मंगलवार, 11 मई 2021

संपूर्ण लॉकडाउन व संक्रमण 'संपादकीय'

संपूर्ण लॉकडाउन व संक्रमण     'संपादकीय'   
देश में शराब खुलेआम बिक रही है। देश में संपूर्ण लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा हैं ? क्या खुलेआम शराब सरकार बिकवा रहीं है ?
देश में कोरोना के हालातों को देखकर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का समय है। अस्पतालों के सामने सड़कों पर कोरोना संक्रमितों के शव पड़े हैं। श्मशान घाट में शवों को जलाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई हैं। ऐसी स्थिति में जिंदगी चुनें या मौत ? 
पीएम मोदी ने मौत को चुना। जो भी लोग मरेंगे, तो मर जाने दो।  वैक्सीन बनने के बाद भी कोरोना क्यों बढ़़ रहा है ? क्या नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर जीवन से तंग आ गए हैं ? क्या देश के पीएम कोरोना से लोगों को मरवा रहे हैं ? एक राजा का कर्तव्य यें होता है, कि वह अपनी प्रजा को सुखी रख सकें। बल्कि यह नहीं, कि अपनी प्रजा की जान से खिलवाड़ करें, राजनीति, राजनीति और बस राजनीति। अगर राजा का मकसद यह है, कि भ्रष्टाचार और अत्याचार करें, तो उस राजा को अपना पद नैतिकता के आधार पर छोड़ देना चाहिए। यह भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था के अनुसार संविधानिक अधिनियम है। 
'फेसबुक' एकमात्र दुनिया की सबसे बड़ी चोर संस्था हैं। जिससे भारत का व्यापार अंबानी ग्रुप से जुड़ा हैं। साथ में गूगल भी एक ऐसा यंत्र है, जो सरकार के निर्देशानुसार काम करता है। अगर किसी आदमी को राजा ही बनना है, तो उसे सन्यासी बनने की इच्छा को त्याग देना चाहिए। दाढ़ी बढ़ाने से कोई तपस्वी नहीं बनता। तपस्वी बनने के लिए भक्ति-भावना और प्रेम चाहिए।

शराब बेकता हूं खुलेआम, क्योंकि नहीं कोई दीवार, 
एक बात बोलूंगा, तो नखरें हो जाएगें तार-तार, 
कोविड़-19 तो बुखार हैं, पर बोलूंगा बार-बार।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

24 घंटे में 999 ने कोविड़-19 संक्रमण को मात दी

अश्वनी उपाध्याय            
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 999 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। इस अवधि में जिले में 7 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इस अवधि में 817 ये संक्रमित भी मिले हैं। पिछले 2 दिनों से गाज़ियाबाद में नए संक्रमितों की संख्या 600 से नीचे ही रही थी। संख्या बढ़ने का कारण टेस्ट की संख्या बढ़ना भी हो सकता है। दरअसल राज्य के अन्य जिलों की भांति गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी नहीं देता है कि 24 घंटों में कुल कितने टेस्ट किए गए। वर्तमान में सक्रिय सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 5275 हो गई है।

ट्रेक्टर व मशीन ने समस्त गाँव को सेनिटाइज किया

अतुल त्यागी                
हापुड़। जिस तरह समस्त देश और अपना गाँव एक अदृश्य संक्रमण से जूझ रहा हैं। जो कई परिवारों की खुशियां छिन चुका है। उस को हम सभी की सतर्कता और सुरक्षा से हराया जा सकता है। जो वादा आप सभी से था, हर घर सैनिटाइजर, हर घर सुरक्षित का। आज दूसरे सप्ताह भी समस्त गाँव को सेनिटाइज किया गया। जिसमें गाँव के नवनिर्वाचित प्रधान कुलदीप त्यागी खुद निकले। ट्रैक्टर और मशीन लेकर, और घर-घर गली-गली को सेनिटाइज किया।

यूपी: 24 घंटे में 306 कोरोना संक्रमितों की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय            

खनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नये मामले आये और 306 मरीजों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नये मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं। जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94 हजार से अधिक की कमी आई है। यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम 23 मौतें हुई हैं। जिसके बाद कानपुर में 16, मेरठ में 15, झांसी और गौतमबुद्ध नगर में 12- 12, आगरा और आजमगढ़ में 11-11, बस्ती में 10 तथा वाराणसी में आठ मुत्यु हुई हैं।

दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या-20,010 हुईं

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 12,481 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,48,699 हो गई। वहीं, 347 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,010 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर अब 17.76 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 70,000 से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इस दौरान 1.40 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका भी लगाया गया। वहीं, अस्पतालों में 22,953 बेड (बिस्तर) में से 3,890 बेड खाली हैं।

