शनिवार, 20 मार्च 2021

लक्ष्मी स्टेशन होगा, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने वाला है। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन होगा। इससे पहले भी यूपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं।
बता दें कि सबसे पहले यूपी के वाराणसी जंक्शन से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था।
ये स्टेशन यूपी के चंदौली जिले के शहर मुगलसराय में आता है। इसके बाद वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है। इलाहाबाद जंक्शन का नाम भी बदल कर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया। इसके अलावा पिछले साल ही नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर सिद्धार्थनगर हो गया है।

होली-बैसाखी के सहारे आंदोलन का भविष्य

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। 26 मार्च को भारत बंद के बाद होली और वैसाखी पर भी किसानों ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है। होली पर किसान संगठन होलिका दहन की जगह कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे।
वहीं वैसाखी पर हजारों किसान बॉर्डर पर जुटेंगे। हालांकि दिल्ली की सीमाओं पर कम होती भीड़ से भी किसान संगठन चिंतित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अभी भीड़ जरूर कम हो रही है। लेकिन आगामी त्यौहार के सहारे आंदोलन को फिर से खड़ा करने की कोशिश करेंगे।
किसान नेताओं ने अमर उजाला को बताया कि 23 मार्च को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से किसानों के जत्थे 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे।
होली के त्योहार को लेकर संगठन की तैयारी हो चुकी है। होली पर गांवों से हजारों किसान दिल्ली की बॉर्डर जुटेंगे। सभी मिलकर यहां शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाएंगे।
इसके अलावा बैसाखी पर भी किसान बॉर्डर पर जुटेंगे। हर गांव से कम से कम दस किसानों को आंदेालन में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। सभी बॉर्डर से कम होती भीड़ किसान संगठनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हर प्रदर्शन स्थल पर गिने चुने ही लंगर चल रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश जत्थे भी खाली हो गए हैं। दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण भी किसानों की संख्या कम हो रही है।
इधर, किसानों का सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है। भारत बंद के लिए किसान संगठनों ने लोगों से समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है, कि ये बंद शांतिपूर्ण तरीके से होगा। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की परेशानी खड़ी करेगा तो उसे सीधे पुलिस संगठन के पास सौंप दिया जाएगा।

कोविड प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं, कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के खेले जा रहे मैचों के दौरान दर्शकों की संख्या स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो। खेल के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मैच के दौरान दर्शक मास्क लगाए रहें। यदि दर्शक मास्क नहीं लगाए पाए जाते हैं तो उन पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए।

दिल्ली पुलिस ने किया हाईटेक गैंग का पर्दाफाश

 अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले हाई टेक मुन्ना भाई गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक युवती समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग की सरगना युवती है। जो खुद को आईपीएस बताती थी। लोगों को प्रभाव में लेने के लिए युवती अपने भाई और ब्वॉयफ्रेंड को सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल की नकली वर्दी पहनाकर साथ चलती थी। आरोपियों की पहचान वैशाली, भाई लव कुमार, रोहित और हिमांशू के तौर पर की गई है। इस गैंग का खुलासा उस समय हुआ था, जब पिछले दिनों नारायणा के एक सेंटर पर रोहित नामक एक युवक को नकल करते हुए पकड़ा गया था। उसी से हुई पूछताछ के बाद इस गैंग का पर्दाफाश हुआ है।
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया कि पुलिस ऑनलाइन एग्जाम में चीटिंग करने वालों पर नजर रख रही है। पिछले दिनों नारायणा इलाके में स्थित ॐ एंड चंद्र एसोसिएट नामक एग्जामिनेशन सेंटर पर नकल करते हुए एक युवक को पकड़ा गया था। सोनीपत जवाहर नगर निवासी रोहित को मोबाइल फोन से चीटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। इसके खिलाफ 4 मार्च को केस दर्ज कर लिया गया था। पूछताछ में रोहित ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया। रोहित के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया था। मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने के दौरान कॉल डिटेल्स आदि की जांच में हुई। जिसके बाद तीन लोगों के बारे में जानकारी मिली। जिनके नाम वैशाली, लव कुमार और हिमांशू थे. इन्हें दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया।

