सोमवार, 5 अप्रैल 2021

इसरो जासूसी मामला, केंद्र ने एससी का रुख किया

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। केंद्र ने इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन से जुड़े 1994 के जासूसी मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों की भूमिका संबंधी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। शीर्ष अदालत ने इस मामले में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक को बरी करते हुए बाद में 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फैसला किया था। सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने त्वरित सुनवाई के लिए इस मामले का उल्लेख प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया। पीठ ने हा कि मामले की सुनवाई अगले हफ्ते की जाएगी। मेहता ने पीठ को बताया कि समिति ने रिपोर्ट दायर कर दी है और इसपर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक “राष्ट्रीय मुद्दा” है। पीठ ने कहा कि वह इसे महत्वपूर्ण मामला मानती है लेकिन त्वरित सुनवाई आवश्यक नहीं है। पीठ ने कहा, ”हम इस पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे।”

अधिकारों के हनन के मामले में चीन की आलोचना

बीजिंग‌। चीन के शिनजियांग प्रांत के मसले पर पश्चिमी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए बड़ा असमंजस पैदा हो गया है। शिनजियांग में मानव अधिकारों के कथित हनन के मामले में चीन की आलोचना करने वाली कंपनियों को चीन में तीखी प्रतिक्रिया और बहिष्कार का सामना करना पड़ा है। इससे दूसरी कंपनियों के सामने सवाल खड़े हुए हैं। एक तरफ उन पर पश्चिम में ‘नैतिक’ रुख अपनाने का दबाव है तो दूसरी तरफ उन्हें चीन के बड़े बाजार में संभावित नुकसान के बारे में सोचना पड़ रहा है। चीन में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जताए गए गुस्से के बाद उपभोक्ताओं ने एचएंडएम, नाइकी, एडिडास, बर्बरी, यूनिक्लो और जारा कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया। चीन में उत्पादित होने वाले कुल कपास का 80 फीसदी हिस्सा शिनजियांग में पैदा होता है। वहां कथित तौर पर जबरिया मजदूरी कराए जाने के आरोपों के बाद उपरोक्त कंपनियों ने वहां के कॉटन का इस्तेमाल ना करने का फैसला किया था।    

मतदाता सूची में 90 नाम शामिल, 171 वोट पड़ें

हाफलौंग। असम के दीमा हसाओ जिले में एक मतदान केंद्र पर बड़ी अनियमितता का खुलासा हुआ है। यहां सिर्फ 90 मतदाता पंजीकृत हैं। लेकिन, कुल 171 वोट पड़े हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह मतदान केंद्र हाफलोंग विधानसभा क्षेत्र में है। इस जगह दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान हुआ था। हाफलोंग में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया, कि इस घटना के प्रकाश में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र के पांच चुनाव अधिकारियों को निलंबित करके यहां दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव रखा है। यह मतदान केंद्र खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) में था। हालांकि, इस मतदान केंद्र पर दोबारा चुनाव कराने के लिए अभी आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

फेसबुक के 53.3 करोड़ प्रयोगकर्ताओं का डेटा लीक

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में फेसबुक के करीब 53.3 करोड़ प्रयोगकर्ताओं का व्यक्तिगत ब्योरा कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है और इसे हैकिंग मंचों पर डाल दिया गया। इनमें से 61 लाख प्रयोगकर्ता भारत के हैं। एक साइबर सुरक्षा कार्यकारी ने यह जानकारी दी। प्रयोगकर्ताओं के लीक डेटा में उनका नाम, फोन नंबर और अन्य ब्योरा शामिल है। 31 दिसंबर, 2020 तक वैश्विक स्तर पर फेसबुक के कुल सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2.80 अरब थी। साइबर सुरक्षा कंपनी हडसन रॉक के सह-संस्थापक एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) एलन गाल ने एक ट्वीट के जरिये यह मुद्दा उठाया है।

1 पैर से बंगाल जीतूंगी और 2 पैर से दिल्ली: ममता

चुंचुड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि चोटिल होने के बावजूद, वह राज्य का चुनाव जीतेंगी और आगे दिल्ली की सत्ता पर नजर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनके ही लोग शासन करेंगे। खुद को ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ बताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी गुजराती का शासन नहीं होगा। बनर्जी ने कहा, ”(चोटिल होने के बावजूद) एक पैर से मैं बंगाल जीतूंगी और दो पैर से दिल्ली।” बनर्जी ने कहा कि 10 मार्च को नंदीग्राम में भाजपा समर्थकों की कथित धक्का-मुक्की के कारण वह चोटिल हो गयी थीं। हालांकि, चुनावी पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि नंदीग्राम की घटना एक हादसा थी और सुनियोजित हमला नहीं हुआ था। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सही से देश में शासन नहीं कर रही है और पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रखा है। चुनाव जीतने के वास्ते प्रचार के लिए देशभर से नेताओं को लाने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए बनर्जी ने एक जनसभा में कहा कि भगवा पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मौजूदा सांसदों को उतारा है क्योंकि उसके पास योग्य उम्मीदवार ही नहीं है। भाजपा ने चुंचुड़ा विधानसभा सीट के लिए हुगली से लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी को मुकाबले में उतारा है।

गाजियाबाद प्रशासन ने नेताओं के साथ की मुलाकात

अश्वनी उपाध्याय      

गाज़ियाबाद। जिला प्रशासन ने आज सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी नेताओं से मुलाक़ात कर उन्हें कोरोना संक्रमण की गंभीरता के बारे में बताया और उन्हें समझाया कि वे किस तरह से कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन की मदद कर सकते हैं। इस बैठक में इंसिडेंट कमांडर, डिप्टी कमिश्नर (व्यापार कर), उप श्रम आयुक्त और व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शामिल अधिकारियों ने बताया कि गाज़ियाबाद समेत समस्त उत्तर प्रदेश कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपने-अपने एसोसिएशन के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी दुकानदारों और व्यापारी वर्ग को लगातार मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखे और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताएं। उन्होंने कहा कि दुकानदार भाई अपने यहाँ आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र में व्यापारियों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आडिओ क्लिप्स भी चलाएँगे। बैठक में मौजूद पेट्रोल पंप के संचालकों ने कहा कि वे सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि उन ग्राहकों के वाहनों में पेट्रोल/डीजल न डालें जो मास्क नहीं पहन रहे हैं। 

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या-397 हुई

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, गाज़ियाबाद में पिछले 24 घंटों की अवधि में 46 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, 26 नए संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 397 हो गई है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक गाज़ियाबाद जनपद में कुल 27,055 व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इनमें से 102 व्यक्तियों की मौत संक्रमण के चलते हुई है। राजधानी लखनऊ में आज भी सर्वाधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। बुलेटिन के अनुसार यहाँ 1133 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि 268 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  24 घंटों की अवधि में लखनऊ में 5 व्यक्तियों की मौत होने की भी सूचना है। यहाँ अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 7143 हो गई है। अगर हम समस्त उत्तर प्रदेश की बात करें तो 24 घंटों की अवधि में 3999 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 13 रही। प्रदेश में अब 22,820 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...