मंगलवार, 1 जून 2021

अमेरिका सहित पूरी दुनिया में 'लोकतंत्र' पर खतरा

अखिलेश पाण्डेय
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका सहित पूरी दुनिया में लोकतंत्र पर खतरा है। बाइडन आर्लिग्टन में युद्ध में मारे गए अमेरिकी लोगों की याद में हुए कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। सीएनएन ने उनके इस वक्तव्य को प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए जो युद्ध में मारे गए हैं, उनके त्याग और बलिदान का कर्ज किसी भी रूप में नहीं चुकाया जा सकता है। हम अपने शहीदों को किस तरह से याद रखते हैं। इसी पर निर्भर होगा कि भविष्य में लोकतंत्र सुरक्षित रख पाते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सहानुभूति लोकतंत्र की ताकत है।

हमें एक दूसरे को दुश्मन या पड़ोसी की तरह नहीं देखना चाहिए। बल्कि सहानुभूति के साथ देखना चाहिए। जब हम असहमत होते हैं तो हमें समझना होगा कि दूसरा किस स्थिति से गुजर रहा है। बाइडन ने दुनिया में बढ़ती तानाशाही के बारे में कहा कि उदारीकरण, अवसर और न्याय मिलने की संभावना तानाशाही वाले शासन से ज्यादा लोकतंत्र में होती है।

विजिलेंस ने रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया

राणा ओबराय                   
पानीपत। नगर निगम में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायत के बाद रोहतक विजिलेंस ने पानीपत नगर निगम में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर को 13:70 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है। 

रोहतक विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण हुड्‌डा प्राइवेट इंटरप्राइजेज के पास पानीपत में सफाई को ठेका है। इसमें सफाई कंपनी जेबीएम भी शामिल है। कोरोना काल में उन्हें काम की पेमेंट नहीं की गई। लेकिन काम चलता रहा। जिस कारण पेमेंट बढ़ती गई। अब पानीपत नगर निगम पर सफाई का करीब 1.37 करोड़ रुपए बकाया हो चुका है। 

आरोप है कि इस पेमेंट के भुगतान के लिए पानीपत नगर निगम में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने लाखों रुपए की रिश्वत मांगी। 13.70 लाख रुपए में सौदा हो गया। इस दौरान कंपनी के मालिक कृष्ण हुड्‌डा ने मामले की शिकायत रोहतक विजिलेंस से कर दी। सोमवार को रोहतक विजिलेंस ने सेनेटरी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नगर निगम और पुलिस अधिकारी बोलने से बचते रहे।

गाजियाबाद: 7 दिनों में 93,963 लोगों को टीका लगा

अश्वनी उपाध्याय            

गाज़ियाबाद। जिलें में 10,601 व्यक्तियों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि जनपद में पिछले सात दिनों में 93,963 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। जिनमें 67,002 लोग 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के थे। 

उन्होंने बताया कि जिले के 51 केंद्रों पर टीकाकरण के कुल 86 सत्र आयोजित किए गए। 28 केंद्रों पर युवाओं के लिए टीकाकरण का इंतजाम किया गया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3,098 और 1,043 बुजुर्गों को टीका लगाया गया है। 267 फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 22 स्वास्थ्यकर्मियों ने भी टीका लगवाया है। टीकाकरण के लिए वैक्सीन की 1,025 वायल की खपत हुई है।

लाखों रुपयों के राजस्व का चूना लगा रहें माफिया

गोपीचंद                   
बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया बेरोकटोक जेसीबी से खनन कर प्रसाशन को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे है। बालैनी पुलिस ने रविवार को मविकला गाँव के जंगल से खनन कर रही एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी लेकिन खनन माफियाओं से सांठगांठ कर जेसीबी को छोड़ दिया।
बालैनी थाना क्षेत्र के मविकला, हरियाखेड़ा, पुरा महादेव, नवादा, मवीखुर्द सहित आधा दर्जन गाँवो में पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से जेसीबी द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसके चलते राजस्व विभाग को लाखों रुपये राजस्व का नुकशान हो रहा है। 

