रविवार, 27 जून 2021

बीयर व शराब ठेकों पर चेकिंग अभियान चलाया: हापुड़

अतुल त्यागी             
हापुड़। डीएम और एसपी पहले ही ठेका संचालकों को ठेको पर रजिस्टर बनाने का निर्देश दे चुके हैं। कितनी शराब आई और कितनी बिकी एवं कितनी बाकी बची ? इससे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकेगी। जिसको लेकर अधिकारी एक्शन में नजर आ रहे हैं। बीयर और शराब ठेकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
कप्तान के निर्देशन पर हापुड़ पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शराब/बियर की दुकानों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। किसी प्रकार की ठेको पर कमी पाई गई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर सभी ठेकों पर चेकिंग अभियान चलाया साथ ही ओवर रेटिंग के बारे में शराब खरीदने वाले लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन सब कुछ ठीक नजर आया, वरना ठेका संचालकों को कार्रवाई भुगतनी पड़ सकती थी। कप्तान के निर्देशों पर हापुड़ में पुलिस की सख्ती से हड़कंप।

गुवाहाटी के तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत पाईं गई

गुवाहाटी। गुवाहाटी के दिगलीपुखुरी तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत पायी गई और ऐसी आशंका है कि तालाब में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण इनकी मौत हुई है। मत्स्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मत्स्य विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मृत मछलियां शनिवार को तालाब में बहती नजर आयी और उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहर देने की आशंका से इनकार कर दिया गया है और पर्यावरणीय परिस्थितियां इसकी वजह हो सकती है। उन्होंने कहा, ”ऑर्गेनिक की मात्रा अत्यधिक होने के कारण पानी में ऑक्सीजन का स्तर कम होना इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत के पीछे की वजह लगती है। लेकिन हम जांच पूरी करने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कह सकेंगे।”

दिगलीपुखुरी तालाब करीब 500 मीटर लंबा है और यह राज्य के सबसे बड़े शहर के अंबारी इलाके में स्थित है। इस तालाब का निर्माण अहोम वंश के शासकों ने ब्रह्मपुत्र नदी की नहर के तौर पर करवाया था। बाद में ब्रिटिश शासन के दौरान यह नहर भर गयी। दिगलीपुखुरी शहर में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है।


12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के हालात पर संज्ञान मामले में वैक्सीन नीति को लेकर हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी जल्द दी जाएगी। जाइडस कैडिला वैक्सीन का 12 से 18 वर्ष क्व बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो गया है। भविष्य में यह वैक्सीन 12 से 18 बच्चो के लिए उपलब्ध होगी। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का  2 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है।

केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा कि देश की  तकरीबर 54% जनता प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराती है। 45% जनता सरकारी अस्पताल में  अपना इलाज कराती है। केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा कि इतिहास में सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है और देश के रिमोट एरिया तक भी पहुंच रहा है। केंद्र ने वैक्सीन नीति पर 375 पन्नों का हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए 186.6 करोड़ खुराक की आवश्यकता है, जो लगभग 93-94 करोड़ है। 25 जून तक देशभर में 31 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई।

विस्फोटक के साथ 1 आतंकी को गिरफ्तार किया

श्रीनगर। जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी नरवाल इलाके से पांच किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) के साथ द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान समूह ने शनिवार शाम को विस्फोटक के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आतंकवादी को प्रमुख शॉपिंग मॉल के पास से हथियार, गोला-बारूद और पांच किलो आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि समय पर आतंकवादी की गिरफ्तारी होने से जम्मू शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम हो गई है। आतंकवादी को तत्काल पूछताछ के लिए एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ताकि, यह पता लगाया जा सके कि उनके अन्य साथी भी जम्मू में घुसने में सफल रहे हैं या नहीं।

