रविवार, 4 जुलाई 2021

अमेरिका को सीधे देख लेने की धमकी दे रहा हैं 'चीन'

बीजिंग/ ताइपे। ताइवान के मामले में चीन आक्रामक हो गया है और अब वह अमेरिका को सीधे देख लेने की धमकी दे रहा है। चीन ने अप्रत्‍यक्ष रूप से जंग की धमकी दी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है, कि ताइवान हमारी मुख्य भूमि का हिस्सा है और अमेरिका इस मामले में हस्तक्षेप कर खतरा उठा रहा है। वांग ने अमेरिका और सहयोगी देशों की उनके देश के खिलाफ बन रही योजनाओं की भी आलोचना की। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की शीत युद्ध की मानसिकता से कोई जीत हासिल नहीं होगी, सिर्फ सपने ही देखे जा सकते हैं।

इस मानसिकता से बेहतर दुनिया का निर्माण तो असंभव ही है। अमेरिका ताइवान के मामले में जोखिम उठा रहा है। चीन के एकीकरण को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। ज्ञात हो कि चीन लंबे समय से ताइवान पर दावा करता रहा है। बीजिंग में नौवें विश्व शांति मंच के उद्घाटन समारोह में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका और सहयोगी देशों की हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बनाई गई रणनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस रणनीति को कचरे के ढेर में डाल देना चाहिए। इसका कोई फायदा नहीं होने वाला।

यूपी: 24 घंटे में 128 नए कोरोना संक्रमित मिलें

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब उत्तर प्रदेश में समाप्ति की ओर जाती दिखाई दे रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों की अवधि में केवल 128 नए मरीज मिले और 305 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में आधिकारिक रूप से केवल 1 मरीज की दर्ज की गई। प्रदेश में अब 2,264 सक्रिय संक्रमित हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अब प्रदेश में कुल 16,81,717 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि 22,640 मरीजों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी इस अवधि में सबसे अधिक 13 मरीज राजधानी लखनऊ में मिले। दूसरे नंबर पर प्रयागराज जिला रहा। जहां 11 नए मरीज मिले। 24 घंटों में एकमात्र मरीज की मौत सीतापुर जिले में दर्ज की गई। जबकि सबसे ज्यादा मरीज 59, मुजफ्फरनगर जिले से डिस्चार्ज किए गए।

गाजियाबाद में 10 अगस्त तक धारा-144 लागू, निर्देश

अश्वनी उपाध्याय            

गाजियाबाद। कोराना संक्रमण को रोकने लिए जारी साप्ताहिक लॉकडाउन के साथ गाजियाबाद में 10 अगस्त तक धारा-144 लागू कर दी गई है। इस दौरान शादी व अन्य समारोह में अधिकतम 50 लोगों व अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों की इजाजत होगी। साथ ही किसी प्रकार की रैली, जुलूस, धार्मिक, राजनीतिक रैली के लिए इजाजत लेनी होगी। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मास्क न पहनने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायें।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है। इसके साथ ही सप्ताह के बाकी दिन रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रतिबंध है। जनपद में कोई भी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सास्कृतिक, धार्मिक रैली, जुलूस के लिए इजाजत लेनी होगी। सभी आवश्यक वस्तुओं व मंडी की दुकान तय समय तक ही खुलेंगी। बिना मास्क के सामान नहीं बेचेंगे। साथ खरीददार को भी मास्क लगाना जरूरी होगा।

