सोमवार, 12 अप्रैल 2021

ताइवान को लेकर अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग/ ताइपे। ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनानती है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को चीन के लिए चेतावनी जारी की। इसमें चेताया गया है, कि यदि किसी ने ताइवान की यथास्थिति में बदलाव करने का प्रयास किया तो यह गंभीर गलती मानी जाएगी। ब्लिंकन ने कहा, 'हमने जो देखा है और हमारे लिए जो वास्तविक चिंता  का कारण है, वह है बीजिंग सरकार की गतिविधियां। जो ताइवान को लेकर है।' उन्होंने कहा हम ताइवान के लिए प्रतिबद्ध हैं।' उल्लेखनीय है कि ताइवान और अमेरिका के बीच समझौता है कि अगर ताइवान की सुरक्षा पर कोई संकट आता है तो वह मदद के लिए आएगा। ताइवान पर चीन अपना दावा करता है। इसके अलावा ताइवान न्यूज ने गूगल अर्थ की हाल की तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि चीन ने ताइवान के नजदीक फुजियान प्रांत में चीनी एयरफोर्स के दो ठिकानों को तेजी से अपग्रेड किया है। ताइवान ने कहा है कि चीन के इस कदम से क्षेत्रीय स्थिरता खतरे में पड़ गई है।

घरेलू उड़ानों में भोजन देने की अनुमति नहीं: विमानन

अकांशु उपाध्याय                       

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा, कि एयरलाइन कंपनियों को उन घरेलू उड़ानों में भोजन देने की अनुमति नहीं होगी। जिनकी यात्रा अवधि दो घंटे से कम है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह रोक बृहस्पतिवार से प्रभावी होगी। पिछले साल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाए जाने के बाद जब 25 मई से निर्धारित घरेलू उड़ान सेवाएं शुरु की गई थीं। तब मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को कुछ शर्तों के तहत विमानों के भीतर भोजन उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी।

तृणमूल कांग्रेस के अन्याय-अत्याचार का हिसाब लेगें

बारासात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया, कि पिछले पंचायत चुनावों की तरह वह इस बार भी विधानसभा चुनावों में हिंसा और अशांति फैलाकर ”लोकतंत्र को लूटने” की साजिश रच रही हैं। प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है तथा हर जाति, मत, संप्रदाय और मजहब के लोगों का एक ही संकल्प नजर आ रहा है और वह है, ”दो मई, दीदी गई।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के राज में घुसपैठियों को ”खुली छूट” दी गई और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। उन्होंने राज्य की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद तृणमूल कांग्रेस के हर ”अन्याय और अत्याचार” का ”चुन-चुन’ कर हिसाब लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। ममता बनर्जी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।

गोरखा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी: गृहमंत्री

सुनील श्रीवास्तव             

कलिम्पोंग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर पहाड़ के लोगों के बीच झूठ फैलाकर डर पैदा करने का आरोप लगाया और कहा, कि गोरखा समुदाय पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कलिम्पोंग में एक रोडशो के बाद शाह ने कहा कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। गोरखा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ”एनआरसी अभी लागू नहीं हुआ है। लेकिन, जब भी ऐसा होगा, एक भी गोरखा को जाने के लिए नहीं कहा जाएगा।” केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”तृणमूल कांग्रेस गोरखा लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए एनआरसी पर झूठ फैला रही है।” शाह ने दावा किया कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को लंबे समय से अत्याचार झेलना पड़ रहा है और 1986 में 1200 से ज्यादा गोरखा लोगों की जान गयी। लेकिन, उन्हें न्याय नहीं मिला।

संस्था विकलांगो के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रहेगी

मेरठ। विकलांग एकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष मरहूम रियासत अली सैफी की खिराज-ए-अकीदत कचहरी धरना-प्रदर्शन स्थल पर की गई। जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। आरडी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहां की बहुजन मुक्ति पार्टी सभी मजलूम, मजदूर-किसान व बेसहारा, दबे-कुचले वर्ग ही नहीं, विकलांगो के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रही है और खड़ी रहेगी। रियासत अली ने विकलांग होकर भी साबित कर दिया है कि इंसान सब एक समान होते हैं।कोई ऊच नीच की नही होते कुदरत की ओर से प्रॉब्लम दी गई। लेकिन, इंसान को हिम्मत से नहीं हारना चाहिए और विकलांगों के लिए एक संस्था बनाकर यह साबित कर दिया, कि कोई विकलांग एक साबित इंसान से कम नहीं होता खुदा ईश्वर ने सबको सद्बुद्धि दी है। यदि, उसका उचित उपयोग मानवता इंसानियत हित में किया जाए तो वही सच्चा मार्ग होता है। आज समाज में ऊंच-नीच भेदभाव का षड्यंत्र रचने वालों की कोई कमी नहीं है। उन पर देश द्रोही का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और बहुजन मुक्ति पार्टी रियासत अली जी के बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम निशुल्क कराएगी जिससे समाज में एक नई जानकारी पहुंचे और देश को सच्चे देशभक्त नागरिक मिल सके बैठक में मरहूम रियासत, अली सैफी के बड़े भाई नसीम सैफी और मोहम्मद आसिफ सैफी, एडवोकेट उवेश सैफी, मनोज कुमार , धर्मेंद्र उदय, ऋषि पाल, ओमवीर सिंह, दानिश कस्सार, रियाजुद्दीन सैफी, अर्जुन महेश दीन, मोहम्मद खुर्शीद आलम, शाहनवाज, सत्येंद्र गौतम, दिनेश जाटव, जावेद अली आदि सैकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की और मरहूम की मगफिरत की दुआ की।

