बुधवार, 14 अप्रैल 2021

'रूस' ने भारत को विश्वसनीय सहयोगी बताया

नई दिल्ली/ मास्को। भारत को एक विश्वसनीय सहयोगी बताते हुए रूस ने बुधवार को कहा, कि दोनों देशों के बीच कोई मत भिन्नता या गलतफहमी नहीं है और स्वतंत्र संबंधों के आधार पर उसका पाकिस्तान के साथ सीमित सहयोग है। रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया और कहा कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिये बेहद महत्वपूर्ण कदम है। बाबुश्किन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में रूसी राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने पश्चिमी देशों की हिन्द प्रशांत रणनीति की आलोचना करते हुए इसे खतरनाक और शीत युद्ध की मानसिकता को उभारने का प्रयास बताया। वहीं, बाबुश्किन ने कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर क्षेत्रीय आम सहमति बनाने की प्रक्रिया में भारत को हिस्सा होना चाहिए तथा अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर नई दिल्ली और मास्को का रूख समान है।

लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया

अकांशु उपाध्याय                     

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने में लापरवाही बरतने और लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा, कि अब उन्हें राजधर्म का पालन करना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया, कि देश में कोविड रोधी टीके और दूसरे चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी है। लेकिन सरकार के मंत्री सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हमले बोलने में लगे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े डरावने हैं। यह अप्रत्याशित है। मोदी सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। उनकी तरफ से लापरवाही बरती जा रही है। एक साल का समय मिलने के बावजूद, उसने इस महामारी से निपटने के लिए जरूरी प्रबंध नहीं किए।



राजस्थान के सभी शहरों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा

नरेश राघानी          

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में 16 अप्रैल से 15 दिन के लिए शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज प्रदेश में 30 अप्रैल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।नई गाइडलाइन मे प्रदेश के सभी शहरों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। शहरी क्षेत्रों में शाम पाच बजे से बाजार बंद करने होंगे। इस बीच प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ की कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड़ की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों में होगा बदलाव: दिनेश

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जाएंगा। लेकिन नई तिथि क्या होगी, इस पर जल्द ही घोषणा की जायेगी। इस बात की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि नई तारीखों का जल्द ऐलान किया जायेगा। सीबीएसई बोर्ड के निर्णय के बाद उनसे यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन को लेकर एक सवाल पूछा गया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों की मॉनिटरिंग करेगा। मंत्री लगातार वहां के जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे। अभी आठ मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है।

जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव प्रक्रिया में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स गाज़ियाबाद पहुँच गई है और सभी मतदान केंद्र व बूथों पर पुलिस की तैनाती हो चुकी है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जिले के संवेदनशील 70 व अतिसंवेदनशील 42 मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी और यहां अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण (15 अप्रैल) को ही मतदान होगा। जिले में 311 मतदान केंद्र स्थित 958 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इसके मद्देनजर बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही हैं। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी से उनको रवाना करने के लिए व्यवस्था की गई है।

अंबेडकर-ज्योतिबा की जयंती को धूमधाम से मनाया

मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर व राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की जयंती को बड़े धूमधाम से गांव-गांव शहर-शहर मनाया।इसी मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा, कि राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं महामानव डॉक्टर बाबा भीम राव अंबेडकर साहब या महापुरुषों को दूध से नहलाने या ढकोसला आडंबर बाजी दिखावा से बेहतर है कि उनके बताए दिशा निर्देश पर शिक्षा प्राप्त कर शिक्षित हो, संगठित हो। संघर्ष करे की नीति पर चलकर समाज के लिए कार्यरत रहे ना कि पत्थर पूजा आडंबर बाजी मूर्तियों को दूध से नहलाना यह दिखावा ना करके आज के दिन हम लोग सफर में कि आने वाले वक्त में हम लोग इन चीजों से दूर रहकर बाबा साहब की अपने महापुरुषों की इज्जत कराने हेतु भारतीय संविधान की रक्षा हमेशा करेंगे और करवाते रहेंगे मनुस्मृति को भारत देश में स्थापित नहीं होने देंगे।
बाबा साहब के अनुयाई 14 अप्रैल पर दिमाग की खुराक देते हैं। जबकि, जो बाबा साहब की बात नहीं मानते और बाबा साहब को मानते हैं। वह भंडारा आदि लगाकर पेट की खुराक देते हैं। अगर बाबा साहब भी बहुजन समाज को दिमाग की खुराक नहीं देते तो आज उन्हें अधिकार संपन्न नहीं करा पाते लोगों की समझ में आज तक बाबा साहब की सिंपल से सिंपल बातें भी नहीं आ पाई हैं। यह दुखद है। जबकि, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो। बहुजन समाज शिक्षित होने का मतलब केवल एकेडेमिक शिक्षा से समझ बैठा। जबकि, सामाजिक शिक्षा एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ होती है तो ही शिक्षा पूर्ण मानी जाएगी और बाबा साहब ने अपने चरित्र द्वारा इस को सिद्ध किया है। राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले को अपना गुरु मानते हैं। संगठित होने से मतलब अलग-अलग संगठन बनाकर ताकत का खंडन करना नहीं है। बल्कि, एक मंच पर आकर एक संगठन के साथ मिलकर ताकत का निर्माण करने से है। उसके बाद संघर्ष करना का मतलब है कि अपनी मूलनिवासी बहुजन समाज आजादी के लिए संघर्ष करने के सम्बंध में है।
यह तीनों शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो का मतलब होता है। लेकिन, बहुजन समाज इन नारों को आज तक नहीं समझ पाया है। बहुजन समाज बाबा साहब के बताए हुए रास्तों पर चलेगा और अपनी संपूर्ण आजादी के लिए समय श्रम बुद्धि हुनर पैसा लगाएगा इस आशा और विश्वास के साथ आप सभी मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देने में आरडी गादरे खुर्शीद आलम दिनेश कुमार रोहतास जाटव मुकेश वाल्मीकि, मोहम्मद आसिफ, एडवोकेट आवेश सैफी, सुखदेव सिंह, गुरमेज सिंह, सत्येंद्र गौतम, प्रथमेश कामले, गीता पैट्रिक, मनोज कुमार, रहीमुद्दीन धीरेंद्र गुर्जर, महेश वाल्मीकि, प्रवीण वाल्मीकि, मनीष कश्यप दीन, मोहम्मद सलमानी, आजाद खान, ओमवीर सिंह, महताब आलम, इकबाल सैफी, मिथिलेश जाटव, डॉ खुर्शीद चौधरी, नूर मोहम्मद सैफी, इरफान मलिक, चौधरी इतिहास आदि मौजूद रहे।

अंबेडकर की जयंती पर चलाया 'स्वच्छता' कार्यक्रम

कौशाम्बी। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर जल शक्ति अभियान अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम कड़ा के कुबरी घाट पर चलाया गया। जिसमे सर्व प्रथम डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद जिला युव जन अधिकारी समीम बेगम को समाज सेवी विनय कुमार पांडेय ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी अतहर अब्बास विशिष्ट अतिथि दरानगर कड़ा धाम नगर पंचायत अधिकारी, मनीष वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला युवा अधिकारी नेहरू, युवा केंद्र शमीम बेगम, कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, संस्था सदस्य अमित कुमार, निषाद अफसर अहमद, ओम शंकर साहू, सिराथू दीपेंद्र अग्रहरि, कड़ा ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राम सबद ,दिनेश गौतम सुरेंद्र, गौतम प्रमोद निषाद आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
विजय कुमार 

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...