रविवार, 25 अप्रैल 2021

महामारी: दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले सोमवार 3 मई तक तक लॉकडाउन रहेगा। अगले सोमवार यानी तीन मई को सुबह पांच तक दिल्ली में यह लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी भी कोरोना का कहर जारी है। जनता का मत भी यही है कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए इसलिए लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  36-37ः पॉजिटिविटी रेट है जो पहले नही था। अब दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 480 से बढ़कर 490 मैट्रिक टन हो गया है। हालांकि, जरूरत 700 मेट्रिक टन की है और 330- 335 ही पहुंच रही है। केजरीवाल ने माना कि कहीं जगह हम फेल भी हुए हैं। लेकिन कहीं जगह हम ऑक्सीजन पहुंचाने में कामयाब भी हुए हैं। ऑक्सीजन का मैनेजमेंट भी शुरू कर रहे हैं। एक पोर्टल बनाया गया है, जिसमें हर दो 2 घंटे में मैन्युफैक्चर से लेकर अस्पताल तक सबको अपने यहां की पोजीशन बतानी पड़ेगी। अस्पतालों को बताना पड़ेगा कि पिछले 2 घंटे में कितनी इस्तेमाल हुई और सप्लायर को बताना पड़ेगा पिछले 2 घंटे में कितनी सप्लाई की, इससे सरकार को पता चलेगा कि कहां कमी आने वाली है और उसको ठीक किया जा सके।

एस्ट्राजेनेका टीके मुहैया करवाने का दबाव बढ़ा

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पर भारत को निर्यात होने वाले कोरोना टीके के कच्चे माल पर लगी पाबंदी हटाने व एस्ट्राजेनेका टीके मुहैया करवाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। शक्तिशाली यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, कई सांसदों और प्रमुख भारतीय अमेरिकियों ने भारत को राहत सामग्री मुहैया करवाने के लिए प्रशासन पर दबिश बढ़ाई है। भारतवंशियों ने भी सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है। जिसमें बाइडन को आड़े हाथों लिया जा रहा है।
अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स में अंतरराष्ट्रीय मामलों के मुखिया और कार्यकारी उपाध्यक्ष मेरिन ब्रिलियंट ने कहा, यह एस्ट्राजेनेका के टीके व अन्य चिकित्सा उपकरणों को भारत, ब्राजील सरीखे देशों को मुहैया करवाने का समय है। उन्होंने कहा, अमेरिका को अब इनकी जरूरत नहीं होगी। जून के शुरू तक हर अमेरिकी को टीका लग चुका होगा। उनका बयान भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर द्वारा कोरोना से युद्ध में मदद देने की अपील के बाद आया है।

युवा सदस्य के निधन पर भाव-भिनी श्रद्धांजलि दी

अश्वनी उपाध्याय            
गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल द्वारा कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्यों और लोहा व्यापारियों की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन कर सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण के कारण लोहा व्यापारी और परिवार के युवा सदस्य के निधन पर संवेदना व्यक्त की और मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गाजियाबाद नगर में दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, बाजारों में इंजेक्शन व दवाइयां उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन मीटिंग के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी व्यापारियों ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी का इस कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बहुमत से कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 से 1 सप्ताह 2 मई 2021 तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

मास्क पहनने के लिए सभी को जागरूक करना होगा

गोपीचंद                
बागपत। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के कार्यक्रम समन्वयक तथा दिगंबर जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने जिला नोडल अधिकारी बागपत एवं कार्यक्रम अधिकारी दिगंबर जैन कॉलेज से डॉक्टर किरन गर्ग द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यानमाला कोविड-19 की दूसरी लहर एवं स्वास्थ्य हेतु समाज में जागरूकता के अंतर्गत ऑनलाइन लगभग 200 युवाओं को अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट का सामना। हम सभी पिछले साल से निरंतर कर रहे है। याद रखें आत्म अनुशासन के साथ हमें ईश्वर में विश्वास रखते हुए स्वयं की जिम्मेदारी लेनी होगी एवं तनाव और घबराहट के समय सकारात्मक चीजों के प्रति उचित व्यवहार करना होगा। मास्क को हर हाल में पहनने के लिए सभी को जागरूक करना होगा और बाहर जाते समय सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने साथियों को भी जागरूक करना होगा। साथ ही बुनियादी स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। महामारी की जंग में आत्म अनुशासन ही जिम्मेदारी एवं जागरूकता के साथ हमारा सराहनीय योगदान ही संक्रमण की दूसरी लहर का खौफ के विरुद्ध एक मजबूत हथियार बन सकता है। महामारी की स्थिति में हमें गलत पोस्ट की ओर ध्यान नहीं देना है। वरन हमारे लिए क्या अच्छा है, क्या बुरा ? यह निर्णय हमें स्वयं ही करना होगा। तभी महामारी की समस्या को हम एक समाधान का हिस्सा बना सकते हैं। कठिन परिस्थितियों के लिए छोटे छोटे कदम ही जीवन की स्थितियों को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। जैसे प्रसन्न रहना निरंतर व्यायाम करना पौष्टिक भोजन लेना भाप लेना एवं नियमित दिनचर्या का पालन करना। इसीलिए हमें अपनी दिनचर्या को एक आत्म अनुशासन के रूप में अपनाना होगा और हम अपने घर एवं ऑफिस के कार्यों को भी समय से पूरा कर पाएंगे। डॉ किरन गर्ग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला के अंतर्गत दिगंबर जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा आत्मानुशासन, जागरूकता एवं जिम्मेदारी से जीतनी होगी। जंग से संबंधित युवाओं एवं नोडल तथा कार्यक्रम अधिकारियों को अभी प्रेरित करने वाले वक्तव्य अभिव्यक्ति हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया और वालियन्टर्स को वक्तव्य के अनुरूप सहयोग करने की अपील की।

