सोमवार, 28 जून 2021

ईरान को लेकर अमेरिकी कूटनीति पर चिंता जाहिर

वाशिंगटन डीसी/ जेरूसलम। नेफ्टाली बेनेट के नेत्तृव वाली इजरायल की नई सरकार अमेरिका के साथ टकराव के मसलों को दरकिनार कर आगे बढ़ना चाहती है। पदभार संभालने के बाद पहली बार इजरायल के नए विदेश मंत्री यैर लैपिड ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन से रोम में मुलाकात की। इस दौरान यैर लैपिड ने ईरान को लेकर अमेरिकी कूटनीति पर चिंता जाहिर की। लेकिन, यह भी कहा कि उन्होंने अपनी इस पहली उच्च स्तरीय मुलाकात के दौरान अमेरिका से टकराव वाला रुख नहीं अपनाया। 

लैपिड के बयान से जाहिर है कि इजरायल बेंजामिन नेतन्याहू की पूर्व की सरकार के उलट अमेरिका से शांतपूर्ण माहौल में बातचीत करना चाहता है। इससे पहले बेंजामिन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कहा था कि उन्हें भले ही कुर्बानी देनी पड़े। लेकिन, वह ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते के खिलाफ रहेंगें।फिलहाल, अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजरायल की नई सरकार के रुख की सराहना की और संबंधों को मजबूत बनाने की बात कही है। ब्लिंकन और लैपिड के बयान को उन मुस्लिम देशों के लिए झटका माना जा रहा है। जिन्होंने फिलिस्तीन पर हमले को लेकर इजरायल को घेरने की कोशिश की है। हालांकि ईरान को लेकर इजरायली विदेश मंत्री के बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

373.69 लाख किसानों को हेल्थ कार्ड का वितरण

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा 373.69 लाख किसानों को स्वाॅयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया है। योजनांतर्गत 821 माॅडल ग्रामों में 2.55 लाख जोत आधारित मृदा नमूनें एकत्रित कर शत् प्रतिशत मृदा नमूनों का विश्लेषण कराकर 2.55 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चक्र में 169.91 लाख स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 170.15 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 (द्वितीय चक्र) में 2.33 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष माह 203.54 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराया जा चुका है। 

भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के चयनित माॅडल ग्राम में जोत के आधार पर मृदा नमूना एकत्र कर विश्लेषणोपरान्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जाने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के चयनित 16584 ग्रामों में 16584 प्रदर्शन एवं 16584 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जानकारी प्राप्त होने तक 15810 ग्रामों में 15810 प्रदर्शन एवं 5775 ग्रामों में 5775 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।

वित्तमंत्री निर्मला ने आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की। पैकेज में क्रेडिट गारंटी योजना, टूरिज्म सेक्टर जैसे बहुत से मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो गया है। भारत सरकार की तरफ से इस सेक्टर को मजबूती देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

कोरोना से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम का एलान किया है। इस योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये की लोन गारंटी हेल्थ सेक्टर को। जबकि 60 हज़ार करोड़ रुपये अन्य सेक्टरों को दी जा रही है। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन 7.95 फीसद ब्याज पर दिया जाएगा। जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए ब्याज दर 8.25% से ज्यादा नहीं होगी। निर्मला ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में कोने-कोने में लोगों को अन्न पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

सक्षम 'अग्नि प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भुवनेश्वर। भारत ने अपनी आधुनिक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का ओडिशा के तट पर स्थित सैन्य अड्डे से सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इसने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर की है। डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि चिकनी सतह वाली यह मिसाइल अग्नि श्रृंखला का उन्नत स्वरूप है। जिसका ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चल प्रक्षेपक से प्रायोगिक परीक्षण किया गया।

तटीय हिस्से पर लगे परिष्कृत ‘ट्रैकिंग रडार’ और टेलीमेटरी के जरिए इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की गई। बयान में बताया गया कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह उच्च स्तर की सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है।


