सोमवार, 5 अप्रैल 2021

सोने-चांदी की कीमतों में आईं कमजोरी, गिरावट

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों से सोमवार को देश में सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी नजर आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का भाव फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, मई चांदी का दाम 0.44 फीसदी टूटा है।  रुपए के मुकाबले डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में तेजी से सोने पर दबाव बना है।पर जून वायदा सोना 68 रुपए की गिरावट के साथ 45,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। साल 2021 के पहले तीन महीने में सोने का भाव करीब 5,000 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटा हैएमसीएक्स पर सोमवार को मई वायदा चांदी का भाव 289 रुपए टूटकर 64,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। बता दें कि गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 881 रुपए बढ़कर 44,701 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी की कीमत 1,071 रुपए चढ़कर 63,256 रुपए प्रति किलोग्राम हुई थी।

'नाथ जी' सीएम योगी ने लगवाया कोरोना का टीका

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यन ने कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को वैक्सीन लगवाई उन्होंने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए।
टीका लगवाने के बाद सीएम योगी ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।  इसके अलावा देश के उन सभी वैज्ञानिकों का जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च की उनका अभिनंदन करता हूं। उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। 

जमीन विवाद को लेकर छोटे ने बड़े भाई की हत्या कीं

हरिओम उपाध्याय       
महाराजगंज। पनियरा भाई जैसा सगा और ना भाई जैसा दुश्मन इस संसार में नहीं होता है। रामायण में विभीषण ने, महाभारत में दुर्योधन, इतिहास में ऐसी ढेर सारी घटनाएं हैं। जो जायदाद के लिए अपनों की हत्या कर उसकी संपति को हथियाने का काम किया जाता रहा है।ठीक वैसी ही घटना पनियरा थाना अंतर्गत ग्रामसभा रतनपुरवा के टोला लोकिया बांध का है। जहां सगा भाई ही जमीन के विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि, दो पुत्रियां यशोदा (19),गंगोत्री(22) गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं।
आपको बता दें कि ग्रामसभा रतनपुरवा टोला लोकीया बांध थाना पनियरा में भरथरी निषाद पुत्र सुदामा का उसके भाई धर्मेंद्र से बरसों पुरानी जमीनी रंजिश थी जिसको लेकर 2 अप्रैल को करीब 10:00 बजे पूर्व प्लानिंग के साथ धर्मेंद्र पुत्र सुदामा, सुदामा पुत्र छांगुर, प्रभावती पत्नी सुदामा, सीमा पुत्र धर्मेंद्र आदि गोलबंद होकर लोहे की रॉड से भरथरी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बीच-बचाव में आई पुत्री यशोदा को उसी रॉड से प्रहार कर जबड़ा तोड़ दिया तथा गंगोत्री के हाथ को मार कर फैक्चर कर दिया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर मूलजीमानगण धमकी देते हुए भाग गए उसके बाद डायल 108 से सभी घायलों को सीएचसी पनियारा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही भरथरी निषाद ने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण हत्या की गई है मृतक भरथरी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 2 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल हैं और विवेचना जारी है।

डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा दें रही हैं केंद्र सरकार

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। पैसों का लेन-देन सुरक्षित तरीके से पूरा हो।
इसके लिए कैश ट्रांजेक्शन से जुड़े नियम लगातार सख्त होते जा रहे है। इसलिए आइए जानते हैं कि कैश में पैसों के लेन-देने के लिए सरकार ने क्या नियम बनाए हैं। बता दें कि घर में कैश रखने की लिमिट तय नहीं है। मगर घर में रखे कैश का सोर्स बताना जरूरी होता। कैश में 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा या दान नहीं दिया जा सकता है। साथ ही 5000 रुपये से ज्यादा कैश में मेडिकल खर्च पर टैक्स छूट नहीं है। 10 हजार रुपये से ऊपर बिजनेस के लिए कैश में खर्च करने पर रकम को आपके मुनाफे की रकम में जोड़ लिया जाएगा 20 हजार रुपये से ऊपर कैश में लोन न तो लिया जा सकता है ना ही लिया जा सकता है। इस नियम को तोड़ने पर जुर्माना देना होगा 50 हजार रुपये से ऊपर की रकम फॉरेन एक्सचेंज में जाकर नहीं ले सकते हैं। 2 लाख रुपये से ऊपर कैश में कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है। इसके अलावा बैंक से 2 करोड़ रुपये ज्यादा कैश निकालने पर टीडीएस लगेगा। 

भिलाई निगम की टीम ने दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

भिलाई। खाद्य पदार्थ अधिक दाम में और एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। एक दुकान में भारी मात्रा में टोस्ट, बिस्किुट और टमाटर साॅस जप्त भी किया गया। जिला खाद्य विभाग और भिलाई निगम की टीम ने सुपेला के हार्डवेयर लाइन में किराना दुकान और नमकीन दुकानों का औचक छापामार की कार्रवाई किए और 5 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। इस दौरान टीम लाॅकडाउन के मददेनजर किराना सामानों के मूल्य के बारे में भी जानकारी और किसी प्रकार की मिलावटी, एक्सपायरी या अधिक दाम पर सामान बेचते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की समझाइश भी दिये। भिलाई निगम के कुछ क्षेत्रों में एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायत पर आज खाद्य विभाग और निगम की टीम ने सुपेला बाजार के हार्डवेयर लाइन तथा लिंक रोड के किराना और नमकीन दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान टीम खाद्य पदार्थ के पैकेट पर पैकेजिंग तिथि, एक्सपायरी तिथि और सामान कहां से बनकर आया है इसका निरीक्षण किए और जहां गड़बड़ पाया गया उन दुकानदारों के खिलाफ अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही भी किए। जिला खाद्य विभाग से सुरेश कुमार साहू खाद्य निरीक्षक व नाप तौल निरीक्षक श्री टोप्पो ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के बाजार एवं मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें किराना दुकानों और नमकीन दुकानों में चिप्स, बिस्किट, साॅस, मिक्सचर, टोस्ट, मैग्गी सहित अन्य पैकेट वाले सामानों के पैकेजिंग व एक्सपायरी की जांच की गई, कई स्थानों पर अनियमितता पाई गई उन दुकानदारों से अर्थदण्ड वसूलते हुए दोबारा ऐसा करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही मंगलवार से लगने वाले लाॅकडाउन के मददेनजर किराना दुकानों राशन सामान के बिक्री के दाम की जानकारी ली गई, खाद्य विभाग के अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कहा कि कहीं कोई दुकानदार लाॅकडाउन के आड़ में अधिक दाम पर सामान बेचते हुए पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। चूड़ीलाइन में निरीक्षण के दौरान टीम मे सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ अधिकारी अंकित सक्सेना, यात राम चन्द्राकर, मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-232 (साल-02)
2. मंगलवार, अप्रैल 06, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- नवमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:27, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-31+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...