गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

अमेरिका प्रतिस्पर्धा के साथ, टकराव का साथी नहीं

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस को दिए अपने पहले संयुक्त संबोधन में कहा, कि अमेरिका फिर से प्रगति की राह पर है। बाइडेन ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा, हम फिर से काम कर रहे हैं। फिर से सपने देख रहे हैं, फिर से नयी चीजें तलाश रहे हैं। दुनिया का फिर से नेतृत्व कर रहे हैं। हमने एक-दूसरे और दुनिया को दिखाया है कि अमेरिका में हार मानने का कोई विकल्प नहीं है। बाइडेन ने अर्थव्यवस्था पर कहा, अमेरिका को वापसी के लिए और अधिक करने की जरूरत है। हम बेहतर तरीके से वापसी करेंगे। बाइडेन ने कहा, "अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सेना की मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा। यह संघर्ष शुरू करने के लिए नहीं है, बल्कि दूसरे देशों को ऐसा करने से रोकने के लिए है। मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धा का स्वागत करता है। लेकिन टकराव नहीं चाहता। 

वायरस: शेयर बाजार में 1.76 प्रतिशत की गिरावट

कविता गर्ग        

मुंबई। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसमें 6.60 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, डा. रेड्डीज और सन फार्मा में भी मजबूती आयी। दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एल एंड टी, एसबीआई और महिंद्रा आदि शेयरों में गिरावट रही। इन शेयरों में 1.76 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”मासिक वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के समाप्त होने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। फेडरल रिजर्व ने उदार मौद्रिक नीति बरकरार रखते हुए तथा बांड खरीद के जरिये आक्रमक तरीके से समर्थन देने की फिर से प्रतिबद्धता जताकर आर्थिक भरोसा बढ़ाया है।” उन्होंने कहा, ”मजबूत परिदृश्य के साथ धातु कंपनियों के शेयर चमक में रहे।” इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,83,76,524 हो गए है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है।

यूपी: 12,17,955 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई तथा 35156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 298 और मरीजों की मौत हो गई। यह प्रदेश में एक दिन में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 309237 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में अब तक कुल 1217955 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 896477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

महामारी: पूर्व पीएम मनमोहन संक्रमण से उबरे

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। गत 19 अप्रैल को 88 साल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को हल्का बुखार होने के बाद जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी। पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। डॉक्टर मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वो 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 2009 में एम्स में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी।

गाजियाबाद: 24 घंटें में मिलें 898 नए कोरोना संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में केवल 898 नए कोरोना मरीज मिलें। जबकि 369 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में 12 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और अब जिले में 5984 सक्रिय मरीज हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1478 नए मरीज मिले जबकि 545 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 11 मरीजों की मृत्यु के बाद अब यहाँ 8130 सक्रिय मरीज हैं। मेरठ में आज नए संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई और यहाँ 965 मरीज मिले। मेरठ में 7 मरीजों की मृत्यु हुई है और अब यहाँ 12506 सक्रिय मरीज हैं। उत्तर प्रदेश में आज 35,156 नए मर्ज मिले जबकि 25613 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 298 मरीजों की मृत्यु के बाद अब प्रदेश में 309,237 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में अब तक 12,238 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मई-जून माह में निशुल्क राशन प्रदान करेंगीं सरकार

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार पीडीएस के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक को मई और जून माह में निःशुल्क राशन प्रदान करेगी। इसमें ई-पॉश मशीनों से नेशनल राशन पोर्टिबिलिटी की सुविधा के साथ अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड की इस विभीषिका के बीच राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था के लिए संकल्पित है। राज्य सरकार पीडीएस के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक को मई और जून माह में निःशुल्क राशन प्रदान करेगी। इसमें ई-पॉश मशीनों से नेशनल राशन पोर्टिबिलिटी की सुविधा के साथ अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा यह राशन भारत सरकार द्वारा एनएफएसए अंतर्गत मई-जून माह के लिए घोषित निःशुल्क राशन के अतिरिक्त होगा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग व अफसरों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को टीम इलेवन के साथ वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन की दिशा में टीम वर्क से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत लगभग एक सप्ताह से प्रदेश के रिकवरी दर में हर दिन सुधार देखने को मिल रहा है। विगत 24 घंटे में प्रदेश में 35,903 लोग कोविड से लड़ाई जीत कर स्वस्थ हुए हैं। सभी प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप आचरण करें। मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी के सिद्धांत को व्यवहार में लाएं।
स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से सीएचसी एक छोटी और अति महत्वपूर्ण इकाई है। यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की लंबी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ ही अपेक्षा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी तुरंत उपयोग में आने वाली उपयोगी प्रणाली प्रभावी हो सकती है। प्रदेश के सभी सीएचसी में न्यूनतम 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने की कार्रवाई हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार करोड़ टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है। इसे लगातार बढ़ाये जाने की जरूरत है। सभी निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं की क्षमता को दोगुना करने की कार्रवाई तेज की जाए।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की दृष्टि से हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा। अगले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश में कोविड डेडिकेटेड बेड्स की वर्तमान क्षमता को दोगुना किया जाए। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सरकारी व्यवस्था के साथ-साथ निजी क्षेत्र के सहयोग से बेड्स को दोगुना करना सुनिश्चित कराए। सचिव स्तर के एक अधिकारी की जिम्मेदारी इस कार्य में लगाया जाए। इसकी दैनिक मॉनिटरिंग की जानी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में दो-दो सीएचसी को कोविड मरीजों के सेवार्थ डेडिकेटेड किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में पिछले सप्ताह में जनपदवार 200-200 बेड बढ़ाए गए हैं। इससे करीब 15000 बेड बढ़े हैं। कोविड हॉस्पिटल के रूप में नए निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाए।

अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान अध्यक्ष का निधन

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। पीलीभीत सदर से पाँच बार विधायक और सपा सरकार मे कैबिनेट मंत्री रहे अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष हाजी रेयाज़ अहमद का निधन हो गया। वह कोरोना पाज़ीटिव थे और बरैली मे उनका इलाज चल रहा था। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी के रानी मण्डी स्थित कार्यालय पर वर्चुअल शोक सभा मे हाजी रियाज़ अहमद के इन्तेक़ाल पर शोक सभा कर उनके मग़फिरत की दुआ की गई। वहीं, नैनी के पीपिरसा से अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष इसराइल ने निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर शोक प्रकट किया।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शारिक़ ने हाजी रेयाज़ अहमद के निधन की खबर पर अफसोस जताते हुए उनकी मग़फिरत की दुआ की। ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने भी शोक व्यक्त किया। महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के बहोत करीबियों मे हाजी रेयाज़ अहमद की गिन्ती हुआ करती थी। वह समाजवादी पार्टी मे अल्पसंख्यक समाज के कद्दावर नेता थे। बेबाक शैली उनकी अपनी पहचान थी। वहीं सपा नेता इक़बाल अन्सारी के निधन पर भी सपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया इक़बाल अन्सारी एक बेहतरीन इन्सान के साथ बेहतरीन वक्ता भी थे। इन दोनो नेताओं के निधन से पार्टी ने एक अच्छा समाजवादी नेता को खो दिया। अल्लाह उनकी मग़फिरत करे। शोक प्रकट करने वालों में योगेश चन्द्र यादव, इफ्तेखार हुसैन,अनिल यादव,संदीप पटेल,रवीन्द्र यादव,शारिक़,महबूब उसमानी, बृजेश केसरवानी, इसराइल,शाहिद प्रधान, अस्करी,मशहद अली खान, आसिफ,तारीक़ खान,शबी हसन, सैफ फरीदी, ज़ामिन हसन,औन ज़ैदी, ज़ैद, किताब अली, फरीद राईन,काशान सिद्दीक़ी,तारिक़ नेहाल आदि रहे।

पुलिस के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं वोटर

अतुल त्यागी                 
हापुड़। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं। वोटरों के द्वारा दबंगई से गाड़ी को पोलिंग बूथ में बाड़ने की
जनपद त्रिकोणीय पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क चल रहा है। वहीं, पुलिस के आदेश को मानने को वोटर दबंगई के साथ तैयार नहीं है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर जहां पर दबंग वोटरों ने पुलिस के लाख मना करने एवं बावजूद भी पोलिंग बूथ में गाड़ी घुसा दी। जहां पर जनपद डीएम अनुज सिंह एवं जनपद एसपी नीरज कुमार जादौन एवं गढ़ सीओ पवन कुमार जनता से कर रहे हैं। शांति बनाएं रखने की अपील, वहीं पर दबंग वोटरों ने हापुड़़ शासन-प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखकर घुसा दिया। पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी पोलिंग बूथ में खुलेआम गाड़ी।

