सोमवार, 21 जून 2021

अमेरिका में तबाही, ‘क्लाउडेट’ तूफान मजबूत हुआ

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के अलबामा प्रांत में तबाही मचाने के बाद उत्तरी एवं दक्षिणी कैरोलिना के तट की ओर बढ़ रहा ‘क्लाउडेट’ तूफान सोमवार तड़के फिर मजबूत हो गया और इसके फिर से उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने की आशंका है। इससे पहले इस तूफान के कारण शनिवार को हुए हादसों में 13 लोगों की मौत हो गयी थी और इसकी वजह से अचानक आई बाढ़ के कारण कई घर नष्ट हो गए थे। हादसे में मारे गए लोगों में वैन में सवार आठ बच्चे भी शामिल हैं। अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने बताया कि शनिवार को मोंटगोमरी के दक्षिण की ओर करीब 55 किलोमीटर दूर ‘इंटरस्टेट’ 65 पर कई वाहन आपस में टकरा गए। जिसके कारण नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा संभवत: सड़कों पर फिसलन के कारण हुआ। इस हादसे में एक वैन में सवार आठ बच्चों की मौत हो गयी। जिनकी उम्र चार से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। यह वैन अलबामा शेरिफ एसोसिएशन द्वारा संचालित एक आश्रय स्थल की थी।

इसके अलावा एक अन्य वाहन में एक व्यक्ति और उसकी नौ महीने की बच्ची की मौत हो गयी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच, टस्कलोसा शहर में एक मकान पर एक पेड़ गिरने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति और तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। तूफान के कारण मिसीसिपी खाड़ी तटीय क्षेत्र में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। ‘डब्ल्यूबीआरसी-टीवी’ ने अपनी खबर में बताया कि बर्मिंघम में एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वह व्यक्ति अचानक आई बाढ़ के दौरान पानी में गिर गया था। तूफान की वजह से हुई मूसलाधार बारिश के चलते उत्तरी जॉर्जिया, दक्षिण कैरोलिना के अधिकतर हिस्सों, उत्तरी कैरोलिना तट और दक्षिणपूर्व अलबामा के कुछ हिस्सों और फ्लोरिडा पैनहैंडल में रविवार को अचानक बाढ़ आ गयी। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने परामर्श जारी करके कहा कि सोमवार की शुरुआत में, क्लाउडेट के कारण अधिकतम 35 मील प्रति घंटे (55 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से निरंतर हवाएं चलीं। पूर्वी उत्तरी कैरोलिना के ऊपर सोमवार सुबह बने एक दबाव के एक उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने का अनुमान जताया गया था। क्लाउडेट इसके बाद अटलांटिक महासागर की ओर बढ़ेगा और फिर मंगलवार को नोवा स्कोटिया की ओर बढ़ेगा।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 89 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 89 नए मामले दर्ज किए गए। जो इस साल अब तक के सबसे कम मामले है। वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में आंकड़ा साझा किया है। इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आए थे।

जिसके बाद यह पहली बार है। जब कोविड-19 के रोजाना के मामले घटकर 100 से कम 89 हो गये हैं। रविवार को 124 नए मामले आये थे और सात मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी और 135 नए मामले आए थे। जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। वहीं, संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी।


अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला: वायरस

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे बर्फानी बाबा के भक्तों के लिए एक बुरी खबर है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, श्रद्धालु ऑनलाइन बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि 2020 में भी कोरोना संक्रमण के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द किया गया था।

श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है। इस यात्रा में देश भर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है। वर्तमान में जो स्थितियां हैं। उसको देखते हुए श्रद्धालु घर पर ही सुरक्षित रहें ये जरूरी है। बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि हर साल की तरह सभी पारंपरिक रस्में पहले की तरह पूरी की जाएंगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं समझता है और इसका ध्यान रखते हुए बोर्ड ने सुबह और शाम की आरती के लाइव दर्शन का इंतजाम करने का भी निर्णय लिया है। हर रोज दोनों आरती के लाइव दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।

गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कई महीनों से बेरोजगार साप्ताहिक पैठ बाज़ार विक्रेताओं के लिए एक अच्छी खबर है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हाकर्स जाइंट एक्शन कमेटी के साथ हुई एक मीटिंग के बाद गाज़ियाबाद में साप्ताहिक बाज़ार लगाने की अनुमति दे दी है। 

आज (21 जून ) को जारी एक आदेश के अनुसार पैठ विक्रेताओं को बाज़ार में कोविड19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके साथ ही बाज़ार में दो गज़ की दूरी, मास्क पहनने और साफ-सफाई आदि की ज़िम्मेदारी भी पैठ विक्रेताओं की होगी।