दवा की कालाबाजारी करते हुए क्राइम ब्रांच ने दबोचा

अतुल त्यागी             
हापुड़। जनपद के प्रमुख दवा विक्रेता आलोक त्यागी व उसके दो साथियों को रेमडेसिवीर दवा की कालाबाजारी को ले जा रही एक ब्रेजा गाड़ी सहित कालाबाजारी करते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा।    
रेमडेसिवीर दवा के इंजेक्शन, 100 ऑक्सीमीटर,48 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर व एक लाख बीस हजार रुपये नगद बरामद। आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जनपद हापुड़ नंबर की ब्रेजा गाड़ी में रेमडेसिवीर दवा व सिलेंडर को रखकर कालाबाजारी को ले जा रहे है। 
जहां पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम आलोक निवासी जनपद हापुड़,अभिषेक निवासी जनपद गाजियाबाद,सुनील गुप्ता निवासी जनपद नोएडा बताया है। जहां सघन चेकिंग करने के बाद पता चला कि ब्रेजा बरामद गाड़ी आलोक त्यागी के नाम हैं। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। 

सरकार के खिलाफ बगावत करने को तैयार कर्मचारी

राणा ओबराय           
चंडीगढ। हरियाणा की खट्टर सरकार अपने नित नए प्रयोग के बारे में मशहूर है। इसका एक ताजा उदाहरण यह है। हरियाणा सिविल सचिवालय से जो भी कर्मचारी या अधिकारी रिटायर होता है। कर्मचारी संगठन सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को विदाई पार्टी देते हैं। परन्तु हद तो तब हो जाती है, जब वह अधिकारी या कर्मचारी मन्त्री या किसी बड़े अधिकारी की चमची मारकर अगले दिन पुनः उसी सीट पर बैठा हुआ दिखाई देता है। तब सचिवालय के कर्मचारी अधिकारी उसे रिटायर्ड को देख आग बुबला हो जाते हैं। क्योंकि उनका बस नही चलता। अब शायद सचिवालय के कर्मचारियों के हौंसले ने जवाब दे दिया है। इसलिए वह खट्टर सरकार के खिलाफ बगावत करने के लिए तैयार हो गए हैं। हरियाणा कर्मचारी संगठन के एक नेता ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खट्टर सरकार की कार्यशैली के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि यदि रिटायर्ड लोगो को पद से नही हटाया गया तो वह कोर्ट में भी जा सकते हैं! उन्होंने कहा रिटायर्ड को पुनः नोकरी देने से युवाओं के साथ नइंसाफी हो रही है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने सीएम खट्टर से आग्रह किया, कि हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ में लगे रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को पद से हटाया जाए और जिनका प्रमोशन के बाद उस सीट पर बैठने का अधिकार है।उसको यह अधिकार दिया जाएं। जिससे कर्मचारियों में दिलो में सरकार की स्वच्छ छवि बनेगी।

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या-5977 हुईं

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। पिछले 24 घंटों की अवधि में 567 कोरोना संक्रमित महामारी के खिलाफ अपनी जंग जीत गए। इस अवधि में 714 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 10 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई। जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5977 हो गई है। मेरठ में 24 घंटों की अवधि में 1625 नए संक्रमितों की पहचान हुई जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। यहाँ 24 घंटों की अवधि में 788 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और अब मेरठ जिले में 11455 सक्रिय संक्रमित हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1310 नए संक्रमितों की पहचान हुई और अब यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6074 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों की अवधि में 11 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और 604 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...