आषाढ़ माह में मनाई जाती है गुप्त 'नवरात्रि', महत्व

मनोज सिंह ठाकुर              
उज्जैन। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ नवरात्रि शुरू हो जाती है। इस वर्ष आषाढ़ नवरात्रि 11 जुलाई को शुरू होने वाली है, जो 18 जुलाई को खत्म होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 1 साल में कुल 4 नवरात्रि आती हैं। जिसमें से 2 गुप्त नवरात्रि के को छोड़कर चैत्र व शारदीय नवरात्रि शामिल हैं। पहली गुप्त नवरात्रि माघ के महीने में आती है और दूसरी गुप्त नवरात्रि आषाढ़ माह में आती है। गुप्त नवरात्रि चैत्र व शारदीय नवरात्रि से अलग होती है। इस दौरान तांत्रिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए देवी मां की आराधना की जाती है।

गुप्त नवरात्रि में की जाती है इन 10 देवियों की पूजा
चैत्र और शारदीय नवरात्रि में दुर्गा मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। वहीं गुप्त नवरात्रि में देवी के 10 रुपों की पूजा अर्चना कर तंत्र साधना की जाती है। जिन 10 देवियों की पूजा अर्चना गुप्त नवरात्रि में की जाती है।उनमें मां काली, मां तारा देवी, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला देवी शामिल है।

पद: विभाग की वेबसाइट पर जिला आवंटन सूची जारी

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में खाली पदों को भरने के लिए जिला आवंटन सूची विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गई है। यह जानकारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, एसपी बघेल ने दी। 
एसपी ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में 67,867 अभ्यर्थियों के अनन्तिम चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अनुपस्थिति, अभिलेखों में विसंगतियां, कार्यभार ग्रहण न करने एवं आदि कारणों से रिक्त हुए 6696 पद जिसमें 1133 अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पद सम्मिलित है। 
एनआईसी द्वारा विकसित साॅफ्टवेयर के माध्यम से आरक्षण एवं विशेष आरक्षण के सुसंगत नियमों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के गुणांक जनपद की वरीयता एवं जनपदवार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनन्तिम चयन सूची/जनपद आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है। बघेल ने बताया कि आज जिला आवंटन सूची जारी होने के बाद 28 और 29 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से सूची में आए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिलेखों के सत्यापन में सही पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि को लेकर अलग से सूचना जारी होगी। 
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के रिक्त 1133 पदों को निर्देशों के क्रम में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है। रिक्त 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हुए हैं। जिसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 रिक्त पद, कुल 2292 पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त 6696 पदों के सापेक्ष अनन्तिम चयन/जनपद आवंटन सूची में 2425 महिला अभ्यर्थी एवं 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।

हत्याकांड का शूटर श्रवण मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। हत्याकांड का शूटर श्रवण यादव पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा है। मुठभेड़ रविवार की अलसुबह उस वक्त हुई जब बलुआ पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। दो संदिग्ध दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे और फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश श्रवण यादव के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बीते 1 जून को बलुआ थाना क्षेत्र के महरौड़ा प्रधान पति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस वक्त हुई थी। जब महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता देवी के पति पंकज सिंह सुबह अपने खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चारों तरफ से घेर कर पंकज को गोली मार दी थी। गोली लगने से पंकज की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा बदमाश भाग निकले थे। पंकज के भाई ने गांव के नामजद लोगों समेत अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वारदात के बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं शूटरों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया था। इसी चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने एक शूटर श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।

शासन द्वारा चलाईं जा रही एक्सप्रेस का सिलसिला

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। शासन द्वारा चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते दो आईएएस अफसरों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। शनिवार की देर रात के अंधेरे में शासन की ओर से चलाई तबादला एक्सप्रेस में सवार करते हुए 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। वर्ष 2008 बैच के आईएएस अफसर विद्याभूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है। 
आईएएस यशू रूस्तगी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है। गौरतलब है कि राज्य में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2008 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। जिसके चलते प्रशासन को गतिशील बनाने के लिए शासन की ओर से पद के अनुरूप उचित परफोरमेंस ना देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं।