पिता ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग से किया रेप

अतुल त्यागी          
हापुड़। पिता ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग बेटी से रेप किया। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार कर उसे दो बार गर्भवती कर दिया और गर्भपात करवाकर जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, पिलखुवा के एक मोहल्ले निवासी इनाम ने अपनी बेटी का 12 साल की उम्र से अपने दोस्त इलियास के साथ मिलकर रेप किया। दो बार गर्भवती हो जाने पर उसका गर्भवत करवा दिया। जिससे घबराकर नाबालिक युवती अपने रिश्तेदारों के साथ दिल्ली चली गई। बार-बार पिता द्वारा प्रताड़ित करने पर युवती एसपी के यहां पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई एसपी के आदेश पर पिलखुआ पुलिस ने पिता इनाम व इलियास पर पुलिस ने कलयुगी पिता इनाम व इलियास पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही हैं।

एससी में कोरोना से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई

राणा ओबराय            
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना से संबंधित अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। 
इसी सिलसिले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। जो दावा करती है कि टीकाकरण अभियान में 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। जानकारी के अनुसार यह याचिका वकील दीपक आनंद मसीह की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि पश्चिमी देशों में कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई, लेकिन उनकी लागत और कीमत 150-200 रुपये से ज्यादा नहीं है। वहीं देश में यही वैक्सीन आम लोगों को 600 रुपये तक में मिल रही है। अब जब 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन लगने वाली है तो, कीमत भी बढ़ गई है। एक अनुमान के मुताबिक, अभी 80 करोड़ लोगों को टीके की खुराक लगनी है। ऐसे में टीके की कीमत का हिसाब लगाया जाए तो 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आता है। याचिकाकर्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल साइंटिफिक फोर्स तो बना दी लेकिन फरवरी-मार्च में उसकी एक भी बैठक नहीं हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी थे। इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भी पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का अधिकार नहीं है। लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री को है। याचिका में कहा गया कि देश में लॉकडाउन लगाकर भी देख लिया लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। याचिका में कहा गया कि समस्या संसाधनों से ज्यादा सरकारी नीतियों की रही। वकील दीपक आनंद मसीह ने कोर्ट से अपील की कि सरकार को सही नीतियां बनाकर उन पर अमल करने का आदेश दिया जाए। बता दें कि एक मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा और इसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

चुनाव: मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया

कौशांबी। चायल विकास खंड में गुरुवार को चौथे चरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए मतदाता उत्साहित दिखे और सुबह से ही मतदान के लिए कतारों में लग गए। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मतदाता नहीं दिखाई पड़े हैं। कहीं तो मतदान समय से शुरू हो गया तो कहीं मतदान कुछ विलंब से शुरू हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। बलीपुर टाटा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बलीपुर टाटा में बनाए गए पांच बूथ पर मतदान समय से शुरू हो गया था और पुरुष महिला मतदाता कतारों में लगकर मतदान किया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय के बूथों पर भी मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ कतारों में लगी रही। प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक बादशाहपुर में मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया और सुबह की पहली किरण से ही मतदान के लिए बूथों पर मतदाता डटे रहे। इसी प्रकार बनाए गए अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाता मतदान करने के लिए डटे रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गणेश साहू 

सहयोग: लोगों की मदद के लिए आगें आएं शेट्टी

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्ठी कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप ले चुकी है। कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन , सलमान खान, टिंवकंल खन्ना के बाद अब सुनील शेट्टी भी लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को मुफ्त में ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स मुहैया करवाने की कैंपेन में सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है।
इस बात की जानकारी सुनील शेट्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी ट्वीट करते हुए दी है। सुनील शेट्टी ने लिखा, “इन दिनों हम विषम परिस्थियों से गुजर रहे हैं। लेकिन हमने लोगों एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। यह एक आशा की किरण है। मैं सभी दोस्‍तों और फैंस से अपील करता हूं आप लोग भी लोगों की मदद के सामने आएं। यदि किसी को सहायता चाहिए या आप किसी की सहायता करना चाहते हैं तो डायरेक्‍ट मेसेज करें। प्‍लीज इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर कर लोगों तक पहुंचाएं ताकि लोगों को मदद मिल सके। 

जब्त दवा की प्रभाविता समाप्त नहीं हो: न्यायमूर्ति

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने यह निर्देश दिया, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि जब्त दवा की प्रभाविता समाप्त नहीं हो और इसे जरूरतमंद रोगियों को दिया जा सके। अदालत ने कहा कि जब्त करते ही जांच अधिकारी को तुरंत इसकी सूचना उपायुक्त को देनी चाहिए। पीठ ने कहा कि जांच अधिकारी को सुनिश्चित करना चाहिए कि जब्त दवाएं मौलिक हैं और सुनिश्चत करना चाहिए कि उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखा जाए। ताकि उन्हें किसी अस्पताल या कोविड देखभाल केंद्र में भेजे जाने तक उनकी प्रभाविता बनी रहे। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने यह निर्देश दिया ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि जब्त दवा की प्रभाविता समाप्त नहीं हो और इसे जरूरतमंद रोगियों को दिया जा सके। अदालत ने कहा कि जब्त करते ही जांच अधिकारी को तुरंत इसकी सूचना उपायुक्त को देनी चाहिए। पीठ ने कहा कि जांच अधिकारी को सुनिश्चित करना चाहिए कि जब्त दवाएं मौलिक हैं और सुनिश्चत करना चाहिए कि उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखा जाए ताकि उन्हें किसी अस्पताल या कोविड देखभाल केंद्र में भेजे जाने तक उनकी प्रभाविता बनी रहे।