म्यूकरमाइकोसिस के 40,845 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। देश में अब तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के कुल 40,845 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिसमूह की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करने वाले हर्षवर्धन ने सदस्यों को बताया कि कुल संक्रमितों में से 34,940 (85.5 प्रतिशत) को कोरोना वायरस संक्रमण और 26,187 (लगभग 64.11 प्रतिशत) मरीजों को मधुमेह रोग था। जबकि 21,523 (52.69 प्रतिशत) संक्रमितों को स्टेरॉयड दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 13,083 (32 प्रतिशत) लोग 18-45 साल के आयुवर्ग के और 17,464 (42 प्रतिशत) लोग 45-60 वर्ष के आयुवर्ग के थे जबकि 10,082 (24 प्रतिशत) लोगों की आयु 60 साल से अधिक थी। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में हर्षवर्धन ने कहा, ”भारत कोविड-19 टीकाकरण में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक लगाई जा चुकी खुराकों के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है। अमेरिका ने 14 दिसंबर, 2020 से कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया। जबकि भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।”

एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि कोविड टीकाकरण की नयी नीति के तहत केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीके खरीदकर 75 प्रतिशत टीकों की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है। सोमवार को सुबह आठ बजे तक विभिन्न श्रेणियों के तहत लोगों को 32,36,63,297 टीके लगाए जा चुके हैं।

कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रुप में दर्शाया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तकरार अब और तेज होती जा रही है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का नक्शा गलत पेश करते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रुप में दर्शाया है। यह दूसरा मौका है, जब ट्विटर ने जम्मू कश्मीर को भारत से अलग दर्शाया है। केंद्र सरकार ने ट्विटर की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। वर्तमान का मामला ट्विटर के कैरियर सेक्शन का है। जिसके होमपेज पर भारत का गलत नक्शा दर्शाया गया है। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरी तरह से भारत से अलग दिखाया गया है। कुछ ट्विटर हैंडल ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह जानबूझकर किया गया काम है और यह गलती नहीं हो सकती। 

पिछले वर्ष 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं, गत शनिवार को ट्विटर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट घंटे भर के लिए ब्लॉक कर दिया था। इससे पहले, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई महत्वपूर्ण लोगों के एकाउंट ब्लॉक कर दिए थे।

सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार ट्विटर की इस हरकत के लिए सख्त कार्रवाई कर सकती है। अगर ट्विटर ने अपनी गल्तियों में सुधार नहीं किया तो संभावित विकल्पों में भारत में ट्विटर तक पहुंच पर प्रतिबंध लगाने के लिए आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत कार्रवाई शुरू करना शामिल हो सकता है। इसके अलावा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत, सरकार प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। जिसमें छह महीने तक के कारावास का प्रावधान है।

श्रृंखलाओं के लिए मुंबई से कोलंबो पहुंची 'टी-20': खेल

कोलंबो। शिखर धवन की अगुवाई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए सोमवार को मुंबई से कोलंबो पहुंची। चार सप्ताह के दौरे पर आयी भारतीय टीम में छह नये खिलाड़ी भी शामिल है। अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ साझा की, जिसका शीर्षक था। ‘कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे।” धवन की अगुवाई वाली टीम इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में धवन की अगुवाई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान है। जबकि राहुल द्रविड इस टीम के कोच है।

डीएम की अध्यक्षता में उधोगबन्धुओं की बैठक हुई

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में उद्योग बन्धुओं की बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में बाटमाप एवं तौल विभाग, खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन, रजिस्टार फर्म सोसायटी एवं चिट्स, अग्नि शमन, आबकारी विभाग एवं पिक-अप विभाग के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, नये औद्योगिक आस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में, निवेश मित्र पोर्टल, जेम पोर्टल, क्लस्टर, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग धन्धों केा बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विन्दुओं में एक है। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत उद्यमियों के प्रार्थना पत्रों एवं उनकी समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, रमेश अग्रहरी व्यापार उद्योग प्रदेश महामंत्री, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगणो के अलावा उद्यमीेगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