सदस्यों को अपने पाले में खींचने का दौर निरंतर जारी

अश्वनी उपाध्याय             

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे हैं। हालांकि, विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मगर लगातार बदल रहे चुनावी समीकरणों के बीच दोनों ही तरफ से जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में खींचने का दौर निरंतर जारी है। भाजपा ने वार्ड 38 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को अपने पाले में खड़ा करते हुए विपक्ष की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है।

रविवार को जिला पंचायत के वार्ड 38 से हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सदस्य निर्वाचित हुए भीष्म गुर्जर ने विधिवत रूप से एक सभा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी को अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा और अपना समर्थन भाजपा उम्मीदवार डॉ. वीरपाल निर्वाल को देना घोषित किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि मैं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में कंधे से कंधा लगाकर तन, मन और धन के साथ खड़ा हूं।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खुटहन इलाके के भटपुरा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पाया गया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस के अनुसार भटपुरा गांव निवासी यदुनाथ हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई संज्ञेय अपराधों में मुकदमा दर्ज है। स्वजनों का आरोप है कि वह शनिवार की शाम अपने हाथ से घर में मछली बनाकर खुद व परिवार के लोगों को खिलाने के बाद कमरे में सोने चला गया। उसके साथ उसका 12 वर्षीय पुत्र डब्लू भी बगल खाट पर सो गया। उसकी पत्नी और दो पुत्रियां घर के बाहर द्वार पर सोयी हुई थीं।

आधी रात के बाद लघु शंका के लिए डब्लू उठा तो पिता का शव साड़ी के फंदे से धड़ हवा में और घुटने तक पैर खाट पर पड़ा दिखा। पिता को ऐसे हालात में देखते ही वह शोर मचाने लगा। मौके पर आस पास के लोग जमा हो गये। फंदा खोलकर शव नीचे उतारा गया, वहीं घटनास्थल पर आज पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को रात में अज्ञात व्‍यक्तियों के द्वारा धोखे से कहीं दूर बुलवाकर उसकी हत्या कर दी गयी। उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव उसी कमरे में फिर से लाकर आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है। छानबीन की जा रही है। मृतक के खिलाफ थाने में जान से मारने, लूट और 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

120 महाविद्यालयों को टैबलेट देने का फैसला किया

हरिओम उपाध्याय            

लखनऊ। कोरोना काल में छात्रों को बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 एजुकेशन कंटेंट से प्रीलोडेड टैबलेट देने का फैसला किया है और इसके लिये एक करोड़ 68 लाख 75 हजार का बजट भी पास कर दिया गया है। छात्र नए सत्र 2021-22 से टैबलेट के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए गांवों में स्थित सरकारी महाविद्यालयों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया था। इसी क्रम में डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र नए सत्र से टैबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।

उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 प्रीलोडेड टेबलेट उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन टैबलेट को कॉलेज के पुस्तकालयों में रखा जाएगा जहां पर छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा सभी महाविद्यालयों को पांच कंप्यूटर, पांच प्रिंटर, तीन टेबल कुर्सी और वाईफाई से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से रुपए तीन करोड़ 11 लाख 25 हजार रूपये का बजट स्वीकृत किए गया हैं।

साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अधीन नए महाविद्यालयों की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालयों की स्‍थापना के दौरान पारदर्शिता बतरने के लिए ऑनलाइन मान्‍यता की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए 50 लाख रुपए का बजट स्‍वीकृत किया गया है। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक को धन राशियों की उपयोगिता का प्रमाण पत्र भी जल्द उपलब्ध कराना होगा।

दिल्ली में सोमवार से खुल सकतें हैं जिम तथा योग केंद्र

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से जिम तथा योग केंद्र खुल सकते हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार रात कहा कि होटलों को विवाह समारोह आयोजित करने की अनुमति होगी। लेकिन इसमें शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 50 होगी। प्राधिकरण ने कहा, "व्यायामशालाओं और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। बैंक्वेट हॉलों, मैरिज हॉलों तथा होटलों को अधिकतम 50 व्यक्तियों की सीमा के साथ विवाह समारोह आयोजित करने की अनुमति होगी।"