फेसबुक ने ‘हैशटैगरिजाइनमोदी’ को बाधित किया

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने ‘हैशटैगरिजाइनमोदी’ को बाधित कर दिया। जिसमें कोविड-19 महामारी से निपटने की सरकार के तरीके की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। घंटों बाद इस हैशटैग को बहाल करते हुए कंपनी ने कहा, उसने गलती से यह कदम उठाया था। कंपनी ने बुधवार को हैशटैग को बाधित करने के कदम पर बृहस्पतिवार को सफाई देते हुए कहा कि यह सरकार के आदेश पर नहीं किया गया था। उल्लेखनीय है कि फेसबुक पहली सोशल मीडिया कंपनी नहीं है जिसने कोविड-19 महामारी पर सरकार की आलोचना करने वाले पोस्ट को सेंसर किया है। ट्विटर ने भी सरकार के आदेश पर और फर्जी खबर करार दिए जाने पर कई पोस्ट को हटाया है या वहां तक पहुंच बाधित की है। फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने गलती से इस हैशटैग को अस्थायी रूप से बंद किया था, न कि भारत सरकार द्वारा हमें ऐसा करने के लिए कहा गया था। हमने इसे बहाल कर दिया है।


रूस: भारत को 20 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली/ मास्को। रूस ने बृहस्पतिवार को भारत को 20 टन चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति की। जिनमें आक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर, दवा शामिल हैं। रूस की ओर से भारत को यह सहायता ऐसे समय में की गई है। जब देश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना कर रहा है। रूस की नागरिक आपदा सेवाओं की देखरेख करने वाली सरकारी एजेंसी ‘इमरकॉम’ द्वारा परिचालित दो परिवहन विमानों से चिकित्सा सामग्रियां दिल्ली लायी गईं। रूस द्वारा इन राहत सामग्रियों की आपूर्ति तब की गई है। जब एक दिन पहले ही महामारी की स्थिति और उससे निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत हुई है। रूसी राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने कहा, ” रूसी इमरकॉम द्वारा परिचालित दो अति आवश्यक उड़ान यहां पहुंची जिनमें 20 टन माल लाया गया। इनमें आक्सीजन सांद्रक, फेफड़े के वातायन संबंधी उपकरण, मॉनिटर तथा कोरोना वायरस रोधी एवं अन्य आवश्यक दवा शामिल हैं।”

महाराष्ट्र को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन क्यों: एचसी

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने केंद्र से बृहस्पतिवार को पूछा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन क्यों मिल रही है। जबकि दिल्ली का आवंटन आम आदमी पार्टी की सरकार के आग्रह के हिसाब से बढ़ाया नहीं गया है। न्यायमू्र्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने केंद्र से यह सवाल पूछा। पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को या तो इससे उचित ठहराना होगा या अब जब स्थिति उसके सामने आई है तो इसमें ‘सुधार’ करना होगा।सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार अदालत के सवाल पर जवाब देगी और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को अधिक ऑक्सीजन देने का कारण बताएगी। मेहता ने कहा, “ऐसे राज्य हैं। जिन्हें मांग से कम आपूर्ति की गई है। हम इसकी तर्कसंगत व्याख्या करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने अदालत के समक्ष एक सूची रखी जिसमें विभिन्न राज्यों द्वारा की गई ऑक्सीजन की मांग और उन्हें की गई आपूर्ति का ब्यौरा था। उन्होंने कहा कि केवल दिल्ली को उतनी मात्रा नहीं मिली है जितनी उसने मांगी है जबकि अन्य को उनकी मांग जितना या उससे ज्यादा मिल रहा है। अदालत ऑक्सीजन संकट और कोविड-19 वैश्विक महामारी से जुड़े अन्य मामलों को लेकर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