यूके: गुरु के चरणों में ध्यान से मिलती है खुशी

 पंकज कपूर   
देहरादून। संत राजिन्दर सिंह महाराज ने कहा, कि सृष्टि के शुरूआत से ही इंसान की यही कोशिश रही है, कि वो अपनी ज़िंदगी को खुशियों से जिये और इसके लिए वह उन कार्यों करने की कोशिश करता है। जिनसे उसे लगता है कि उसे खुशी मिलेगी। महाराज ने कहा, कि हममें से बहुत से लोग यह सोचते हैं, कि जब हमारा शरीर तंदुरुस्त होगा, हमारे पास बहुत सारा पैसा होगा। हमारे रिश्ते-नाते बेहतर होंगे। एक बहुत बड़ा घर होगा या एक सफल कैरियर होगा तो हमें खुशी मिलेगी। इसके लिए हम यही कोशिश करते हैं कि दुनिया में कुछ बन जाएं।अपने शरीर को स्वस्थ रखें। अपने लिए कुछ नाम कमाएं। कुछ धन-दौलत कमाएं। अपने परिवार व रिश्ते-नातों को अच्छी तरह निभायें और इन सब बाहरी खुशियों को पाने के लिए हम अपना बेशकीमती समय उन कार्यों में ही लगा देते हैं। महाराज जी ने बताया कि हममें से अधिकतर लोग अपने आपको शरीर और मन मानते हैं। हम अपना सारा समय अपनी शारीरिक जरूरतों (भोजन, आवास, कपड़ा) की पूर्ति और इसे आराम देने के लिए विभिन्न प्रकार के आनंद की प्राप्ति में ही लगा देते हैं। इसके साथ-साथ हम अपने बौद्धिक विकास के लिए अपना अधिकतर समय एक अच्छी शिक्षा की प्राप्ति में लगाते हैं। जिससे कि हम एक सुनहरा उज्जवल भविष्य बनाकर इस दुनिया में नाम-शौहरत और दौलत कमा सकें। उन्होंने कहा कि अगर हम ध्यान से देखें तो हम पाते हैं कि इस दुनिया की शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक खुशियाँ प्राप्त करने पर हमें इनके खो जाने का डर हमेशा बना रहता है। इनमें से कोई भी खुशी स्थायी नहीं है। क्योंकि इस दुनिया की हर चीज़ नाशवान है। ऐसे में हम सोचते हैं कि क्या कोई ऐसी खुशी है। जो सदा-सदा के लिए हमारे साथ रहती है? तब हमारा ध्यान अपने धर्मग्रंथों व संतों-महापुरुषों की शिक्षाओं की ओर जाता है। महापुरुष समझाते हैं कि अगर हमें सच्ची खुशी पानी हैं तो वह इस बाहर की दुनिया में नहीं बल्कि हमारे भीतर ही हमें मिलेगी, जिसके लिए हमें अपने ध्यान को इन बाहरी दुनिया के आकर्षणों से हटाकर अपनी आत्मा की ओर लगाना होगा। जिसके लिए हमें वक्त के किसी पूर्ण गुरु के चरण-कमलों में पहुँचकर उनसे ध्यान-अभ्यास की विधि सीखनी होगी और जैसे-जैसे हम ध्यान-अभ्यास में नियमित रूप से समय देते हैं तो हम अपने अंतर में प्रभु की ज्योति और श्रुति के साथ जुड़कर सच्ची खुशी का अनुभव करते हैं, जिससे कि हमारा इस जीवन को देखने का नज़रिया ही बदल जाता है। ध्यान-अभ्यास के ज़रिये हमारा मिलाप प्रभु से हो जाता है और हम हमेशा-हमेशा की खुशी को पा लेते हैं। ध्यान-अभ्यास की यह विधि प्रत्येक इंसान कर सकता है चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग। हमें चाहिये कि हम छोटी उम्र से ही ध्यान एकाग्र करना सीखें जिससे कि बड़े होने पर यह हमारी एक आदत बन जाए। जो लोग ध्यान एकाग्र करना सीख लेते हैं वह अपना ध्यान संसार की चिंताओं से हटाकर स्वयं को अंतर के आनंद से जोड़ना सीख लेते हैं और अपने अंतर में सदा-सदा की खुशी का अनुभव करते हैं। जब हम अपनी दैनिक जीवन की जिम्मेदारियाँ निभा रहे होंगे, तब भी यह खुशी हमारे साथ रहेगी। जब हम काम पर जाएंगे, चाहे ट्रैफिक में गाड़ी चला रहे हों या शॉपिंग करते समय या बच्चों का पालन-पोषण करते समय दिन-रात, हर समय, हर पल यह खुशी हमारे साथ रहती है। ध्यान-अभ्यास करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब हमने अंतर प्रभु की दिव्य-ज्योति और श्रुति के साथ जुड़ते हैं तो हमें यह अनुभव हो जाता है कि प्रभु की यह शक्ति न सिर्फ इंसानों को बल्कि सृष्टि के सभी जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों आदि को भी जान दे रही है। तब हमारे अंदर सभी के प्रति प्रेम, अहिंसा और करूणा का भाव उत्पन्न होता है।