कोरोना संक्रमितों में ब्लैक फंगस का खतरा बडा

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कई लोग म्यूकोरमाइकोसिस नाम के फंगल इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। यह दुर्लभ फंगल इन्फेक्शन है। जो किसी व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर होती है। कोविड-19 और डायबिटीज के मरीजों के लिए यह इन्फेक्शन और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इस संक्रमण को क्वब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है। म्यूकोरमाइकोसिस आम तौर पर उन लोगों को तेजी से अपना शिकार बनाती है। जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। कोरोना के दौरान या फिर ठीक हो चुके मरीजों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है इसलिए वो आसानी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। खासतौर से कोरोना के जिन मरीजों को डायबिटीज है। शुगर लेवल बढ़ जाने पर उनमें म्यूकोरमाइकोसिस खतरनाक रूप ले सकता है। यह संक्रमण सांस द्वारा नायक से व्यक्ति के अंदर चला जाता है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काम होती है।उनको यह जकड़ लेता है।

1 रुपए की कीमत पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध

विजय भाटी                
गौतमबुद्ध नगर। चैलेंजर्स ग्रुप एवं वॉइस ऑफ स्लम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बेहतर पहल की शुरुआत की गई है। दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से कोरोना संक्रमित व आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय लोगों को मात्र एक रुपए की कीमत पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। मरीज के सही होने पर उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संस्था को वापस लौटाना होगा। वॉइस ऑफ स्लम के संस्थापक देव प्रताप के मुताबिक अभी 50 कंसन्ट्रेटर मंगाए गए हैं। इसके अलावा और कंसन्ट्रेटर के ऑर्डर किये जा चुके हैं। चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि कंसन्ट्रेटर के लिए जरूरतमंद लोग संस्था की ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों के तौर पर मरीज का आधारकार्ड, ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल रिपोर्ट, कोरोना रिपोर्ट, चिकित्सक का पर्चा और परिवार के किसी सदस्य का पहचान पत्र व मोबाइल नंबर देना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद उपकरण को मात्र एक रुपए में 10 से 15 दिनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था का उद्देश्य इस दर्दनाक महामारी में प्रत्येक जरूरमंद तक हर संभव सहायता पहुंचाना है। इस मौके पर मौजूद चांदनी ने कहा कि ऐसे समय में हम सबको आगे आकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर रोशनी कुमारी, हृदेश सिंह, गीतिका आर्या, शैलेंद्र चौहान, शुभम गुप्ता, सूरज झा आदि मौजूद रहे।

कोरोना के साये में तृतीया का त्योहार मनाया जाएंगा

उज्जैन। एक बार फिर इस वर्ष कोरोना के साये में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। 14 मई को अक्षय
तृतीया है लेकिन न बैंड की आवाज आएगी और न ही ढोल की गूंज सुनाई देगी क्योंकि मांगलिक कार्यो
पर प्रतिबंध लगा हुआ है। गौरतलब है कि आखातीज को अबूझ मुर्हूत माना जाता है तथा इस अवसर पर
बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होते है वहीं सामाजिक स्तर पर भी सामूहिक रूप से वैवाहिक कार्यक्रम
संपन्न किए जाते है लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं हो सकेगा। अक्षय तृतीया के दिन यहां के बाजारों में करोड़ों का कारोबार होता है। इसमें शादी विवाह के साथ सोना चांदी कारोबार, वाहन समेत अन्य कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव का ही असर है इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति इसको लेकर कारोबार नहीं हो पाएगा। कहते है कि अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस दिन दान पुण्य करने से अक्षय फल (कभी न समाप्त होने वाला) की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग सोने चादी से बनी चीजों की विशेषतौर पर खरीददारी करते हैं मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज में हमेशा बढ़ोत्तरी होती है और सोना खरीदने से सुख-समृद्धि आती है।
इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-धान्य आता है। इसको लेकर भले भी इसके आयोजकों में भले ही उत्साह हो परंतु कारोबारियों को निराशा हाथ लग रही है। कई फूल कारोबारियों ने कहा कि इस दिन कई मंडल सजाने के लिए फूलों का पहले से आर्डर देकर मंगाता था। इस वर्ष तो पहले के आर्डर भी रद्द करना पड़ा है। महिलाएं अपने परिवार की समृद्धि के लिए व्रत करती हैं।इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। यदि नदी पर नहीं जा सकते तो घर पर ही स्नान करें। इसके बाद मा लक्ष्मी और नारायण की प्रतिमा पर अक्षत अíपत करेंभगवान के सामने धूप दीप प्रज्वलित करें। चंदन, श्वेत कमल के पुष्प या श्वेत गुलाब आदि से पूजन करें। इसके बाद अपने घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। यदि अक्षय तृतीया पर पर बैंक में नया खाता खोला जाए या पुराने खाते में धन जमा कराया जाए तो धन में निरंतर वृद्धि होती है।इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का ऐसा संयोग बना है जो इस दिन को और शुभ और प्रभावशाली बना रहा है। सूर्य इस दिन मेष राशि से वृष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन से इस दिन वृष राशि में सूर्य बुध के संयोग से बुधादित्य योग बनेगा। इस दिन शुक्र स्वराशि वृष में रहेंगे। इस पर शुभ संयोग यह भी बना है इस दिन चंद्रमा उच्च राशि होंगे। अक्षय तृतीया पर चंद्रमा का शुक्र के साथ शुक्रवार को वृष राशि में गोचर करना, धन, समृद्धि और निवेश के लिए बहुत ही शुभ फलदायी है। अक्षय तृतीया पर चंद्रमा संध्या काल में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।

