रविवार, 9 मई 2021

मनदीप ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरुआत की

वाशिंगटन डीसी। कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरुआत की है। अमेरिका के फ्लोरिडा में अपने पदार्पण मुकाबले में उन्होंने अर्जेंटीना के लूसियानो रामोस को हराया। मनदीप दो महीने पहले ट्रेनिंग के लिए अमेरिका गए थे। मनदीप ने रामोस के खिलाफ शनिवार को सुपर वेल्टरवेट वर्ग का अपना पहला पेशेवर मुकाबला चार दौर में सर्वसम्मत फैसले में जीता। मनदीप ने फ्लोरिडा के प्रो बॉक्स प्रमोशंस के साथ करार किया है। एशियाई चैम्पियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता 27 साल के मनदीप को 19 मार्च को अपना पहला मुकाबला लड़ना था, लेकिन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया।

अलवर: ट्रक में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हुईं

अलवर। राजस्थान के जिला अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चैमा गांव में एक ट्रक में आग लगने से झुलसे चारों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि शनिवार शाम चैमा गांव में सड़क पर खड़े ट्रक में आग लग जाने से ये चारों बच्चें गंभीर रुप से झुलस गए थे। इनमें तीन बच्चों अजीम खान (06), अमन (07) एवं अरमान (08) को शनिवार देर रात जयपुर रैफर किया गया। लेकिन तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से झुलसे चैथे बच्चे शाहरुख (06) की भी रविवार दोपहर में अलवर के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। गोविंदगढ थाना क्षेत्र का बारोली गांव निवासी अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने घर जाते समय रास्ते में चैमा गांव में सड़क पर ट्रक खड़ा कर अपने ससुराल चला गया। पीछे से ससुराल पक्ष के लोगों के ये बच्चे ट्रक में खेलने के लिए चढ गए। कुछ समय बाद पडोस में रहने वाले युवक ने ट्रक में आग लगती देख शौर मचाया और लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच पता चला कि ट्रक में बच्चे भी हैं। लोगों द्वारा कडी़ मश्शकत के बाद जलते ट्रक में से चार बच्चों को बाहर निकाल तुरंत अलवर ले जाया गया।

बरेली में मेडिकल से जुड़े अधिकारी फोन नहीं उठातें

संदीप मिश्र             

बरेली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली दौरे पर आए मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों की शिकायत की। सुझाव के साथ कहा कि बरेली में मेडिकल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। जिससे मरीजों को असुविधा हो रही है। सभी निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों को भर्ती कराने की सुविधा दें। इससे हमें कोरोना से जंग जीतने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सात बिंदुओं का पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एमएसएमई के तहत आने वाले केंद्र सरकार 50 प्रतिशत की छूट उन अस्पतालों को दी जाती है, जो ऑक्सीजन प्लांट लगाना चाहते हैं। इसी तर्ज पर बरेली में भी कुछ प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को 50 प्रतिशत की छूट के साथ जल्दी प्लांट मुहैया कराया जाएं ताकि ऑक्सीजन से आने वाली परेशानी दूर की जा सके। अस्पतालों में प्रयोग होने वाले मल्टी पैरा मॉनीटर, बायोपैक मशीन, वेंटिलेटर व अन्य जरूरी उपकरण जो कोरोना बीमारी में अत्यधिक आवश्यक हैं। उनको व्यापारी डेढ़ गुना रेट पर बेच रहे हैं।

यूके में 18 मई तक सख्ती के साथ कर्फ्यू रहेंगा जारी

पंकज कपूर               

देहरादून। उत्तराखंड में 11 मई को लेकर 18 मई तक पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। कल 1 बजे तक खुलेंगी सभी दुकाने सभी फल,दुध, सब्जी,मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें। शराब की दुकाने और बार पूर्ण रूप से बंद। 11 से 18 मई पूरे राज्य में कोविड कर्फ़्यू। ये सरकार का पहला चरण है इसके बाद अगला फैसला होगा। प्रतिदिन सुबह 7 से 10 दूध सब्जी मास मछली की दुकाने खुलेगी। अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी अनुमति ,पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी होगा। इस कर्फ़्यू काल मे सिर्फ 13 मई को केवल 1 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेगी। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 18 मई सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में यह दुकानें 12 बजे तक खुल रही थी। राशन (परचून) की दुकानें केवल 13 मई को खोले जाने की अनुमति होगी।


