मंगलवार, 16 मार्च 2021

अमेरिकी रक्षामंत्री के भारत दौरे पर भड़का 'चीन'

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली/ बीजिंग। क्वॉड देशों की शुक्रवार को हुई पहली बैठक को लेकर चीन की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। क्वॉड समूह में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्री इसी हफ्ते जापान, दक्षिण कोरिया और भारत के दौरे पर भी आने वाले हैं। इसे लेकर भी चीन की बेचैनी साफ दिखाई दी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे छोटे समूहों को बनाने से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था तबाह हो जाएगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने सवाल किया था। "क्वॉड देशों ने 12 मार्च को अपनी पहली समिट की।अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलिविन ने एक बयान में कहा कि चारों देशों के नेताओं ने चीन के खतरे पर चर्चा की और उन्हें भरोसा है कि लोकतंत्र चीन की तानाशाही को जड़ से खत्म करने में कामयाब रहेगा।इसे लेकर आप क्या कहना चाहेंगे ?"   

एमएलसी ने परिजनों के उत्पीड़न का लगाया आरोप

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। भाजपा के एक विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी पुलिस पर आरोप लगाया है, कि वह एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित कर रही है। भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी अखिल भारतीय ब्राह्मणोत्थान महासभा के भी अध्यक्ष हैं। इस हवाले से उन्होंने कहा है कि विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी अंजलि दुबे को पुलिस ने झूठे मामलों में फंसाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है, कि वे परिवार के सदस्यों के खिलाफ लगाए गए मामलों की जांच कराने का आदेश दें और उन्हें न्याय दें। बता दें, कि पिछले साल 10 जुलाई को कानपुर में हुई एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे मारा गया था। दुबे ने 3 जुलाई को बिकरू गांव में घात लगाकर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। पुलिस उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ व्यापक जांच कर रही है।

भारतीय को दफनाने के लिए विदेशी अधिकारी तलब

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक ऐसे मामले में पेश होने का निर्देश दिया। जिसमें एक भारतीय प्रवासी को सऊदी अरब में मुस्लिम संस्कार के अनुसार गलत तरीके से दफनाया गया था। जस्टिस प्रतिभा सिंह ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" बताते हुए विदेश मंत्रालय के उप सचिव को निर्देश दिया, कि वह इसके समक्ष वर्चुअली पेश हों। भारतीय पासपोर्ट धारक संजीव कुमार का हृदय गति रुक जाने के कारण जनवरी में सऊदी अरब में निधन हो गया था।

छत्तीसगढ़: रोजगार मेलें का किया जाएगा आयोजन

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन लाइवलीहूड काॅलेज कोरबा में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिले के 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में उपस्थित होकर आवेदक योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेला में निजी संस्थानों के नियोजकों द्वारा अपने संस्थानों के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेला में तीन निजी संस्थान शामिल हो रहे हैं। इन संस्थानों के 358 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

अस्पताल में जल्द हो बर्न यूनिट की स्थापना: मांग

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने मांग की है, कि गाज़ियाबाद जिला अस्पताल में जल्द-से-जल्द बर्न यूनिट की स्थापना की जाए। रामलीला मैदान घंटाघर स्थित जानकी भवन में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के व्यापारिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मांग की, है कि नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स और दुकानों के किराए में प्रस्तावित वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मेरठ मण्डल के महामंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा है, कि यदि हमें लॉकडाउन से बचना है तो बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने सभी साथी व्यापारियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा लें। सम्मेलन में गाज़ियाबाद में बढ़ती हुई व्यापारियों की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए जनपद को पाँच भागों में विभाजित कर संगठन को मजबूत करने पर निर्णय लिया गया। व्यापारी अब पुराना गाज़ियाबाद, नया गाज़ियाबाद, विजय नगर, ट्रांस हिंडन और साहिबाबाद में संगठन के विस्तार के लिए काम करेंगे। संगठन के विस्तार के लिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से समाजसेवी व दो बार पार्षद रहे मुनेन्द्र आर्य को पुराना गाज़ियाबाद क्षेत्र का अध्यक्ष बना कर उनसे अपनी कमेटी बनाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार साहिबाबाद के मजबूत व्यापारी नेता प्रवीण भाटी को साहिबाबाद क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गई है।

