गुरुवार, 10 जून 2021

भारत को 8 करोड़ कोरोना टीके मिलेगें: अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी के बीच अमेरिका वैक्सीन को लेकर मदद करने के लिए सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाल ही में ऐलान करने के बाद विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है, कि कोवैक्स के जरिए भारत को 8 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जाएंगी। 2 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी, कि अमेरिका समर्थित कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग प्रोग्राम के तहत अपने भंडार से कोविड के 75 फीसदी- 2.5 करोड़ डोज की पहली किश्त में से तकरीबन 1.9 करोड़ आवंटित करेगा। यह दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ-साथ अफ्रीका के लिए भी होंगी। 

बाइडन का यह कदम जून के आखिरी तक वैश्विक स्तर पर आठ करोड़ वैक्सीन्स को शेयर करने के लिए उनके प्रशासन के फ्रेमवर्क का एक हिस्सा है। व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के मुताबिक, कोवैक्स के जरिए से लगभग 1.9 टीकों को शेयर किया जाएगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ''भारत में वैक्सीन्स की शिपमेंट कब तक पहुंचेगी। इसके बारे में मेरे पास कोई विशेष जानकारी नहीं है। बेशक, भारत को उन आठ करोड़ टीकों का एक हिस्सा मिलेगा, जोकि कोवैक्स के जरिए से दिया जाएगा। मेरा मानना है कि उस क्षेत्र के लिए लगभग 60 लाख टीके होंगे।

विपक्षी प्रत्याशियों को शिकस्त देने के लिए बधाई दी

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेत्रित्व मे पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है। इस बात का आभास जनता जनार्दन के हावभाव से नज़र आने लगा है। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने चौक महानगर कार्यालय पर लॉकडाऊन के बाद महानगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। इफ्तेखार ने कार्यकर्ताओं को ज़िला पंचायत मे मिली सफलता का श्रेय देने के साथ उनकी अथक मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के दिशा-निर्देशों पर चलकर विरोधी पार्टी के प्रत्याशियों को शिकस्त देने के लिए भी बधाई दी। कहा, जिस रणनीत के तहत हमारी पार्टी ने ज़िला पंचायत में विजय प्राप्त की। 
उसी रणनीत के साथ हम ज़िला परिषद व ब्लाक प्रमुख का भी चुनाव जीतेंगे। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुई मासिक बैठक मे संगठन विस्तार,संगठन को बूथ व सेक्टर स्तर तक प्रभावी बनाने के साथ 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे बने इस बात पर भी चर्चा की गई। उपाध्यक्ष गण इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद व मोइन हबीबी ने कहा अभी आगामी विधान सभा चुनाव मे छैः माह का समय बाक़ी है। लेकिन हमे इन बचे दिनो मे घर घर गली गली मे वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर दरवाज़े दरवाज़े दस्तक देनी है। रवीन्द्र यादव ने कहा, भाजपा का जहाज़ डूबने वाला है। जनता सपा की साईकिल की सवारी करने को आतुर है। हमारी पार्टी को हर जाति और धर्म का समर्थन है। समाजवादी पार्टी की सरकार मे बिना जाति व धर्म के सभी के विकास की योजनाएँ क्रियान्वित होती थीं।
लेकिन बाबा की सरकार किसी भी जाति की हमदर्द नहीं। योगी सरकार पूंजिपतियों के लिए योजनाए बनाती है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार कारपोरेट घराने को खुश करने के लिए ग़रीबो पर महंगाई का बोझ लादे दे रही है।मासिक बैठक में शहर की तीनो विधान सभाओ मे क्रमशाः मो. गौस शहर दक्षिणी,अभिमन्यु पटेल शहर पश्चिमी व ओ पी यादव शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्षों के नेत्रित्व मे जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घर घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं व कोरोना काल मे किस प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ा इसका पूरा ब्योरा इक्ठा कर राष्ट्रीय नेत्रित्व को सौंपा जाएंगा। बैठक मे सै. इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, इसरार अन्जुम, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, हरीषचन्द्र श्रीवास्तव, संतोष निषाद, अशोक मौर्या, महेश निषाद, शिवशंकर केसरवानी, एस पी यादव, राकेश वर्मा, मो. ग़ौस, अब्दुल समद, मो. अज़हर, मो. ज़ैद, औन ज़ैदी, राजेश कुमार (पप्पू पासी),आशीष पाल, सै. मो. हामिद, मो. सऊद, मो. हसीब, आसिफ अन्सारी, आसिफ हुसैन, ताहिर उमर, श्यामू यादव, रितेश प्रजापति, पंकज साहु, विकास यादव बालाजी, निखिल यादव, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
लॉकडाउन के बाद चौक नगर कार्यालय मे इक्ठा हुए समाजवादी महानगर के पदाधिकारीयों व नेताओं ने देश भर कोरोना से मृत लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। वहीं जो लोग आज भी कोरोना से पीड़ित है। उनके जल्द स्वास्थ लाभ की कामना भी की गई।महानगर मीडिया प्रभारी सै. मो. अस्करी के अनुसार कोविड गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू के कारण लगभग एक माह के बाद पार्टी कार्यालय बड़ी संख्या मे पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।