लोनी: एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर गोलियां बरसाईं

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में रविवार सुबह को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से तीन की मौत हो गई, जबकि एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार लोनी थाना के कोतवाली क्षेत्र की टोली मोहल्ले में रईसुद्दीन पत्नी फातिमा दो पुत्रों अजरुदीन और इमरान व पुत्रवधू अफसाना के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। सोमवार सुबह तीन बजे छत के रास्ते आए बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रईसुद्दीन अजरुदीन, इमरान और फातिमा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

सुबह सवेरे हुए इस हमले में रईसुद्दीन के सिर में, अजरुदीन के सीने में, इमरान के सिर में और पत्नी फातिमा के चेहरे पर गोली लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग और रईसुद्दीन के अन्य चार पुत्र सलीमुद्दीन, अलीमुद्दीन, निजामुद्दीन और रियाजुद्दीन मौके पर पहुँच कर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोलने का प्रयास किया। इस दौरान अजरुदीन की घायल पत्नी अफसाना मुख्य गेट का ताला खोल कर बेहोश हो गई। घर के अंदर आये लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के हेडगेवार और फातिमा को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रईसुद्दीन, अजरुदीन और इमरान की मौत हो चुकी है।

दुष्कर्म का मुकदमा, आरोपी को गिरफ्तार किया: यूपी

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। थाना कौंधियारा की पुलिस ने आज सोमवार को दुष्कर्म के मुकदमे में वाँछित चल रहे आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दिक्षीत व सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन में वाँछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कौंधियारा थानाध्यक्ष प्रिन्स दीक्षित के कुशल नेतृत्व में थाने के उप निरिक्षक अर्जुन सिंह कास्टेबल गोविन्द त्रिपाठी व प्रमोद कुमार द्वारा 142/2021धारा 323/504/376 के वाँछित अपराधी रामभवन उर्फ सिद्धार्थ कुमार निवासी ग्राम खुल्ली बेरी थाना कौंधियारा प्रयागराज उम्र 37 वर्ष को क्षेत्र से आज 11:50 पर हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुशार हिरासत में आये हुए आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की गयी।

झाड़ फूक कर रहे 30 लोगों को चौकी इंचार्ज ने पकड़ा

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। गंगा के किनारे झाड़ फूक कर रहे दोनों पक्षों से 30 लोगों को संगम चौकी इंचार्ज ने पकड़ा है। जो संगम के किनारे भूत प्रेत के अंधविश्वास में महिलाओं के बाल पकड़ कर खींच रहे थे। इनके ऊपर पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज किया है। वीकली लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौकी संगम चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह संगम के किनारे जा रहे थे। तभी उनको सूचना मिलेगी। बाहर से आकर कुछ लोग अंधविश्वास में पडकर महिलाओं के बाल पकड़ कर के झाड़ फूक किया जा रहा। बिना देर किए संगम चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर ले आए और दोनों पक्षों से 30 लोगों के फईआर दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।

बदमाशों से हुईं मुठभेड़ में 5 को गिरफ्तार किया: हापुड़

अतुल त्यागी              
हापुड़। कप्तान के निर्देशों पर हापुड़ की थाना सिंभावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस अभी बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश ऑटो से करते थे। चोरी ग्रामीण क्षेत्रों में भी देते थे घटनाओं को अंजाम किसानों को बनाते थे अपना निशाना कप्तान के निर्देशों पर पुलिस को मिली सफलता। 
जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में 2 घायल बदमाश सहित 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से थाना सिम्भावली क्षेत्र से चोरी की गई भैंस मय कटिया, 8600/-रूपये नकद, 2 तमन्चे मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 2 चाकू तथा पशु चोरी करने में प्रयुक्त एक टैम्पो (छोटा हाथी) बिना नम्बर बरामद किया है तो वही सिंभावली पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों के क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार सोमवार को स्थिर रहें

