मंगलवार, 29 जून 2021

हैरतअंगेज: पूर्व राष्ट्रपति को 15 माह की सजा सुनाईं

प्रिटोरिया। क्या किसी पूर्व राष्ट्पति को भी आज तक कोई सजा हुयी हो, हममें से शायद ही किसी ने इस तरह की सजा की बात सुनी हों ? लेकिन, यह अनोखा मामला सच हुआ है और वह भी भारत में नही, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में। यहां के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा को अदालत की अवमानना मामलें मे 15 माह की सजा सुनाई गयी है। पूर्व राष्ट्रपति को सजा इसलिए सुनाई गयी, कि उन्होनें विगत वर्ष नवम्बर माह में स्टेट कैप्चर मे जाचं आयोग के समक्ष सुनवाई का बहिष्कार करने तथा इसमें शामिल होने से मना कर दिया था। हैरानी की बता तो यह है कि जैकब जुमा ने बार बार यह बात भी कही किवे जाचं आयोग को सहयोग करने के बजाये जेल जाना पंसद करेगे। 

खास बात तो यह है कि अदालत के अनुसार यह सजा किसी भी तरह से निलबिंत ही नही की जा सकती। देश के विभिन्न संस्थानों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की जाचं कर रहे आयोग ने यह सिफारिश की थी कि पूर्व राष्ट्पति को दो वर्ष की सजा सुनाई जाये।मंगलवार को सुनाईं गई इस सजा में साविंधानिक अदालत के न्यायमूर्ति सिसी खाम्पेपे ने यह भी कहा कि जैकब जुमा के इस मामले पर दिये गये बयान विचित्र और बर्दाश्त करने योग्य नही हेै। जिस व्यकित ने एक बार नही, बल्कि दो-दो बार देश के कानून और सविधान के पालन की शपथ ली हो वह उनका इस तरह उल्लंधन और उपेक्षा करे। इसे समाप्त करने का प्रयास करे उसे कडा संदेश दिये जाने की आवश्यकता है।

गुजरात में सेल्फी लेने को अपराध घोषित किया, उद्देश्य

अहमदाबाद। गुजरात के डांग जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सेल्फी लेने को अपराध घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दक्षिण गुजरात में स्थित डांग पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय स्थान है। विशेष रूप से मॉनसून के समय यहां के सपुतारा हिल स्टेशन और झरने को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते लोग बारिश के मौसम में फिर से घूमने आने लगे हैं। जिले के अतिरिक्त कलेक्टर टी डी डामोर ने बताया कि अगर डांग में लोगों को सेल्फी लेते देखा गया तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रावधानों में कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि डांग में इस प्रकार के प्रतिबंध पिछले दो तीन सालों से थे और अब एक नई अधिसूचना जारी कर इनकी अवधि को विस्तार दे दिया गया है। डामोर ने कहा, “दुर्घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं। इसे रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।” उन्होंने कहा, “खासकर युवा लोग अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है। लोगों के खाई में गिरने और पानी में बहने की बहुत सी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ मामलों में लोग मर भी गए हैं और बहुत से लोग घायल हुए हैं।” अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर होर्डिंग लगा दी हैं। जिन पर सेल्फी लेने के प्रति चेतावनी दी गई है।

यूपी: 24 घंटे में 18 और नए संक्रमितों की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय           

खनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 18 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, 174 नये मरीज मिले। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 और संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि 174 नये मामले आए। प्रदेश में अभी तक 22,577 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में 254 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं तथा अब तक कुल 16,80,428 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.5 प्रतिशत है।

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में इस समय 2,946 संक्रमित मरीज हैं। जिनमें 1,810 पृथकवास में शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 2.37 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 5.75 करोड़ से ज्यादा नमूनों के परीक्षण किये जा चुके हैं। सहगल ने कहा कि राज्य में 24 घंटे में 174 नये मरीज मिले लेकिन जांच में कोई कमी नहीं की गई है।

जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन्स की लिस्ट अपडेट की

अश्वनी उपाध्याय                

गाज़ियाबाद। जिलें में 1957 सक्रिय संक्रमित रह गए हैं। आश्चर्यजनक रूप से इस बार गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने बिना याद दिलाए ही कंटेनमेंट जोन्स की लिस्ट अपडेट कर दी है। हालांकि, यह बात अलग है कि इसमें 25 मई तक के मरीज ही दिखाए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 53 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई और 428 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 5 मरीजों की मौत के बाद 1930 सक्रिय मरीज हैं।मेरठ जिले में 121 नए मरीज मिले और 582 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 10 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3524 हो गई है।

मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों के बढ़ने से लोगो को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मण्डलायुक्त ने सभी बैंकंर्स को उद्यमियों के बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बैंको में बिना किसी कारण के उद्यमियों के आवेदन पत्रों के लम्बित पायें जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। जिससे कि लोगो का ऋण उपलब्ध हो सके और वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। मण्डलायुक्त ने इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहां कि वे स्वयं रूचि लेकर तथा बैंको से समन्वय स्थापित कर आवेदन पत्रों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड की वजह से जिला उद्योग बंधु की बैठक प्रभावित हुई थी, इस पर उन्होंने समस्त उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र को जिलाधिकारी से सम्पर्क करते हुए प्रतिमाह जिला उद्योब बंधु की बैठक कराये जाने के लिए कहा तथा उद्यमियों की समस्याओं का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाएं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाये। उपस्थित अधिकारियों को इसका सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा। साथ ही जनसेवा केन्द्रों में बैनर व पोस्टर के माध्यम से  इन योजनाओं के बारे में जानकारी दें। जिससे कि जनसेवा केन्द्रों में आने वाले इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। 
बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नैनी में स्ट्रीट लाइन सम्बंधी शिकायत पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को इन शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत तारों पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने की समस्या पर कहा कि विद्युत लाइनों के अन्तर्गत आ रहे पेड़ों सर्वे कर उनकी छटाई कराने के लिए एक्सीएन नैनी को निर्देशित किया। बैठक में सम्बंधित अधिकारीगणों के साथ ही उद्यमी उपस्थित रहे।

निर्विरोध चुना: खबर से बागपत की राजनीति में गर्माहट

गोपीचंद            
बागपत। आरएलडी प्रत्याशी ममता किशोर के पर्चा उठाने व बीजेपी प्रत्याशी बबली देवी का निर्विरोध चुना तय होने की खबर से बागपत की राजनीति में गर्माहट आईं। आरएलडी का आरोप है कि, नही उठाया। उनके प्रत्याशी ने पर्चा कलक्ट्रेट पर जमकर हंगामा कर रहे आरएलडी नेता, हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आरएलडी प्रत्याशी के पति जय किशोर ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया।वायरल वीडियो में जय किशोर ने कहा, मेरी पत्नी ने कोई भी पर्चा नही उठाया। साजिश के तहत किया जा रहा है। 
उनके खिलाफ यह कार्य और कहा, अगर उनका पर्चा निरस्त किया गया तो बच्चो समेत करेंगे।
कई घण्टे तक कलेक्ट्रेट में चले रालोद कार्यकर्ताओं के हंगामें के बाद बैकफुट पर आया। जिला प्रशासन डीएम राजकमल यादव ने रालोद प्रत्याशी ममता किशोर के पर्चा वापसी नही होने की कही बात रालोद प्रत्याशी ने नही उठाया पर्चा। रालोद प्रत्याशी से हुई बात, जिस महिला ने पर्चा वापसी के लिए आवेदन किया। उसकी होगी जांच रालोद प्रत्याशी का पर्चा वापस लेने आने वालों पर होगी कार्रवाई। बागपत में कलक्ट्रेट में सेकड़ो आरएलडी कार्येकर्ताओ का धरना रहा जारी।

स्वीकृत 120 लाख रूपये ऋण के चेक वितरित कियें

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल ने मंगलवार को गांधी सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में विभिन्न योजनाओं के कुल 12 लाभार्थिंयों को स्वीकृत 120 लाख रूपये ऋण के चेक वितरित किये। इसके अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सुश्री गार्गी पाण्डेय को बूटिग/रेडीमेड गारमेंट के लिए 7.60 लाख, ब्यूटी पार्लर के लिए श्रीमती रेनू सिंह को 5 लाख रूपये, कृषि यंत्र निर्माण के लिए श्री अतिराज सिंह को 5 लाख रूपये, साइबर कैफे के लिए मो. सलमान को 10 लाख रूपये का चेक, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत ऑयल मिल के लिए श्री सरल कुशवाह को 10 लाख रूपये, मसाला उद्योग के लिए श्री सुजीत गौड़ को 10 लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत ब्यूटी पार्लर के लिए श्रीमती सुनीता राज को 2 लाख रूपये, रेडीमेड गारमेंट के लिए मो. रशद को 10 लाख रूपये के ऋण चेक व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। 
इसके अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी के  एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 1 लोगों को, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1 लोग को एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 1 लोगो को ऋण का वितरण किया गया। जनपद फतेहपुर के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1 लोग को ऋण का वितरण किया गया।
मण्डलायुक्त ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 4 लाभार्थिंयों को विभिन्न टेªडों के टूल किट भी वितरित किये। जिसमें जनपद फतेहपुर के लोहार टेªड में श्री रेहान अहमद और श्री ओम प्रकाश को टूल कीट का वितरण किया गया। कौशाम्बी के 1 एवं जनपद प्रतापगढ़ के नाई टेड में श्री आनंद कुमार शर्मा को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल किट का वितरण किया गया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...