पुलिस अगर किसी की शिकायत पर खनन माफियाओं को पकड़ती भी है तो उसके बाद उनसे सांठगांठ कर उन्हें छोड़ दिया जाता है। रविवार को भी बालैनी पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर रही एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। और उन्हें बालैनी हिंडन चौकी पर खड़ा कर दिया। लेकिन शाम होते होते बालैनी पुलिस ने खनन माफियाओं से सांठगांठ कर जेसीबी को छोड़ दिया और अब वहां सिर्फ ट्रेक्टर ट्रॉली खड़े है।
मीडिया में आने के बाद पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है और पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगे हुए है। इस बारे में बालैनी एसओ नरेश कुमार का कहना है कि मामले की रिपोर्ट बनाकर डीएम साहब को भेज दी है जेसीबी छोड़ने का मामला गलत है।

सिराथू-बम्हरौली स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा, सिराथू और सुजातपुर बम्हरौली का औचक निरीक्षण किया। 
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा में डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को देखा, जिसमें डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. कुश शर्मा, डॉ. सौम्या आनन्द, श्रीमती निशा वार्ड आया एवं वीरेन्द्र एक्सरे टेक्नीशिनयन के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 

वहां पर ओपीडी की व्यवस्था ठीक ढंग से न पाये जाने एवं अपोलो टेलीमेडिसिन बंद पाये जाने के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ओपीडी एवं टेलीमेडिसिन को क्रियाशील कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में स्थापित होने वाले आक्सीजन गैस प्लान्ट स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजातपुर बम्हरौली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल चालू कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है।
सन्तलाल मौर्य 

वैक्सीनेशन नीति पर प्रियंका ने जताईं गहरी चिंता

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरंभ किये गये जिम्मेदार कौन? अभियान के अंर्तगत देश की कोरोना वैक्सीनेशन नीति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि जिस प्रकार की गति और बार बार बदले जा रहे नियमों के तहत देशवासियों को वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है।  उसके लिहाज से सभी लोगों को समय से वैक्सीन मिल पाना असंभव सा ही लग रहा है। क्योंकि वैक्सीनेशन किए जाने के मामले में केंद्र ने अपना पीछा छुड़ाते हुए इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल दी है। एक देश में एक ही वैक्सीन के अलग-अलग दाम होने से वैक्सीनेशन की नीति और भी अधिक उलझ गई है।

मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा और जल्द वैक्सीनेशन कोरोना को हराने के लिए जरूरी है। जिन देशों ने अपने यहाँ ज्यादा वैक्सीन लगवाई है। उनमें कोरोना की दूसरी लहर का कम प्रभाव पड़ा है। हमारे देश में दूसरी लहर, पहली लहर से 320 प्रतिशत ज्यादा भयानक साबित हुई है। यह पूरे विश्व का रिकॉर्ड है। भारत के पास स्मालपॉक्स, पोलियो की वैक्सीन घर-घर पहुंचाने का अनुभव है, लेकिन मोदी सरकार की दिशाहीनता ने वैक्सीन के उत्पादन और वितरण दोनों को चैपट कर दिया है।भारत की कुल आबादी के मात्र 12 पतिशत को अभी तक पहली डोज मिली है और मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हो पाई है। 15 अगस्त 2020 के भाषण में पीएम मोदी ने देश के हर एक नागरिक को वैक्सिनेट करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि "पूरा खाका तैयार है।"

लेकिन अप्रैल 2021 में, दूसरी लहर की तबाही के दौरान, पीएम मोदी ने सबको वैक्सीन देने की जिम्मेदारी से अपने हाथ खींचते हुए, इसका आधा भार राज्य सरकारों पर डाल दिया। उन्होंने सरकार से पूछा है कि मोदी सरकार ने 1 मई तक मोदी सरकार ने मात्र 34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया था तो बाकी वैक्सीन आएँगी कहाँ से? उन्होंने कहा है कि देश में वैक्सीन अभाव के चलते कई राज्य सरकारें ग्लोबल टेंडर निकालने को मजबूर हुईं है। मगर उन्हें खास सफलता नहीं मिली है। फाइजर और मोडरिना जैसी कम्पनियों ने प्रदेश सरकारों से डील करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे केवल केंद्र सरकार के साथ वैक्सीन डील करेंगे।

कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि आज वैक्सीन लगाने वाले काफी केन्द्रों पर ताले लटके हैं एवं 18-45 आयु वर्ग की आबादी को वैक्सीन लगाने का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। मोदी सरकार की फेल वैक्सीन नीति के चलते अलग-अलग दाम पर वैक्सीन मिल रही है। जो वैक्सीन केंद्र सरकार को 150रू में मिल रही है, वही राज्य सरकारों को 400रू में और निजी अस्पतालों को 600रू में। कांग्रेस महासचिव ने पूछा है कि वैक्सीन तो अंततः देशवासियों को ही लगेगी तो यह भेदभाव क्यों