विधानसभा के वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया

सत्येंद्र पंवार              
मेरठ। मलिन बस्तियों में पार्षद मेयर विधायक सांसद सब नदारद है। महामारी का प्रकोप जबरदस्त हावी हो चुका है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने टीम के साथ मेरठ दक्षिण विधानसभा के वार्डो, ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और जन समस्याओं को सुना इसमें पाया गया कि वार्ड 84 में मलिन बस्ती आती है। शाहजहां कॉलोनी लिसाड़ी रोड नूर नगर ईरा गार्डन रोड ग्राम नरहेड़ा रोड ग्राम गगोल गांवड़ी खेड़ा आदि गांवों का दौरा किया और पाया कि कोई भी पूछने वाला नहीं है। सड़कों का हाल बुरा है, आने वाला वक्त जो बरसात का होगा। वह बड़ा दूभर गुजरने वाला है। 
एक और महामारी का संकट छाया हुआ है। दूसरी ओर पानी जलभराव की स्थितियों से गंदगी से महामारी फैलने का जबरदस्त प्रकोप है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं, यदि सरकार के सब दावे झूठे हैं दिखावा और ढकोसला है। यह गुंडागर्दी की सरकार है, जिसमे आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। ना बच्चे ना बूढे ना जवान बस लोकडाउन इन का हथियार है। जिससे लोग भुखमरी की कगार पर जी रहे हैं ? पुलिस विभाग जबरदस्त किसी पर भी कोई भी केस ठोक दे कर लोगों को यातनाएं दे रही हैं। शासन प्रशासन मनमानी पर उतरा हुआ है। जो बीएमपी कभी नहीं होने देगी, लोगों से बात की गई। वार्ड 84 में बेबी मैडम से उन्होंने जानकारी दी कि यहां कोई देखने वाला कभी आता नहीं। 
अभी आते हैं तो बस चले जाते हैं या अपनी खबर बना करके क्या अपनी फोटो खिंचाई और चले गए ? लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही बहुजन मुक्ति पार्टी की मेरठ दक्षिण प्रभारी ऑडी गाड़ी ने अफसोस और चिंताजनक वक्तव्य में कहा कि मजलूम मजदूर मलिन बस्तियों का कोई हिमायती नहीं है। लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी मलिन बस्तियां ही नहीं पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजाति मूल निवासियों के एकमात्र पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी है। जो आने वाले वक्त में आप सभी का सहयोग है। 
कर उच्च लेवल पर मलिन बस्तियों में कार्य किए जाएंगे पिछड़े अति पिछड़ों के लिए जबरदस्त तरीके से कार्य के जाएंगे और आने वाले वक्त में केवल एक ही विपक्ष और पक्ष का कार्य बहुजन मुक्ति पार्टी कर रही है। और करती रहेगी आने वाले वक्त में मूलनिवासी बहुजनो की सरकार बनेगी जो एकमात्र पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी है अन्यथा सब दिखावा है। सब समाज को धोखा दे रही हैं। पार्टी पदाधिकारी कार्य कर्ता में मास्टर शकील सैफी, ओमवीर सिंह, आवेश अहमद, मोहम्मद साबिर इरशाद, बेबी नाज, नौशाद अहमद, जावेद इस्राइल, मेराजुद्दीन एजाज, अब्दुल हमीद सलाउद्दीन, गुलशन आसिफ, तमन्ना सईद अनवर, मूलचंद महेंद्र पाल कुशवाहा, सत्येंद्र सैनी, मूल्य कश्यप, विजय ओंकार, गुरु वचन आदि मौजूद।

मूल निवासियों की हिमायत करने के लिए शपथ ली

सत्येंद्र पंवार                
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर मोहम्मद सादिक एवं कय्यूम सैफी ने किठौर विधानसभा के हसनपुर कलां निवासी ने संविधान बचाने एवं गरीब मजदूर मजलूम मूल निवासियों की हिमायत करने के लिए शपथ ली।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह बाबर मलिक महेश कुशवाहा आदि ने किठौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और हसनपुर कला में नुक्कड़ सभा की। जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर मोहम्मद कयूम सैफी एवं मोहम्मद सादिक नए बहुजन मुक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में चौधरी बाबर बाबा, टिंकू राजा चौधरी, उमेश कुमार, आशीष, मोहम्मद खालिक, अब्दुल रहमान, सैफी आदि ने विचार सुने और तन मन धन से पार्टी का सहयोग करने के लिए कहा।

राजनीतिक: नेता बीरेंद्र से मिलने पहुंचे सीएम खट्टर

राणा ओबराय                
चंडीगढ़। हरियाणा के तेज तरार नेता बीरेंद्र सिंह से उनके दिल्ली निवास पर एकाएक हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर मिलने पहुंच गए। यह मिलन कुछ संकेत दे रहा है। खट्टर औऱ बीरेंद्र की इस मुलाकात का राजनीतिक पंडित कुछ अलग तरह का मतलब निकाल रहे हैं। कुछ विद्वानों का कहना है कि मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में शायद उनके पुत्र औऱ सांसद बृजेन्द्र सिंह को मन्त्री बनाने का सन्देश देने के लिए खट्टर उनके निवास पर गए हैं। अन्य इसको किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ मान रहे हैं। मतलब कोई भी हो। हरियाणा की राजनीति में कुछ नया होने की सम्भावना साफ दिख रही है।

पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा करने का प्रयास

कौशाम्बी। शासन के निर्देश पर इलाके में पौधारोपण किया गया है। बड़े पैमाने पर सरकारी नुमाइंदों ने पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा करने का प्रयास किया है। इसी क्रम में मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलाक नागर मे ग्राम प्रधान लालता प्रसाद एव अरविन्द सिंह ग्राम विकास अधिकारी पंचायत मित्र मकसूद अहमद द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया एवं पौधों का हमारे जीवन में कितना महत्व है। इसके बारे में ग्रामीणों को जानकारी भी दी गयी। 
इस मौके पर पौधारोपण कर रहे लोगों ने कहा कि वृक्ष हमे ऑक्सीजन देते हैं। मानव जीवन में वृक्ष की बहुत आवश्यकता है। इसकी देखभाल करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि धरती से वृक्ष गायब हो जाएंगे तो मानव जीवन पर अकाल पड़ जाएगा। आम जनमानस को वृक्ष लगाने के लिए अधिकारियों ने प्रेरित किया है।
समीर अहमद 

दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

अतुल त्यागी               
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां केमिकल फैक्ट्री में जा रहे टैंकर में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया।
कुछ ही देर के अंदर ट्रक में लंबी-लंबी लपटें उठने लगी आसपास की फैक्ट्रियों में आग लगने का खतरा मंडराने लगा उसी दौरान फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग ब्रिगेड की गाड़ी को किया फोन।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, तब जाकर ली। लोगों ने राहत की सांस फैक्ट्रियों में आग लगने का सिलसिला पहला नहीं अब से पहले भी कई फैक्ट्रियों में लग चुकी है, आप लोगों ने बचाई है। भाग कर अपनी जान दमकल की गाड़ियों नजदीक में किया जाए इंतजाम, तो होने वाली घटनाओं पर जल्दी लगाया जा सकता अंकुश।

गर्मी के कारण आइसक्रीम की बिक्री 35 प्रतिशत घटी

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। अमूल ब्रांड दूध और उससे बने उत्पादों का कारोबार करने वाली सहकारी कंपनी जीसीएमएमएफ का वित्त 2020-21 में कारोबार कोविड-19 के प्रकोप के बावजूद कोविड-19 दो प्रतिशत बढ़कर 39,200 रुपये रहा। कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने रविवार को यह जानकारी दी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लि. (जीसीएमएमएफ) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,550 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। 
सोढ़ी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान बिक्री में वृद्धि की रफ़्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन चालू वित्त वर्ष में इसमें तेजी वापस आने की उम्मीद है। 
सोढ़ी ने कहा, ”हमने पिछले वित्त वर्ष के दौरान दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान ताजा दूध, चीज, दही, छाछ और पनीर जैसे उत्पादों की श्रेणी में बिक्री 8.5-9 प्रतिशत बढ़ी थी।”
सोढ़ी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आइस क्रीम की बिक्री गर्मियों के दौरान लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 35 प्रतिशत घट गई। पाउडर दूध का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ”हम प्रतिदिन 150 लाख लीटर दूध बेचते हैं। गुजरात से लगभग 60 लाख लीटर, दिल्ली-एनसीआर से 35 लाख लीटर और महाराष्ट्र से 20 लाख लीटर दूध बिकता है। हम चालू वित्त वर्ष के दौरान दोहरे अंकों की उच्च वृद्धि पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

दिल्ली में संक्रमण के 94 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई। जबकि संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक, पिछले साल महामारी फैलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 14,34,554 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 14.08 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 24,995 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या कम हो कर 992 रह गई है। भारत में कोविड-19 और टीकाकरण संबंधी आंकड़े जुटाने वाले ‘कोविड19 इंडिया ओआरजी’ के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
उस दिन रोगियों की संख्या 862 थी। ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन 52, 856 आरटी-पीसीआर जांच समेत 75,133 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 86 मामले सामने आए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

झगड़े का मामला, तिहाड़ जेल में बंद है सुशील: खेल

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में दो बार पदक हासिल कर देश का नाम रौशन कर चुके पहलवान सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से टेलीविजन उपलब्ध कराने की मांग की है कि ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैचों के बारे में जानकारी मिल सके। यहां के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के मामले में कुमार तिहाड़ जेल में बंद है। गौरतलब है कि इससे पहले मंडोली जेल में रहते हुए सुशील ने विशेष आहार तथा सप्लीमेंट्स उपलब्ध करवाने की मांग की थी। कुमार को मामले में सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से पकड़ा गया था। 
आरोप हैं कि कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू तथा अमित कुमार पर हमला किया था।धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार ने टेलीविजन की मांग अपने वकील के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि कुमार ने टेलीविजन मुहैया कराने का अनुरोध इसलिए किया है ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैच के बारे में जानकारी मिल सके। पूर्व में दिल्ली की एक अदालत ने कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी।कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नबंर दो में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में कुमार सहित अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि कुमार ही हत्या मामले में ”मुख्य दोषी और इसका मास्टरमाइंड” है। साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है।

पाकिस्तानी कहने पर किसान नेता का पुतला जलाया

राणा ओबरॉय           
हिसार। पंजाब खत्री एकता समिति के सदस्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पिछले दिनों पाकिस्तानी कहने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का आज पुतला जलाया।
हांसी में उमरा गेट पर समिति के सदस्यों ने चढ़ूनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की। संगठन के प्रधान विनोद जुनेजा ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा कि चढ़ूनी ने ऐसे बयान से सामाजिक भाइचारे को चोट पहुंचाने की कोशिश की है और यह बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समिति सरकार से मांग करती है कि चढ़ूनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...