राज्यपाल व सीएम योगी के नाम दिया गया ज्ञापन

मेरठ। मुस्लिम पवित्र ग्रंथ कुराने पाक एवं इस्लाम मजहब के नबी आशिक ए खुदा धर्मगुरु मोहम्मद साहब के बारे में अपशब्द कहने और देश में आपसी भाईचारे को खत्म करने के आरोप में लगातार बयान देने और मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने के चक्कर में देश की शांति व्यवस्था कायम करने के लिए स्वामी नरसिंहा नंद और वसीम रिजवी आदि षड्यंत्र कारियों पर देश द्रोही का मुकदमा लगाकर उनको फांसी की सजा दी जाए। बहुजन मुक्ति पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी मेरठ के द्वारा महामहिम माननीय राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें पवित्र माहे रमजान मे कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोगों की अनुमति बंद कर दी। इसी को लेकर मुस्लिम समाज में ही नहीं तमाम उत्तर प्रदेश के हर वर्ग में रोष व्याप्त है और बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे अपने व्हाट्सएप में कहा कि समाज में अन्य बहुत सारे कार्य चल रहे हैं। लेकिन, धार्मिक स्थलों पर पाबंदी लगाना उचित नहीं है। जबकि, बंगाल बिहार अन्य जगह पर चुनाव को देखा गया और वहां कोविड-19 के सारे उल्लंघन किए गए आज पवित्र माहे रमजान के वक्त में सरकार का फैसला लेना उचित नहीं है। जबकि, व्यापार मजदूर सभी वर्ग बेरोजगारी के आलम में जूझ रहे हैं। ऐसे वक्त में यह फैसला ठीक नहीं है और देश का माहौल बिगाड़ने वाले षड्यंत्र कार्यों पर एक धार्मिक किताब। जिसमें देर जबर 23 को भी बदलाव नहीं किया जा सकता है और परसों से यह पवित्र ग्रंथ मौजूद पूरी दुनिया में है। लेकिन भारत में कुछ षड्यंत्रकारी धार्मिक मुद्दों को लेकर अपने यंत्र रचा रहे हैं, जो सरासर गलत है। ज्ञापन देने वालों में आरडी गादरे प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, सत्येंद्र गौतम, शाहनवाज मुफ्ती, काजिम, अहमद मुफ्ती, जावेद लुकमान सैफी, मनोज कुमार, एडवोकेट रियासत अली, एडवोकेट मुकेश, एडवोकेट उमेश सैफी, मुशाहिद शाहिद मौलाना, शोएब एहतेशाम राय, इमरान राय, इमरान कुरेशी, मोहम्मद खुर्शीद आदि लोग मौजूद थे।

तीसरे दिन का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु नवीन मण्डी ओसा में चल रहे मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को तीसरे दिन का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी 
अमित कुमार सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जितनी सूक्ष्मता तनमयता एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतने ही अच्छे ढंग से अपने दायित्यों एवं कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से संपन्न करा सकेंगे उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी लोगों का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। मतदान के दिन कोई समस्या न आये इसलिए अच्छे ढंग से प्रशिक्षण को प्राप्त करें तथा प्रशिक्षण में बताये जा रहे अपने कार्य से संबंधित विन्दुओं को अपनी डायरी में नोट भी कर लें और उसका मनन एवं चिन्तन भी करें कही पर भी कोई बात समझ में न आ रही हो, तो तत्काल उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। जिससे, कि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या न हो उन्होंने कहा कि एक छोटी सी भी गलती बड़ी समस्या पैदा कर सकती है इसलिए प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरतें जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी मतदान कार्मिक जिनकी मतदान में ड्यटी लगी है। समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें कहा की प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राकेश पाण्डेय एवं विकास पाण्डेय के द्वारा पीठासीन अधिकारियों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के कार्यो की बारीकियों एवं दायित्यों के बारे में विस्तार एवं सूक्ष्मता से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 1000 एंव द्वितीय पाली में भी 1000 कुल मिलाकर 2000 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। जिसमें से प्रथम पाली में 18 एवं द्वितीय पाली में 19 कुल मिलाकर 37 मतदान अधिकारी कार्मिक अनुपस्थित पाये गये इस प्रकार कुल मिलाकर 1963 मतदान अधिकारियों/कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को सूक्ष्मता एवं गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज किये जाने का निर्देश प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी को दिया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार उप जिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी मनोज जिला, बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...