रविवार, 4 अप्रैल 2021

मुठभेड़ में शहीद जवानों को राहुल ने दी श्रद्धांजलि

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी है। ट्वीट कर उन्होंने अब तक जिन जवानों का पता नहीं चल पाया है।

ऐसे जवानों के उपचार के लिए राज्य सरकार से अपील की है। बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं।जिनके शव को सुरक्षा बल की बैकअप टीम रिकवर कर जगदलपुर और बीजापुर लाई है। इनमें से 12 शहीद जवानों के शव को जगदलपुर एयरपोर्ट से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम होगी।उसके बाद गॉड ऑफ ऑनर की तैयारी की जाएगी।

सीएम ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिएं निर्देश

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकलने के पहले अपने सरकारी आवास पर योगी ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव, उपचार तथा टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की।

उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत ग्राम पंचायत तथा म्युनिस्पिल वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन आज ही कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ युवक मंगल दल, चैकीदार इत्यादि को निगरानी समिति में शामिल किया जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में सिविल डिफेन्स तथा स्वैच्छिक संगठनों को निगरानी समितियों में सम्मिलित किया जाए। निगरानी कार्य में जनप्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाए। 

इराक: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ बच्चें ने लिया जन्म

मोसूल। अपने अभी तक कई अनोखे बच्चों को देखा होगा। जो जन्म से अद्धभुद होते हैं। किसी के जुड़वा सिर होता है तो किसी के जुड़वा पैर। लेकिन मानव इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है।

 जब कोई बच्चा एक साथ 3 प्राइवेट पार्ट यानी लिंग के साथ जन्म लिया है। ये अद्धभुद बच्चा इराक के मोसूल शहर में पैदा हुआ है। अजीबोगरीब शारीरिक विकृति के साथ पैदा हुए इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं। मेडिकल भाषा में ये विकृति ट्रिपहेलिया के नाम से जानी जाती है और ये दुनिया का पहला रिपोर्टेड मामला है। 

डॉक्टर्स का कहना है कि तीन पेनिस वाला यानी ट्रिपहेलिया का पहला दर्ज केस है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे के परिवारिक में ऐसा कोई आनुवांशिक पतन का इतिहास नहीं रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि गर्भ में बच्चे को दवाओं का संपर्क सही से नहीं हो पाया।बताया जा रहा है कि ये बच्चा जब तीन महीने का था, तो इसके मां-बाप अंडकोश में सूजन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे थे। बच्चे की जांच करने पर डॉक्टरों ने पाया कि उसके एक नहीं बल्कि तीन लिंग हैं।

गर्मियों में सत्तू खाने-पीने के जानिए जबरदस्त फायदे

अभी अच्छे से गर्मियों की शुरुआत भी नहीं हुई है। लेकिन, सूरज देवता ने अभी से आग उगलना शुरु कर दिया है। गर्मी से लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। ऐसे में लोगों ने अपने एसी और फैन की सफाई शुरु कर दी है। घर में रहकर गर्मी से बचा जा सकता है।

 लेकिन, हमारे शरीर को गर्मी से बचाने के लिए खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। गर्मियों में कुछ चीजें ऐसी हैं। जिनका सेवन किसी औषधि से कम नहीं है। जो गर्मी से निजात दिलाने के साथ शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में भी मदद करती है। 

आज हम आपको गर्मी का सबसे उत्तम आहार सत्तू के गुणों के बारे में बता रहे हैं। लेकिन कई जगह सत्तू नहीं मिलता। अगर आपको भी मार्केट में सत्तू नहीं मिल रहा। गर्मी में सत्तू के सेवन से कई फायदे होते हैं। यह पेट फूलना, कब्ज और एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और कार्बोहाइड्रेट से बना होता है। जबकि, इसमें बाकी प्रोटीन होता है।

कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं: शाह

सरभोग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस के पास असम के विकास के लिए कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं होने का आरोप लगाया और कहा, कि राजग की ‘डबल इंजन की सरकार’ राज्य का विकास सुनिश्चित करेगी।

असम में चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन बारपेटा जिले में शाह ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर लोगों पर शासन करने के लिए उन्हें बांटने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा तो ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र का पालन करती है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ” कांग्रेस किसी भी समस्या का हल नहीं कर सकती है और उसके नेता राहुल गांधी राज्य में पर्यटक की तरह आते हैं। कांग्रेस के पास विकास के लिये कोई दृष्टि नहीं है।” उन्होंने कहा, ” मैं पांच साल पहले आपके पास आया था और आपसे प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास जताने की अपील की थी एवं वादा किया था कि हम हिंसा एवं प्रदर्शन पर पूर्ण विराम लगा देंगे। राज्य में भाजपा की सरकार और मोदीजी ने पिछले पांच सालों में यह सुनिश्चित किया और अब राज्य प्रगति एवं विकास के पथ पर चल रहा है।”

गरीब व्यक्ति को हर महीने 6 हजार रुपये: राहुल

वायनाड। केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार कहा कि यूडीएफ की सरकार बनने पर ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) के तहत राज्य के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से हर महीने छह हजार रुपये मिलेंगे। 