'हार्डवेयर' से फेसबुक को बनाएं सेफ, ऑप्शन

वाशिंगटन डीसी। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी ऑप्शन को आगे बढ़ाते हुए, फेसबुक ने अब अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉयड और आईओएस पर भी अधिक एन्क्रिप्शन समर्थन के लिए एक हार्डवेयर सिक्योरिटी की’ को सक्षम किया है। नया ऑथेंटिकेशन स्टेप यूजर्स के लिए एक हार्डवेयर ‘सिक्योरिटी की’ का उपयोग अपने अकाउंट में लॉग इन करने की अनुमति देगा। 
ध्यान दें कि आपके फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए एक हार्डवेयर ‘सिक्योरिटी की’ सपोर्ट नया नहीं है। यह सुविधा 2017 के बाद से डेस्कटॉप के लिए फेसबुक वेबसाइट पर मौजूद है। अब इस टेक्नोलॉजी को यूजर्स के लिए एंड्रॉयड और आईओएस पर रोल आउट किया जा रहा है। नई हार्डवेयर ‘सिक्योरिटी की’ फेसबुक द्वारा उपयोग किए जाने वाले टू-फैक्टर सिक्योरिटी सिस्टम के विस्तार के रूप में आती है।
कैसे काम करता है ये डिवाइस...
‘हार्डवेयर की’ एक छोटा प्लग-इन डिवाइस है। जिसे सीधे कंप्यूटर या स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। डिवाइस में एक एन्क्रिप्टेड की दी गई है। इसे ऑनलाइन सर्विस या एप्लिकेशन में लॉग इन के लिए सुरक्षा उपाय के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
इस तरह की ‘सिक्योरिटी की’ ऑनलाइन फिशिंग और हैक के प्रयासों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं। चूंकि वे एक फिजिकल फॉरमेट में मौजूद हैं। इसलिए उन्हें किसी भी रूप में ऑनलाइन कॉपी नहीं किया जा सकता है। इस तरह के डिवाइस को राजनेताओं जैसे हाई प्रोफाइल लोगों द्वारा उपयोग करने की सिफारिश की जाती है।
मान लीजिए कि आपके पास पहले से ही हार्डवेयर ‘सिक्योरिटी की’ है। या आप एक खरीदने की योजना बना रहे हैं। उस स्थिति में, आप सेटिंग मेनू के अंतर्गत केवल सिक्योरिटी और लॉगिन पेज पर जाकर अपने फेसबुक अकाउंट से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है। हार्डवेयर की टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के विस्तार के रूप में कार्य करेगी, अनिवार्य रूप से टेक्स्ट मैसेज या ऐप वेरीफिकेशन ऑप्शन की जगह लेगी।
इस्तेमाल करना है बेहद आसान....
सिक्योरिटी की के साथ खास बात ये है कि इनका उपयोग करना बहुत आसान है। वे पोर्टेबल हैं। और इन्हें कीचेन में लगाकर रखा जा सकता है। ये ‘की’ कई ऑनलाइन ऐप और सर्विस को सपोर्ट करती हैं। ऐसी कई सर्विस तक पहुंच प्राप्त करने के लिए सिंगल की का उपयोग किया जा सकता है। इसलिए, अपने मोबाइल यूजर्स के लिए सुरक्षित लॉगिन इंटरफेस फेसबुक का नया कदम काफी शानदार है।