इंदिरापुरम: फ्लिपकार्ट के 7 डिलिवरी मैन गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो मोबाइल फोन के डिब्बे में साबुन रख कर डिलीवरी करता था। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सात आरोपी ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में काम करते हैं। वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक डिलीवरी के दौरान वे मोबाइल फोन के डिब्बों से मोबाइल निकाल लेते थे। डिब्बे में मोबाइल फोन के वजन जितना ही साबुन रख देते थे। इस तरह करीब 50 शिकायतें पुलिस को मिली थीं। वेयरहाउस की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन और साबुन बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए अपराधी कंपनी द्वारा जाली बिल अपने पास रखकर लोगों को फर्जी बिलों के माध्यम से मोबाइल बेचते थे। पुलिस को अब तक दर्जनों मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिली है। पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है, कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं ?

गाजियाबाद: एसडीएम ने फर्जी डॉक्टर किया अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी ने लोनी में एक ऐसे क्लीनिक को सील कर दिया। जो फर्जी कागजातों के आधार पर चल रहा था। उप जिलाधिकारी ने बताया, कि सूचना मिलते ही तत्काल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक टीम का गठन किया और राज क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर एक अपंजीकृत महिला डॉक्टर सीमा द्वारा एक महिला को एमटीपी करवाते हुए पकड़ा गया। महिला के शैक्षणिक प्रपत्र मांगे जाने पर उन्होंने डीपीटी के कागजात दिखाए। दोनों अधिकारी द्वारा मौके पर पुलिस बुला कर उक्त फर्जी महिला चिकित्सक को गिरफ्तार करा दिया गया है और क्लिनिक को सील कर दिया गया है। इस मामले में डॉ सुनील कुमार त्यागी द्वारा लोनी थाना में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। टीम में आलोक, उमेश गुप्ता (विधिक सलाहकार) लाखन सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रकरण की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है।

कौशाम्बी: ओवरब्रिज का डीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को सिराथू में बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे नाली के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिन के अन्दर नाली के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने नाली में पड़ने वाले विद्युत पोलो को अन्यत्र शिफ्टिंग कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया है। साथ ही साथ पानी सप्लाई की पाइप लाइन के कार्य में सिथिलता बरतते हुए पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिराथू को दिया है। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को बिना किसी हीला हवाली और मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर, उत्तम अधिशासी अभियंता सेतु निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सन्तलाल मौर्य 

भाजपा प्रदेश संगठन का विस्तार 6 अप्रैल से होगा

राणा ओबराय  
चंडीगढ। निजी सूत्रों के अनुसार लंबे समय से लंबित चल रहे हरियाणा भाजपा प्रदेश संगठन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सूत्रों की माने तो 6 अप्रैल से पहले-पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संगठन विस्तार की घोषणा कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 3 नए महासचिव और एक संगठन सचिव बनाया जाना है। तीनों महासचिव के नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। यदि सूत्रों पर विश्वास करें तो इस बार 3 महासचिव में से दो महासचिव की छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है और एक महासचिव को पुनः जीवनदान दिया जा सकता है। इसी के साथ प्रदेश में 8 नए सचिव भी बनाए जाएंगे। निजी सुत्रो के अनुसार सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। सूत्रों की माने तो लगभग सभी पदों पर नेताओं के नाम फाइनल हो चुके हैं और यदि किसी के नाम पर कुछ प्रश्न चिन्ह है तो वह भी 6 अप्रैल तक साफ हो जाएगा। संगठन विस्तार का कार्य पूरा होने के साथ साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पूरे प्रदेश के का दौरा करेंगे और भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं में जो उदासीनता है। उसको प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ दूर करने का प्रयास करेंगे।

हापुड़ः शातिर लूटेरा, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस और जनपदीय टीम- बी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना बाबूगढ़ और बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत घटी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लूटेरे पप्पू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से बुलंदशहर से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा एक जिंदादो खोखा कारतूस 315 बोर पुलिस ने किए बरामद पुलिस की पूछताछ में पप्पू ने बताया, कि उसने पिछले एक माह में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा सहित कई जिलों के लोगों को अपना निशाना बना चुका है। वहीं शातिर अपराधी के विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।