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चरणबद्ध तरीके 'अनलॉक' की प्रक्रिया 31 मई से शुरू हुयी है। राष्ट्रीय राजधानी में अब शैक्षणिक संस्थानों, थिएटरों, स्पा और स्विमिंग पूल जैसी कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश गतिविधियों और स्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी जा रही है।

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएं: कंपनी

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिये। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे तक और डीजल की कीमत में 26 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 25 पैसे महँगा हुआ। इस वृद्धि के बाद यहाँ पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है।

दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.23 रुपये और डीजल की कीमत 3.75 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का दाम 34 पैसे बढ़कर 104.56 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल 26 पैसे महँगा होकर 96.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।

चेन्नई में पेट्रोल 30 पैसे महँगा होकर 99.49 रुपये और डीजल 23 पैसे महँगा होकर 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 25 पैसे महँगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल वहाँ 98.30 रुपये का और डीजल 91.75 रुपये का हो गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

भाजपा को ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ करार किया: आप

सूरत। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज सत्तारूढ़ भाजपा को ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ क़रार देते हुए दावा किया कि गुजरात में अब आप का काम बोलने लगा है। मनीष सिसोदिया ने यहां पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर कोरोना के कुप्रबंधन का आरोप भी लगाया।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की बात करती है पर उसकी रूचि इसमें नहीं है। दिल्ली में आप सरकार के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि स्कूल, अस्पताल और रोज़गार क्या विकास के पैमाने नहीं हैं। पांच साल में अगर आप दिल्ली में इतना कुछ कर सकती है तो गुजरात में भाजपा क्यों कुछ नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के उचित प्रबंधन के समय भाजपा सरकार बंगाल चुनाव में लगी थी और इसमें हारने के बाद यह अब सबसे झगड़ा करने में लगी है। यह भारतीय जनता पार्टी से भारतीय झगड़ा पार्टी बन गयी है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में हुए विवाद से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा अपने कार्यालय में बनाए गए रिपोर्ट के आधार पर बेवजह मुद्दा बना रही है। आप की चुनौती के 72 घंटे बीतने के बावजूद भाजपा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गठित ऑडिट समिति की कथित रिपोर्ट को सामने नहीं ला पायी है।

ज्ञातव्य है कि अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप ने सभी 182 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर रखी है। इस साल की शुरुआत में हुए स्थानीय चुनावों में भाजपा का गढ़ माने जाने वाले सूरत महानगर में आप ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए दो दर्जन से अधिक मनपा सीटों पर क़ब्ज़ा जमाया था। इससे उत्साहित होकर पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो किया था और हाल में के बार फिर गुजरात दौरा किया था।

मनीष सिसोदिया आज सुबह यह हवाई अड्डे पर पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत अन्य पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें वहां से काफ़ी दूर ही रोक दिया और उचित तरीक़े से अपने नेता के स्वागत तक नहीं करने दिया। गोपाल इटालिया ने इसे राज्य की भाजपा सरकार की तानाशाही क़रार दिया। बाद में मनीष सिसोदिया सर्किट हाउस पहुंचे और मनपा में विरोध पक्ष आप के नेता भंडेरी समेत अन्य के साथ चर्चा की।

हत्या करने के मामले में 3 किशोरों को गिरफ्तार किया

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र में लूटपाट के दौरान 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के मामले में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान नांगलोई निवासी रवींद्र के रूप में हुई है। जो मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक जूता निर्माण इकाई में ठेकेदार के रूप में काम करता था।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की आयु 17 साल है। वे एक दुकान में काम करते थे और इसी दौरान उन्हें शराब पीने की लत लग गई। अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए उन्हें धन की आवश्यकता थी और उन्होंने चोरी-लूटपाट करना शुरू कर दिया।

कोरोना: 90 से अधिक देशों में फैला 'डेल्टा वेरिएंट'

