मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो: अमेरिका

तेहरान/ वाशिंगटन डीसी। ईरान परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के लिए अमेरिका वियना में होने जा रही बातचीत में शामिल होगा। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है, कि वे फिर से यह महत्वपूर्ण समझौता लागू करना चाहते हैं।

हालांकि, इस समझौते के फिर से प्रभावी होने की संभावना तभी है। जब इसमें शामिल सभी छह देश ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो जाते हैं। ईरान ने भी कहा है कि वह तभी बातचीत के लिए तैयार होगा। जब उस पर लगे प्रतिबंध ख़त्म कर दिए जाएंगे। हालांकि, ईरान के लिए भी ज़रूरी होगा, कि वह समझौते के अनुरूप यूरोनियम शोधन की तय सीमा का पालन करे। इस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे से अपनी शर्तें पहले मानने की उम्मीद लगा रहे हैं। यह बैठक इस समझौते में शामिल देशों के बाहर यानी, आस्ट्रिया में आयोजित की जा रही है। अमेरिकी अधिकारी आस्ट्रिया में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। इसमें यूरोपीय संघ के अधिकारी मध्यस्थता का काम करेंगे।

चुनाव के नतीजें आने के बाद कांग्रेस बिखर जाएंगी

हावड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करते हुए मंगलवार को दावा किया, कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए हताश हो गईं और उन पर गालियों की बौछार कर रही हैं। यहां डुमुरजाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया, कि बंगाल के लोग अनुमान लगा रहे है कि दो मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी। उन्होंने कहा, ”हार की हताशा में दीदी आज कल मुझ पर गालियों की बौछार कर रही हैं। बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर बहुत दुखी हैं। देश-दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि बंगाल की ये कौन सी छवि वह प्रस्तुत कर रही हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी को आजकल उनके बांग्ला शब्दों के उच्चारण पर भी बहुत ऐतराज हो रहा है। जबकि, एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें (ममता को) उनकी तारीफ करनी चाहिए थी।

राफेल सौदे को लेकर राहुल का सरकार पर निशाना

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो (करीब 9.5 करोड़ रुपये) का भुगतान किए जाने के दावे संबंधी फ्रांसीसी मीडिया की एक खबर को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि व्यक्ति जो कर्म करता है। उसका फल सामने आ जाता है और इससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने ट्वीट किया,  किसी के कार्यों का लेखाजोखा। कोई इससे बच नहीं सकता।” उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी समाचार पोर्टल ‘मीडिया पार्ट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि फ्रांसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने खुलासा किया है कि राफेल की निर्माता कंपनी दसॉल्ट ने एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो का कथित तौर पर भुगतान किया था। कांग्रेस ने इस खबर का का हवाला देते हुए सोमवार को इस मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की थी तो भाजपा ने आरोपों को ‘पूरी तरह निराधार’ करार देते हुए आरोप लगाया था कि मुख्य विपक्षी पार्टी सुरक्षा बलों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

चुनाव: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई बैठक

कौशाम्बी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की गयी। बैठक में सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण भी मौजूद रहे। पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा, कि मतदान के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसलिए, पंचायत चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि मतदान प्रभावित करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान दोनों अधीकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता व निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में मौजूद अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, बीडीओ कड़ा श्वेता सिंह, थाना प्रभारी कड़ा धाम बृजेन्द्र सिंह , पइंसा प्रभारी महेश मिश्रा, कोखराज प्रभारी प्रदीप राय, सैनी कोतवाली प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
सन्तलाल मौर्य 

गाजियाबाद: 24 घंटों में मिलें 82 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली की तर्ज पर जिलें में कोरोना भी कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिलें में 82 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 

जबकि, 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 410 हो गई है। राजधानी लखनऊ में 1188 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि, 343 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यहाँ पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत की भी सूचना है। लखनऊ में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 7,981 हो गई है। वाराणसी में 711 नए संक्रमित मिले है और अब यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2,487 हो गई है।

डीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया संचालन

अश्वनी उपाध्याय          

गाज़ियाबाद। कोविड-19 संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। 

जिलाधिकारी ने आज इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से गाज़ियाबाद में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। हमें कंट्रोल रूम के नंबर पर प्रतिदिन लगभग 120 कॉल्स प्राप्त हो रही हैं। 

जन सामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिन बहुत ही गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि, सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। 

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है, कि कोविड-19 को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में तथा कोरोना के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को संबंधित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है। ताकि, संबंधित शिकायत का निराकरण तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सके। 

