शनिवार, 22 मई 2021

इजराइल की प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं: यूएसए

वाशिंगटन डीसी/ जेरूसलम। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजराइल की सुरक्षा के प्रति उनके प्रशासन की प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिलीस्तीनियों के लिए एक अलग राष्ट्र बनाकर द्वि-राष्ट्र समाधान ही दोनों के बीच संघर्ष को समाप्त कर सकता है। बाइडन की यह टिप्पणी तब आई जब एक दिन पहले ही इजराइल और हमास के बीच मिस्र की मध्यस्थता में युद्धविराम की घोषणा के साथ 11 दिन से चला आ रहा संघर्ष समाप्त हुआ।

बाइडन ने अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरी प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता, कोई तर्क-वितर्क नहीं। कोई बदलाव नहीं, कोई भी नहीं, लेकिन मैं आपको बताता हूं एक बदलाव हो सकता है। यह बदलाव कि हमें अब भी द्वि-राष्ट्र समाधान की जरूरत है। यही एकमात्र रास्ता है। मेरा मानना है कि हम अब आगे बढ़ सकते हैं। मेरा पहले भी यही मानना था। संघर्षविराम पर बातचीत से पहले ही।’

सिद्धू के अलावा पार्टी नेताओं में कैप्टन से नाराजगी

राणा ओबराय            
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में अंदर की उथल-पुथल बढ़ती जा रही है। कहीं न कहीं अब पंजाब में कांग्रेस विभाजित होती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव की स्थिति किस मोड़ पर जाकर क्या परिणाम देगी ? कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, खबर यह भी है कि नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अन्य पार्टी नेताओं में भी कैप्टन से नाराजगी का माहौल है। इस बीच यह चर्चा भी खूब जोरों पर है कि पार्टी में शांति कायम करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया प्रधान बनाया जा सकता है।
बतादें कि, अभी पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ हैं और अब उनकी जगह नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश प्रधान बनने की बात उछल रही है। कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू लोगों के बीच एक मशहूर चेहरा हैं और वह अपने जरिये चुनाव में कांग्रेस को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं। फिलहाल, पार्टी में कई नेताओं का यह भी मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। सिद्धू सिर्फ अमृतसर तक ही सीमित है। उनके तिरछे चलने से पार्टी की फिजा पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। सिद्धू सिर्फ दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इन नेताओं का कहना है कि पंजाब में पार्टी के पास अभी कैप्टन से बड़ा चेहरा नहीं है। पार्टी कैप्टन को नजरअंदाज करती है, तो उसके लिए जीत आसान नहीं होगी। इधर, पार्टी भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब पार्टी नेतृत्व कैप्टन पर दबाव डालने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में पार्टी को अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन के नेतृत्व में ही लड़ना होगा। पार्टी हाईकमान को भी लगता है कि कैप्टन ही पंजाब में उसकी नैया को पार लगा सकते हैं। कांग्रेस मानती है कि किसान आंदोलन के बाद भाजपा को पंजाब चुनाव में बहुत ज्यादा कुछ मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में तमाम नाराजगी के बावजूद सिद्धू कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ेंगे और कैप्टन के सहारे ही पंजाब में कांग्रेस की दोबारा वापसी हो सकेगी, लेकिन पार्टी हाईकमान सिद्धू वाली टेंशन को भी दूर करने में जुटी हुई है। पार्टी हाईकमान को डर है कि यहां कांग्रेस में यह आपसी कलह चुनाव में कहीं न कहीं तो नुकसान पहुंचाने का काम कर ही सकती है। ऐसे में पार्टी हाईकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। बतादें कि, इससे पहले चर्चा चली थी नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस छोड़कर दोबारा भाजपा में जायेंगे, लेकिन इसी बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनकर आये उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सिद्धू को मनाने की पुरजोर कोशिश की और वह एक पल इसमें सफल होते हुए भी नजर आये। सिद्धू जो कैप्टन से दूरी बनाकर रखे हुए थे। दोनों ने साथ बैठकर लंच किया और बाद में भी काफी दिन साथ-साथ दिखे, परन्तु यह सब ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर फिर बदल गए। अब देखना तो यह होगा कि सिद्धू के तेवर ठीक करने के लिए कांग्रेस क्या करती है और जैसे कि यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया जा सकता है?

पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका: यास

अकांशु उपाध्याय                 

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि चक्रवात यास के “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदलने और 26 मई को ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है। शनिवार को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना।

एक कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात के गठन का पहला चरण होता है। यह आवश्यक नहीं है कि सभी निम्न दबाव वाले क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हैं। आईएमडी ने कहा, ” एक निम्न दबाव के क्षेत्र के कल, 23 ​​मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र पर विक्षोभ में केंद्रित होने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।”

यूपी में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए बढ़ाया

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने व्यापारियों की मांगों को नज़रअंदाज़ करते हुए कोरोना कर्फ़्यू को 31 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से स्पष्ट है कि योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना कर्फ़्यू से राज्य की जनता को सुरक्षित रखना है। समाचार एजेंसी एएनआई ने उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी के हवाले से बताया कि योगी सरकार ने कोरोना कर्फ़्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। वैक्सीनेशन, अस्पताल, मेडिकल सर्विसेस, दवाई की दुकानों, परचून की दुकानों और औद्योगिक इकाइयों को पहले की तरह ही कोरोना कर्फ़्यू के प्रभाव से मुक्त रखा गया है।

विधायक ने राशन की दुकानों का स्वयं किया निरीक्षण

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने विधानसभा में मूरतगंज ब्लॉक के ग्राम काजीपुर, हुसैनमई, उमरछा मोहद्दीनपुर गांव में राशन की दुकानों का लगातार निरीक्षण किया। चायल विधायक संजय गुप्ता के निरीक्षण के दौरान ग्राम काजीपुर मे घटतौली पाई गई कोटेदार राकेश बाबू पटेल पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का भी आरोप लगाया। चायल विधायक संजय गुप्ता के निरीक्षण के दौरान बाकी अन्य तीनों ग्रामों में राशन का वितरण सही पाया गया। विधायक गुप्ता ने ग्रामीणों से कोटेदारों का फीडबैक भी लिया।काजीपुर के कोटेदार द्वारा राशन कम तौलने पर क्षमा मांगी जिस पर उसके गुनाह को माफ कर दिया गया। सप्लाई इंस्पेक्टर रेनू द्विवेदी को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चायल विधायक संजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करा रही है। गरीबों तक सरकार का राशन पहुंचे इसमें किसी प्रकार की हेरा फेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विजय कुमार

व्यापार हित, ऑफिस पर बैठक का आयोजन किया

गोपीचंद                 
बागपत। जिला महामंत्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत के कार्यालय नार्मल स्कूल बड़ौत पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों के हितों की बात की गई। लगभग 1 माह से व्यापार बिल्कुल बन्दी पर चर्चा की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार को व्यापारियों के लिए बाजार को सुचारू रूप से खोलना चाहिए अन्यथा व्यापारी कोरोना से तो बाद में मरेगा पहले भुखमरी से मर जायेगा। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र पवार ने सरकार से व्यापारियों के बिजली का बिल व 3 महीने का जीएसटी माफ करने की मांग कि और नगर अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि इस लोक डाउन के चलते व्यापारी की हुई खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की। सभा में जिला अध्यक्ष भूपेश बब्बर, जिला महासचिव अनुराग जैन, संगठन मंत्री विपिन जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र पवार, नगर अध्यक्ष अक्षय जैन अभिषेक जैन आदि शामिल रहें।

संक्रमण: लोगों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन लागू की

गोपीचंद                   
बागपत। जिला बागपत के बड़ौत नगर में सुबह होते ही अपनी जान की परवाह न कर समान की खरीदारी के लिये टूट पड़ते है। लोग जिससे नगर के बाजार भीड़ से लबालब भर जाते है और रास्ते जाम हो जाते हैं। जहा एक और सुबे के मुख्यमंत्री ने आम जन की कोरोना से सुरक्षा के लिये गाईडलाइन लागू की हुयी है। वही दूसरी ओर उसके पालन में बड़ी लापरवाही देखने मे आरही है। लेकिन पालिता लगाने के लिए जिले का शासन-प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिलाधिकारी राज कमल यादव वह पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह बागपत ने भी एड़ी से चोटी तक का जोर लगाकर व्यवस्था पर काबू पाने के लिए व्यापारियों को भी समझाया परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऐसी कोई जानकारी नहीं है। केवल यह मालूम है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मार्केट खुलेगी। सिर्फ इसी को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र के देहात में रहने वाले ग्रामीण सुबह-सुबह ही लंबी लाइनों के साथ एटीएम परचून व मेडिकल स्टोर वह अन्य दुकानों पर जाकर सामान की खरीद करने के लिए आते हैं। परन्तु उस समय पर पुलिस प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठ रहते है। और कोविड-19 गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ती रहती है। जिसमें बाजार चौकी के पास खत्री गढ़ी के निकट आज इतनी भीड़ थी कि वहां पर पैर रखने की जगह भी नहीं थी सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात हैं।लोग मास्क लगाने से भी प्रेज़ कर रहें हैं और बाज़ार चौकी पर बैठे पुलिस कर्मी अमुख दर्शक बने हुये बैठे रहे। वही दुसरी और जनपद के जिला अधिकारी कमल यादव ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक बागपत से वार्ता कर ऐसे मामलों को नियंत्रण में रखने की हिदायत दी है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...