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। अप्रैल और मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी घातक लहर के दौरान भारत में कहर बरपाने के बाद अब डेल्टा वेरिएंट 90 से अधिक देशों में फैल गया है। अमेरिका से लेकर यूरोप और अफ्रीका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक। केंद्र सरकार के अनुसार, भारत में कोविड के 90 प्रतिशत मामले बी16172 (डेल्टा) प्रकार से संचालित हो रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट पहली बार अक्टूबर 2020 में भारत में पाया गया था और तब से तेजी से अन्य उपभेदों को पार कर गया है। मई में, वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने इसे वैश्विक चिंता का संस्करण घोषित किया था।

सीएनबीसी ने बताया कि कोविड के लिए डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव के मुताबिक, डेल्टा अब 92 देशों में फैल गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि डेल्टा वेरिएंट एक बढ़ता हुआ खतरा है और मूल कोविड वायरस और अल्फा वेरिएंट की तुलना में अधिक संचरित है।

उत्तराखंड में अकेले विधानसभा 'चुनाव' लड़ेंगी बसपा

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। रविवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में। उन्होंने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया कि जिसमें कहा जा रहा था कि बसपा उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ हाथ मिलाएगी। उन्होंने कहा, यह खबर फैलाई जा रही है कि एआईएमआईएम और बसपा यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। यह खबर पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और निराधार है। इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है और बसपा इसका जोरदार खंडन करती है।

उन्होंने आगे कहा कि बसपा यह स्पष्ट करना चाहेगी कि पंजाब को छोड़कर, पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बसपा और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया है।

विश्व में 39.15 लाख से अधिक लोगों की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के बीच 39.15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 18.07 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ सात लाख 33 हजार 756 हो गई है। जबकि 39 लाख 15 हजार 855 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3.36 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.03 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।

देश में 24 घंटों में कोरोना के 50,040 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 33 हजार 183 हो गया है। इस दौरान 57 हजार 944 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 हो गई है। सक्रिय मामले 9,162 कम होकर पांच लाख 86 हजार 403 रह गये हैं।

इसी अवधि में 1,258 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 95 हजार 751 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.94 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.75 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.83 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.12 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है। जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 54.04 लाख से अधिक हो गयी है और 49,524 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53.67 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है। यहां प्रभावितों की कुल संख्या 47 लाख से अधिक हो गयी है और 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इस बीच इटली को पीछे छोड़ते हुए संक्रमण के मामले में अर्जेंटीना आगे निकल चुका है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43.93 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 92,317 तक पहुंच गयी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.57 लाख से अधिक हो गयी है और 1.27 लाख से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है।

इटली ने आस्ट्रिया को रोमांचक मुकाबले में हराया

लंदन। फेडेरिको चीसा और मातियो पेसिना के अतिरिक्त समय में दागे गोलों की बदौलत इटली ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां आस्ट्रिया को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाली इटली की टीम के खिलाफ 19 घंटे से अधिक समय बाद कोई गोल हुआ और टीम ने अपनी रिकॉर्ड लगातार 12वीं जीत दर्ज करते हुए यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। फेडेरिको ने 95वें जबकि पेसिना ने 105वें मिनट में गोल दागा।

आस्ट्रिया की ओर एकमात्र गोल 114वें मिनट में सासा क्लाजदिक ने किया। इटली की ओर से गोल दागने वाले दोनों खिलाड़ियों चीसा और पेसिना को कोच रॉबर्टो मेनसिनी ने स्थानापन्न खिलाड़ियों के रूप में उतारा था। चीसा के पिता एनरिको चीसा ने भी 25 साल पहले इंग्लैंड में यूरो 1996 में खेलते हुए इटली की ओर से गोल दागा था लेकिन तब टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इटली की टीम शुक्रवार को म्यूनिख में होने वाले क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन पुर्तगाल और शीर्ष रैंकिंग वाली बेल्जियम के बीच रविवार को होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी। इटली की टीम के खिलाफ सासा का गोल किसी भी खिलाड़ी का मौजूदा टूर्नामेंट में पहला गोल था। ग्रुप चरण में टीम ने सात गोल किए लेकिन उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-316 (साल-02)
2. सोमवार, जून 28, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.।
बरसात की संभावना
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...