिरी मुलक़ात 2003 में हुई थी। नवेद मियां ने बताया कि जब वह पाकिस्तान गये थे तब पेशवार में दिलीप साहब के पुश्तैनी मकान भी पहुंचे थे। नवेद मियां ने बताया कि दिलीप कुमार से उनके दादा रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की दोस्ती 1957 में हुई थी। तब विमल रॉय दिलीप कुमार के साथ अपनी फिल्म मधुमती के लिये नैनीताल में लोकेशन सर्च करने आये थे। नवाब रज़ा अली खां भी उस समय नैनीताल में थे और उनकी मुलाक़त दोनो से गई। नवाब साहब ने उनसे कहा कि रामपुर रियासत की प्रॉपर्टी घोड़ा खाल के पहाड़ों पर शूटिंग कर लें। यह लोकेशन उन्हे पसंद आ गई और पूरी फिल्म यहीं शूट की गई। तब से हो दिलीप साहब और नवाब रजा अली खां अच्छे दोस्त बन गये। नवेद मियां ने बताया कि दिलीप कुमार ने नवाब रजा अली खां के बाद नूर महल से भी यही रिश्ता कायम रखा।
वह नवाब जुल्फिकार अली खान उर्फ मिक्की मियां और बेगम नूरबानो के हर चुनाव में प्रचार के लिए रामपुर आते थे जब नवाबजादी सबा अली खां की शादी जस्टिस बदर दुररेज अहमद के साथ हुई तब भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। दिलीप कुमार शाही परिवार के सुख दुख में हमेशा शामिल रहे थे। नवेद मियां ने बताया कि वो शीघ्र की मुंबई जाकर सायरा बानो को दिलीप कुमार की मौत का पुरसा देंगे।

नागरिकों को भूटान में नहीं जाने का परामर्श दिया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने भूटान में कोविड संबंधी हालात को देखते हुए अपने नागरिकों को वहां नहीं जाने का परामर्श दिया है तथा श्रीलंका में आतंकवाद के कारण लोगों से वहां की यात्रा पर पुन: विचार करने को भी कहा है। हाल में जारी यात्रा परामर्श में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण भूटान की यात्रा नहीं करें।” इसमें मंत्रालय ने कहा कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भूटान के लिए यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी नहीं किया है जो इस बात का संकेत है कि देश में कोविड-19 के प्रकोप का स्तर क्या है यह पता नहीं चल पाया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि आपने एफडीए द्वारा अधिकृत किया टीके की पूरी खुराक ले ली है तो आपको कोविड-19 की चपेट में आने और गंभीर लक्षण विकसित होने का खतरा कम है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया सीडीसी की टीका लगवा चुके लोगों और बिना टीका लगवाए यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए जो विशेष सलाह हैं उन्हें देख लें। मंत्रालय ने अमेरिकी लोगों से कोविड-19 के कारण श्रीलंका की अपनी यात्रा पर पुन:विचार करने का सुझाव दिया और कहा कि ”वहां पर आतंकवाद के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतें। इसमें कहा गया कि सीडीसी ने श्रीलंका में कोविड के कारण तीसरे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है जो इस बात का संकेत है कि वहां पर कोविड-19 का स्तर काफी अधिक है।

खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार शाम को बड़ा बदलाव होना है। उससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल जारी है। मंत्रिमंडल में नए नामों के जुड़ने से पहले कुछ पुराने नामों को विदाई दी जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से पीएम को इस्तीफा भेजा।
जानकारी के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक को खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया गया है। कोरोना होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य लगातार ठीक नहीं था। ऐसे में अब उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है। 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कुख्यात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और कुख्यात आतंकवादियों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को हंदवारा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। वह आतंकवाद से जुड़े अनेक अपराधों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि जिले के हंदवारा में पाजीपोरा-रेनान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में हलवाई मारा गया।

100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह पहली बार है। जब राष्ट्रीय राजधानी में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महँगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गई।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये और डीजल की 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। कोलकाता में भी पेट्रोल 39 पैसे महँगा होकर 100.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। वहाँ डीजल की कीमत 23 पैसे बढ़ी और एक लीटर डीजल 92.50 रुपये प्रति डॉलर का बिका। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल के दाम में 18 पैसे की वृद्धि की गई। वहाँ अब पेट्रोल 106.25 रुपये और डीजल 97.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महँगा होकर 101.06 रुपये और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा: यूके

पंकज कपूर            
दिनेशपुर। विधानसभा गदरपुर के कस्बा दिनेशपुर में विद्युत अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त आम आदमी पार्टी के विधान सभा संगठन मंत्री अमरदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को विद्युत कटौती से नाराज आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अमरदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों लोग एकत्र होकर विद्युत कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी जताते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विद्युत सप्लाई दुरुस्त किए जाने की मांग की। इस दौरान अमरदीप सिंह विर्क ने कहा आम आदमी पार्टी जनता को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए उनके साथ खड़ी है। 
उन्होंने कहा यदि विद्युत सप्लाई समस्या का समाधान अगले 48 घंटे में नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों को गर्मी के समय मैं 12, 12 घंटे की अनियमित कटौती और क्षेत्र के लोगों को आ रही विद्युत संबंधी समस्याओं से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। अधिशासी अभियंता द्वारा शीघ्र ही विद्युत समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर आम आदमी पार्टी ने 48 घंटे का समय दिया इसके पश्चात आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर विद्युत घर में धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना विश्वास, रेखा सरकार, सिमरनजीत सिंह विर्क, सुशांत सिंह, विक्रम, खुर्शीद, सुखबीर, आसित मंडल, अर्शदीप, राहुल सहित तमाम कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-326 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, जुलाई 8, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...