मानन्थावाद्य वेल्लमुंडा में आयोजित यूडीएफ की बैठक में गांधी ने कहा, “यूडीएफ कुछ क्रांतिकारी प्रस्ताव कर रहा है। किसी भी भारतीय राज्य में पहले कभी ऐसा प्रयास नहीं किया गया है।तिरूनेल्ली में भगवान महाविष्णु के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे गांधी ने कहा कि न्याय का विचार बहुत सामान्य है। 

लोकसभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “विचार यह है कि हम केरल के सबसे गरीब लोगों के हाथों में पैसा सीधे देने जा रहे हैं। छोटी रकम नहीं। केरल के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से छह हजार रुपये महीना, 72,000 रुपये प्रति वर्ष उसके खाते में मिलेंगे।

अभिनय से दिल जीतने वाली अभिनेत्री का निधन

मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। बॉलीवुड में 70 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हीरोइन और विलन दोनों का संयुक्त रुप से किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शशिकला का आज दोपहर निधन हो गया। 

उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि शशिकला ने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। शशिकला बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हुई। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखें। जीनत, तीन बत्ती चार रास्ता,हमजोली, सरगम, चोरी-चोरी, नीलकमल,अनुपमा आदि हिट फिल्मों में शशिकला ने काम किया था। शशिकला को वर्ष 2007 में भारत सरकार द्वारा पदम श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

चुनाव आयोग ने 3 अधिकारियों के कियें तबादले

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के छह अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले भारतीय पुलिस सेवा के तीन पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिये हैं।इन अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कोई भी ड्यूटी करने पर रोक लगा दी गयी है। 

अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक अमिताभ मैती, डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के उप पुलिस आयुक्त मिथुन डे और चंद्रनगर के पुलिस उपायुक्त तथागत बोस को स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित कुमार सिंह को अलीपुरद्वार का प्रभार दिया गया है। डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के पुलिस उप आयुक्त पद पर श्यामल कुमार मंडल को भेजा गया है और चंद्रनगर का प्रभार अविशेख मोदी को दिया गया है। डायमंड हार्बर और अलीपुरद्वार में तीसरे चरण में चुनाव होगा जबकि चंद्रनगर में चौथे चरण में वोट डाले जायेंगे।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक इशराक खान ने आज बताया कि इस मामले में अमित कुमार, ललित और आशु शर्मा को गिरफ्तार किया है। 

इशराक खान ने बताया कि गत दो अप्रैल को विकास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 31 मार्च को वह बस स्टैंड के समीप दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर चला गया। जब वह वापस आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसके पड़ोस के रहने वाले ये तीनों लोग मोटरसाइकिल को ले जा रहे थे। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

‘रक्तपात' बर्दाश्त नहीं, दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान जारी है। शाह ने कहा, ”जहां तक ​​संख्या का सवाल है, तो दोनों ओर नुकसान हुआ है और हताहत होने वालों की सटीक संख्या तुरंत पता नहीं लग सकती है। 

उन्होंने कहा, ”हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवायी है। हम इस रक्तपात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा।” पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर रविवार को मिले। जिससे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।

पत्रकारों को लगेगा कोरोना का टीका, भेजा प्रस्ताव

पंकज कपूर      
रुद्रपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने व समाचार संकलन के लिए पत्रकार फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की तरह कार्य कर रहे हैंं।
ऐसे में पत्रकारिता और मीडिया जगत से जुड़े लोगों को भी वरीयता के साथ निशुल्क कोरोना वैक्सीन दी जानी है। 
इसका प्रस्ताव जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भेजा जा रहा है। पत्रकारों को कोरोनारोधी टीका लगेगा। केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न मीडिया संस्थानों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान पत्रकारों को भी टीका लगाने की बात चल रही है। पत्रकारों ने चिकित्सा कर्मचारियों व अन्य वारियर्स की ही तरह फील्ड में उतरकर कवरेज किया है। जबकि, अभी तक कोरोना महामारी को खत्म करने का प्रयास जारी है।

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत

रायपुर। बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत होने की खबर है और 30 जवान घायल हैं।  इनमें 7 का इलाज राजधानी रायपुर में, जबकि 23 का इलाज बीजापुर में चल रहा है। यह नक्सल मुठभेड़ बीजापुर के तररेम के जोन्नागुड़ा में हुई है। 

बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं कोबरा टीम के संयुक्त बल को नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में अभियान पर भेजा गया था।  3 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी जवानों के शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है।  

कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम ने बुलाईं बैठक

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल कोरोना के हालात को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। 

इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और देश में चल रहे टीकाकरण की समीक्षा की जा रही है। इस हाई लेवल मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। 

आपको बता दें  देश में कोरोना के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 513 लोगों की मौत हुई है। देश के करीब 11 राज्यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