कोरोना को लेकर उन्होंने संबंधित नंबर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जनता का आह्वान किया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अब कोविड-19 से संबंधित जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उनकी प्रतिदिन प्रातः 10:00 कंट्रोल रूम में समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम के लिए मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को प्रभारी बनाया है। 

इसी प्रकार डॉक्टर से संबंधित बिंदुओं का अनुपालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है और कंटेनमेंट जोन से संबंधित निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए अपर जिला अधिकारी नगर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम में बेड आरक्षित रखने हेतु अस्पताल प्रबंधन से समन्वय बनाए रखें। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संजय नगर एल-2 अस्पताल का प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को बनाया है और कोविड एल-1 संतोष मेडिकल कॉलेज का प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर को बनाया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में अपर जिलाधिकारी (एल&ए) को प्रभारी बनाया है और टेस्टिंग ट्रीटमेंट का दायित्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने वैक्‍सीनेशन के दिन तय किएं

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्‍सीनेशन के लिए जिलें में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिए हैं। विभिन्न पेशों से जुड़े लोग निर्धारित डेट में घर के करीब वैक्‍सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। 

श्रेणीवार वैक्‍सीनेशन का यह अभियान 8 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगा। इसमें व्‍यापारी, बैंक, बीमा के कर्मचारी, स्‍कूल और कॉलेज के शिक्षक, ड्राइवर, फेरी वाले, निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारी,अन्‍य सरकारी, न्‍याय पालिका और वकील,निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग डेट तक की गई है।

 इसके अलावा कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर आप अपनी सुविधा के अनुसार, समय तय कर भी टीका लगवा सकते हैं। निजी अस्पतालों में चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए पेशे की पाबंदी नहीं है।संयुक्त जिला अस्पताल, ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद, जिला महिला अस्पताल प्रमुख अस्‍पताल शामिल हैं।

इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र घूकना, खेड़ा, रामनगर, सिद्दीक नगर, वसुंधरा, शॉलीमार गॉर्डन, बुलंदशहर रोड औद्योगिक एरिया, शास्‍त्रीनगर, विजयनगर, मिर्जापुर, सरस्वती कॉलोनी मकनपुर, राजबाग, महाराजपुर एक, महाराजपुर द्वितीय भोजपुर, खोड़ा गांव, विजय नगर एक, इंदिरापुरम, लोनी के पीएचसी और सीएचसी सेंटर के साथ ही मोदीनगर सीएचसी, मुरादनगर सीएचसी और डासना सीएचसी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है।

देवी लाल की प्रतिमाओं को नहलाया, श्रद्धांजलि

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल ने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां करते हुए सूची जारी की है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से सलाह-मश्विरा कर सूबे सिंह लोहान और अशोक वर्मा को सदस्य राज्य कार्यकारिणी बनाया गया है। 

इनके अलावा चतर सिंह कश्यप को बीसी सैल का राज्य संयोजक और बलराज नगूरा को उचाना का हलका अध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को चौधरी देवी लाल की 20वीं पुण्यतिथि पर पूरे देश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हरियाणा के सभी जिलों में चौधरी देवी लाल की प्रतिमाओं को दूध से नहलाकर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राजधानी दिल्ली में राजघाट पर ताऊ देवी लाल की समाधि ‘सघर्ष स्थल’ पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला व देश के विभिन्न भागों से हजारों लोगों ने शामिल होकर किसानों के मसीहा चौधरी देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने चौधरी देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने ताऊ देवीलाल को किसान, कमेरे तथा गरीबों का हितैषी बताया और कहा कि आज मंगलवार को किसान और कमेरा वर्ग सब से ज्यादा दुखी है। ऐसे में लोगों को चौधरी देवी लाल की आम आदमी को लाभ देने वाली नीतियों की याद आती है। 

इनेलो नेता ने कहा कि अलग हरियाणा राज्य को बनवाने में सबसे बड़ा योगदान चौधरी देवी लाल का रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जन्म-दिन और पुण्य-तिथि पर सरकार को कार्यक्रम कर उनको याद करना चहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने महापुरुषों को याद रख सके और युवा उनके दिखाए रास्ते पर चल कर लोगों की भलाई के कार्य कर सकें।

इस अवसर पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, श्याम सिंह राणा, सतिंद्र सिंह टोनी, सीमा चौधरी व नच्छत्र सिंह मल्हान सहित हजारों ताऊ के अनुयायी भी उपस्थित थे। राज्य के विभिन्न जिलों में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला व हलका ईकाई द्वारा भी जगह-जगह ताऊ के श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

सभी विभागों में लागू होगीं 'ऑनलाइन तबादला नीति'