होली पर यूपी के 20 जिलों में आरएएफ होगी तैनात

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर-प्रदेश के कम से कम उन 20 जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात करने का फैसला किया है। जिनकी पहचान आगामी होली त्योहार के मद्देनजर 'अतिसंवेदनशील' के रूप में की गई है। अतिसंवेदनशील श्रेणी के जिलों में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बुलंदशहर, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, श्रावस्ती, वाराणसी और संभल शामिल हैं।
एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा रहा है कि होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। त्योहार की पूर्व संध्या पर 'होलिका दहन' के लिए राज्य भर में 1.4 लाख जगह हैं। पिछले साल, इस अवधि के दौरान 19 छोटी मोटी घटनाएं दर्ज हुई थी।"

देश में संक्रमण के 24,492 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोविड-19 के 24,492 मामले और 131 मौतें दर्ज हुईं। मामलों की संख्या पिछले दिन के मामलों से 1,800 कम रही। लेकिन मौतों की संख्या में 13 की बढ़ोतरी हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोविड-19 के 26,291 मामले दर्ज हुए थे। जो पिछले 85 दिनों में सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा था। अब देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 और मृत्यु संख्या 1,58,856 हो गई है। वहीं संक्रमण का स्तर 1.55 प्रतिशत से बढ़कर 1.96 हो गया है।
इसके अलावा एक ही दिन में सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 बढ़कर 2,23,432 पर पहुंच गई है। इस दौरान 20,191 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या 1,10,27,543 हो गई है। सोमवार को 8,73,350 नमूनों का परीक्षण होने के साथ ही देश में अब तक कुल 22,82,80,763 नमूने जांचे जा चुके हैं।
 कोविड-19 मामलों की संख्या में अब तक महाराष्ट्र और पंजाब में देखी जाने वाली बढ़ोतरी अब दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी देखी जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र ने राज्यों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है जहां अभी स्थिति नियंत्रण में है।
बता दें, कि 16 जनवरी से सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 3,29,47,432 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा पाईं गई पॉजिटिव: वायरस

कोलकाता। बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने, सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने कोविड-19 के लिए परीक्षण कराया तो पॉजिटिव निकली, लेकिन मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं, कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। कोई लक्षण नहीं है और अपने डॉक्टरों और अधिकारियों की सलाह पर आवश्यक प्रोटोकॉल और सावधानियों का पालन कर रही हूं।" सेनगुप्ता ने कहा कि वह इस समय सिंगापुर में हैं और एक रिकवरी सेंटर पर क्वारंटीन में हैं।

हरियाणा में बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

राणा ओबराय   

चंडीगढ़। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, कि 18 मार्च को पश्चिम विक्षोभ के असर से कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। जबकि 20 मार्च से फिर पश्चिम विक्षोभ तीन दिन असर दिखा सकता है। हालांकि, बड़ी बरसात की संभावना कम है। लेकिन इसके असर पर पहाड़ों की ओर से मैदानों की ओर ठंडी हवाएं चलेंगी। इससे दिन व रात का तापमान अधिक नहीं बढ़ेगा। लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

सीएम योगी ने 56,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 56,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के कारण, सरकार ने एक वर्ष में 4,402.05 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की।
प्रवक्ता ने कहा, "विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत धन ट्रांसफर करने में कई अनियमितताएं पहले हुई थीं। यह अब खत्म कर दी गई है। बिचौलियों को प्रक्रिया से हटा दिया गया है और डीबीटी के साथ पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।"पिछले साल कोविड-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान, सरकार ने लाखों किसानों, मनरेगा श्रमिकों, प्रवासी मजदूरों, महिलाओं, छात्रों और पेंशनरों के खातों में धन ट्रांसफर किया।
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के रूप में सरकार ने 2,806.10 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 1,412 करोड़ रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 162.58 करोड़ रुपये, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 16.69 करोड़ रुपये, 1.55 लाख रुपये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत, क्षय रोग उन्मूलन योजना के तहत 1.92 लाख रुपये और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 4.63 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
प्रवक्ता ने कहा, "डीबीटी ने हमें एक लाभार्थी के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को आसानी से सत्यापित करने में मदद की और पैसा बिना किसी बाधा के जन धन खाते में ट्रांसफर किया गया। इससे बिचौलियों को खत्म करने में मदद मिली है और साथ ही यह सुनिश्चित हुआ है कि पैसा वास्तविक लाभार्थियों तक जाए।"
सरकार ने कहा कि पिछले चार वर्षों में, विभिन्न योजनाओं के तहत डीबीटी के माध्यम से किसानों को 2.53 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसमें ऋण माफी के रूप में 36,000 करोड़ रुपये, न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में 64,000 करोड़ रुपये, गन्ना किसानों को 1.22 लाख करोड़ रुपये और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2.42 करोड़ किसानों को दिए गए 27,101 करोड़ रुपये शामिल हैं।