दिल्ली की मदद के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजें

कविता गर्ग             

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कोरोना महामारी के संकट के समय राजधानी दिल्ली की मदद के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं। रवीना टंडन ने अपने रूद्र फाउंडेशन की ओर से ‘ऑक्सीजन सेवा ऑन द व्हील मुंबई टू दिल्ली’ नाम से एक पहल शुरू की है। जिसके जरिए वह मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर भेज रही हैं। रवीना ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी ने उन्हें परेशान कर दिया था। इसलिए उन्होंने खुद वहां सिलेंडर भेजने का फैसला लिया। रवीना टंडन ने कहा, “मैंने दिल्ली के लिए करीब 300 सिलेंडर भेज दिए हैं और बाकी के लिए हम लोगों से फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

अपनी छवि प्रबंधन के लिए देशों को टीके की बिक्री की

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टीके निर्यात करने को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अपने देश में लोगों को पहले टीके लगाए जाते तो बड़ी संख्या में जीवन बचाए जा सकते थे। सिसोदिया ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में आरोप लगाया, ” जब हमारे अपने देश में लोग मर रहे थे। उस समय केंद्र ने केवल अपनी छवि प्रबंधन के लिए अन्य देशों को टीके की बिक्री की। जोकि केंद्र सरकार द्वारा किया गया जघन्य अपराध है।” एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, कि केंद्र ने 93 देशों को कोरोना वायरस टीके की बिक्री की। जिनमें से 60 फीसदी में संक्रमण नियंत्रण में था और वहां वायरस के चलते लोगों को जान का खतरा नहीं था।

5 लोगों की मौजूदगी में ईद की नमाज़ अदा होगीं

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। अन्जुमन नक़विया रजिस्टर्ड की दरियाबाद मे रौनक़ सफीपुरी के आवास पर वर्चुअली मीटिंग मे अन्जुमन के सदस्यों व पदाधिकारीयों ने निर्णय लिया, कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के दृष्टिगत घरों मे रहकर मात्र पाँच लोगों को उपस्थिती मे ईद की नमाज़ अदा होगी। रौनक़ सफीपुरी ने कहा हर घर मे लोग बिमार हैं। वही देश भर मे कोरोना ने लाखों को लोगों को हमसे छीन लिया। मौत दर मौत का आँकड़ा लगातार देखने को मिल रहा है। हमारे अपने अज़ीज़ दोस्त व अहबाब अपनो के बिछड़ने से ग़मज़दा हैं। ऐसे हालात मे नए कपड़े बनाना कफन मे लपेटे हमारे अपनो के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने से कम नहीं। अन्जुमन नक़विया के क़िबला नक़वी व शबी हसन ने भी ईद को सादगी से मनाने की अपील की, कहा घरों मे रहें सुरक्षित रहें। हम आईन्दा साल ज़िन्दा रहे तो फिर से खुशियों भरी ईद मनाएँगे। अन्जुमन के प्रवक्ता सै.मो. अस्करी ने बताया की ऑनलाईन मीटिंग मे सभी सदस्यों ने निर्णय लिया की ईद पर खरीदारी नहीं करेंगे बल्कि उन पैसों से ग़रीबों असहायों व ज़रुरतमन्दो की मदद की जायगी। इस वक़्त के हालात बहोत भयावह हैं। ऐसे मे हमारा फरीज़ा है की हम सब लोगों की हर सम्भव मदद करें।