कोरोना: गाजियाबाद में 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय           

गाज़ियाबाद। जिलें में 2 नए मरीज मिले और 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई और 80 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार, जनपद में अब तक 54,961 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 461 है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में 17 नए मरीज मिले और 33 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 121 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार, जनपद में अब तक 62,415 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 466 है।

मेरठ जिले में 12 नए मरीज मिले और 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 187 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 68,198 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 889 है।

नोएडा: गंगाजल प्लांट की पानी सप्लाई को बंद किया

विजय भाटी         

गौतमबुद्ध नगर। पहाड़ों में हो रही बरसात के कारण गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने के कारण सिद्धार्थ विहार व प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट की पानी सप्लाई को बंद कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल प्लांट में जमा पानी की आपूर्ति की जा रही है। किन्तु, सोमवार शाम से नोएडा और ट्रांस हिंडन में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। ट्रांस हिंडन में नलकूप से जीडीए व नगर निगम सिर्फ सुबह के वक्त ही पानी की आपूर्ति करेगा।

प्रताप विहार गंगाजल प्लांट के परियोजना अधिकारी शुभेंद्र चौधरी ने बताया कि गंग नहर से पानी प्लांट में नहीं आ रहा था। पहले से जो पानी था उसकी शनिवार और रविवार को आपूर्ति की गई। अब प्रताप विहार व सिद्धार्थ विहार प्लांट में पानी खत्म होने वाला है। सोमवार से नोएडा और ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी डेल्टा कालोनी में गंगाजल की आपूर्ति बंद हो सकती है। पत्र लिखकर नगर निगम व जीडीए को इससे अवगत करा दिया गया है।

मृत्यु-जीवन: सांसें दिखतीं नहीं, लेकिन फिर भी हैं

राणा ओबराय      
नई दिल्ली। इन सांसों को देख रहें हो ? क्या ये सांसें दिखाई दे रही है ? नहीं, लेकिन है। ये जो सांसों के दो तार है, जो लगातार चल रहे हैं। इनको तुम रोक नहीं सकते एक सांस आ रही है तो एक सांस जा रही है। इनको समान रूप से चलाने वाला कोन है ? जब सांस ले रहे हो तो जीवन है और जब छोड़ रहे हो तो मृत्यु है। इन सांसों के आधार पर ही शरीर का वजन हैं। किसी का अस्सी किलो,किसी का सौ किलो, तो किसी का सात किलो उसे अपना वजन भारी नहीं लगता। लेकिन जब सो जाएं, या मर जाए तो उस आदमी को अकेला कोई नहीं उठा सकता। 
पर सांसों में इतनी पावर, शक्ति है कि, अकेले इतने शरीर का भार उठा रखा है। इसी की धोनी से वो ज्योति जल रही है। जो बिना घी तेल बाती के जल रही है। जहां सांस रूकी खेल खत्म इन सांसों के तार किसके हाथ में है ? कोन इनको चला रहा है? इन सांसों के तार, करतार के हाथ में है। वहीं परमात्मा इन सांसों को चला रहा है।

संक्रमण में योगा से निरोग रहने का मूलमंत्र समझाया

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के ओर से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर नैनी मे प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो. शारिक़ के आवास पर योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी की देख रेख मे योग दिवस पर कोरोना जैसे संक्रमण में योगा से निरोग रहने का मूलमंत्र समझाया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी के साथ पाँच-पाँच की संख्या मे लोगों ने योगा किया। सपा प्रवक्ता सै. मो. अस्करी के अनुसार पाँच वक़्त की नमाज़ भी योगा का बेहतरीन नमूना है। योगा को धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिये सब को योगा करना चाहिये। मो. शारिक़ ने कहा, मुसलमान बरसों से पाँच वक़्त की नमाज़ मे शामिल अराकान के द्वारा प्रतिदिन प्राताकाल से योगा करता चला आ रहा है। 
वहीं कोरोना जैसी महामारी मे जहाँ गाईड लाईन के अनुसार हाँथ और मुँह को साफ रखने की बात कही जाहरही है तो नमाज़ से पहले होने वाले वज़ू भी इसी का हिस्सा है। जो नमाज़ से पहले हर मुसलमान फर्ज़ समझ कर करता है। योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी ने बड़ी तल्लीनता के साथ विभिन्न प्रकार के योग से शरीर को मिलने वाले फायदे से अवगत कराया।