सरकार ने महाराष्ट्र के 4 शहरों में कर्फ्यू लगाया

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण को देखते हुए फिर सख्ती बरतते हुए पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद अब गुजरात सरकार ने भी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। गुजरात में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार ने बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में मंगलवार यानि आज रात 10 बजे से कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बता दें कि गुजरात में कोविड-19 की रफ्तार तेज हो चली है। इसकी चपेट में आम से खास तक सभी आ रहे हैं। विजय रूपाणी सरकार के मंत्री ईश्वर पटेल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंत्री ईश्वर पटेल कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए हैं।

तेजस्वी ने सदन में सुनाई पोशाक-राजा की कहानी

अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। बिहार विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोशाक, राजा और दरजी की कहानी सुनाई। कहानी के जरिये तेजस्वी ने बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री के ऊपर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ वैसे लोगों को ही सुशासन नजर आता है।जो ताबड़तोड़ तेल मालिश यानी कि टीटीएम करते हैं।

मुंबई: तापसी ने अपने नए घर की तस्वीर साझा की

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में प्रशंसकों के साथ अपने घर की एक झलक साझा की। अभिनेत्री ने अपने लिविंग रूम की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें विंटेज सोफा सेट और एक लकड़ी की नक्काशीदार सेंटर टेबल है।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "घर : एक जगह जहां दोस्त मिलते हैं, परिवार के लोग इकट्ठा होते हैं और प्यार बढ़ता है। अभिनेत्री वर्तमान में अनुराग कश्यप की 'दोबारा' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म निर्माता और अभिनेत्री हाल ही में अपने घरों में आयकर विभाग द्वारा तलाशी लिए जाने के लिए चर्चा में थे।

पीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुलाई बैठक

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। दिन में 11 बजे से यह वर्चुअल मीटिंग होगी। इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी इससे पूर्व भी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे। राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी।

बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को कोरोना के 26,386 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 85 दिनों में कोरोना का यह सर्वाधिक मामला है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,19,262 है, जबकि देश में कुल कोरोना केस की संख्या फिलहाल 1,13,85,339 है।

यूपी: पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे भाजपा के पदाधिकारी

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फैसला किया है कि उसके पदाधिकारी आगामी पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोमवार को हुई राज्य कार्यकारिणी समिति ने फैसला किया है कि अगर कोई भी पदाधिकारी पंचायत चुनाव लड़ने का इच्छुक है, तो उसे अपने पद से हटना होगा।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, यह भी तय किया गया है कि पार्टी 19 से 26 मार्च तक एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी, जिसके दौरान वे योगी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक ले जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ की सरकार को 19 मार्च को चार साल पूरे हो जाएंगे।उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले चार वर्षों में अनुकरणीय काम किया है - चाहे वह काशी और अयोध्या को एक बदलाव देने की बात हो या फिर महामारी की स्थिति से निपटने की।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार की प्रभावी जांच की और ग्रामीण अंदरूनी क्षेत्रों में समावेशी विकास सुनिश्चित किया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नए सिरे से काम करने और अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों और फिर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

संपत्ति को नुकसान, सरकार वसूलेगी हर्जाना: सीएम

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की भाजपा-जेजेपी सरकार अब प्रदर्शनकारियों से उनके द्वारा संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान का पूरा खामियाजा वसूलेगी। इसके लिए बाकायदा एक विधेयक भी लाया जाएगा। इस विधेयक पर चर्चा करने और उसे पारित करने के लिए सोमवार को उसे विधानसभा में पेश किया जा सकता है। इसका मकसद प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई करवाना है।
इस तरह खट्टर उत्तर प्रदेश सरकार के उस कानून का अनुसरण कर रहे हैं, जो उसने पिछले साल पारित किया था। इसके तहत राजनीतिक आंदोलन, जुलूस और प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली प्रदर्शनकारियों से ही की जाती है।पिछले हफ्ते खट्टर ने विधानसभा में बताया था कि 3 केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान विरोधी प्रदर्शनों के कारण राज्य को 26 नवंबर, 2020 से 9 फरवरी 2021 के बीच 212 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने आगे कहा था, "वहीं अब तक का अनुमानित नुकसान 1,110 करोड़ रुपये से 1,150 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...