बजट और रोजगार देने में निरन्तर गिरावट दर्ज: लल्लू

हरिओम उपाध्याय                  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बजट और रोजगार देने में निरन्तर गिरावट दर्ज हो रही है। अजय कुमार लल्लू ने गुरूवार को कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में 48 फीसदी रोजगार घटा है। वही इसमें भ्रटाचार भी बढ़़ा है। मनरेगा श्रमिको के भुगतान में भी संकट आ रहा है, उन्होंने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट विकरालता की तरफ जा रहा है। उनकी क्रय शक्ति कम होने के कारण खर्च कम करने की वजह से आर्थिक मंदी बढ़ रही है। 

दूसरी तरफ ग्रामीणों को अनेक दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार रोजगार व मनरेगा के मुद्दे पर लगातार झूठ के सहारे गुमराह कर सवालों के जवाब देने से बच रही है। उन्होने कहा कि भाजपा कुछ भी देने का वादा करती हैं, वही जनता से छीन लेते है। कोरोना संकटकाल में जिस तरह कुशल व अकुशल कामगारों की अपने गृह प्रदेश में वापसी पर मनरेगा में काम देने की घोषणाएं पूरी तरह झूठी साबित हुई हैं। स्थित यह रही कि आवंटित बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत की कटौती करके ग्रामीण रोजगार को संकट ग्रस्त बनाने में कोई कसर नही छोड़ी, आज यही कारण है कि मनरेगा बेहाल होकर लोगो को काम देने में असमर्थ हुई है। वही जिनको काम मिल भी रहा है उनके भुगतान समय से नही हो रहे है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के धन में हुई कटौती से ग्रामीण रोजगार में भारी गिरावट से एक बड़ी आबादी के समक्ष बर्बादी का दरवाजा खोलकर चंद औद्योगिक घरानो के हवाले धन के केन्द्रीयकरण का मार्ग खोल दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पिछले वर्ष के 19 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान के मुकाबले 14070 करोड़ करना यह साबित करता है कि ग्रामीणों की भलाई के लिए वह कुछ नही करना चाहती। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है। वह ग्रामीणों को को रोजगार नही देना चाहती उन्होंने सरकार की ग्रामीण विरोधी नीतियो पर हमला करते हुए कहा कि वह जनविरोधी नीतियों से बाज आकर रोजगार देने की दिशा में काम करे।

राजनीति: सीएम ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की भी संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। जबकि नड्डा से उनकी मुलाकात आज ही संभावित है। 
योगी आदित्यनाथ का यह दौरा उत्तर प्रदेश से ही आने वाले पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद हुआ है। योगी की इस दिल्ली यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी।

लोगों के बीच सम्पर्क टूट जाने के कारण पार्टी छोड़ी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के एक दिन बाद जितिन प्रसाद ने गुरुवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं बल्कि पार्टी और उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच ”सम्पर्क टूट जाने” के कारण छोड़ी। जितिन प्रसाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में केंद्रीय मंत्री के तौर पर काम किया है और उनका परिवार तीन पीढ़ियों से पार्टी से जुड़ा रहा है। प्रसाद बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा को देश में ”एकमात्र सच्ची राष्ट्रीय पार्टी” करार दिया। प्रसाद कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल थे जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी।
उन्होंने पार्टी छोड़ने के लिए किसी भी व्यक्ति को दोष नहीं दिया। उन्होंने बृहस्पतिवार को मीडिया से कहा, ”मैंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं छोड़ी। मेरे कांग्रेस छोड़ने का कारण यह था कि पार्टी और लोगों के बीच सम्पर्क टूट गया था और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में इसका वोट प्रतिशत कम हो रहा है और पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई योजना नहीं है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने का उनका निर्णय चर्चा और विचार-विमर्श के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों, अपने राज्य और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए वह अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में एकमात्र संस्थागत राष्ट्रीय पार्टी है।

दिल्ली: 24 घंटे में संक्रमण के 305 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए और 44 रोगियों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत रही। यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 560 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही। एक दिन में 44 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,748 हो गई। मृत्युदर 1.73 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 75,133 जांच की गईं। इनमें से 53,266 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच थीं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए थे और 36 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.46 प्रतिशत थी।बुलेटिन के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,212 है जो मंगलवार को 4,511 थी। 1,369 रोगी घर में पृथकवास में हैं। बुधवार को इनकी संख्या 1,795 थी। दिल्ली में अब तक कुल 14,30,433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 14.01 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 48,022 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 22,485 को पहली खुराक दी गई। दिल्ली में अब तक कुल 58,29,167 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 13,63, 163 दोनों खुराकें ले चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे बीजे

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। वाटलिंग की पीठ का दर्द ठीक नहीं हुआ जिससे गुरूवार को विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि यह चोट पहले भी वाटलिंग को परेशान करती रही है। हालांकि पिछले 24 घंटों में इसमें सुधार हुआ है। लेकिन यह इतनी ठीक नहीं है कि वह पूरे टेस्ट के दौरान विकेटो के पीछे खड़े हो पायेंगे। न्यूजीलैंड के लिये 74 टेस्ट, 28 वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके 35 वर्षीय वाटलिंग ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि वह भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन के बिना ही खेलेगी क्योंकि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कोहनी की दर्द से पूरी तरह उबरना चाहते हैं। दो टेस्ट की श्रृंखला का पहला मैच ड्रा रहा था। दूसरे टेस्ट के बाद टीम 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये साउथम्पटन रवाना होगी।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...