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी विभागों में कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन तबादला नीति को लागू करने के आदेश दिए हैं। मनोहर ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन उसके पास होना चाहिए। हरियाणा में अब हर विभाग में 300 से ऊपर पदों के काडर के लिए ऑनलाइन तबादले होंगे। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के लिए हर प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी जिला काडर में भर्ती हुआ है और वह दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन भी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।

लाड़ली योजना स्कीम में लोगों को नहीं मिलीं पेंशन

राणा ओबराय          
रोहतक। समाज कल्याण विभाग से लाड़ली योजना के तहत पेंशन पाने वाले सैकड़ों लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिली। लाडली योजना में पेंशन फंसने के बाद बुजुर्गों ने बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन कर दिए। अब नए आवेदनों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही।

परेशान आवेदकों ने नगर निगम के पार्षदों को समस्या बताई। इसके बाद पार्षदों ने पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से शिकायत की है। नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल के अलावा पार्षद राधेश्याम ढल, मुक्ता नागपाल, पूनम किलोई, डिपल जैन, सुरेश किराड़, गीता आदि ने मुख्यमंत्री से आनलाइन शिकायत की है।

इसमें दावा किया गया है कि जिनके सिर्फ बेटियां होती हैं। उन्हें 45 से 60 साल की उम्र तक लाडली योजना में पेंशन मिलती है। पार्षद राधेश्याम ने दावा किया है, कि लाडली पेंशन कटवाकर बुढ़ापा पेंशन के लिए नए फार्म भरे गए। इनका दावा है, कि हरियाणा में करीब डेढ़ लाख तक लाडली पेंशन हैं। इसमें 60 साल की उम्र के करीब 18 हजार से 20 हजार आवेदक हैं। जिले में करीब 1100-1200 इस श्रेणी के आवेदक हैं। 

पार्षद राधेश्याम ने दावा किया है कि 55 से 59 साल के कई लोगों को भी लाडली पेंशन न मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहे। इन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में लोग चक्कर काट रहे हैं। इन्होंने बताया कि जिन्हें लाडली पेंशन मिल रही है। उन्हें बुढ़ापा पेंशन के आवेदन करने के लिए कहा जाए और पेंशन बना दी जाएं। क्योंकि विभाग के पास सभी दस्तावेज होते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन के दौरान भी लोगों ने दस्तावेज जमा करा दिए। अब लाडली से बुढ़ापा पेंशन में बदलाव को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रहीं। इस वजह से परेशान लोग पार्षदों, बैंक, नगर निगम और समाज कल्याण कार्यालय में चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। पेंशन काटने से पूर्व कोई जानकारी नहीं दी जाती। लाडली योजना को लेकर अधिकारियों के पास लोग जाते हैं तो कहते हैं कि पहले यह पेंशन कटवाएं, इसके बाद ही बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोगों को सही जानकारी न होने से बड़ी परेशानियां सामने आ रही हैं। 

लोग बोले, बगैर पेंशन के उधार में मनी होली। गांधी नगर निवासी 68 वर्षीय मदनलाल कहते हैं कि अचानक लाडली योजना के तहत पेंशन बंद कर दी गई। हमने बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन किया। अब कोई जानकारी नहीं दी जा रही। वहीं, कैलाश रानी कहती हैं कि जनवरी, फरवरी में पेंशन नहीं मिली। होली भी उधार में मनी। बुढ़ापा पेंशन मिलेगी कि नहीं, यह पता नहीं। वहीँ समाज कल्याण विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा ने बताया कि लाडली और बुढ़ापा पेंशन योजनाएं अलग-अलग हैं।

लाडली योजना के तहत 45 से 60 साल तक वालों को पेंशन दी जाती है। इसमें शर्त यह होती है कि सिर्फ बेटियां ही हों। जिन्हें लाडली योजना में पेंशन नहीं मिल रही वह अब बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन करें। पार्षदों की हमारे संज्ञान में कोई शिकायत नहीं है। इस पर वार्ड-14 के भाजपा पार्षद राधेश्याम ढल ने कहा कि अधिकारियों को पेंशन बंद करने से एक-दो माह पहले नोटिस देना चाहिए। जिससे लाडली के बजाय लोग बुढ़ापा पेंशन में आवेदन समय रहते हुए किए जा सकें। अधिकारियों की मनमानी के चलते रोहतक जिले के 1100-1200 लोगों को पेंशन नहीं मिल रही।

मेरठ: मंच पर नहीं दी गई जगह, लोगों में रोष व्याप्त

मेरठ। सैफी संघर्ष समिति 161 के सैफी सम्मेलन और स्थापना दिवस के मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल अतिथि के रूप में बुलवाया। लेकिन, उनको मंच पर जगह नही दी गई। मंच पर जगह न दिए जाने पर बहुत लोगों में रोष व्याप्त दिखाई दिया और कामिल साहब जनता के बीच बैठे। 