दिव्यांगों को डोर-टु-डोर कोरोना वैक्सीन देने की मांग

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर देश भर के सभी नागरिकों खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और वंचितों को डोर-टु-डोर कोरोना वैक्सीन देने की मांग की गई है। यूथ बार एसोसिएशन की याचिका पर वकील मंजू जेटली ने कहा है कि अभी समय की मांग है कि घर-घर जाकर वैक्सीन दी जाए। याचिका में कहा गया है कि वैक्सीन से ही लोगों का कोरोना से बचाव हो सकता है। वैक्सिनेशन सेंटर पर जाने से लोगों को कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। 

याचिका में कहा गया है कि भारत एक लोक कल्याणकारी राज्य है। देश के सभी नागरिकों के हितों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है। कोरोना वैक्सीन मुफ्त देना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। याचिका में समाज के वंचित तबकों, दिव्यांगों और बुजुर्गों को वैक्सीन देने के लिए वैक्सीन बूथ, मोबाइल वैन और वाहनों की व्यवस्था की मांग की गई है।  


राजस्थान और गुजरात की सीमा 24 तक सील की

अहमदाबाद। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकांश राज्य सरकारें लॉकडाउन की ओर बढ़ रही हैं। राजस्थान सरकार में 14 दिन की तालाबंदी को देखते हुए राजस्थान और गुजरात की सीमा को 10 मई से 24 मई तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
राजस्थान जाने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नकारात्मक होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।
दरअसल, राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य में 14 दिन के लिए तालाबंदी कर दी है। बनासकांठा के तीर्थ स्थल अंबाजी के पास केवल छह किमी दूरी पर राजस्थान की सीमा है। राजस्थान सीमा चेक पोस्ट पर आज से सीमा सील कर दी गई है। सभी वाहनों को अंबाजी के पास छपरी चेकपोस्ट पर रोक दिया गया था। गुजरात एसटी कॉर्पोरेशन की बसों को भी राजस्थान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, आवश्यक माल वाहनों और निजी वाहनों के यात्रियों को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले अपने कोरोना आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर उन्हें 15 दिन के लिए राजस्थान में एकांतवास में रहना होगा।

लखनऊ के अस्पताल का निरीक्षण करेंगे राजनाथ

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार 11 मई को लखनऊ आएंगे। लखनऊ में बने दो कोविड अस्पतालों का रक्षामंत्री निरीक्षण करेंगे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को प्रातः 11:30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से 11:45 बजे हज हाउस सरोजनी नगर में तैयार एचएएल कोविड हॉस्पिटल के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पहुंचकर एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से हाल ही में तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। 
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री 12:35 बजे अवध शिल्पग्राम पहुंच कर वहां शुरू हो चुके अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 01:05 अवध शिल्पग्राम से चलकर राजनाथ सिंह सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 01:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

तेलांगना में 12 मई से लॉकडाउन लगाने का फैसला

हैदराबाद। तेलांगना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को राज्य में 12 मई से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई (बुधवार) सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ”हालांकि सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी।” सोमवार को तेलंगाना में कोविड-19 से संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर करीब 50 हजार हो गया और 4,826 नए मामले आये। जबकि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,771 हो गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने कोविड-19 रोधी टीका खरीदने के लिए वैश्विक कंपनियों को भी आमंत्रित करने का फैसला किया है।

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...