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन बढ़ने के बाद सोमवार को स्थिर रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर अपरिवर्तित रहा।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.23 रुपये और डीजल की कीमत 3.75 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। 
देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में पेट्रोल 104.56 रुपये और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर टिका रहा। चेन्नई में पेट्रोल 99.49 रुपये और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 98.30 रुपये का और डीजल 91.75 रुपये का मिला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का 1 और अवसर

पंकज कपूर           
देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत प्रदेश में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी और इन सभी की तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती करने के सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। अल्मोड़ा जिले में 21 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। जबकि बागेश्वर में एक एएनएम और चमोली में 16 चंपावत में 22 एएनएम, देहरादून में 44 एएनएम और 4 स्टाफ नर्स, हरिद्वार में 24 स्टाफ नर्स, नैनीताल में 39 एएनएम और 14 स्टाफ नर्स, पौड़ी जिले में 80 एएनएमऔर 23 स्टाफ नर्स, पिथौरागढ़ में 54 एएनएम, रुद्रप्रयाग में 27 एएनएम और 5 स्टाफ नर्स, टिहरी जिले में 34 एएनएम और 2 स्टाफ नर्स, जबकि उधम सिंह नगर में 48 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स, उत्तरकाशी जिले में 14 एएनएम और 16 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। कुल मिलाकर प्रदेश के सभी जिलों में 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रौद्योगिकी नियमों पर रोक लगाने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों पर रोक लगाने से सोमवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस समय ऐसा आदेश पारित करने के लिए याचिकाकर्ताओं से सहमत नहीं है। ‘फॉउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म’, ‘द वायर’, क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड और ‘ऑल्ट न्यूज’ चलाने वाली कंपनी प्रावदा मीडिया फॉउंडेशन ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली, 2021 पर रोक लगाने का इन कंपनियों का कहना था कि उन्हें एक ताजा नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत उन्हें नियमों का पालन करना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
न्यायमूर्ति सी हरि शंकर और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की अवकाश पीठ ने कहा कि उक्त कंपनियों को केवल अधिसूचना का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जिस पर कोई रोक नहीं है। पीठ ने कहा, “हम आपसे सहमत नहीं हैं। आप चाहते हैं तो हम एक विस्तृत आदेश जारी कर देंगे या यदि आप चाहते हैं तो हम इसे रोस्टर पीठ के सामने दोबारा अधिसूचित कर देंगे। अनुदेश लेने के बाद आप हमें बता दीजिये।” उक्त कंपनियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन ने अदालत से अनुरोध किया कि अवकाश के बाद अदालत खुलने पर मामले को सूचीबद्ध किया जाए।
अदालत ने रोक लगाने के आवेदनों को रोस्टर पीठ के समक्ष सात जुलाई को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। इस बीच आईटी नियमों की वैधता को लेकर प्रावदा मीडिया फॉउंडेशन की ओर से दायर नई याचिका पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला: बसपा

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब भाजपा भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की शैली को अपनाते हुए लोकतंत्र को आघात पहुंचा रही है।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सरकार की कार्यशैली पर बड़ा हमला बोला है। 
उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी भी समाजवादी पार्टी की शैली को अपनाते हुए जबरिया अपने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराने के प्रयासों में लगी हुई है।
उन्होंने कहा है कि सरकार की बदनीयती को देखते हुए ही उनकी पार्टी ने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। 
यदि निष्पक्ष ढंग से चुनाव होते तो शायद उनकी पार्टी जरूर इसमें हिस्सा लेती। उन्होंने कहा है कि बसपा अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी का इस समय पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनावों पर है। उन्होंने कहा कि भी बसपा को यदि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का भरोसा होता तो निश्चित ही उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ती और बड़ी संख्या में उसके उम्मीदवार चुनाव भी जीतते। बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जब भी उनकी पार्टी सत्ता में रही है। 
उस दौरान कोई भी चुनाव छोटा रहा हो या बड़ा। कहीं भी कोई धांधली या बेईमानी नहीं की गई है। ताकि लोगों का लोकतंत्र के प्रति भरोसा और विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता को लोकतंत्र को बचाने के लिए इन सभी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी साम, दाम, दंड, भेद हर तरह की रणनीति अपना रहे हैं। इसके तहत मीडिया के जरिए जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि बसपा आगामी यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह खत्म कम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि सभी को मालूम होना चाहिए कि कोरोना की पहली लहर के मद्धिम पड़ते ही फरवरी 2021 से वह लखनऊ में ही हैं। यही नहीं कोरोना नियमों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार छोटी-बड़ी बैठकें करती रहती हैं। उन्होंने मीडिया को भी बसपा को कम करके नहीं आकंने की हिदायत दी। कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अन्य राज्यों की भी बैठकें वह करती रहती हैं। लेकिन इन बैठकों को प्रचारित करने के लिए अन्य दलों की तरह मीडिया को नहीं बुलातीं।