बालिका विद्यालय में टीकाकरण का शुभारंभ किया

अतुल त्यागी                 
हापुड़। संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु तक के लोगों को टीकाकरण करना प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशानुसार, जिला सूचना अधिकारी हापुड़ के द्वारा जनपद हापुड़ के पत्रकारों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। 

टीकाकरण में जनपद के अधिक से अधिक पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर टीकाकरण में प्रतिभाग किया। इस मौके पर सूचना विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा पत्रकारों को टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान डॉक्टर योगेश, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा मौके पर उपस्थित रहे।

अर्थव्यवस्था में गिरावट, सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा आर्थिक हालत के लिए कोरोना को भी एक कारण बताया लेकिन कहा कि अर्थव्यवस्था में जबरदस्त गिरावट की सबसे बड़ी वजह भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन है। जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था चैपट हो गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की मौजूदा स्थिति के लिए कोरोना निससंदेह एक कारण है। लेकिन सरकार के आर्थिक जानकारों की सलाह को ठुकराना और मनमाने निर्णय लेना इस आर्थिक संकट की बड़ी वजह है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थानों और विशेषज्ञों की राय को महत्व नहीं दिया और कोरोना काल में आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए जो वैश्विक अनुभव थे, उनको नजरअंदाज किया है। उसने लोगों में नकद पैसा देने का सुझाव भी खारिज किया और जो आर्थिक पैकेज लाई वह भी निष्प्रभावी रहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश के आर्थिक हालात दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस ने गरीबों को नकद पैसा देने का जो सुझाव सरकार को दिया था, उन्हें देश के दो महत्वपूर्ण वाणिज्यिक संगठनों सीआईआई तथा फिक्की ने भी सही बताया है।

आंधी और बारिश के साथ बज्रपात के आसार, अलर्ट

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। मई के आखिरी सप्ताह में पूर्वांचल में आंधी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर अंगड़ाई लेने को बेकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ बज्रपात के आसार हैं।

मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अलर्ट...

बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलिया,सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में धूल भरी आंधी और तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

उन्होने बताया कि इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फिरोजाबाद, फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, कन्नौज, फरूखाबाद, एटा,रायबरेली और सीतापुर समेत आसपास के कई इलाकों में मौसम के इस बदलाव का असर देखा जा सकता है। 

हालांकि इस अवधि में सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, बुलदंशहर और गौतमबुद्धनगर समेत पश्चिम के जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने के आसार हैं। सूत्रों के अनुसार मौसम में बदलाव का यह सिलसिला अगले कुछ दिनो तक जारी रहने की संभावना है।

रिकॉर्ड: नए स्तर पर पहुंचीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 26 पैसे तक और डीजल की कीमत 24 पैसे तक बढ़ी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.49 रुपये और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। गत 04 मई से अब तक 17 दिन इनके दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 12 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.09 रुपये तथा डीजल 4.65 रुपये महंगा हो चुका है।

मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 25-25 पैसे महंगा होकर क्रमश: 100.72 रुपये और 94.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में इसकी कीमत 23 पैसे बढ़कर 95.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल मुंबई में 24 पैसे, चेन्नई में 22 पैसे और कोलकाता में 23 पैसे महंगा हुआ और एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 92.69 रुपये, चेन्नई में 90.12 रुपये और कोलकाता में 88.23 रुपये रही। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के 981 नए मामलें सामने आएं

पंकज कपूर                 

देहरादून। उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किये गए है। ऐसे ही हालात रहे तो प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेगा। ताजा आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में 981 नए मामले सामने आए है और 36 मरीजों की मौत हुई है। जबकि आज 2062 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इस प्रकार राज्य में कोरोना का आंकड़ा 330475 पहुंच गया जिसमें से 290990 मरीज अब तक ठीक हुए है और अब तक 6497 मरीजों की मौत हुई है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 279, हरिद्वार में 117, नैनीताल जिले में 113, चमोली में 93, यूएस नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी गढ़वाल में 32, उत्तरकाशी में 28, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी गढ़वाल में 25, चंपावत में 13, रुद्रप्रयाग में 18 नए मामले सामने आए है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...