बुधवार, 12 मई 2021

चीन की चेतावनी, कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। बांग्लादेश के क्वाइड ज्वाइन करने को लेकर चीन की तरफ से दी गई चेतावनी पर बुधवार को अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई। अमेरिका ने कहा, कि हमने चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने वाले बयान पर संज्ञान लिया है। हम बांग्लादेश की संप्रभुता का आदर करते हैं और हम बांग्लादेश के इस अधिकार का भी सम्मान करते हैं कि वे अपने लिए विदेश नीति का फैसला करे।
चीन ने बुधवार को आरोप लगाया कि क्वाड बीजिंग के खिलाफ एक खास गुटबंदी है। वहीं, अमेरिकी नेतृत्व वाले क्वाड समूह से जुड़ने के खिलाफ बांगलादेश में चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने का बचाव करते हुए कहा कि राजदूत ने इस मुद्दे पर देश के सामने अपना रुख स्पष्ट किया है।

अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 17 की मौंत

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। रविवार 9 मई 2021 की शाम से शुरू हुआ मौत का यह खेल मंगलवार 11 मई 2021 तक जारी रहा। अब तक 17 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।ये घटनाएं जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, और कटका थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घर-घर तलाशी ली। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग मौत का कारण स्पष्ट करने में जुटा है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों का मानना है कि सभी मौतें शराब पीने से नहीं हुई हैं।
जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर इसी गांव के अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल के गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने रविवार को एक साथ बैठकर शराब पी। शाम होते-होते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उन्हें लेकर नगपुर सीएचसी पहुंचे।यहां इलाज न हो पाने पर जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान की मौत हो गई। इसमें महेश चौहान की तीन दिन पहले आठ मई को ही शादी हुई थी।ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी मौत हो गई।कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालीपुर थाने के बैरागल गांव के मखंचू मौर्या के घर से रविवार को अकबरपुर कोतवाली के बूढ़नपुर गांव में बरात गई थी। सोमवार सुबह बरात वापस गांव पहुंची। थोड़ी देर बाद सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के रहने वाले मखंचू के रिश्तेदार राम आशीष मौर्य की यहां मौत हो गई। चार घंटे के अंतराल में बैरागल के निमेष पाल, मालीपुर गांव के राम आशीष और रुकुनपुर के सुदीप मौर्य की भी मौत हो गई। जबकि कई की हालत खराब है। ये सभी बरात गए थे और वहां शराब पीने की बात कही जा रही है। इसमें राम आशीष बैंडबाजा टीम में शामिल था।मंगलवार की सुबह भाई सुदीप मौर्य की मौत के सदमे में कुट्टन मौर्य भी चल बसा। इसी थाने के कुलहियापट्टी गांव के शैलेंद्र राजभर और करमिसिरपुर के खैंचू यादव की भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव के श्यामलाल और मोहम्मद झीनक की सोमवार सुबह मौत हो गई।
एक साथ इतने लोगों की मौत से सकते में आए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मखदूमपुर और मालीपुर के गांवों में छापेमारी कर ग्रामीणों से जानकारी ली। मखदूमपुर गांव में एक घर से पावरहाउस ब्रांड की शराब कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर स्थित ठेके से शराब लाने की बात सामने आई है। डीएम सैमुअल पाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ठेकेदार मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके साझेदार संजय और दुर्गविजय की तलाश की जा रही है।
संतलाल मौर्य                 

प्रशासन को नई 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रशासन को नई 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कोविड महामारी के समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समय देश को आपकी सेवा की जरूरत है। प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज करें। इस आपदा की घड़ी में आपका योगदान सराहनीय है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से प्रयागराज में कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है। यह हम सभी के लिए राहत की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से तैयार रहने को कहा है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि मरीजों के बेहतर उपचार के लिए और भी जितने संसाधन की आवश्यकता हो। उसका प्रपोजल बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से इलाज में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली एवं कठिनाईयों को दूर करने के लिए आश्वस्त किया। उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग डे के अवसर पर नर्सों को तथा सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा, जिससे कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े। इस अवसर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त- रवि रंजन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एसपी सिंह सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