जबकि, बहुजन मुक्ति पार्टी कि प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल ने स्टेज से मुस्लिम समाज को यदि स्कूल कॉलेज या शिक्षा के लिए कभी या हॉस्पिटल के लिए कोई जरूरत पड़ती है तो 20 25 लाख रुपए से बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी और समाज में उत्थान के लिए हमेशा तैयार हैं।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया, कि सैफी समाज के संस्थापक मोहम्मद कयूम सैफी और रईसुद्दीन राष्ट्रीय अध्यक्ष को सब जानकारी थी और उन्होंने ही कहा था कि पूरी तरीके से मान सम्मान दिया जाएगा। कयूम साहब ने ही फोन पर वार्तालाप की थी, कि आर डी गादरे ने बताया, कि हमें मंच की जरूरत नहीं बल्कि आम जनता के प्यार की जरूरत है और यह भी हमारा मान सम्मान है।

हम अपने समाज के लिए पूरी मुस्लिम को ही नहीं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित वर्ग अनुसूचित जनजाति हो या दबा कुचला हो या अन्य कोई वर्ग हो हम मूलनिवासी बहुजन समाज के लिए तत्पर खड़े हैं और जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। आखिरी दम तक हमारी यदि सरकार बनती है तो आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी दबे कुचले वर्ग के लिए और कमा कर खाने वाले वर्ग के लिए फ्लैट रेट पर बिजली का मुहैया कराएगी और घर घर कल कारखाने खोले जाएंगे और सरकारी नौकरियों में ही नहीं राजनीति में भी जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी दिलाई जाएगी।

हम लोग व्यवस्था परिवर्तन करके रहेंगे जो आज मनुवादी व्यवस्था देश पर काबिज है। उससे हमारी जंग बराबर चलेगी और ब्राह्मणवाद को खत्म करके भारतीय संविधान समानता का माहौल कायम करेगी। जिससे आम जनता को बिजली फ्री बराबर मिले और वह अपना व्यापार बढ़ाएं। सैफी सम्मेलन में समाजवादी पार्टी का कब्जा दिखाई दिया। सैफी समाज के हित की बात ना होकर समाजवादी पार्टी की राजनीतिक बातें ही सुनाई दी।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अब्दुल खालिद ने की और संचालन हाजी मोहम्मद दिलशाद एवं हाजी अब्दुल जब्बार ने मिलकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के जितेंद्र यादव एमएलसी रहे और अति विशिष्ट में महापौर सुनीता वर्मा, पूर्व विधायक योगेश वर्मा आदि रहे।

उबारपुर गांव में 'किसान पंचायत' करने पहुंचे टिकैत

अतुल त्यागी     
हापुड़। किसान नेता राकेश टिकैत आज जनपद के उबारपुर गांव में किसान महापंचायत करने पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। राजस्थान राज्य के अलवर जिले में अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा, कि हमला करने वाले सभी लड़के बीजेपी के लड़के थे। 

उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। 14 लोगों की गिरफ्तारी उस मामले में हुई है। उन्होंने कहा, कि हमने इस बारे में कहा था, कि सभी हमला करने वाले लड़के पढ़ने वाले लड़के हैं। इससे उनका भविष्य ही खराब होगा। हमने उन्हें छोड़ने की अपील की थी और हम उन हमलावरो से भी मिलेंगे। 

जिस विचारधारा के तहत उन्होंने यह हमला किया।उनसे भी बात की जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना तो है ही नहीं, बंगाल में तो है नहीं कोरोना, और शायद वह दिल्ली में आ जाएगा थोड़े दिनों में। 

जैसे ही नेता यहां पर आएंगे, तब कोरोना दिल्ली में आ जाएगा। और उन्होंने आगे कहा, कि इनसे जनता बच कर रहे।आधा देश पहले बिक गया और बाकी का आधा देश अब बिक जाएगा। किसान आंदोलन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि सरकार गलतफहमी में ना रहे। यह शाहीन बाग का संघर्ष नहीं है, कि करोना के बहाने इस आंदोलन को उठवा देंगे न हीं तो ये आंदोलन उठेगा और सरकार अपनी औकात में रहे ना तो आंदोलन खत्म होगा और ना ही यह उठेगा। 

टिकैत ने आगे कहा, कि सरकार चाहे कोरोना का बहाना ले या लॉकडाउन लगा दे या देश में कर्फ्यू लगा दे या फिर कर्फ्यू और लॉकडाउन दोनों एक साथ लगा दे, धरना खत्म नहीं होगा। चाहे, करोना का बाप भी आ जाएं, तब भी धरना खत्म नहीं होगा।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...