गृहमंत्री ने हेलीकाॅप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिएं

पंकज कपूर       

देहरादून। उत्तराखंड में जंगलों की आग बेकाबू हो चली है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक के जंगल धधक रहे हैं। इससे चिंतित राज्य सरकार अब इस पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर के साथ ही एनडीआरएफ की भी मदद लेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और उन्हें राज्य में वनों की आग की स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों ने ही एक-दूसरे से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य को दो हेलीकाॅप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी यहां भेजी जाएगी। हेलीकाॅप्टर आज शाम या फिर सोमवार को उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। एक हेलीकाप्टर को कुमाऊं और दूसरे को गढ़वाल क्षेत्र में आग बुझाने के उपयोग में लाया जाएगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जंगल की आग के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की। 

उन्होंने अग्नि दुर्घटनाओं में रिस्पांस टाइम में कमी लाने, आग पर नियंत्रण में स्थानीय निवासियों का सहयोग लेने समेत अन्य निर्देश दिए। वहीं, गृह मंत्री अमित साह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है। उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलीकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।

नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का विक्षत शव, सनसनी

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के नवाबगंज रजबहा में बुधनाई माइनर के पास पानी में उतराता हुआ अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है। कोठी थाना क्षेत्र के नवाबगंज रजबहा के बुधनाई के पास एक अज्ञात शख्स का क्षत-विक्षत नग्न शव नहर के पानी में उतराता ग्रामीणों ने देखा। 

जोकि बुधनाई नहर पुलिया के पास अटका हुआ था। इसकी जानकारी मिलते ही नहर के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि नहर के पानी में क्षत-विक्षत एक शव पाया गया है। जोकि, करीब एक हफ्ता पुराना लग रहा है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन किया

कुशीनगर। जिलें में नगर पालिका परिषद पडरौना में कोविड-19 इंजेक्शन के जागरूकता हेतु एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पडरौना विनय जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अवैद्यनाथ सिंह उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद पडरौना में जलकल परिसर में 11:00 बजे कोविड-19 इंजेक्शन लगवाने हेतु जागरूकता के उद्देश्य से सभासदों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। 

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पडरौना विनय जायसवाल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कर्मचारी कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु अपना सहयोग दें। डोर टू डोर जाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की सूची बनाएं और उन्हें इस महामारी से बचाव हेतु एकमात्र विकल्प कोविड-19 इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करें। 

जागरूकता के अभाव में लोग कोविड-19 बचाव हेतु इंजेक्शन नहीं लगा पा रहे हैं। जिस तरह आप लोगों ने लॉक डाउन में कठिन परिश्रम करके कार्यो को संपादित किया। उसी तरह की एक चुनौती फिर आपके सामने है। 

यूके के सीएम तीरथ की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

पंकज कपूर                   

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर दी। उनकी इस रिपोर्ट से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब वह सरकार के कामकाज को स्वतंत्र तरीके से निपटा सकेंगे। सीएम रावत 22 मार्च से संक्रमित थे।

 रिपोर्ट आने के तत्पश्चात मुख्यमंत्री रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर प्रदेश में धधक रहे जंगलों के बारे में चर्चा की। साथ ही इन पर काबू पाने के लिए दो हेलीकॉप्टर मांगे। मुख्यमंत्री की डिमांड को तत्काल पूरा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो हेलीकॉप्टर दे दिए हैं। 

एक हेलीकॉप्टर कुमाऊं और दूसरा गढ़वाल के जंगलों में लगी आग पर काबू पाएगा। इसके अलावा गृह मंत्री ने एनडीआरएफ की टीम भी देने का आश्वासन दिया है। ताकि बचाव कार्य तेजी से चलाए जा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

दिल्ली: मास्क नहीं, 11,800 लोगों का चालान काटा

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी है। राजधानी में बीते दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वालों के 11,800 चालान और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के 125 चालान काटे हैं। 

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए। जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए। 

आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किए गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए। इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए 33 चालान जारी किए गए।

लोकायुक्त के आदेश पर रोक से एचसी का इनकार

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकायुक्त के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया है। जिसमें 2018 की योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन जारी करने से सरकारी खजाने को हुए कथित नुकसान पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एक पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई थी। लोकायुक्त ने जनवरी, 2020 में पारित आदेश में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया था।

 जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने 24 मार्च को पारित आदेश में कहा है कि एफआईआर दर्ज करने के आदेश के संबंध में चल रही किसी जांच या सुनवाई को रोकने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि आरोपों की प्रकृति को देखते हुए मुकदमा दर्ज करने और सुनवाई तथा जांच रोकने संबंधी अंतरिम याचिका खारिज की जाती है। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि आर्थिक नुकसान की वसूली के लिए कोई कदम उठाए गए हैं तो याचिकाकर्ता (पार्षद) को अदालत से अर्जी दाखिल करने की अनुमति दे दी है। 

हाईकोर्ट ने ने कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा अगर ऐसा कोई आवेदन दिया जाता है तो अदालत इस बात पर विचार कर सकती है कि कोई अंतरिम संरक्षण देना है या नहीं और यदि देना है तो किन शर्तों पर। अदालत ने इस मामले में उपराज्यपाल कार्यालय और दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर पार्षद भूमि चतर सिंह रछोया की याचिका पर उनका रुख पूछा है और मामले में सुनवाई की अगली तारीख 21 अगस्त तय की है।  

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-231 (साल-02)
2. सोमवार, अप्रैल 05, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:27, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-31+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...