3-4 किलोमीटर के 5000 रुपये वसूल रहीं एंबुलेंस

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के आवाहन पर और सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने प्रयागराज में फ्री एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की डॉक्टर अल्ताफ ने बताया, कि प्रयागराज में एम्बुलेंस मालिक 3 से 4 किलोमीटर के 4000 से 5000 रुपये वसूल रहे हैं और मजबूरी में आम आदमी को यह पैसा देना पड़ रहा है। डॉक्टर अल्ताफ ने बताया, कि अगर जरूरत पड़ी तो और एंबुलेंस लगाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जाएगी। जिलाध्यक्ष अहमद ने फ्री एम्बुलेंस सेवा पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9935959058 भी जारी किया और जनता से अपील किया, कि जिसे भी एम्बुलेंस की ज़रूरत हो, वो 24 घंटे में कभी भी कॉल कर सकते हैं।

चोर-लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। आपको बता दें, कि हाल ही में जनपद के बाल नीरज यादव ने चौकी व थाना इंचार्ज की कार्यशैली देखते हुए जनपद में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए थे। हापुड़ सदर थाने का चार्ज इंस्पेक्टर सोहनवीर ने संभाला ही था, कि अगले ही रात मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। गोल मार्केट के व्यापारी एवं वहां के स्थानीय निवासी मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
जहा एक तरफ शाम को खाना खाकर घूम रही महिला के साथ बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और मोबाइल ना हाथ आने पर महिला का दुपट्टा खींचकर बाइक सवार फरार हो गए। इस कारण महिला नीचे गिर गई और दुपट्टे से महिला के गर्दन पर चोट आई है। घटना की जानकारी देने महिला जब चौकी पहुंची तो वहां एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस की नींद टूटी और क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन करते दिखाई दिए। इस घटना को अभी चंद घंटे ही बीते थे कि इसी रात गोल मार्केट में स्थित मोबाइल मार्केट में चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान गायब कर दिया गौरतलब बात यह है, कि यह मोबाइल मार्केट अतरपुरा चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ही है। जहां पुलिस चैन की नींद सोती रही और चोर मोबाइल मार्केट में तांडव करते रहे एक तरफ जहां जिले के कप्तान पूरे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हापुर सदर थाने के संबंधित पुलिसकर्मी अपने लचर कार्यप्रणाली से उनकी इन कोशिशों में सेंध लगाने पर तुले हुए हैं।

यूपी: 18,125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुईं

हरिओम उपाध्याय            

खनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई तथा 18125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में एक लाख चार हजार की कमी आई है और राज्य में इस वक्त इस बीमारी से उबरने का प्रतिशत 85.7 हो गया है।

सीरीज: श्रीलंका का वनडे कप्तान नियुक्त किया

कोलंबो। विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा को बंगलादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि कुशल मेंडिस को 18 सदस्यीय टीम में उपकप्तान बनाया गया है। 30 वर्षीया परेरा ने श्रीलंका का 101 वनडे, 22 टेस्टों और 47 टी 20 में प्रतिनिधित्व किया है। वह दिमुथ करुणारत्ने से टीम की बागडोर संभालेंगे। जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। जो श्रीलंका 0-3 से हार गया था। टीम के सीनियर सदस्यों दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू तिरिमाने को श्रीलंका क्रिकेट की क्रिकेट चयन समिति ने टीम से हटा दिया है। इसुरु उडाना और धनंजय डिसिल्वा ने टीम में वापसी की है। दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज दौरे में नहीं रखा गया था। टीम में कई नए चेहरे शामिल किये गए हैं। श्रीलंका की टीम 16 मई को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