प्रशासन ने होली समारोह पर लगाया प्रतिबंध

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए शासन और प्रशासन ने सख्ती लागू करने का फैसला किया है।  वहीं जिले में प्रशासन ने सार्वजनिक होली समारोह पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक सार्वजनिक होली समारोह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

अमिताभ को अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्च्न को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स अवॉर्ड (एफ आई ए एफ ) से सम्मानित किया गया है। अमिताभ को ये सम्मान शुक्रवार 19 मार्च की शाम एक वर्चुअल कार्यक्रम में ​हॉलीवुड फिल्ममेकर्स मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन से प्राप्त हुआ। अमिताभ बच्चन इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले ये सम्मान अभी त​क किसी को नहीं मिला। एफआईएएफ कार्यक्रम में हर साल फिल्म जगत से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है। जो किसी ना किसी तरीके से फिल्म से जुड़ी चीजों को सहेजने में मदद करते हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे 2021 एफ ए एफ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसे पाकर मैं मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। समारोह में मुझ पर पुरस्कार देने के लिए एफआईएएफ और मार्टिन स्कॉर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन को धन्यवाद। भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अपनी फिल्मों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।
आपको बता दें कि 78 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन का नाम एफआईएएफ संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा नॉमिनेट किया गया था। एफआईएएफ की स्थापना फिल्म निमार्ता और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा की गई एक गैर-लाभकारी संगठन है। वहीं एफआईएएफ का मुख्य उद्देश्य भारत की फिल्मी विरासत के संरक्षण, रेस्टोरेशन, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए कार्य करना है।
बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती मुख्य भूमिका है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के ‘ब्रह्मास्त्र झुंड और ‘मेडे’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। बता दें कि ‘मेडे’ अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर मूवी है।