मुकदमे का खुलासा, वांछित आरोपी को अरेस्ट किया

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। खीरी पुलिस ने थाना स्थानीय पर रविवार को चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमे का खुलासा करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी के निशान देही पर उसके कब्जे से चोरी की खाद्य सामान बरामद कर खीरी पुलिस ने कागजी कोरम पूरा करते हुए उसे न्यायालय भेजा।
डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा वांंछित अपराधियो की गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये निर्देश व आदेश के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित तथा सीओ मेजा डॉ. भीम कुमार गौतम के कुशल निर्देशन में खीरी प्रभारी थानाध्यक्ष मसीद खान ने थाने पर पंजीकृत मुकदमा 121/2021 धारा 457/380/411 के वांंछित आरोपी को ताबड़तोड़ दबिश देकर क्षेत्र से हिरासत में लिया।पुलिस के मुताबिक गहन पूछ तांछ में आरोपी देवानंद पुत्र रामा मुनी चौहान निवासी ग्राम कल्यानपुरी खीरी के कब्जे से दो बोरी चावल,दो कट्टी बोरी चना,एक बोरी सरसो तथा डेढ़ किलो घी का डिब्बा आदि सामान भी बरामद किया गया और आगे की विधीक कार्यवाही की गयी।

शामली: कोरोना का पालन करते हुए मनाया योग दिवस

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 का पालन करते हुए मनाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह काल खंडे जिला संयोजक, सतपाल बंसल अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर राणा, अमित गर्ग, प्रदीप नीरवाल, अनुज गोयल जिला उपाध्यक्ष, वरुण वशिष्ठ जिला संगठन महामंत्री, विक्की कुमार जिला कोषाध्यक्ष, अनुराग गोयल जिला मंत्री, गौरव ठाकुर, आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक, लोकेश योगी जिला सह आईटी संयोजक, उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक, मनोज रूहेला नगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता, अमरीश शर्मा, वरुण भारद्वाज, राजेंद्र सिंह बालियान, शिवदत्त शर्मा आदि ने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर कोविड-19 का पालन करते हुए अपने ही घरों में योग्य करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। 
इस अवसर पर बिट्टू कुमार, चौधरी रविंद्र सिंह कालखंडे, अरविंद कौशिक आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा व्यक्ति को रोजाना योग करना चाहिए। इससे शरीर निरोगा रहता है और अनेक बिमारी शरीर से समाप्त होती है और शरीर हल्का-फुल्का रहता है।

टीकाकरण अभियान में कार्यशाला का आयोजन किया

कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं कोविड टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद ने ग्राम प्रधानों को अभियान चलाकर लोगों के घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया है। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण शत-प्रतिशत अनिवार्य है। यह टीकाकरण निःशुल्क है। इस टीके से लोग पूरी तरह सुरक्षित है। 
टीकाकरण के सम्बन्ध में फैलने वाली भ्रामक खबरों पर लोग ध्यान न दें उन्होंने कोविड महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु ग्राम प्रधानों को अभियान चलाकर सभी लोगो का टीकाकरण करवाये जाने का निर्देश दिया है। सांसद ने संचारी रोग नियन्त्रण एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्हेंने नालियों को ढकने, खुली नालियों की साफ-सफाई ठीक ढंग से कराये जाने एवं जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर जल जमाव न होने देने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। सासंद ने ग्राम प्रधानों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतां में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने सार्वजनिक शौचालयों को साफ सुथरा रखने एवं जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का भी निर्देश दिया है।
उन्हेंने मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन निःशुल्क है। सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। जहां पर लोग टीकाकरण करा सकते हैं। विधायक चायल संजय गुप्ता ने कहा कि ग्राम प्रधान घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन के बारे में जागरूक करें, यह वैक्सिनेशन निःशुल्क है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु वैक्सिनेशन आवश्यक है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सांसद एवं विधायकगणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं काफी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

तेज रफ्तार कैंटर ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर, मौंत

अतुल त्यागी        
हापुड़। पिलखुवा के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने एक मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। मिनी ट्रक में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर मौंत हो गई। आपको बता दें पूरा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है। जहां बृजघाट से आ रहे मिनी ट्रक में सवार लोग बारिश पड़ने के कारण पुल के ऊपर मिनी ट्रक को रोककर उस पर तिरपाल ढकने लगे। जिससे बारिश से बचा जा सके। 
इतनी ही देर में गढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने मिनी ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे मिनी ट्रक में सवार करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर मौंत हो गई घायलों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि सभी लोग गढ़ से आ रहे थे सभी लोग नोएडा के रहने वाले हैं और गढ़ से वापस नोएडा जा रहे थे कि तभी पिलखुवा के हाईवे पर यह सड़क हादसा हो गया। अस्पताल में घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...