कौशाम्बी: उपचुनाव में लगभग 70 प्रतिशत हुआ मतदान

कौशाम्बी। शेष बचे ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और लगभग 70% मतदान हुआ है। रविवार को पांच गांवों में मतदान में 71.52 फीसदी लोगों ने वोट डाले। इसी के साथ ही 70 उम्मीदवारों की तकदीर बैलेट बॉक्स में बन्द हो गई। अब 11 मई को मतगणना के साथ ही इन सभी के किस्मत का फैसला होगा।    
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे। लेकिन मतदान से पहले ही कड़ा ब्लॉक के थुलगुला, सिराथू के समशबााद, रूपनाराणपुर गोरियों, मंझनपुर के बहादुरपुर तथा चायल विकासखंड के जलालपुर शाना गांव में प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। इस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने इन पांचों गांवों में प्रधान पद का चुनाव रद कर दिया था। राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद दोबारा चुनावी प्रक्रिया कराई गई तो पांचों गांवों से 70 उम्मीदवार मैदान में उतरे। रविवार को हुए मतदान के लिए प्रशासन की ओर से सभी 18 बूथों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 18 बूथों पर मतदान प्रारंभ हुआ तो मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना मतदान के लिए वोटरों ने बूथ पर घंटे भर पहले से ही लाइन लगा दिया दोपहर के पहले तक मतदान पूरे रफ्तार से चला। दोपहर में तेज धूप होने के कारण एक से तीन बजे के दौरान दो घंटे के लिए बूथों पर भीड़ कम दिखी। लेकिन इसके बाद तो फिर नजारा सुबह जैसा ही दिखा। शाम छह बजे तक पांचों गांवों में 77.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सर्वाधिक 77.70 फीसदी मतदान सिराथू के समशाबाद ग्राम पंचायत में हुआ। वहीं सबसे कम 70.61 प्रतिशत वोट चायल के जलालपुर शाना गांव में पड़े।  इसी के साथ ही सभी 71 प्रत्याशियों की तकदीर बैलेट बॉक्स में बन्द हो गई। मतदान के दौरान पूरे समय तक संबंधित एसडीएम, सीओ कोतवाल भ्रमणशील रहकर बूथों का जायजा लेते रहे। शांतिपूर्ण सकुशल मतदान सम्पन्न होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।
सुशील केसरवानी 

3 दिन से लगातार 4 लाख मामलें सामने आ रहें हैं

 अकांशु उपाध्याय 
 नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालात ये हैं कि पिछले 3 दिन से लगातार हर दिन 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के 180 जिलों से राहत की खबर मिली है। देश में इन 180 जिलों में सप्‍ताह भर से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसी तरह 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले नहीं मिले हैं।
कोरोना के मुद्दे पर शनिवार को 25वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में अधिकारियों ने बताया कि देश में 4,88,861 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि 1,70,841 मरीज वेंटिलेटर पर है। 9,02,291 मरीज़ ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं, देश में 16.73 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 53,25000 कोरोना वैक्‍सीन के डोज पाइपलाइन में हैं जो राज्यों को सप्लाई की जाएगी। बढ़ते केस को देखते हुए टायर- 2/3 शहरों में टेस्टिंग और हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरूरत है।एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बैठक में कहा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छोटे कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्‍होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामले अब इन क्षेत्रों में बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते इसका नुकसान अब पूरे देश को उठाना पड़ रहा है।

देश में कंप्लीट 'लॉकडाउन' की मांग को दोहराया

अकांशु उपाध्याय                  
 नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एक बार फिर से देश में कंप्लीट लॉकडाउन की मांग को दोहराया। आईएमए ने कहा कि देश में कोरोना के भयावह हालातों से निपटने में स्वास्थ्य मंत्रालय सुस्त है। आईएमए के पूर्ण लॉकडाउन की मांग को केंद्र ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत है।आईएमए का कहना है कि कोरोना की जानलेवा दूसरी लहर से निपटने के लिए एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को देशभर में पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया था, मगर उनके प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया गया। वह स्वास्थ्य मंत्रालय की कार्यशैली से आश्चर्यचकित हैं। आईएमए का आरोप है कि कोरोना से निपटने के लिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं, उनका जमीन से कोई लेना देना नहीं है।