डब्ल्यूएचओ ने बी.1.617 को चिंताजनक बताया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया।कोरोना वायरस का बी.1.617 स्वरूप 44 देशों में पाया गया है और यह स्वरूप चिंताजनक है। संयुक्त राष्ट्र की यह संस्था आए दिन इसका आकलन करती है। क्या सार्स सीओवी-2 के स्वरूपों में संक्रमण फैलाने और गंभीरता के लिहाज से बदलाव आए हैं या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा लागू जन स्वास्थ्य और सामाजिक कदमों में बदलाव की आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ ने साप्ताहिक महामारी विज्ञान विज्ञप्ति में बी.1.617 को चिंताजनक स्वरूप (वीओए) बताया। चिंताजनक स्वरूप वे होते हैं। जिन्हें वायरस के मूल रूप से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। कोरोना वायरस का मूल स्वरूप पहली बार 2019 के अंतिम महीनों में चीन में देखा गया था। किसी भी स्वरूप से पैदा होने वाले खतरे में संक्रमण फैलने की अधिक आशंका, ज्यादा घातकता और टीकों से अधिक प्रतिरोध होता है।

एशिया में कोरोना महामारी की स्थिति विस्फोटक हुईं

कुआलालंपुर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ दी रेड क्रॉस ने कहा कि कोरोना वायरस के बीते दो हफ्ते में 59 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही एशिया में इस महामारी की स्थिति विस्फोटक हो गई है। संगठन ने कहा कि एशिया में बीते दो हफ्ते से कुछ अधिक समय में संक्रमण के जितने नए मामले सामने आए हैं वे इस अवधि में अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों से अधिक हैं। रेड क्रॉस ने बुधवार को चेतावनी दी कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि से अस्पताल और स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त होने के कगार पर हैं। उसने कहा कि दुनिया के ऐसे दस देश हैं। जहां संक्रमण के नए मामलों की संख्या बहुत तेजी से दोगुनी हो रही है। उनमें से सात देश एशिया और प्रशांत क्षेत्र से हैं।

बिहार में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी

अविनाश श्रीवास्तव          

पटना। बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में कई शव तैरते दिखे, जिसके बाद हड़कंप मच गया। उसके बाद यूपी के गाजीपुर में भी गंगा में शव उफनाते दिखे। शवों के इस तरह नदी में बहकर आने पर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया। जिसके बाद बिहार में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है। बिहार सरकार के मुताबिक बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 73 शव निकाले जा चुके हैं। माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस  से मरने वालों के शव हैं। संभावना जताई जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके ये शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए। शवों को निकालने के बाद चौसा गांव के महादेव घाट पर जेसीबी से खुदाई कर शव दफनाए जा रहे हैं। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शवों के गंगा नदी में मिलने की चर्चा करते हुए कहा कि 4-5 दिन पुराने क्षत-विक्षत ये शव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं, ये बिहार के नहीं हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतनी संख्या में शव बरामद होने और नदी में उन्हें प्रवाहित किए जाने से तकलीफ पहुंची है। क्योंकि वह गंगा नदी की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह को लेकर हमेशा चिंतित रहे हैं।

फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या से सरकार अलर्ट

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कोरोना के बाद ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकार अलर्ट मोड पर है। फंगल इन्फेक्शन की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार अमेरिकी एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की मदद ले रही है। सरकार इसके लिए रोडमैप बना रही है। ताकि इस नयी परेशानी को बढ़ने से पहले ही रोक दिया जाए। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि फंगल इंफेक्शन के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है। सरकार ने बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में यूनिट शुरू की जा रही है। भोपाल और जबलपुर में 10-10 बिस्तर की यूनिट जल्द ही शुरू की जाएंगी। ब्लैक फंगस इंफेक्शन से निपटने के लिए चार विंग काम करेंगी। इनमें ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, न्यूरोलॉजी और मेडिसन को मिलाकर एक यूनिट बनायी गयी है। सर्जरी के लिए नॉन कोविड और कोविड पॉज़िटिव मरीजों के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था भी की जा रही है।

71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचीं 'चांदी'

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% गिरकर 47,548 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.60% गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। उस हिसाब से तब से अब तक सोना करीब 9,000 रुपये सस्ता हो चुका है।

सोने की कीमतें: बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% की गिरावट के साथ 47,548 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को सोना 47,640 प्रति 10 ग्राम के निशान पर बंद हुआ था।

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में भी आज भारी कमी दर्ज की गई हैं। चांदी वायदा 0.60% की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,832.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,834.30 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर 27.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। जबकि प्लैटिनम 0.5 प्रतिशत फिसलकर 1,228.68 डॉलर पर आ गया।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...