विश्वविद्यालय के नियंत्रक व उप कुलसचिव बदलें

संदीप मिश्र                  
बरेली। महात्मा जोतिबा फुले विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और उप कुलसचिव बदल दिए गए हैं। रूहेलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी विश्वविद्यालय का कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार को रूहेलखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। 
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार को आगरा विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है और उनके स्थान पर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद को परीक्षा नियंत्रक रूहेलखंड विश्व विद्यालय बनाया गया है।

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को पूरा किया

कविता गर्ग                      
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर ली है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म का एक सॉन्ग और छोटा सा पार्ट रह गया था लेकिन आखिरकार भंसाली और आलिया ने इसे पूरा कर लिया है। 
बताया जा रहा है कि मुंबई की फिल्म सिटी (गोरेगांव) में बची हुई शूटिंग पूरी हो गई है। संजय लीला भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पूरा करने के बाद आराम करने के मूड में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग उसी फ्लोर पर शुरू करेंगे, जहां फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट लगा था। वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस और विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं।

पोषक आहार: 'डिजाइनर एग' के उत्पादन को बढ़ावा

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। देश में कुपोषण, रक्त की कमी और मधुमेह की बढ़ती समस्या को संतुलित पोषक आहार के माध्यम से दूर करने के उद्देश्य से 'डिजाइनर एग' के उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और रक्त की कमी की गंभीर समस्या को देखते हुए और बड़ी संख्या में मधुमेह पीड़ितों को संतुलित पोषक आहार उपलब्ध कराने को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने मुर्गियों के खानपान में पोषक और सूक्ष्म पोषक तत्वों को शामिल कर डिजाइनर एग तैयार किया है। 
यह अंडा सफेद रंग का सामान्य अंडों की तरह है लेकिन गुएावत्ता के कारण अपना विशेष स्थान रखता है।राष्ट्रीय कुक्कुट अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के वैज्ञानिक कन्नन ने बताया कि मधुमेह पीड़ितों की समस्या को ध्यान में रखकर ऐसा डिजाइनर एग तैयार किया गया है जिसमें कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोज की मात्रा बेहद कम है । एक अंडा में एक प्रतिशत से भी कम कार्बोहाइड्रेट है। एक अंडे का वजन 52 से 60 ग्राम के बीच होता है। डा. कन्नन ने बताया कि एक सौ ग्राम अंडे (दो अंडा) में एक मिलीग्राम सूक्ष्म पोषक तत्व पाया जाता है। इसी प्रकार से दो अंडे में छह ग्राम प्रोटीन, एक अंडा में छह ग्राम वसा तथा भारी मात्रा में आयरन पाया जाता है। कैलशियम ,फास्फोरस और जिंक भी इसमें मौजूद हैं जो इसको और पौष्टिक बनाते हैं। 
इसमें कई प्रकार के विटामीन भी पाये जाते हैं जो कुपोषण की समस्या को दूर करने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि छह माह की अवधि से मुर्गियां डेढ से दो किलो वजन की हो जाती है और अंडा देने लगती है। एक साल में ये मुर्गियां 250 से 300 तक अंडे देती है। मुर्गियों के सामान्य खानपान में थोड़ा बदलाव किया जाता है। इसमें आयरन की मात्रा को बढाया जाता है और जरुरत के हिसाब से भोजन में अन्य तत्वों को शामिल किया जाता है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में किसानों ऐसे अंउों का उत्पादन शुरु कर दिया है जिसका उन्हें सामान्य अंड़ों की तुलना में अधिक मूल्य मिलता है। कई कम्पनियां इन अंडों को खरीद रही है। किसानों को विशेष विधि से मुर्गियों के पालन का प्रशिक्षण दिया गया है और स्थानीय स्तर पर वैज्ञानिक समय समय पर उनकी मदद करते हैं।