आईएमए ने अपने पत्र में लिखा है कि वह पिछले 20 दिन से केंद्र सरकार से योजनाबद्ध तरीके से देशभर में पूर्णलॉकडाउन लगाने की मांग कर रही है, लेकिन उनके सुझावों पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। आईएमए ने कहा कि राज्यों द्वारा अलग-अलग लॉकडाउन लगाने से कुछ नहीं होगा। रात में कर्फ्यू लगाने को कोई फायदा नहीं। जब तक कि राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाए।
साथ ही आईएमए ने सरकार से अनुरोध किया कि चिकित्सकों को सुविधा और समय दिया जाए, ताकि वह इस महामारी से ठीक तरीके से निपट सकें। अगर केंद्र सरकार ने उनकी सलाह मानकर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया होता तो रोज 4 लाख मामले देखने को नहीं मिलते। बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार देश में चार लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं।

तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, ओ मां

 अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ,
यह जो दुनिया है, वन है कांटो का, तू फुलवारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ॥
दुखन लागी हैं माँ तेरी अँखियाँ,
मेरे लिए जागी है तू सारी सारी रतिया।
मेरी निदिया पे अपनी निदिया भी तूने वारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँँ दुनियां का सबसे आसान काम है अपनी मां से कहना की आप उनसे कितना प्यार करते हैं, क्योंकि वह इस इजहार के पीछे आपकी हैसियत, वजह, समय, कीमती तोहफे कुछ नहीं देखेंगी, आपकी आंखों में उनके लिए प्यार और इज्जत देख कर ही उनका दिल पिघल जाएगा और उनके दिल की लाखों दुआएं आपको मुकम्मल इंसान बना देंगी, लेकिन मुश्किल यह है कि हम उन्हीं से इजहार करने में थोड़ा चूक जाते हैं। इस बार कोरोना काल में आपकी खैरियत से ज्यादा आपकी मां के लिए कुछ भी बेशकिमती नहीं होगा। इसलिए मदर्स डे पर आप अपनी मां को बिना हिचक के जरुर बता दें कि वह और उनका निच्छल प्यार आपके लिए कितना अनमोल है। हां अगर आपको अपनी मां से प्यार अभिव्यक्त करने के लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में तब्दील करने में परेशानी आ रही हो तो इसका हल हमारे पास है। इस आर्टिकल में कुछ खास शुभकामना संदेश और मां पर उम्दा शायरों की शायरी आपके दिल के साथ आपकी मां का दिल भी धड़का देंगी।
दुनिया में मेरी सबसे प्यारी मां, हैप्पी मदर्स डे! उम्मीद है कि सभी दिन आप खुशहाल हों।
उस महिला को हैप्पी मदर्स डे जो मेरे साथ इन वर्षों में खड़ी रहने के लिए पदक के योग्य है।
हालांकि, हम एक दूसरे से मुलाकात करने में इस साल सक्षम नहीं हैं, लेकिन आपके प्यार और समर्थन का शुक्रिया।
मैं कामना करता हूं कि ये खास दिन उतना शानदार और उत्तम हो जितना आप हैं!
आपकी भूमिका का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। हैप्पी मदर्स डे!
मां, आप मेरी जिंदगी की रोशनी हो. आपने मुझे खड़ा और निर्भर होना सिखाया।
आप मेरी मार्गदर्शक हो और मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। हैप्पी मदर्स डे।       

संक्रमितों की संख्या-15.76 करोड़ से अधिक हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्व भर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 15.76 करोड़ से अधिक हो गई और 32.83 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 76 लाख 90 हजार 329 हो गयी है। जबकि 32 लाख 83 हजार 048 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 26 लाख 86 हजार 360 हो गयी है। जबकि 5.81 लाख मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2.22 करोड़ हो गया। इस दौरान 3.86 लाख मरीज स्वस्थ होने के साथ इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1.83 करोड़ हो गयी है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2.42 लाख हो गया है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...