आईपीएल की शुरुआत, नई गाइडलाइंस जारी

 अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आईपीएल की शुरूआत 9 अप्रैल से होनी है और टूनार्मेंट का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने गाइडलाइंस जारी कर दी है।
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए इस बार खुद को क्वारंटाइन नहीं करना होगा और वह नेशनल टीम के बायो-बबल से फ्रेंचाइजी के बायो-बबल में प्रवेश कर सकेंगे।
बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है, कि लीग में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगेगी और उनको अपने समय का इतजार करना होगा।
आईपीएल 2021 (आईपीएल 2021)की शुरूआत 9 अप्रैल से होनी है और टूनार्मेंट का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के अपने एक नोट में लिखा, ‘जो खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड सीरीज के लिए बनाए गए बायो-बबल से सीधे आएंगे वह बिना किसी क्वारंटाइन पीरियड के फ्रेंचाइज के स्कावड को जॉइन कर सकेंगे।
हालांकि, उनको फ्रेंचाइजी के टीम होटल में टीम बस या फिर चार्टड फ्लाइट से आना होगा और इस बात की पुष्टि करनी होगी। अगर चार्टड फ्लाइट्स का इस्तेमाल होता है। तो क्रू मेंबर के सारे प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा। अगर ट्रैवल व्यवस्था से बीसीसीआई के चीफ मैडिकल आॅफिसर संतुष्ट होते हैं। तो वह खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के टीम बबल में बिना क्वारंटाइन और बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट के जा सकेंगे।
कुल मिलाकर 12 बायो-बबल बनाए जाएंगे जिसमें से 8 टीमों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए, दो बबल मैच अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के लिए और दो बायो-बबल ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर और क्रू के लिए होंगे। बीसीसीआई ने साफ किया है। कि उनका कोई भी अधिकारी किसी भी खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ, मैच मैनेजमेंट टीम या ब्रॉकास्ट क्रू के संपर्क में नहीं आएगा।
टीम के मालिक जो बायो-बबल का पार्ट बनना चाहते हैं। उनको अपने होटल रूम में 7 दिनों का क्वारंटाइन पीरीयड पूरा करना होगा। बीसीसीआई हर फ्रेंचाइजी टीम के लिए चार सिक्योरिटी स्टाफ नियुक्त करेगी, जिनका काम बायो-सिक्योर एन्वॉयरमेंट के नियमों पर निगरानी रखना होगा।
बीसीसीआई के बताया है। कि लीग में भाग ले रहे खिलाड़ियों को वैक्सीन नहीं लगेगी और उनको अपनी बारी का बाकी लोगों की तरह इंतजार करना होगा। बीसीसीआई के अनुसार बॉल से कोरोना के फैलने के कम चांस हैं। गेंद को स्टैंड में जाने या मैदान से बाहर जाने पर बॉल को सैनिटाइज किया जाएगा और फिर खिलाड़ियों को इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा। गेंद पर थूक लगाना आईपीएल 2021 में भी बैन रहेगा।
 

राजनाथ-अमेरिकी रक्षामंत्री के बीच बातचीत

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के अपने समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से शनिवार को मुलाकात के बाद कहा, कि बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही। उन्होंने कहा, ”हम भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हम भारत-अमेरिका संबंध को 21वीं सदी की सबसे अहम साझेदारियों में से एक बनाने की उम्मीद करते हैं। ऑस्टिन तीन देशों की यात्रा के कार्यक्रम के तहत जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद भारत आए हैं।
राजनाथ ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का भी जायजा लिया। दोनों नेताओं ने भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। राजनाथ ने बताया कि अमेरिका के साथ एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों को लागू करने के कदमों पर केंद्रित बातचीत की गई। उन्होंने कहा मैं अमेरिका के रक्षा उद्योग को भारत के रक्षा क्षेत्र में उदार एफडीआई नीतियों का फायदा उठाने के लिए आमंत्रित करता हूं।” उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं ऑस्टिन ने मुलाकात के बाद कहा सिंह और मैंने बहुत ‘सार्थक चर्चा’ की।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में भारत को एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए  कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा मेरे और सिंह के बीच काफी उपयोगी वार्ता हुई।
ऑस्टिन ने अपनी भारत यात्रा के बारे में कहा मैं हमारे सहयोगियों एवं साझेदारों के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को लेकर बाइडन-हैरिस प्रशासन का संदेश पहुंचाना चाहता था। उन्होंने कहा भारत आज तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है। ऑस्टिन ने कहा, ”मैं भारत के साथ समग्र एवं प्रगतिशील रक्षा साझेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की क्षेत्र में हमारे रुख के मुख्य स्तम्भ के तौर पर पुन: पुष्टि करता हूं। उन्होंने कहा ”भारत और अमेरिका के संबंध मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मजबूत केंद्र हैं।
इससे पहले, ऑस्टिन शनिवार सुबह राष्ट्रीय समर स्मारक गए और भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वार्ता से पहले उन्हें विज्ञान भवन परिसर में सलामी गारद दिया गया। ऑस्टिन ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वार्ता की।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-216 (साल-02)
2. रविवार, मार्च 21, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- अष्टमी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:35।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...