24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामलें सामने आएं

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। देश के 11 राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित मामलों के मिलने से सतर्क उत्तर प्रदेश सरकार जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 190 नए मामले सामने आए है। जबकि 261 स्वस्थ भी हुए। राज्य में फिलहाल 3046 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना की दैनिक पाजीटिविटी दर 0.1 फीसदी से भी कम हो चुकी है वहीं रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है।बीएचयू, वाराणसी, केजीएमयू लखनऊ और सीडीआरआई, आईजीआईबी, दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है। अध्ययन की यह रिपोर्ट डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी। उन्होने कहा कि देश के 11 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। 
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। प्रदेश में जल्द ही 11 नई आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाएं क्रियाशील हो जाएंगी। इनका संचालन शुरू करने के संबंध में सभी जरूरी तैयारियां तेजी से पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही प्रदेश के 45 जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। शेष 30 जिलों में भी अगले तीन-चार माह के भीतर ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित कराने की कार्यवाही की जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के लिहाज से प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है।
यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। बाजार खुल चुके हैं, आवागमन आदि निर्बाध रूप से संचालित है, ऐसे में हर एक प्रदेशवासी को सावधान रहना होगा। कोविड बचाव संबंधी व्यवहार जैसे मास्क, सैनिटाइजेशन और दो गज की दूरी का पूरी कड़ाई के साथ पालन करना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है। उन्होने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 01 जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। पीकू/नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेज हो। अब तक केवल मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू बेड की संख्या 5900 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी पीकू/नीकू स्थापना की कार्यवाही जारी है। सभी ज़िलों में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे उत्तम सुरक्षा कवर है। प्रदेश में अब तक 03 करोड़ 04 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का उत्साह सुखद है। बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं।

ऑनलाइन क्लास में अराजक तत्वों ने वीडियो चलाया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते हो रहे नुकसान से बचने के लिए दफ्तरों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक की पढ़ाई में सब कुछ मोबाइल और लैपटॉप पर स्थानांतरित हो गया है। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के चलते उत्पन्न हालातों से छात्र-छात्राएं पिछले लगभग 1 साल से ही ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हुए पढ़ाई कर रहे हैं। मुंबई के विले पार्ले के एक कॉलेज की ऑनलाइन चल रही क्लास में कुछ शरारती तत्वों ने अचानक पोर्न वीडियो चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है। 
जुहू पुलिस इस बाबत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले स्थित कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान हुआ यह मामला 4 दिन पहले का है। इस संबंध में कालेज के एक प्रोफेसर ने जूहू पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की थी। जिसके आधार पर ऑनलाइन क्लास के दौरान बेहूदगी दिखाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं हुआ है। 
जब ऑनलाइन क्लास में किसी छात्र या बाहरी तत्वों ने इस तरह की हरकत की हो। पहले भी टीचर और प्रोफेसर ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह की परेशानियों का सामना करते रहे हैं। हाल ही में पिछले दिनों ही यूपी के अतर्रा में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक पॉर्न वीडियो चल गया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को दोषी मानते हुए हटा दिया था। इतना ही नहीं इस मामले की साइबर सेल में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। देश के अन्य हिस्सों से भी इस तरह के कुछ मामले पहले सामने आ चुके हैं।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...