खतरों को कुचलने के लिए क्षमताएं बरकरार रखेंगे

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी साहस एवं बलिदान के 20 वर्ष बाद सैनिकों को घर वापस बुलाने का समय आ गया है। उन्होंने साथी नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनका प्रशासन देश के लिए भविष्य में पनपने वाले खतरों को कुचलने के लिए क्षमताएं बरकरार रखेगा। बाइडेन ने यह आश्वासन बुधवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने पहले भाषण में युद्ध से थक चुके अमेरिकियों को दिया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, अमेरिकी पराक्रम एवं बलिदान के 20 वर्षों बाद, वक्त हमारे सैनिकों को घर वापस बुलाने का है। ऐसा करते हुए भी हम देश के सामने भविष्य में आने वाले खतरों को कुचलने के लिए एड़ी चोटी की क्षमताएं बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा, लेकिन यह भूल न करें – आतंकवादियों का खतरा 2001 के बाद से अफगानिस्तान से इतर भी पनपा है और हमें अमेरिका के लिए कहीं से भी उभरने वाले खतरों के प्रति चौकन्ना रहना होगा। अलकायदा और आईएसआईएस की मौजूदगी यमन, सीरिया, सोमालिया और अफ्रीका तथा पश्चिम एशिया के अन्य हिस्सों और उनसे परे भी हैं।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में, बाइडेन ने घोषणा की थी कि वह 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लेंगे। अमेरिका अफगानिस्तान से सैनिकों की अंतिम टुकड़ियों को बुलाने की प्रक्रिया इस साल एक मई से शुरू करेगा। जनवरी में बाइडेन के राष्ट्रपति पद संभालने के वक्त अफगानिस्तान में 2,500 से 3,000 अमेरिकी सैनिक थे।

कवि कुंवर बेचैन का अस्पताल में कोरोना से निधन

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्‍ली। देश के जाने-माने कवि कुंवर बेचैन का गुरुवार दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। कवि कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर कोरोना संक्रमित हो गए थे। 12 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। बाद में डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिर नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा ने उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया।
बेचैन की पत्नी की हालत स्थिर है। वह सूर्या अस्पताल में ही भर्ती हैं। डॉ. कुंअर बेचैन की स्‍थिति गंभीर होने पर कवि कुमार विश्वास ने उनके के लिए ट्वीट कर बेड, वेंटिलेटर की मांग की थी। कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने कुमार विश्वास से भी फोन पर बात की। डॉ. कुंअर बैचेन मशहूर गजल और गीतकार थे।

30 तक शैक्षिक कार्य बंद किएं जाने का आदेश जारी

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे और शिक्षकों को घर से काम करने की इजाजत होगी। राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा “कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति होगी। इससे पहले कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय /सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्डो के विद्यालय को 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था।

महामारी को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने को कहा

कविता गर्ग                 
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र को कोविड-19 महामारी को ”राष्ट्रीय आपदा” घोषित करने के लिए कहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड-19 प्रबंधन के ”महाराष्ट्र मॉडल” को देश के अन्य हिस्सों में भी लागू करना चाहिए। उन्होंने इस मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।राउत ने कहा कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठकों के दौरान और केंद्र को पत्र लिखकर कोविड-19 संकट को ”राष्ट्रीय आपदा” घोषित करने के लिए कहा है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ”ठाकरे एक महीने से यह कह रहे हैं और यह अच्छी बात है कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर गौर किया है।उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को मंगलवार को ”राष्ट्रीय संकट” बताया था और कहा था कि वह ऐसे वक्त में मूक दर्शक बने नहीं रह सकता। राउत ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय फिक्रमंद हैं और मामले पर गौर कर रहे हैं। यह अच्छी बात है और देश के लिए फायदेमंद होगी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की ”छवि बिगाड़ने” की सभी कोशिशों के बावजूद राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। शिवसेना नेता ने कहा कि देश के बाकी राज्यों को कोविड-19 प्रबंधन के ”महाराष्ट्र मॉडल” को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”हर किसी को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों पर गौर करने और देश में बाकी जगहों पर भी महाराष्ट्र मॉडल लागू करने की जरूरत है।

संक्रमितों की मदद, 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स डोनेट

पंकज कपूर            
देहरादून। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित मरीजों की सहायता के लिये 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स डोनेट किया है। उर्वशी रौतेला कोरोना वायरस से जारी जंग में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए आगे आई है। उर्वशी ने उत्तराखंड में पीड़ित लोगों के लिए फ्री में ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स मुहैया करवाई है। इस बात की जानकारी उर्वशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये की है।उर्वशी रौतेला की पोस्ट में दो फोटो शेयर किया है। जिसमें वह खुद लोगों के बीच जाकर ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स बांटते हुए दिख रही हैं। इस जानकारी को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “उर्वशी रौतेला फाउंडेशन ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स डोनेट किया है।

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...